लखनऊ3अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बहराइच – युवक पर गुलाल पड़ने के बाद नोकझोंक, चूना पुताई कर रहे युवक पर पड़ा गुलाल, युवक ने पलट कर महिला पर फेंका चूना, चूना फेंकने के बाद विवाद, लोग आक्रोशित, ग्रामीणों द्वारा रोका गया दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, पुलिस व प्रशासन ने मामले को कराया शांत, ग्रामीणों को समझाने के बाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शुरू, थाना रूपईडीहा इलाके के सुमेरपुर का मामला
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन कल जाएगा बरेली, 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा बरेली , बरेली की रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी, समाजवादी पार्टी के 5 सांसद डेलीगेशन में शामिल, इकरा हसन,जिलाउर्रहमान,नीरज मौर्य जाएंगे बरेली, हरेंद्र मलिक,मोहिबुल्लाह नदवी डेलीगेशन में शामिल
➡लखनऊ- आबकारी टीम ने शराब तस्कर को दबोचा, तमंचे,शराब की बोतलों के साथ युवक अरेस्ट, शराब के विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें बरामद, मुखबिर की सूचना पर हरी नगर से गिरफ्तार, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡श्रावस्ती- मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न, डीएम और एसपी ने खुद संभाली कमान, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
➡हरदोई- ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर मार्ग की घटना
➡रायबरेली- रायबरेली में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, युवती ने हाथ की नस काटने का किया प्रयास, युवती को करवाया जिला अस्पताल मे भर्ती, युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡वाराणसी- वाराणसी में लगातार हो रही बारिश, कई घंटों की बारिश से शहर में जलजमाव, जलजमाव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
➡उन्नाव- बीघापुर के 100 शैय्या अस्पताल में हंगामा, मरीज को दिखाने को लेकर डॉक्टर-परिजन भिड़े, डॉक्टरों पर युवक को कमरे में बंदकर पीटने का आरोप, मोबाइल छीना और सोने की चेन गिरी- परिजन, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर, बढ़ा विवाद, अस्पताल परिसर में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
➡लखनऊ – लखनऊ में महिला रेनू यादव की हत्या मामला , लापता बेटे निखिल का सीसीटीवी आया सामने , घटना के बाद आराम से खुद जाता दिखा निखिल, निखिल ने ही घटना की जानकारी परिजनों को दी, मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच, पुलिस की कई टीम मामले की पड़ताल में जुटी, पीजीआई थाना क्षेत्र के बाबू खेड़ा का मामला
➡जालौन- संदिग्ध हालत में नाले में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का मामला
➡जालौन- नशेबाज होमगार्ड का वीडियो हुआ वायरल, तहसील में होमगार्ड नशे में कर रहा गाली गलौच, कोतवाली के पास ही नशे में पड़ा रहा होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने मामले का बनाया वीडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जालौन के कोंच तहसील परिसर का मामला
➡हापुड़ – दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला, पुलिस ने 3 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, एसडीएम ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल, अधिवक्ता पर कागजात फाड़ने का आरोप, SDM कोर्ट में जमानत के कागज फाड़ने का आरोप, महिलाएं SDM कार्यायल के बाहर धरने पर बैठी, एसडीएम दफ्तर पर रात के अंधेरे में बैठी महिलाएं, रात के अंधेरे में बैठकर इंसाफ मांग रही महिलाएं, थाना हापुड़ देहात के सीतादेई में हुई थी मारपीट
➡चंदौली- बारिश, जलभराव के चलते विद्यालय बंद रहेंगे, बारिश, जलभराव से कल सभी स्कूलों में छुट्टी, नर्सरी से कक्षा-8 तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी
➡लखनऊ- खड़ी कार पर दूसरी गाड़ी ने मारी टक्कर , नशे में युवक ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, तेज रफ्तार टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त, शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं , अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- KGMU पहुंचे मरीज का अनोखा मामला, शरीर में स्त्री, पुरुष दोनों जननांग मिले, मरीज के शरीर में दोनों जननांग मिले, समय रहते सर्जरी न होने से बढ़ा खतरा, मरीज के वृषण में कैंसर की पुष्टि हुई, पेट दर्द की समस्या लेकर पहुंचा था मरीज
➡मेरठ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, लोहिया नगर में लाइव मर्डर का मामला , आरोपी गुलकमर ने पुलिस पर चलाई गोली, चेकिंग में रोकने पर आरोपी ने चलाई गोली, मुठभेड़ में पुलिस ने की जवाबी फायरिंग , जवाबी फायरिंग में दोनों पैरों में गोली लगी, घायल गुलकमर को जिला अस्पताल भेजा , दोस्त आदिल की हत्या कर वीडियो बनाया था
➡प्रयागराज – सड़क किनारे खड़ी बाइक में लगी अचानक आग, देखते ही देखते बाइक बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक बाइक जलकर खाक, नया कटरा लक्ष्मी टॉकीज के पास का मामला
➡इटावा- व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, मन्दिर में निमंत्रण खाने गया था पीड़ित सतेंद्र, थाना चकरनगर के गोपालपुरा का मामला
➡हाथरस- विश्व हिन्दू महासंघ सहमंडल प्रभारी पर हमला, बाइक सवार हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, सहमंडल प्रभारी प्रशांत मिश्रा को पीटकर किया घायल, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कराया भर्ती, थाना हाथरस गेट के जैनीगढ़ी के पास हुआ हमला
➡लखनऊ- फेस्टिव सीजन पर एलडीए का बड़ा तोहफ़ा, लखनऊ में आशियाने का सपना होगा साकार, अटल नगर,सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना लॉन्च, 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण, डालीबाग में 72 EWS फ्लैट 10.70 लाख में उपलब्ध, लॉटरी प्रक्रिया से आवंटन, पंजीकरण LDA की वेबसाइट से , सुरक्षा,पार्किंग,पावर बैकअप,ग्रीन-किड्स प्ले एरिया
➡नोएडा- घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट,भीषण आग , एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलसे , सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती , फायर बिगेड और पुलिस ने आग पर पाया काबू , फेज 2 थाना क्षेत्र के भंगेल इलाके की घटना
➡मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बेखौफ मोबाइल लुटेरों का आतंक, 2 बाइक सवारों ने युवक से सड़क पर छीना मोबाइल, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, वीडियो वायरल, पुलिस ने लूट की जगह लिखी फोन की गुमशुदगी, पीड़ित शोएब ने CM पोर्टल पर दर्ज की शिकायत, पुलिस कार्रवाई से भी नाराज दिख पीड़ित शोएब
बुढ़ाना बड़ौत रोड़ पेट्रोल पंप के पास की घटना
➡मैनपुरी- रामलीला मैदान में हुआ रावण का दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में रावण दहन, एकादशी के पर्व रावण का दहन होने की है परंपरा , रावण दहन में रामलीला में भारी भीड़ रही मौजूद , डीएम एसपी की देखरेख में हुआ रावण का दहन , आगरा रोड के रामलीला मैदान में हुआ दहन
➡हरदोई – दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी डंडे, लाठी डंडे चलने का वीडियो हो रहा वायरल, लड़की भाग ले जाने को लेकर हुई मारपीट, सांडी थाने के गेट पर जमकर चले लाठी डंडे
——————————–
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें