लखनऊ3सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अर्जुनगंज सेना फायरिंग रेंज में अवैध अतिक्रमण मामला, मामले में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल, लंबी दूरी की ट्रेनिंग टालना खतरे में डालेगा- केंद्र, ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में लंबी दूरी की ट्रेनिंग, अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे के आदेश- राज्य सरकार, फायरिंग रेंज संबंधी अधिसूचना कार्यकाल बढ़ाने पर फैसला, कार्यकाल बढ़ाए जाने पर फैसला लिया जा सकेगा- राज्य सरकार, इस पूरे मामले पर एलडीए ने क्या कार्रवाई की – हाईकोर्ट, मामले में हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई, पिछली सुनवाई पर भी हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी
➡लखनऊ- 4 मेडिकल कॉलेजों के आरक्षण आदेश रद्द करने का मामला, 4 सितंबर को हाईकोर्ट की डबल बेंच सुनाएगी फैसला, सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ सरकार ने दाखिल की अपील, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कोर्ट अब 4 सितंबर को मामले में सुनाएगी फैसला, अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन मेडिकल कॉलेज का मामला, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से भी जुड़ा है मामला
➡लखनऊ- यूपी में स्मार्ट बिजली प्रीपेड मीटर में बड़ा घोटाला , 6.22 लाख पुराने मीटर गायब, लाखों का नुकसान , उपभोक्ता व कर्मचारी संगठनों ने की जांच की मांग, स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी ने मीटर जमा नहीं किए, बड़ी संख्या में पुराने मीटरों की रीडिंग को शून्य दिखाया, निगमों को अब इन मीटरों की यूनिट पता नहीं चलेगी, सीतापुर में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी पर FIR हुई, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में गड़बड़ी
➡लखनऊ – फर्जी फर्म से 8.81 करोड़ की जीएसटी चोरी, अलीगंज थाने में राम इंटरप्राइजेज के मालिक पर FIR, राजधानी में GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया , 8.81 करोड़ से अधिक की ITC का फर्जी दावा किया, फर्म ने फर्जी बिजली बिल से पंजीकरण कराया था.
➡लखनऊ- गुडंबा थाना क्षेत्र में हुआ फिर धमाका , बेहटा में इससे पहले हो चुके हैं 2 बार धमाके, पहले धमाके में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, विस्फोटक पुलिस ने गड्ढा खोदकर किया था डंप, सही से डंप न करने पर फिर से धमाका हुआ, जल जीवन मिशन की पानी की टंकी में दरार
➡लखनऊ – दिमाग और आंख की रोशनी बचाकर निकाला कांच , KGMU के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी में पाई सफलता , सिद्धार्थनगर के ऑटो चालक के दिमाग में घुसा कांच, कांच का 6 सेमी लंबा टुकड़ा निकाला, मरीज स्वस्थ, 22 अगस्त को हुए ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ.
➡हरदोई- ऑटो चालक का ड्राइविंग सीट पर मिला शव, ड्राइविंग सीट पर मिला खून से सना शव, परिजनों ने चक्का जाम कर किया हंगामा, पीछे से पूरी तरह फटा हुआ मृतक का सिर, परिजनों ने पहले बताई दुर्घटना में मौत , बाद में दोस्त पर लगाया हत्या करने का आरोप, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, कोतवाली शहर राधा नगर निवासी था अंशुल यादव
➡रायबरेली- दो दिन पूर्व सई नदी में डूबे किशोर का मामला, 48 घंटे बाद किशोर का नहीं लगा कोई सुराग, सई नदी में डूबे किशोर का नहीं लगा पता, एनडीआरएफ की टीम लगातार कर रही है खोजबीन, नहाने के दौरान किशोर नदी में था डूबा, गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के सतांव की है घटना
➡झांसी- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में निर्वस्त्र हुआ छात्र, यूनिवर्सिटी परिसर में हंगामा, वीडियो वायरल, निर्वस्त्र होकर पहुंचा कंप्यूटर सेंटर के पास, मौके पर छात्रों ने वीडियो बनाना शुरू किया, सूचना पर अफसर और सुरक्षा गार्ड पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लेकर कराया भर्ती, छात्र कुछ बोल नहीं पा रहा था- प्रॉक्टर, छात्र के पिता का दावा- बेटा डिप्रेशन में है
➡गोंडा- केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन से जुड़ी खबर, गोंडा की एमपी-एमएलए कोर्ट का बड़ा आदेश, कीर्तिवर्धन सिंह पर दर्ज मुकदमे की मांगी FIR, FIR की कॉपी दें, या हाजिर हों कोतवाल- कोर्ट, मामले में 8 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, 11 अगस्त को MP-MLA कोर्ट ने दिया आदेश, जमीन लिखाने, धमकी की दर्ज की जाए FIR- कोर्ट, कीर्तिवर्धन सिंह और सहयोगियों पर था आरोप, स्पष्टीकरण के लिए मनकापुर के कोतवाल तलब, कीर्तिवर्धन के निगरानी वाद की 20 को सुनवाई, मनकापुर की एक जमीन के बैनामे का मामला
