September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,

लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,

लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’, जनता को ही बना दिया चार्जिंग पॉइंट”

लखनऊ*यूपी में बिजली विभाग ने नया जादू दिखाया है—6.22 लाख पुराने मीटर ऐसे गायब हो गए जैसे रात में इन्वर्टर की बैटरी! स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर करोड़ों का खेल हो रहा है और जनता बस चार्जिंग की तरह करंट खा रही है। आरोप है कि मीटरों की रीडिंग गायब कर दी गई, सील तोड़ दी गई और डिस्प्ले लेज़र से जला डाला गया—बिल्कुल फिल्मों वाला “मिशन इम्पॉसिबल”। अब निगम कह रहा है कि लाखों का नुकसान हो गया, जबकि असली झटका तो उपभोक्ताओं को लगने वाला है। निजी कंपनियों और अफसरों की मिलीभगत ने साबित कर दिया है कि यहां बिजली सिर्फ बल्ब जलाने के लिए नहीं, बल्कि घोटाला चमकाने के लिए भी बहाई जाती है।

#UttarPradesh #Lucknow #UPPCL #SmartMeterScam #UPNews #ElectricityFraud #CorruptionExposed #PublicLoot #SystemFailure #BreakingNews #SatireNews

Taza Khabar