लखनऊ3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई, कहा- पावन पर्व सभी के लिए शुभकारी सिद्ध हो
*2* SC बोला- जेल मैनुअल से भेदभाव बढ़ाने वाले नियम हटाएं, किसी विशेष जाति के कैदियों से सीवर टैंक साफ कराना गलत, पुलिस कार्रवाई करे
*3* राहुल गांधी बोले- हरियाणा में बेरोजगारी के जिम्मेदार मोदी, 56 इंच छाती की बात करते थे, अब चेहरा बदल गया; छोटी पार्टियां BJP की A,B,C टीमें
*4* चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका, 1 घंटे पहले अशोक तंवर थे पक्ष में, फिर 3 बजे हुई कांग्रेस वापसी
*5* वीर सावरकर पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, बवाल मचा तो पोते ने कहा- मानहानि का केस करेंगे; भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
*6* ‘भगवान इजरायल को शक्ति दे, सारे नसरल्लाह खत्म हों’, हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर बोले असम CM हिमंत
*7* पंजाब-हरियाणा में किसानों ने रोकी ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर बैठ किया प्रदर्शन; कंगना और बिट्टू किसानों को बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश
*8* देश में नवरात्रि की धूम से अर्थव्यवस्था को लगे पंख, 10 दिन में होगा 50 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार
*9* सेंसेक्स 1,769 अंक गिरकर 82,497 पर बंद, निफ्टी भी 546 अंक फिसला, निवेशकों की वेल्थ ₹10.7 लाख करोड़ घटी
*10* KRN हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% ऊपर ₹480 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹220 था, ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है कंपनी
*11* हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की मौत का दावा, सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत; लेबनान बोला- सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह तैयार था ।
*=============================*
[03/10, 5:52 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयू नदी में क्रूज चलाने की फिर कवायद तेज, जल मार्ग का निरीक्षण करने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुमार पहुंचे अयोध्या, सरयू जल मार्ग को लेकर बोले विजय कुमार, कहा सरयू नदी में किस तरह से जलमार्ग का विकास करें इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं, भारत सरकार का प्रयास है देश में जल मार्गों का विकास हो, कार्गो की आवाजाही बढ़े, पैसेंजर की आवाजाही बढ़े, इसी प्रक्रिया के अंदर अयोध्या पहुंचकर जल मार्ग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना है, इस प्रयास में यूपी सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, सरयू जलमार्ग का सर्वे किया जाएगा, सरयू नदी में ड्रेजिंग करके पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी, जिससे जलवाहन अधिक से अधिक इसमें चल सकें, नदी में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का प्रयास होगा जिसमें प्रदूषण नहीं होगा, इसके लिए हमारी संस्था आईएडब्ल्यूआई और उत्तर प्रदेश की पर्यटन विभाग के बीच में एक एमओयू हुआ है, क्रूज का संचालन पर्यटन विभाग कराएगा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है,अक्टूबर के अंत तक इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आरटीओ रितु सिंह को अधिकार दिए गए हैं कि वह जल रूट को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं, देश में जलमार्ग के विकास के लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है- विजय कुमार, अध्यक्ष भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
[03/10, 5:52 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भाजपा नेता बाबूराम यादव के भांजे का हुआ एक्सीडेंट, कल देर शाम अचारी का सगरा दर्शन नगर के पास हुआ एक्सीडेंट, मंडलीय अस्पताल से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर, पीजीआई में चल रहा है ऑपरेशन, हालत नाजुक।
[03/10, 5:52 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भाजपा नेता बाबूराम यादव के भांजे का हुआ एक्सीडेंट, कल देर शाम अचारी का सगरा दर्शन नगर के पास हुआ एक्सीडेंट, मंडलीय अस्पताल से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर, पीजीआई में चल रहा है ऑपरेशन, हालत नाजुक।
[03/10, 5:52 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू पुलिस विभाग के विवेचक व अन्य कर्मचारी दे सकेंगे गवाही, अयोध्या में संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का हुआ उद्घाटन, एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने किया उद्घाटन,
एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा का बयान, मुख्यमंत्री का निर्देश है पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए, पुलिस कर्मी हो या रिकॉर्ड अधिकारी कर्मचारी हो प्रथम चरण में इनको प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दें, इसमें ज्यूडिशरी के प्रक्रिया में तेजी आएगी, अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर के बाहर जाने से समय की बचत होगी और सरकारी धन की भी बचत होगी,अभियोजन के कार्य की समीक्षा की गई है उनके कार्य अच्छे पाए गए हैं, मुख्यमंत्री के प्राथमिकताओं में महिला अपराध पाकसों के मुकदमों पर विशेष ध्यान दिया जाए, समीक्षा बैठक की गई है आयोजन के कार्य सही किया जा रहे हैं, जो मुकदमे छूट जाते हैं उनकी समीक्षा की जाती है कि किन कारणों से मुकदमे छूटे हैं अगर कोई गलती है तो उसमें सुधार की गुंजाइश हमेशा होती है और अगर अपील दायर करनी है तो समय से अपील दायर कर ली जाए।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,