लखनऊ29सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें…………
➡️ गुजरात के सोमनाथ से बड़ी खबर।बड़ी-बड़ी अवैध मस्जिदों पर चले बुलडोजर!
सोमनाथ मंदिर के पास अवैध ढांचों पर चले 58 बुलडोजर।खाली कराई गई करोड़ों की कब्जाई गयी जमीन, 135 हिरासत में।सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पास 9 अवैध ढांचे, 45 कमरों का इस्तेमाल मुसाफिर खाने के तौर पर किया जा रहा था।जमीन की कीमत 320 करोड़ रुपये आंकी गई है, अबतक 102 एकड़ जमीन को खाली करा लिया है,सोमनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।
➡️ गोरखपुर।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को करोड़ों को विकास कार्यों की सौगात दी… सीएम योगी मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित सभागार, पांच कक्षों और प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।
➡️ यूक्रेन का रूस पर 100 से अधिक ड्रोन से हमला,भारी जनहानि।
➡️ हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कांग्रेस की हालत 1 अनार 100 बीमार’ जैसी है हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत नहीं आएगा BJP का ही CM बनेगा।
➡️ हरियाणा।दिल्ली की CM आतिशी कल आएंगी हरियाणा,दादरी में रोड शो करेंगी CM आतिशी,AAP प्रत्याशी के लिए मांगेंगी जनसमर्थन
➡️ जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत
➡️ हरदोई।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 13 बालिकाएं बीमार,13 किशोरियों की तबीयत बिगड़ी, सीएचसी में भर्ती।घटिया खाना मिलने से बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साण्डी का मामला
➡️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 11, 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया
➡️ अमेठी की गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों मे हैं- कहा कि मैं जब भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास गया वहां पर 10 विधायक समाजवादी पार्टी के जरूर मिले हैं।
➡️ सुदामा मंदिर भगवान कृष्ण के सबसे अच्छे मित्र सुदामा के सम्मान में बनाया गया एक सुंदर मंदिर है। पोरबंदर शहर के मध्य में स्थित यह मंदिर भगवान कृष्ण के इस उत्साही भक्त को समर्पित भारत का एकमात्र मंदिर है।
➡️ कानपुर।बारिश के चलते खराब आउटफील्ड की वजह से तीसरे दिन का खेल भी किया गया रद्द,27 सितम्बर से शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मुकाबला महज 35 ओवरों तक खेला जा सका।बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए,लगातार दो दिनों से बारिश के चलते नहीं हो सका मुकाबला।
➡️ पंचकुला, हरियाणा:असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,”यहां बहुत अच्छा माहौल है, भाजपा की सरकार बनेगी ये निश्चित है। लोकसभा चुनाव में वो(राहुल गांधी) संविधान लेकर हर सभा में जाते थे अभी वो संविधान कहां गया? अभी कहीं नहीं बोलते हैं कि संविधान खतरे में है,लोकसभा चुनाव में उन्होंने पेंशन के बारे में बोला अभी नहीं बोलते हैं, लोकसभा में उन्होंने अग्निवीर पर बोला अभी नहीं बोलते हैं उल्टा वो तो बोल रहे हैं कि वो आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले PM मोदी को हराने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत पूरे देश में झूठ फैलाया, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर देश के प्रधानमंत्री OBC हैं तो नेता प्रतिपक्ष OBC क्यों नहीं हैं?”
➡️ प्रयागराज।पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल को मारी गई गोली,उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव के पास मारी गोली,घायल राधेश्याम पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया ,पूर्व प्रमुख राधेश्याम की हालत गम्भीर बताई जा रही ,बाइक सवार दो बदमाशों पर गोली मारने का आरोप,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
➡️ प्रतापगढ़।नदी में नहाने गया युवक डूबा,छलांग लगाते ही पानी में डूबा, सूचना पर गोताखोर खोजने में जुटे, SDM पट्टी व पुलिस फोर्स मौके पर, कंधई थाना के मधुपुर गांव का मामला
➡️ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सोनीपत पहुंचे,जहां उन्होंने बीजेपी का प्रचार किया और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला, सीएम हिमंता ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी तो पंचर हुए टायर की तरह हैं।
➡️ जम्मू-कश्मीर ।कठुआ में दूसरे दिन भी मुठभेड़,सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़।मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया,28 सितंबर को शुरु हुआ था सर्च ऑपरेशन,तीन से चार आतंकियों की मिली थी सूचना,आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग
➡️बरेली।30 हजार की रिश्वत लेते अमीन संग्रह का वीडियो वायरल,बिजली का बिल 121941 रुपए की आरसी जारी होने पर रिश्वत,अमीन कुलदीप का 30 हजार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,एसडीएम गोविंद मौर्य ने अमीन कुलदीप को किया सस्पेंड
,बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास रोड का मामला
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,