➡झांसी- कर्मचारी से अभद्रता, गाली-गलौज के आरोप, झांसी रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना का मामला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आफाक अहमद निलंबित, मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दिए जांच के आदेश, म्युचुअल ट्रांसफर को लेकर भड़के थे एसएसई आफाक, कार्यालय में बुलाकर कर्मचारी को दी धमकी, गाली-गलौज
➡कानपुर- जमीन कब्जे में थानेदार समेत 40 के खिलाफ मुकदमा, चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज, चकेरी थाने के ही प्रभारी भी हैं संतोष शुक्ला, HC के आदेश पर लालबंगला की संगीता ने कराई FIR, जमीन पर विपक्षी को कब्जा कराने का गंभीर आरोप, 29 मार्च 2025 को जमीन पर विपक्षी को कराया कब्जा, पीड़ित परिवार के खिलाफ कर दी शांति भंग की कार्रवाई
➡मेरठ – गंगा किनारे बसे गांवों में भरा पानी, कटान शुरू, अपने घरों को तोड़कर मलबा समेटने लगे ग्रामीण, घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन जारी, करीब 150 मीटर तक गंगा ने बदल दी अपनी धारा, सैकड़ों हैक्टेयर फसलें जलमग्न, घरों में घुस रहा पानी, परीक्षितगढ़,हस्तिनापुर के गंगा खादर के गावों में कहर
➡गोंडा- शिक्षा माफिया स्वयं प्रकाश शुक्ला का एक और कांड, एडेड कॉलेज में शिक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी, नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, पूर्व चर्चित बाबू स्वयं प्रकाश शुक्ला समेत 3 पर FIR, नगर कोतवाली में रमेश कुमार मौर्या ने लिखाई FIR, शुक्ला ने ड्राइवर उमाशंकर के माध्यम से 6 लाख लिए, लेखाधिकारी अवधेश शुक्ला के खाते में लिए 4 लाख, 10 लाख लेकर भी रमेश मौर्य की नहीं लगवाई नौकरी, शिकायत पर 4 लाख दिए, 6 लाख लेकर फरार शुक्ला, स्वयं प्रकाश शुक्ला पर गोंडा समेत कई जिलों में FIR है
➡मेरठ – इंटरनेशनल हथियार सप्लायर अनिल बंजी पर चार्जशीट, एक हजार पन्नों की चार्जशीट में दर्ज हुए कई कारनामे, देश के कई गैंग्स को सप्लाई करता है विदेशी हथियार, पाक से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाकर बेचने का आरोपी, बंजी ने AK-47, विदेशी पिस्तौलें गैंग्स को अब तक बेचे, संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य भी है कुख्यात अनिल , बंजी के गैंग के 10 बदमाश अभी तक STF ने जेल भेजे हैं, UPSTF मेरठ यूनिट ने फाइल की गैंग के खिलाफ चार्जशीट
➡मेरठ- भूनी टोल प्लाजा मामले में भीड़ के खिलाफ केस , बीजेपी नेता संगीत सोम के FB पर उपद्रवियों को संदेश, जब तक मैं हूं कोई आपका अहित नहीं कर पाएगा- संगीत, केस दर्ज होने हाईकोर्ट में पुलिस की आख्या की औपचारिकता, डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, आप निश्चिंत रहें- संगीत, सैनिक की पिटाई के बाद टोल पर तोड़फोड़, अराजकता, तोड़फोड़ के तुरंत बाद संगीत सोम, शिवकुमार राणा पहुंचे थे, बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व MLA हैं संगीत सोम
➡शामली – कैराना में यमुना नदी उफान पर पहुंची, खतरे के निशान को पार कर गया पानी, बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, जलस्तर ने खतरे के निशान को पार किया, निशान से क्रॉस 85 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा, जलस्तर बढ़ने से किसानों की बढ़ी चिंता,, जल आयोग कार्यालय, मंदिर में घुसा पानी, कैराना यमुना खादर के गांव में अलर्ट जारी
➡सीतापुर- युवक ने पुलिसकर्मी की बेटी को जड़े थप्पड़, बाइक पर बैठने से मना करने पर मारे थप्पड़, पुलिस लाइन परिसर में युवक ने की हाथापाई, युवक ने ऑडियो वीडियो वायरल करने की दी धमकी, युवती के ऑडियो वीडियो वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने दी तहरीर, पुलिस ने कराया मेडिकल, कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला
➡अलीगढ़- भारी बारिश, हथिनी कुंड से पानी डिस्चार्ज, टप्पल में बाढ़ की स्थिति, फसल जलमग्न , प्रशासन बांध बनाकर पानी रोकने में जुटा, ग्रामीण मवेशियों को ऊंचे स्थान पहुंचा रहे, नाव से यमुना पार से चारा ला रहे किसान, गांव में खाने-पीने की व्यवस्थाओं में परेशानी
महाराजगढ़, शेरपुर, घरबार, अन्य गांव प्रभावित
➡बांदा – बिना पैसे दिए डीजल भरवाकर भागने का मामला, बिन पैसे तेल भरवाकर भागने वाला शातिर अरेस्ट, बिहार के अतुल सिंह पर कई राज्यों में मुकदमे दर्ज, बांदा के पेट्रोल पंप पर 570 लीटर डीजल भरवाया था, 570 लीटर डीजल भरवाकर चकमा देकर हुआ था फरार, 5 खाली प्लास्टिक के कैन, कार, 10 हजार कैश मिले, चिल्ला थाना पुलिस ने CCTV के आधार पर की कार्रवाई
➡शामली – कैराना में लाठी-डंडों मारपीट का वीडियो वायरल, आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को पीटा, एक महिला ने युवक को बचाने की कोशिश की, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने केस दर्ज किया, वीडियो में दिखा युवक थाने का हिस्ट्रीशीटर जावेद, कैराना क्षेत्र के गांव मलकपुर का मामला
———————————————————————————–
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।