May 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ30मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- ईद पर भारी पुलिस फोर्स रहेगा तैनात, मस्जिदों के आसपास फोर्स रहेगा तैनात, बड़ा इमामबाड़ा टीले वाली मस्जिद में तैनात, लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह पर तैनात, मस्जिदों के आसपास ड्रोन से होगी निगरानी, सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मी रहेगी तैनात, एंटी रोमियो स्क्वायड भी रहेगा तैनात, सोशल मीडिया पर पुलिस करेगी मॉनिटरिंग, ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे कड़े प्रबंध, शहर के कई रास्तों को किया जाएगा डाइवर्ट

➡लखनऊ- सीएम के आदेश के बाद मीट शॉप पर चेकिंग अभियान शुरू , मेयर सुषमा खर्कवाल मीट शॉप पर निरीक्षण करने पहुंची, नियमों के साथ मीट शॉप का संचालन करने के निर्देश, मीट शॉप पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखें-मेयर, नवरात्रि में मंदिर से 500 मीटर के दायरे में मीट की दुकानें बंद.

➡बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, गला दबाकर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत 4 पर दर्ज की FIR, सोने की चैन व बाइक के लिए हत्या का आरोप, आए दिन विवाहिता से होती थी मारपीट- परिजन, विवाहिता को जलाने का कर चुके थे प्रयास-परिजन, मदरसा शिक्षक है आरोपी पति अजमत अली, कैसरगंज के डलहरा की रहने वाली थी उम्मां फातिमा, 1 साल पूर्व कैसरगंज गड़रियनपुरवा गांव में हुआ था निकाह, विवाहिता की गोद में था 1 माह 4 दिन का बच्चा, कैसरगंज इलाके के गडरियनपुरवा गांव का मामला

➡मेरठ- जेल में रामायण पढ़ेंगे सौरभ के आरोपी साहिल,मुस्कान , सांसद अरुण गोविंल ने दोनों को वितरण की रामायण , रामायण हाथ में लेते ही फूट-फूट कर रोई मुस्कान, रामायण हाथ में लेते ही मुस्कान,साहिल हुए भावुक, भावुक साहिल,मुस्कान ने जेल में रामायण पढ़ने की कही बात, मेरठ जेल में सांसद अरुण गोविंल ने बांटी डेढ़ हजार रामायण, सांसद अरुण गोविल चला रहे हैं घर-घर रामायण अभियान, मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में वितरण की रामायण

➡बदायूं – युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला, बहन का रिश्ता तय करने आए युवक की हत्या की थी, मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से वारदात में इस्तेमाल तमंचा किया बरामद, गोली मारकर की थी युवक की हत्या, आरोपी युवक पर घोषित था 15 हजार का इनाम,. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी, जरीफनगर के दहगवां में चौराहे के पास से अरेस्टिंग

➡अलीगढ़ – फरार आरोपी के परिवार में से महिला के सुसाइड का मामला, एसओ, महिला कॉन्स्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, महिला के परिजनों ने पुलिस पर का आरोप लगाया था , पुलिस रवैये से आहत होकर महिला द्वारा सुसाइड का मामला, दबिश के दौरान ही महिला हुई थी आहत, पालीमुकीमपुर के गांव हरनौट में किया था सुसाइड

➡झांसी – सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला किसान का शव, 50 वर्षीय किसान पेड़ से लटका मिला शव, बेटी की विदाई के बाद पिता ने लगाई फांसी, दो दिन पूर्व बृजकिशोर कुशवाहा ने की थी बेटी शादी, भाई ने ग्राम प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा मौत का कारण
लहचूरा थाना क्षेत्र ग्राम बुढ़ाई का मामला

➡बलिया – आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर राख, अज्ञात कारणों से लगी आग से भारी नुकसान, लाखों का सामान जलकर खाक, एक भैंस भी झुलसी, सभी झोपड़ी स्वामी अपने खेतों में कर रहे थे काम, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस ने आग पर पाया काबू , बांसडीह क्षेत्र के सारंगपुर गांव का मामला

➡सोनभद्र- अवैध विदेशी शराब तस्करी का भंडाफोड़, इंडियन आयल के एलपीजी गैस कैप्सूल टैंकर से तस्करी, कैप्सूल टैंकर में छुपाकर हो रही थी शराब तस्करी, टैंकर से 898 पेटी में कुल 80 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, विदेशी शराब की बड़ी खेप को करना था बिहार में सप्लाई, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदूआरी तिराहे का मामला

