September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3सितम्बर25*शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें 03 सितंबर – बुधवार

लखनऊ3सितम्बर25*शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें 03 सितंबर – बुधवार

लखनऊ3सितम्बर25*शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें
03 सितंबर – बुधवार

🔸 ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शाह ने जांबाजों की पीठ थपथपाई, नक्सल विरोधी अभियानों से करोड़ों लोगों के जीवन में नया सूर्योदय

🔹 नक्सल विरोधी अभियानों में घायल सुरक्षाबलों के लिए हरसंभव मदद करेगी मोदी सरकार, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद

🔸 बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की अपील

🔹 बिहार NDA सीट शेयरिंग का फार्मूला आज तय होगा, बीजेपी कोर कमेटी संग शाह करेंगे मंथन

🔸 विदेश मंत्री जयशंकर बोले– जर्मनी भारत–EU मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है

🔹 पवन खेड़ा और उनकी पत्नी पर दो सक्रिय वोटर ID रखने का आरोप, भाजपा ने लगाया वोट चोरी का ठप्पा

🔸 गृह मंत्रालय का आदेश, 31 दिसंबर 2024 तक आए शरणार्थी बिना पासपोर्ट भारत में रह सकेंगे

🔹 दावा– भारत को रूस देगा और S-400 सिस्टम, SCO में मोदी बोले थे– भारत-रूस मुश्किल दौर में भी साथ

🔸 GST काउंसिल की बैठक आज से, 5% और 18% स्लैब को मंजूरी मिलने की उम्मीद, AC–TV और फ्रिज समेत 175 चीजें सस्ती होंगी

🔹 मराठा आंदोलन के बाद आजाद मैदान से 125 टन कचरा उठा, हाईकोर्ट ने पूछा– नुकसान की भरपाई कौन करेगा

🔸 Moody की रिपोर्ट– मंदी की कगार पर पहुंची अमेरिका की इकोनॉमी, दुनिया पर दादागिरी का असर

🔹 चीन ने अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलें दिखाई, विक्ट्री डे परेड में माओ जैसी ड्रेस में पहुंचे जिनपिंग, कहा– हम डरते नहीं

🔸 ट्रम्प ने कहा– भारत का अमेरिका से रिश्ता एकतरफा, 100% टैरिफ लगाया फिर भी व्यापार बढ़ा

🔹 दिल्ली में यमुना का पानी घरों में घुसा, 10 हजार लोग हटाए गए, पंजाब और जयपुर भी बाढ़ से प्रभावित

🔸 जयपुर में भारी बारिश, गलता तीर्थ में श्रद्धालु फंसे, झुंझुनूं में मकान गिरा, 1 की मौत, कोटा-मुंबई ट्रैक पर लैंडस्लाइड से 9 ट्रेनें रोकी गईं

🔹 सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 पर बंद, निफ्टी 135 अंक मजबूत, मेटल, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में तेजी

🔸 जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई, अब ₹10 की जगह ₹12 लगेगा चार्ज