November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन होगा प्राइवेट, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन निजी हाथों में सौंपा जाएगा, यूपी का पहला प्राइवेट ऑपरेटेड रेलवे स्टेशन होगा,स्टेशन की सफाई, फूड प्लाजा प्राइवेट एंजेसी संभालेगी, पार्किंग और मेंटेनेंस जैसे कार्य प्राइवेट एजेंसी संभालेगी
ट्रेनों का संचालन और सुरक्षा रेलवे के अधीन रहेगी, स्टेशन के निजीकरण के लिए जल्द टेंडर जारी होंगे

➡श्रावस्ती- हरिहरपुररानी विकास खंड के कोकल गांव पहुंचे डीएम, खेतों में उतरकर धान की क्रॉप कटिंग का जायजा, डीएम ने अपने सामने वजन कराकर आंकलन किया, DM ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की, सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने की अपील भी की

➡बदायूं- सरकारी धान, बाजरा क्रय केंद्रों पर धांधली, रजिस्ट्रेशन के 15 दिन बाद भी तौल नहीं, धान, बाजरे की फसल की तौल नहीं हो रही, एक सप्ताह से फसल लेकर केंद्र में किसान, बिचौलियों के माध्यम से खरीद जारी- किसान, दातागंज स्थित मंडी समिति का मामला

➡मुरादाबाद – सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य मूर्ति का अनावरण, नगर निगम के टाउन हॉल लगाई गई भव्य मूर्ति, कमिश्नर अंजनेय कुमार,नगर आयुक्त रहे मौजूद, धातु से बनवाई गई है सरदार पटेल की भव्य मूर्ति

➡इटावा- 70 वर्षीय यात्री जहरखुरानी का शिकार, वीरेंद्र सिंह जनपद आगरा का निवासी , यात्री के पास से सामान भी हुआ गायब, जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का मामला

➡जालौन – 6 महीने में ही सड़क टूटने से ग्रामीणों में नाराजगीPWD विभाग पर फूटा गुस्सा, डीएम को सौंपा ज्ञापन, कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं- ग्रामीण, ग्रामीणों का PWD विभाग पर घटिया निर्माण का आरोप, सड़क निर्माण में मानकों की खुली अनदेखी, हुई-ग्रामीण, कालपी के ग्राम सुनहटा से हरशंकरी मार्ग का मामला

➡बागपत – बागपत कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसा, सब्जी लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटा, हादसे के 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल, राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजा , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , मेरठ-बागपत हाइवे के मितली की घटना

➡अयोध्या – गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह का बयान, समाजवादी पार्टी का पीडीए फर्जी है- अभय सिंह, यूपी में फर्जी PDA बनाकर हो रहा प्रचार-अभय सिंह, देश में एकता और समरसता असली राजनीति-अभय

➡अम्बेडकरनगर- जिला अस्पताल का DM ने किया निरीक्षण, डीएम का विभिन्न विभागों का निरीक्षण, मिली कुछ कमियां, सुधार के दिये निर्देश, डॉक्टर, कर्मियों को व्यवहार अच्छा करने का निर्देश, मरीजो से बात की और समस्याओं को सुना

➡वाराणसी- वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण का मामला, नगर निगम का 151 भवनों का टैक्स बकाया, करोड़ों रुपए बकाए को लेकर दी गई नोटिस,15 दिनों में बकाया न चुकाने पर संपत्ति की कुर्की, नगर निगम के साथ VDA भी कार्रवाई में जुटी, बिना नक्शा वाले 12 भवनों को VDA ने दी नोटिस

➡चंदौली- रेप के आरोपियों संग पुलिस मुठभेड़, मासूम के साथ की थी दरिंदगी , पुलिस कस्टडी से आरोपी भाग रहे थे, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल , लेखेंद्र और रंजीत गोली लगने से घायल, कार्रवाई में सिपाही रौशन यादव हुआ घायल, सभी को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, नियामताबाद ब्लाक में इलाज हेतु भर्ती, SOG और अलीनगर पुलिस टीम की कार्रवाई, अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रिंग की घटना

➡लखनऊ- सपा ने प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की, टीवी डिबेट के लिए प्रवक्ताओं की नई सूची , अब्दुल हफीज गांधी,पूजा शुक्ला,फखरूल हसन, अनूप संडा, अब्बास हैदर, अनुराग भदौरिया, फैजान किदवई,सैयद जरीन सपा की प्रवक्ता

➡बदायूं – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडुआ में चोरी, बैटरा-इन्वर्टर समेत अन्य उपकरण चोरी, सरकारी अस्पताल का ताला तोड़कर चोरी , उघैती थाना क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- गड़ा धन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो लोगों पर 4 लाख ठगी का लगा आरोप, पूजा पाठ के नाम पर घर में दिखाया गड़ा धन- पीड़ित, धन निकालने के नाम पर वसूल लिए 4 लाख रुपए, ‘लोटे में नकली सोने के सिक्के, नकली हीरा थमाया’, लोटा कुछ दिनों तक न खोलने की कही बात- पीड़ित, जब लोटा खोला गया नकली सोने के सिक्के-पीड़िता, अभी तक पीड़ित का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है पीड़ित

➡महोबा- ईओ को धमकाते युवक का ऑडियो वायरल, गौसेवा उपाध्यक्ष बता ईओ को धमकाते ऑडियो , स्वयं को मानवाधिकार आयोग का जिला प्रमुख बता रहा , ईओ के खिलाफ थाने में एप्लीकेशन देने की कर रहा बात, सूर्यप्रकाश हैं ईओ नगर पंचायत कबरई, कबरई नगर पंचायत का मामला

➡हरदोई – गंगा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, हादसे में 3 लोग गंभीर घायल , ट्रैक्टर-ट्रॉली कार की जोरदार भिड़ंत , कार सवार तीन लोग गंभीर घायल , सवाजपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡हल्द्वानी- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि,. विचार गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कांग्रेस कार्यालय स्वराज भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

➡जालौन- जालौन-उरई मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, गोवंश के सड़क पर आने से खाई में गिरी कार, दो महिलाओं समेत चार लोग हुए घायल, कट पर चेतावनी बोर्ड न होने से हुआ हादसा, जालौन कोतवाली क्षेत्र के गायर के पास की घटना

➡बरेली- बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामतगंज रोड से बाइक से राहगीरो के फोन लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 चेन, 1 बाइक, 1970 रुपये और एक तमंचा 2 कारतूके 2 लूटे हुए फोन बरामद
———————————-