लखनऊ3अगस्त24*अब हेलीकॉप्टर से कीजिए रामलला के दर्शन.*
*लखनऊ से अयोध्या सिर्फ 30 मिनट में, जानिए- कितना होगा किराया,*
सावन माह के बाद लखनऊ से रामनगरी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी. इसके लिए राम कथा पार्क हेलीपैड स्थल को व्यवस्थित किया जा रहा है. यूपी पर्यटन विभाग के अनुसार अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोग सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जाएंगे.
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रामनगरी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने की हरी झंडी मिल गई है. सावन माह के बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन का कार्यक्रम भी फिर से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर राम कथा पार्क हेलीपैड को व्यवस्थित किया जा रहा है. यूपी पर्यटन विभाग के अनुसार अयोध्या से लखनऊ और लखनऊ से अयोध्या हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोग सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जाएंगे. भले ही लोकसभा चुनाव के नतीजे से केंद्र और प्रदेश सरकार नाखुश हैं, लेकिन अयोध्या को पर्यटन नगरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सबसे अधिक फोकस श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने में किया जा रहा है. इसीलिए सबसे पहले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया. एयरपोर्ट के सफल संचालन के सात माह बीतने के बाद अब लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. पर्यटन विभाग के अनुसार अभी सिर्फ एक हेलीकॉप्टर लखनऊ के रमाबाई हेलीपैड से उड़ान भरेगा. इसमें प्रति व्यक्ति किराया तीन हजार रुपये रहेगा. यह सिर्फ बुकिंग के दौरान ही आएगा. वहीं अयोध्या दर्शन के लिए फोर सीटर हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. हालांकि अभी इसका किराया फाइनल नहीं हुआ है. उपनिदेशक पर्यटन विभाग अयोध्या राजेंद्र यादव ने कहा कि लखनऊ से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने का जिम्मा एक प्राइवेट कंपनी को मिला है. सावन के बाद सेवा शुरू की जाएगी. अयोध्या दर्शन के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू होने जा रही है.
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें