लखनऊ30सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
[30/09, 9:58 am] +91 81888 99938: UP – PGT की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित
15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली को होनी थी परीक्षा
[30/09, 9:58 am] +91 81888 99938: अपडेट
बरेली-जुमा नमाज के बाद हिंसा, लाठीचार्ज का मामला, जिले में 2 दिन और तैनात रहेगी अतिरिक्त फोर्स
SSP अनुराग आर्य के अनुरोध के बाद बढ़ी तैनाती, हिंसा के बाद 4 SP, 14 एडिशनल SP, 16 CO तैनात
10 कंपनी PAC, 2 कंपनी RAF, 3000 पुलिसकर्मी तैनात, शासन ने 2 दिन के लिए और बढ़ाई फोर्स की तैनाती
[30/09, 9:59 am] +91 81888 99938: तनावग्रस्त बरेली में आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा बहाल
बरेली उपद्रव में आईएमसी नेता डा. नफीस भी गिरफ्तार
मौलाना तौकीर के करीबी नफीस पुलिस के शिकंजे में
डा. नफीस ने दी थी इंस्पेक्टर के हाथ काटने की धमकी
मौलाना तौकीर की पार्टी IMC का जिलाध्यक्ष भी अरेस्ट
छापेमारी में दबोचा गया IMC जिलाध्यक्ष सादिक खान
बरेली में उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी
अभी तक 58 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
तीन हजार से अधिक उपद्रवियों पर दर्ज हैं मुकदमे
आईएमसी प्रवक्ता नफीस की 74 दुकानें प्रशासन ने सील कीं
अतिक्रमण को लेकर नफीस के मार्केट पर चल सकता है बुलडोजर
मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ के होटल-बारातघर भी सील
उपद्रव में शामिल मौलाना के करीबियों की धरपकड़ जारी
बरेली में हालात सामान्य, संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी
इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों ने ली राहत की सांस
जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर में हुआ था उपद्रव
मौलाना तौकीर और उसके करीबियों ने कराया उपद्रव
भड़काऊ मैसेज, पर्चे बांटकर लोगों को भड़काया गया
उपद्रवियों पर तेजी से कानूनी कार्रवाई कर रही बरेली पुलिस
[30/09, 9:59 am] +91 81888 99938: नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ के घर लाखों की चोरी का मामला
घरेलू सहायक ने साथियों संग मिलकर की वारदात
वारदात के समय पत्नी संग लखनऊ गए हुए थे पूर्व सीईओ
चालक की शिकायत पर सेक्टर 39 पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस की 2 टीम आरोपियों की तलाश में जुटी
प्रकाश बहादुर नाम का घरेलू सहायक 2 महीने से कर रहा था काम
नेपाल बॉर्डर पहुंची नोएडा पुलिस की टीम
नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके का मामला
[30/09, 9:59 am] +91 81888 99938: लखनऊ
घर बैठे डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले सकेंगे मरीज़
आयुष्मान योजना के अंतर्गत अग्रिम अपॉइंटमेंट सुविधा सभी चिकित्सालयों में होगी शुरू
सूचीबद्ध अस्पताल से आयुष्मान संपर्क कॉल सेंटर के माध्यम से घर बैठे बुक होगा अपॉइंटमेंट
आयुष्मान योजना के 7 वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी सौगात
[30/09, 9:59 am] +91 81888 99938: शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन
आज के दिन होता है मां दुर्गा के लिए अष्टमी का व्रत और पूजन
दुर्गा अष्टमी 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 सितंबर, सोमवार को शाम 4:31 बजे शुरू होगी और 30 सितंबर, मंगलवार को शाम 6:06 बजे समाप्त होगी।
उदयातिथि के हिसाब से दुर्गा अष्टमी पूजा 30 सितंबर को मनाई जाएगी।
कन्या पूजन शुभ मुहूर्त 2025
ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 4:37 से 5:25 बजे
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:47 से 12:35 बजे होगा
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त: प्रातः 10:40 से 12:10 बजे
[30/09, 10:00 am] +91 81888 99938: आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता आज
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी, सांसद संजय सिंह, करेंगे प्रेस वार्ता
आज महत्वपूर्ण मुद्दे पर संजय सिंह प्रेसवार्ता करेंगे
आज शाम 4:00 बजे होगी प्रेस वार्ता
प्रदेश कार्यालय 1/17 विवेक खंड, मिठाई वाला चौराहे के पास, गोमतीनगर लखनऊ में होगा आयोजन
आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह ने दी जानकारी
[30/09, 10:00 am] +91 81888 99938: लखनऊ
प्रदेश के कई आईएएस पीसीएस और आईपीएस अधिकारी आज होंगे रिटायर
IAS सुधीर महादेव बोबडे राकेश कुमार सिंह बृजेश नारायण सिंह अविनाश कृष्ण सिंह आज होंगे रिटायर
आईपीएस पंकज कुमार पांडे कमल प्रसाद यादव जीके गोस्वामी आज होंगे रिटायर
पीसीएस अरुण कुमार तिवारी व सर्वेश कुमार गुप्ता आज होंगे रिटायर
[30/09, 10:35 am] +91 99189 39946: उत्तर प्रदेश की राजधानी
चोर के हौंसले हुए बुलंद पत्रकार की भी गाड़ी नहीं रही सुरक्षित
लखनऊ में विकास नगर थाने के क्षेत्र अंतरगत मामा चौराहे के पास संदीप मिश्रा नामक चोर पड़का गया
पल्सर गाड़ी नं
UP 32MT1524 बाइक चोरी करते समय पकड़ा गया
जब संदीप मिश्रा नामक से पूछा गया कि ये बाइक किसकी है तो बता रहा है कि मैं
विकास नगर थाने ले जा रहा था वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि नसे के हालात
बाइक चोरी करते समय पकड़ा गया
जब आस-पास के जनता को साख हुआ तब गाड़ी को तुरत पकड़ा गया
पत्रकार अभय प्रताप सिंह प्रहरी न्यूज़ चैनल
[30/09, 11:00 am] +91 81888 99938: गोंडा का श्री बालक भगवान लघु माध्यमिक स्कूल… यहां छठी से आठवीं तक 250 बच्चे दर्ज हैं। लेकिन, इन्हें पढ़ाने के लिए 77 टीचर्स तैनात हैं। यानी 3 छात्रों पर 1 टीचर। नियम है कि 35 बच्चों पर 1 टीचर होना चाहिए। यानी यहां कुल 7 टीचरों की जरूरत है।
भैया चंद्रभानदत्त लघु माध्यमिक स्कूल रामपुर टेंगरहा… यहां 250 छात्र हैं, लेकिन 45 टीचर्स की तैनाती है। जरूरत केवल 7 टीचरों की है।
ये 2 स्कूल केवल बानगी हैं। अकेले गोंडा जिले में ऐसे 29 एडेड स्कूल हैं, जहां 700 से ज्यादा टीचर्स तैनात हैं। पिछले 10 साल में इन्हें 200 करोड़ रुपए की सैलरी दी जा चुकी है। पूरे यूपी में ऐसे स्कूलों की संख्या 1068 है। यानी यहां सरकारी सैलरी का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है।
[30/09, 11:00 am] +91 81888 99938: तेजप्रताप यादव–अखिलेश यादव में दूरी
तेजप्रताप यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया X पर अनफॉलो
तेजप्रताप का कहना है कि जब अखिलेश पटना में ‘वोटर अधिकार’
अभियान के लिए आए थे,
तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …