लखनऊ3अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम योगी के निर्देश के बाद ग्राउंड पर टीम 11, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंत्रियों ने निरीक्षण किया, बलिया में दयाशंकर मिश्र दयालु ने निरीक्षण किया, जालौन में मंत्री संजय गंगवार ने किया दौरा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी जालौन,हमीरपुर का दौरा किया, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इटावा में राहत सामग्री की वितरित, टीम 11 ने ग्राउंड जीरो पर बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाई, सभी मंत्रियों ने दौरा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
➡लखनऊ-कानून व्यवस्था पर CM योगी ने बुलाई बड़ी बैठक, थोड़ी देर में 5 केडी पर कानून व्यवस्था की बैठक, मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल बैठक में बुलाए गए, डीजीपी और सभी विभाग के प्रमुख सचिव बुलाए गए, कानून व्यवस्था के साथ बाढ़-बिजली की समीक्षा होगी, सीएम योगी की बैठक सभी जिलों के डीएम भी जुड़ेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कमिश्नर,डीआईजी,DM-SP जुड़ेंगे
➡लखनऊ-भाजपा प्रदेश संगठन की बड़ी बैठक सम्पन्न, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य रहे मौजूद, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहे मौजूद, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद, BJP के सभी जिला अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर चर्चा, बड़े पैमाने पर हर घर तिरंगा अभियान चलेगा, 11-12 अगस्त को मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा तिरंगा यात्रा निकलेगी, 13-14 अगस्त को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जुड़े स्थलों पर अभियान, 14-15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाया जाएगा
➡लखनऊ-सीएम योगी कल से मंडलों के दौरे पर रहेंगे, पहले दिन सहारनपुर-मेरठ मंडल की समीक्षा करेंगे CM, विधायकों,सांसदों के साथ मंडलवार मीटिंग करेंगे CM, विकास कार्य,कानून व्यवस्था की भी करेंगे समीक्षा, कल रात मेरठ में होगा मुख्यमंत्री योगी का विश्राम, 5 अगस्त को पहले अलीगढ़,फिर आगरा मंडल जाएंगे, 5 अगस्त की शाम लखनऊ वापस लौटेंगे CM योगी
➡रायबरेली-टप्पेबाज महिला ने 2 तोला सोना पार किया, ज्वेलर्स दुकान से किया सोना चोरी किया, एक युवक संग दुकान पर पहुंची थी महिला, घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में क़ैद, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मिल एरिया थानाक्षेत्र के रतापुर चैराहे की घटना
➡चित्रकूट-बारिश से भदेहदू पुल की अप्रोच रोड धंसी, लगभग 40 गांव का सम्पर्क कटा, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने बनाया था, महज 3 माह पहले बनाई गई थी अप्रोच रोड, राजापुर तहसील अंतर्गत कनकोटा का मामला
➡औरैया-डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी से बोली बच्ची , “कहा- मुझे DM बनना है, डीएम ने कहा विधायक बनो डीएम नहीं”, MLA गुड़िया कठेरिया भी रही मौके पर मौजूद
➡सीतापुर-बारिश में यूरिया खाद की बोरियां भीगीं, ठेकेदार द्वारा नहीं की गई थी व्यवस्था, यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान
➡एटा-पुलिस ने कांवड़ियों के लिए लगाया सेवा शिविर, SSP श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर आयोजन, सहायता शिविर में किया भंडारे का आयोजन, कांवड़ मार्ग पर पुलिसकर्मी कर रहे हैं स्वागत
➡बदायूं -लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद, नीम, शीशम, सागौन के 174 पेड़ काटे, वन विभाग के डीएफओ ने जांच टीम गठित की, कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡बिहार-चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव का नोटिस भेजा, आपके पास वोटर कार्ड के 2 EPIC नम्बर कैसे-ECI, दीघा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी का नोटिस, तेजस्वी यादव ने EPIC नम्बर RAB2916120 दिखाया था, EPIC कार्ड का विवरण,मूल कार्ड उपलब्ध कराएं-ECI
➡औरैया-अमेरिका में आयोजित पुलिस फायर प्रतियोगिता, अछल्दा विकासखंड के रणजीत गौतम ने जीता मेडल, गोल्ड व ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया, घर पहुचने पर सांसद प्रतिनिधि ने दी बधाई
➡कानपुर-AAP सांसद संजय सिंह का सरकार पर हमला, यूपी में एक भी स्कूल बंद होता है- संजय , तो हमारी लड़ाई जारी रहेगी, ‘पहलगाम में मरे लोगों को मिले शहीद का दर्जा’, बिहार में SIR को बताया बड़ा चुनावी घोटाला
➡चंदौली-गंगा नदी का रौद्ररूप देख मची खलबली, डीडीयू नगर के बहादुर, कुंडा खुर्द जलमग्न, विधायक रमेश जायसवाल ने लिया जायजा, एसडीम डीडीयू नगर अनुपम मिश्रा का निरीक्षण
➡मुरादाबाद-मेयर और नगर आयुक्त शिव भक्ति में हुए लीन, नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा, बृजघाट से जल लेकर मुरादाबाद किया प्रस्थान, नगर निगम ने शिविर में भंडारे का आयोजन किया, विशेष प्रकार से बनी फ्लावर गन से पुष्प वर्षा की
➡प्रयागराज -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल प्रयागराज में, सुबह 11.45 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे, दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, 1 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे, डिप्टी सीएम प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे
➡जालौन-जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार का जायजा, कालपी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरौल में बांटी सामग्री
➡चंदौली-गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट, डीएम, एसपी का बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, इलाकों का दौराकर हालातों का लिया जायजा, अ धिकारियों को सतर्क रहने, तैयारी रखने के निर्देश
—————————————
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?