लखनऊ 29 मई यूपी आजतक कि खास खबर
लखनऊ30मई*यूपी पुलिस की अपनी मनमानी किसी की मृत्यु के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के लिए परिवार को नाचना पड़ रहा है
लकनऊ 29 मई आज 13 दिन हो गए इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी सीताराम निगम की मृत्यु हुए और 19 मई को पोस्ट मार्टम हुआ तीसरे दिन इंदिरा नगर गाजीपुर थाने से पोस्ट मार्टम रिपोर्ट देने को बोला गया था पर आज 8 दिन गुजर गए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नही मिली थाने जाने पर परिवार को सिर्फ आस्वासन मिलता है कल मिलेगी इस बात की सूचना अर्चना खन्ना को मिली तो अर्चना खन्ना ने 28 मई को गाजीपुर थाने के s h o रामेस्वर जी से फ़ोन पर बात की तो रामेस्वर जी ने कहा कि मैंने अपने थाने के सिपाही को बाराबंकी थाने भेज है रिपोर्ट आते ही कल 29 मई को आपको और सीताराम के परिवार को कॉल कर बताया जाएगा आज दोपहर में सीताराम जी के साले भाई थाने रिपोर्ट लेने गए तो वह से फिर काल आने का आस्वासन दिया जब आज फिर अर्चना खन्ना ने कॉल किया तो s h o रामेस्वर जी से बात नही हुई काल कॉल करने को बोला गया ये है हमारे यूपी की पुलिस के काम करने का तरीका
लखनऊ यूपी न्यूज़ चीफ ब्यूरो अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*