May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29दिसम्बर*निराश्रित गोवशों की दयनीय दया का आखिर जिम्मेदार कौन -: दिनेश चन्द्र मिश्रा

लखनऊ29दिसम्बर*निराश्रित गोवशों की दयनीय दया का आखिर जिम्मेदार कौन -: दिनेश चन्द्र मिश्रा

लखनऊ29दिसम्बर*निराश्रित गोवशों की दयनीय दया का आखिर जिम्मेदार कौन -: दिनेश चन्द्र मिश्रा
गौरक्षक एवं महासंत योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी गाय निराश्रित, यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य -: दिनेश चन्द्र मिश्रा
क्षेत्रीय जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आज गाय भीषण सर्दी व भूख से तड़फ तड़फ दम तोड़ रहीं है – दिनेश चन्द्र मिश्रा

लखनऊ राष्ट्रीय गोरक्षकदल के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर से एक मुलाक़ात के दौरान समाज की कई बिषम समस्याओं पर बात की गई, दिनेश चन्द्र मिश्रा ने कहा हैकि हिन्दुत्व की धार्मिक आस्था की प्रतीक गाय जिसकी आज दिनप्रतिदिन हालात बत से बत्तर होते जा रहे है, दिनेश मिश्रा ने बताया गाय में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास बताया हैं इसलिए गाय को मां का दर्जा भी मिला हैं, राष्ट्रीय गौरक्षकदल के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि जिस देश में एक गौरक्षक एवं महासंत योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी गाय निराश्रित जोकि अपनी बदहाली से जूझ रहीं है, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने निराश्रित गायों के भरण पोषण एवं रखरखाव के करोड़ो रूपये खर्च कर स्थाई, अस्थाई गौशालायें बनाई है, इसके बाद भी यह बड़ा दुर्भाग्य है, क्षेत्रीय स्तर पर जिम्मेदारों की मनमानी या अनदेखी के कारण आज भी गाय निराश्रित है, जोकि रोड पर दुर्घटनाओं को दावत दे रहीं है, या फिर भीषण शर्दी, भूख से तड़फ तड़फ कर दम तोड़ती नजर आती है, दिनेश चंद मिश्रा ने यह भी कहा हैकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गायों के रखरखाव हेतु बनाये गये स्थाई एवं अस्थाई गौशालायें बनाने करोड़ो रूपये खर्च किया गया है, परन्तु जिम्मेदारों पर अंकुश न लगाकर गायों को निराश्रित एवं उन्हें तड़फ तड़फ कर मरने को छोड़ रखा है,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.