September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ30अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

लखनऊ30अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को जल्द मिलेगा कब्जा

– शारदा नगर योजना में बने प्रधानमंत्री आवासों में 1965 आवंटी प्राप्त कर चुके हैं आवंटन पत्र

– इतने बड़े स्तर पर आवंटियों की शीघ्र रजिस्ट्री कराने के लिए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों की 10 टीमें गठित की

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शारदानगर विस्तार योजना में बनाये गये प्रधानमंत्री आवास जल्द ही आबादी से गुलजार होंगे। इसके लिए प्राधिकरण यहां के आवंटियों की जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराएगा, जिसके बाद उन्हें भवनों की चाभी सौंपी जाएगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस कार्य को शीघ्र संपादित करने के लिए अधिकारियों की 10 टीमें गठित की हैं।
विशेषकार्याधिकारी डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रधानमंत्री आवासों के संबंध में एक बैठक की गई। इसमें उन्हें यह अवगत कराया गया कि शारदा नगर योजना में बने प्रधानमंत्री आवासों के 1965 लाभार्थी प्राधिकरण से आवंटन पत्र प्राप्त कर चुके हैं। इस पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा इन सभी की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए। इतने बड़े स्तर पर आवंटियों की रजिस्ट्री का कार्य जल्द से जल्द हो सके, इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण के स्तर-एक एवं स्तर-दो के अधिकारियों की 10 टीमें गठित की हैं।
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि इस टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवंटी से संपर्क किया जाएगा और उनसे धनराशि जमा कराके निबंधन की कार्यवाही संपादित करायी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक टीम को 200-200 आवंटियों की सूची उपलब्ध कराई गयी है। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि इस कालोनी का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है, जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने बताया कि कालोनी में छोटे बच्चों के खेलने के लिए आकर्षक झूले लगाये गये हैं। इसके अलावा बड़े बच्चों व वयस्कों के लिए बैडमिंटन, बास्केट बाॅल एवं वाॅलीबाॅल कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कालोनी में सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम समेत अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की गई हैं।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

चर्चित साइन सिटी मामले में अभिषेक सिंह की हुई गिरफ्तारी,

ईओडब्लू ने शाइन सिटी मामले में अभिषेक सिंह को किया गिरफ्तार,

अभिषेक सिंह साइंस सिटी में करता था काम,

 

लखनऊ के गोमतीनगर कोतवाली में 300 से ज्यादा साइन सिटी पर है मुकदमे दर्ज,

 

राशिद नसीर साइंस सिटी कंपनी के मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर,

ईओडब्लू सरगर्मी से राशिद नासिर की तलाश में जुटी।।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

लखनऊ के साउथ सिटी स्थित द मिलेनियम स्कूल में 2 बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद 3 दिन के लिए स्कूल किया गया बंद।

थाना पीजीआई के साउथ सिटी में स्थित द मिलेनियम स्कूल के 2 बच्चे हुए कोविड-19 पॉजिटिव।

दोनों बच्चे कक्षा 5 और 9 के बताए जा रहे हैं जो आपस में सगे भाई हैं।

फिलहाल ऐहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को अगले 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है।

और पूरे स्कूल में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ।

नगर विकास विभाग के सात अधिकारियों, के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इस क्रम में सहायक नगर आयुक्त (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, संभल) को जहां निलम्बित किया गया है, वहीं छह अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर उन्हें चार्जशीट दी गई है। इनके ऊपर वित्तीय अनियमितताओं, विकास कार्यों में लापरवाही बरतने, मानक विरूद्ध निर्माण कार्य करवाने समेत अन्य गंभीर आरोप हैं।
निलम्बन की कार्रवाई शासन स्तर से अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ रजनीश दूबे ने द्वारा की गई है। कार्रवाईयों के इस क्रम में प्रयागराज के सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल) को निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। गुप्ता पर सम्भल में रहने के दौरान वाहनों के क्रय, पंजीयन में अनियमित भुगतान का आरोप है।

राम पूजन श्रीवास्तव, सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद टाण्डा (तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, उन्नाव) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। उन पर उन्नाव कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अनुबन्धित फर्म द्वारा की गई अनियमितताओं का आरोप है।

राज कुमार, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बहुआ, फतेहपुर (वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जलाली, अलीगढ़) पर भी बारातशाला में नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप है। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

