उत्तर प्रदेश
लखनऊ3जून25*मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन
महिलाओं को आवश्यक वस्तुओं के किट भी वितरित किए
सरकार का उद्देश्य इन महिलाओं को सुरक्षित आवास और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है
लखनऊ में 50 महिलाओं की आवासीय क्षमता वाला मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केंद्र स्थापित
लखनऊ में मानसिक मंदित एवं बहुदिव्यांगता से ग्रसित निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास और प्रशिक्षण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 50 आवासीय क्षमता वाला “मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र (महिला)” की स्थापना की गई है। इस केन्द्र का उद्घाटन प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को किया।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने केन्द्र में निवास कर रही सभी संवासिनी महिलाओं को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं से युक्त किट वितरित की। उन्होंने कहा कि ऐसे निराश्रित मानसिक मंदित महिलाओं, जो समाज की उपेक्षा का शिकार रही हैं, के संरक्षण, पुनर्वास और सशक्तीकरण हेतु प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। यह केन्द्र न केवल उन्हें सुरक्षित आवास प्रदान करेगा, बल्कि आवश्यक प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगा।
उद्घाटन अवसर पर जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें माननीयदिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने स्वयं प्रसाद वितरण कर सभी संवासिनियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर रणजीत सिंह, संयुक्त निदेशक मुख्यालय, मोनिका लाल, उपनिदेशक, लखनऊ मण्डल, रजनीश किरन, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ, ग्राम प्रधान परवर पूरब, सरोजनीनगर सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*