➡फर्रुखाबाद – बदमाशों ने भाड़े पर ली पिकअप, लूट कर हुए फरार, ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश, ड्राइवर को सड़क के किनारे फेक कर पिकअप लेकर फरार, बदायूं से कायमगंज नर्सरी लाने के लिए की थी पिकअप, राहगीरों ने बेहोश युवक को देख परिजनों को दी सूचना, परिजनों ने पुलिस को लूट की घटना की दी जानकारी , पुलिस ने बदायूं की घटना बताकर पीड़ित को टरकाया, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भटासा के पास का मामला

➡मुजफ्फरनगर – नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, SOG, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप, 5 लाख 30 हजार की नकली करेंसी बरामद, पुलिस, SOG ने 6 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, प्रिंटर, लैपटॉप, नकली नोट छापने के उपकरण बरामद, पुलिस ने 1 बाइक, 5 मोबाइल भी किये बरामद, अभियुक्तों पर 2 दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज
10 लाख की नकली करेंसी अभियुक्तों ने बेची, SP आदित्य बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

➡सोनभद्र – प्रसव के दौरान महिला की मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों द्वारा लगाया गया लापरवाही का आरोप, हालत गंभीर होने पर भी नर्स चलाती रही मोबाइल-परिजन, मौत के बाद हालत गंभीर की बनाई गई रेफर पर्ची, राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत लोढ़ी चौकी पुलिस मौजूद

➡बदायूं- दबंगों ने ग्राम प्रधान क़ो मारी गोली, बच्चों के झगड़े में प्रधान को मारी गोली, ग्राम प्रधान की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर, प्रधान पक्ष के भतीजों ने दूसरे पक्ष से की थी मारपीट- पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, बिनावर के ग्राम पंचायत निजामपुर पस्तोर का मामला

➡कानपुर- दबंगों ने घर पर किया पथराव व मारपीट, खुद का मकान बना रहे परिवार पर हमला, 20 से 25 दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित के घर पर की पत्थरबाजी,कार में तोड़फोड़, प्रशांत सचान,सुधीर सचान,मयंक सचान ने मचाया उत्पात, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत, 4 नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, हनुमंत विहार क्षेत्र के संजय गांधी नगर इलाके की घटना

➡मैनपुरी – किशनी नगर के धर्मकांटा के पास मारपीट , वर्चस्व को लेकर धर्मकांटा के पास मारपीट , मौरंग कारोबारियों में मारपीट व फायरिंग, एक राहगीर उदयवीर के पैरों में लगी गोली, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज, किसान को सीएचसी से डॉक्टरों ने सैफई किया रेफर, आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी , थाना किशनी क्षेत्र की घटना.

➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में शातिर ठगों के हौसले बुलंद , बुजुर्गों को बनाते हैं ठगी का शिकार , CCTV फुटेज के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर , 2 बुजुर्ग महिलाएं, 1 व्यापारी हुए थे ठगी का शिकार, महिलाओं के जेवर, गहने लेकर हुए थे फरार , अब ठगों ने मछली विक्रेता से छीने 2500 रुपए , ठग पैसे छीन कर बाइक से हुआ फरार , नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र की घटना.

➡मुरादाबाद – विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 2 साल पहले शिवानी की वरुण से हुई थी शादी, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, दहेज के लिए लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था, परिजनों से बातचीत भी नहीं करने दी जाती थी, पुलिस से शिकायत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार की घटना

➡मऊ – मुख्तार अंसारी के शूटर का एनकाउंटर, शूटर अनुज कन्नौजिया का एनकाउंटर, भाजपा नेता अशोक सिंह ने मनाई दीपावली, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां, अशोक सिंह के भाई मन्ना सिंह की हत्या कराई थी, मुख्तार अंसारी,अनुज कन्नौजिया ने कराई थी हत्या , 29 अगस्त 2009 में मन्ना सिंह की हुई थी हत्या, 29 मार्च को अनुज कन्नौजिया का हुआ एनकाउंटर.

➡बस्ती- जीआरपी ने पकड़ी प्रतिबंधित 515 दवा की शीशी, 1लाख 15 हजार 875 रुपए के करीब दवा की कीमत, संदिग्ध प्रतीत होने पर युवक के बैग की ली गई तलाशी, सिद्धार्थ नगर के जयसवाल मेडिकल द्वारा भेजी जा रही थी मुम्बई, व्यक्ति पर दर्ज हुआ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा, रमजान शेख तुलसीपुर, तारिक उतरौला जिले के हैं निवासी, जीआरपी पुलिस ने प्लेट फॉर्म नं 1 से की गिरफ्तारी

➡एटा – विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने निकाली भगवा यात्रा, जलेसर कस्बे में हिन्दू नववर्ष पर भगवा यात्रा, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भीड़, विधायक संजीव दिवाकर, शिवांग गुप्ता रहे मौजूद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा हुए शामिल , निधौली चौराहे से होती हुई आगरा चौराहे पर यात्रा सम्पन्न

