July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇

*===============================*

*कान खोलकर सुन लें जयराम, मोदी-ट्रंप की नहीं हुई कोई बात; बीच भाषण में टोका तो भड़क गए जयशंकर*

*राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा: जयशंकर बोले- पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने लाए; खून-पानी एक साथ नहीं चलेगा*

*रूस में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप, 8.8 तीव्रता: 5 मीटर ऊंची सुनामी उठीं; अमेरिका के अलास्का-हवाई तक लहरें पहुंची*

*1* जिसे शक है ‘यूट्यूब पर जाइए, देखिए किसका हो रहा अंतिम संस्कार’, ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बोले एस जयशंकर

*2* जयशंकर ने 1960 में जवाहरलाल नेहरू के संसद में दिए बयान को याद किया। उन्होंने कहा, “30 नवंबर 1960 को नेहरू ने कहा था कि संसद को पानी की मात्रा या पैसे के लेन-देन पर फैसला नहीं करना चाहिए। लोगों ने इसका विरोध किया था।नेहरू ने कहा था कि यह संधि पाकिस्तानी पंजाब के हित में है। लेकिन उन्होंने कश्मीर, पंजाब, राजस्थान या गुजरात के किसानों के बारे में एक शब्द नहीं कहा

*3* ‘कान खोलकर सुन लें, मोदी-ट्रंप की नहीं हुई बात’; राज्यसभा में भड़के जयशंकर,राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मैं उनको कहना चाहता हूं, वो कान खोलकर सुन लें। 22 अप्रैल से 16 जून तक, एक भी फोन राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में नहीं हुआ

*4* अगर पीएम ने बोल दिया, तो फिर ट्रंप पूरी सच्चाई रख देगा; संसद के बाहर राहुल गांधी का मोदी पर हमला

*5* ‘ट्रंप ट्रेड डील में दबाएगा इनको, देखना कैसी होती है…’, राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना

*6* सेना का ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में 2 आतंकी ढेर, तीन हथियार और गोला-बारूद भी बरामद; LoC के पास घुसपैठ कर रहे थे

*7* 2 अगस्त को मिलेगी PM किसान की 20वीं किस्त, PM मोदी वाराणसी से जारी करेंगे; 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेंगे 2-2 हजार रुपए

*8* कैश कांड-सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस वर्मा को फटकार, कहा-आपके व्यवहार से भरोसा नहीं होता, जांच कमेटी की प्रक्रिया पर ऐतराज था तो तभी क्यों नहीं आए

*9* संयुक्त राष्ट्र ने माना- पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार, कहा- आतंकी संगठन ने अटैक की 2 बार जिम्मेदारी ली, लश्कर का भी नाम आया

*10* असम और बंगाल की बदलती आबादी टाइम बम की तरह, अंदर से ही टूटते हैं देश: तमिलनाडु राज्यपाल

*11* मनोज झा ने कहा कि कल लोकसभा की प्रॉसीडिंग देख रहा था. प्रधानमंत्री ने कल एक बात कही, मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं. अरे ये संसद तो भारत ही है. पक्ष और विपक्ष दोनों भारत ही हैं. यहां आपको सरकार का पक्ष रखना चाहिए था. सरकार देश का पर्याय नहीं है.सरकार अपनी बात करे. नेहरू लाइफ वेस्ट हैं इस सरकार के. नेहरू बार-बार आ जाते हैं. मैंने पिछले सदन में भी कहा था, बेहतर है एक मुकदमा कर दो जवाहलाल नेहरू हाजिर हों. नेहरू अगर इतने वर्षों बाद भी आपको परेशान कर रहे हैं, कुछ तो बात थी उस बंदे में.

*12* बेंगलुरु से 30 साल की शमा परवीन अरेस्ट, गुजरात ATS का दावा- अलकायदा मॉड्यूल से जुड़ी; 7 दिन पहले भी 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था

*13* *जरूरत की खबर-* 20 साल पुराने कुकर से लेड पॉइजनिंग, डॉक्टर के मुताबिक, पुराने एल्युमिनियम बर्तन हो सकते हैं खतरनाक,मुंबई में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को महीनों से थकान, पैरों में दर्द और भूलने की समस्या हो रही थी, बार-बार टेस्ट कराए गए, लेकिन कोई ठोस कारण सामने नहीं आया, आखिरकार जब डॉक्टर ने हेवी मेटल स्क्रीनिंग करवाई तो चौंकाने वाला सच सामने आया

*14* राजस्थान-MP में बाढ़ के हालात, 18 जिलों में स्कूल बंद, सवाई माधोपुर में पुलिया बही, घरों में पानी भरा; हिमाचल में 357 सड़कें बंद

*15* WCL 2025- भारत-पाक सेमीफाइनल मैच से पहले स्पॉन्सर कंपनी हटी, बोला- आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते; पहला मैच भी रद्द हुआ था

*16* अमेरिका में इंपोर्टेड 44% स्मार्टफोन मेड इन इंडिया, भारत चीन से आगे निकला, देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग एक साल में 240% बढ़ी

*17* भूकंप के बाद सुनामी आई, रूस से जापान तक तबाही; तट पर मछलियां और छत पर लोग

*18* ट्रम्प भारत पर 20-25% टैरिफ लगा सकते हैं, बोले- भारत अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है; 1 अगस्त से टैरिफ लागू होना है

*19* लोटस डेवलपर्स का IPO आज से ओपन हुआ, रिटेल निवेशक ₹15,000 से बोली लगा सकते हैं; रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलप करती है कंपनी

*20* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*===============================*

Taza Khabar