सुनील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, कदौरा जनपद जालौन पर कान्हा गौशाला प्रबंधन में लापरवाही बरतने का आरोप, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

देवेन्द्र प्रताप गौतम, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, धौर, टाण्डा, जनपद बरेली, पर निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

श्रीमती दीपालिका यादव, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बिधूना (औरया), वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोहाण् जनपद हमीरपुर, पर औरैया कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान प्राप्त धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराये जाने संबधी शिकायत,इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
सुनील कुमार सिंह, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पंचायत बिधूना (औरैया), वर्तमान में- सम्प्रति अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कदौरा, जालौन पर पर औरैया कार्यकाल के दौरान ठेकेदारों से भुगतान प्राप्त धनराशि से 35 प्रतिशत कम धनराशि का कार्य कराये जाने संबधी शिकायत, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: परिवहन मंत्री ने दिए विशेष ग्रामीण अनुबन्धन योजना
के तहत बसों को अनुबन्ध कराने के निर्देश
प्रदेशवासियों को उत्तम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग निरन्तर कार्य कर रहा है
अनुबंध से ग्रामीणों को मिलेगी सुगम परिवहन सुविधा: दयाशंकर सिंह
लखनऊ: 29 अप्रैल, 2022
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने विशेष ग्रामीण अनुबन्धन योजना, सी0एन0जी0 चालित साधारण अनुबन्धन योजना, डीजल चालित साधारण अनुबन्धन योजना-2022 के तहत बसों को अनुबन्ध कराने के, निर्देश परिवहन निगम के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने बताया कि विशेष ग्रामीण बस अनुबन्धन योजना-2022 के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता का अवसर प्रदान करने व असेवित गांवों को परिवहन सुविधा से जोडे़ जाने एवं विशेष प्रोत्साहन प्रदान करने के उद््देश्य से यह योजना बनाई गई है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेशवासियों को उत्तम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग निरन्तर कार्य कर रहा है। प्रदेश संरकार की मंशा है कि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की परिवहन संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर प्रबन्धक निदेशक परिवहन श्री आर.पी. द्वारा ग्रामीणों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुबन्ध की यह विशेष योजना संचालित की गई है। इस योजना के अंतर्गत क्षेत्रों द्वारा संकलन उपरान्त प्रस्तावित मार्गो में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि यह बसे तहसील/ब्लॉक/ग्राम स्थान से रात्रिवास उपरान्त ही प्रातः संचालित हों तथा सायंकाल प्रस्थान ट्रिप लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अनुबन्धित बस को चलाने के लिए ग्रामीण मार्गांश का उसके दैनिक निर्धारित शिड््यूल के अन्तर्गत प्रमुखतः नये बने मार्गों जो पूर्व में किसी योजना में अनुबन्धित मार्ग में सम्मिलित न रहे हो, को जिला मुख्यालय तक सम्मिलित कर प्रस्ताव दिये जायेंगे। जिन मार्गाें पर नयी बसें अनुबन्ध की जायेगी, उन पर उनके अनुबन्ध काल तक निगम बसें संचालित नही की जायंेगी।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि यह योजना उन मार्गों पर प्रभावी होगी, जहॉ पूर्व में निगम द्वारा अनुबन्धित बसों का संचालन किया गया हो। नवीन मार्गो के सृृजन एवं सर्वे के उपरान्त संचालन के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। नवीन मार्गों के सृृजन में यदि मार्ग दो क्षेत्रों के अधीन है तो दोनो क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों की सहमति से प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर निगम के बेडे़ में कुल उपलब्ध बसों का अधिकतम 30 प्रतिशत तक ही अनुबन्धित बसों के निर्धारण की अनुमति प्रदान की जायेगी।
प्रबन्धक निदेशक ने बताया कि अनुबन्ध की अवधि पंजीयन तिथि से अधिकतम 10 वर्ष के लिये अनुमन्य होगी। इस योजना में अनुबन्ध अवधि पंजीयन तिथि से 05 वर्ष से अधिक आयु की बस अनुबन्ध हेतु अनुमन्य नहीं होगी। मॉडल व पंजीयन में अधिकतम 01 वर्ष का अन्तर अनुमन्य होगा। इस योजना में बसों का अनुबन्ध हेतु क्षेत्रीय स्तर पर प्रस्ताव ई-टेण्डर के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा। बसों के अधिक प्रस्ताव प्राप्त होने पर कम आयु की बस को वरीयता दी जायेगी।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ: UPPCL के पीएफ घोटाले मामले में नया खुलासा

तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले

निवेश का फैसला लेने वाली बोर्ड बैठक में तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल के दस्तखत फर्जी निकले

यूपी के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की जांच में खुलासा

CBI ने तीनों अफसरों के खिलाफ पूछताछ की मांगी थी अनुमति

तत्कालीन चेयरमैन संजय अग्रवाल, आलोक कुमार और तत्कालीन एमडी अपर्णा यू के खिलाफ पूछताछ की नहीं मिली मंजूरी

फॉरेंसिक जांच में फर्जी दस्तखत की पुष्टि होने के बाद शासन ने नहीं दी अनुमति

2019 में UPPCL में 2200 करोड़ का हुआ था पीएफ घोटाला

ईओडब्ल्यू के बाद सीबीआई को सौंपी गई थी मामले की जांच

1984 बैच के IAS संजय अग्रवाल और 1988 बैच के IAS आलोक कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

IAS अपर्णा यू सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के पद पर तैनात हैं

पीएफ घोटाले में ज्यादातर धनराशि डीएचएफसीएल में जमा कराई गई थी

तत्कालीन एमडी एपी मिश्र, निदेशक वित्त सुधांशु त्रिवेदी और पीके गुप्ता जेल में है

ब्रोकरेज फर्म के एजेंट और सीए के खिलाफ भी कार्यवाही हुई थी

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: उत्तर प्रदेश-

बस्ती जिले से अपहृत बच्चे अखण्ड कसौधन को STF ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया-

दो अपहरणकर्ता सूरज सिंह और आदित्य सिंह गिरफ्तार-

आरोपियों ने बच्चे को गोरखपुर के सहजनवा में शिवपुरी कॉलोनी में एक घर में बांध रखा था,

13 साल का बच्चा चोटिल है,कार्रवाई जारी !!

STF को बड़ी सफलता !!?
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 मई से लगेगा टोल

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए

हैदरिया और लखनऊ के महोराकलां में 2 मुख्य टोल

एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल

एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी टोल देना होगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपये होगा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट

25% छूट के साथ वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये देना होगा

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

उप्र समेत 16 राज्यों में 10 घण्टे से ज्यादा विद्युत कटौती, मचा हाहाकार !

22000 मेगावाट से ज्यादा विद्युत की मांग केवल उप्र में ।
और उप्र सप्लाई मात्र 16000 मेगावाट से भी कम !

उप्र में अघोषित कटौती !

आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में विद्युत आपूर्ति ठीक है !

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:36] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली

विदेश में मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्रों का मामला
,एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा

फिजिकली क्लीनिकल ट्रेनिंग नहीं ली तो रजिस्ट्रेशन नहीं

प्रैक्टिस के लिए प्रोवीजनल रजिस्ट्रेशन  पर दावा नहीं कर सकते।

नेशनल मेडिकल कमीशन प्रमाण पत्र देने के लिए बाध्य नहीं

प्रैक्टिस के लिए जरूरी सर्टिफिकेट देने के लिए बाध्य नहीं

ऐसे छात्रों को सर्टिफिकेट देना लोगों के स्वास्थ्य से समझौता।

नेशनल मेडिकल कमीशन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
,ऐसे छात्रों के लिए क्लीनिकल ट्रेनिंग स्कीम बनाएं-सुप्रीम कोर्ट।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/30, 12:38] Ankur Gupta Bidhuna: *बिग ब्रेकिंग इटावा*

अब तक की सबसे बड़ी खबर

भरथना के पास बड़ा ट्रेन हादसा, डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर पलटी कोयला लदी मालगाड़ी

कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी कोयला लदी मालगाड़ी

भरथना के पास हुआ हादसा, मालगाड़ी के 70 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर कर पलटे।
[4/30, 13:17] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग

इटावा:-डीएफसी रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा कानपुर से दिल्ली की और जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी हुई डिरेल,

एक दर्जन से ज्यादा डिब्बे पटरी उतरकर पलटे,

डीएफसी रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित,

रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद,

न्यूज़ इकदिल और भरथना के पास हुआ हादसा।
के एन जेड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त पोल नम्बर 615/27 के पास हुई घटना

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.