➡बदायूं- RSS के तत्वाधान में निकाला गया पथ संचलन, सनातन नववर्ष, RSS के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन, हजारों की तादाद में पहुंचे स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग, गांव में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, पर्यावरण नागरिक अनुशासन को लेकर किया जागरूक, उघैती नगर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला पथ संचलन

➡आगरा – चंबल नदी पर बने पुल की हालत खस्ता, चंबल नदी पर बने पुल पर जोखिम भरा सफर, प्लाटून पुल में लगे स्लीपरों में आई दरारें, PWD विभाग की लापरवाही आई सामने, हर दिन गुजरते हैं सैकड़ों वाहन, MP से यूपी की सीमा को जोड़ता है पुल, आगरा के पिनाहट चंबल नदी का मामला.

➡उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया, कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त की तिथि की घोषणा , 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले जाएंगे, गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर्व पर खोले जाएंगे, 10: 30 बजे अभिजीत मुहूर्त, अमृत बेला पर खोले जाएंगे कपाट
सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी।

[30/03, 7:13 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या जिले के आसपास शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ईद गाहों/मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज का समय।
ईदगाह सिविल लाइन
9.00
जामा मस्जिद पुख्ता सराय चौक तरकारी मंडी 8-00
मस्जिद पुलिस लाइन 8.00 बजे
मस्जिद गुदड़ी बजाज़ा चौक। 7.30
मस्जिद जिन्नूरैन मुकेरी टोला शेर वाली कोठी
रकाब गंज — 7-45
मदनी मस्जिद मुगलपुरा। 8.00
तारा ईदगाह रानो पाली. 9.00
शाह मदार शाह मस्जिद
—- 9-00
मस्जिद आलमगिरी दोराही कुआं अयोध्या धाम
—–8.30
मस्जिद क़ाज़ी कुतबा सटहटी अयोध्या धाम 8.00
मस्जिद बेगम बिर्लास अयोध्या धाम——8.30
मस्जिद शाह इब्राहिम शाह स्वर्ग द्वार अयोध्या धाम।
8.00
मस्जिद कोटिया रेलवे स्टेशन – अयोध्या धाम। 7.30
ईदगाह चिर्रा मोहम्मदपुर। 8.00
ईदगाह मंगलसी सोहावल
—–8.00
ईदगाह बवां बाजार कुमारगंज
— 9.00
ईदगाह दर्शननगर 8.30 बजे
मस्जिद मलंग शाह रोडवेज सिविल लाइन——9.30
मस्जिद पालकीखाना 7.15
ईदगाह जगनपुर – 7.30 बजे
मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ
8-00
मस्जिद क़ुबा मुहल्ला नियावां 8-00
जामा मस्जिद इमाम बाड़ा जवाहर अली खान.
10.00
मस्जिद बज़्मे सलात राठ हवेली — 9.00
मोती मस्जिद मुगलपुरा 10.00
वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक घंटा घर 10-30
मस्जिद खजूर गुदड़ी बाजार 11.00 बजे
मस्जिद मोहम्मदी वजीरगंज …… 8:00
मदनी मस्जिद मुगलपुरा। 8.00
[30/03, 7:16 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
ईद की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी सिटी व सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर में सुरक्षा बलों ने किया रूट मार्च, बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड दस्ते ने सिविल लाइन ईदगाह का किया निरीक्षण, सिटी सर्किल में 3 जोन व 10 सेक्टर बनाए गए, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती, सिविल लाइन में होगा डायवर्सन।
[30/03, 7:16 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

अयोध्या।
12 अप्रैल को एक बार फिर करणी सेना कूच करेगी आगरा,सपा सांसद राम जी सुमन के आवास पर करेगी धरना प्रदर्शन, राम जी सुमन के आवास पर धरना प्रदर्शन के दौरान घायल हुए करणी सेना के सनी सिंह हुए थे घायल, अयोध्या के जिला अस्पताल में है भर्ती, देर रात एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी सनी सिंह को देखने पहुंचे थे जिला अस्पताल, गोपाल जी का बयान, राम जी सुमन के आवास पर एक्शन के बाद हुआ था रिएक्शन, धरना प्रदर्शन के दौरान करणी सेना पर हुई थी पत्थर बाजी।
[30/03, 7:16 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मिल्कीपुर विधानसभा को दी एक और बड़ी सौगात। अड़तालिस करोड़ चौसठ लाख रुपये की लागत से कुमारगंज से 28 किमी कामाख्या धाम मंदिर तक सड़क का होगा चौड़ीकरण । स्वीकृति के साथ धन की प्रथम किस्त अवमुक्त। अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी स्वीकृति।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.