लखनऊ3 जनवरी 26*सड़क सुरक्षा माह के तहत अमीनाबाद में चला वाहन चेकिंग व जागरूकता अभियान*
लखनऊ *आज अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड–हेवट रोड तिराहे पर यातायात नियमों के पालन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में *उपनिरीक्षक अंगद कुमार यादव , हेड कांस्टेबल बृज किशोर एवं कांस्टेबल गगन सिंह* मौजूद रहे।
इस दौरान टू-व्हीलर एवं ई रिक्शा चालकों को भी चैकिंग और टू व्हीलर वाहनों की सघन जांच की गई। बिना हेलमेट, बिना वाले का किया चालान और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग दें

More Stories
लखनऊ२३ जनवरी 26 * केजीएमयू में बसंत पंचमी पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ23 जनवरी 26 * सर्राफा व्यापारियों ने सोना–चांदी के बढ़ते दामों से संकट का हवाला देते हुए “वेंटीलेटर यात्रा” निकाली
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया