लखनऊ29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-IGRS और CM डैशबोर्ड बना देश के लिए रोल मॉडल, दिल्ली सरकार अपनाएगी योगी सरकार का मॉडल, दिल्ली के अफसरों ने किया सिस्टम का गहन अध्ययन, जन शिकायत निवारण,विकास परियोजनाओं की मॉनिटरिंग, बेहद प्रभावी साबित हुआ यूपी का मॉडल, CM योगी के सुशासन मॉडल से दिल्ली सरकार प्रभावित
➡लखनऊ-नगर निगम जोन 7 में गंदगी पर कार्रवाई, नगर आयुक्त का जोन-7 में औचक निरीक्षण, LSA पर 5 लाख का जुर्माना लगा,चेतावनी दी, नगर आयुक्त ने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए, इस्माइलगंज में कार्यदायी संस्था पर 10 हजार जुर्माना, जोनल सेनेटरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस
➡लखनऊ- फर्रुखाबाद के भू-माफिया के खिलाफ चार्जशीट आज, भू-माफिया BSP नेता अनुपम दुबे के खिलाफ चार्जशीट, PMLA की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी ED, चार अन्य के खिलाफ भी ED दाखिल करेगी चार्जशीट
➡मऊ- न शातिर तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद, लगभग 9 लाख क़ीमत की शराब हुई बरामद, ट्रक भी पकड़ा गया जिसकी कीमत 18 लाख, तस्कर छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पकड़े गए तीनो तस्कर बिहार के रहने वाले, कोपागंज थाना क्षेत्र काछीकला के पास का मामला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय बबुआ निर्वाचित घोषित, दूसरे नंबर पर सीपी उपाध्याय को 1928 वोट मिले, तीसरे नंबर पर अशोक कुमार सिंह को 1734 वोट, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा 2885 वोट पाकर निर्वाचित, दूसरे नंबर पर राज साहब यादव को 1948 वोट मिले, तीसरे नंबर पर संतोष कुमार मिश्रा को 1149 वोट मिले, 28 सदस्यीय कार्यकारिणी में अन्य पदों के लिए मतगणना जारी
➡मैनपुरी- तबादला होने के बाद भी लेखपाल ने की पैमाइश, पैमाइश का विरोध करना किसान को पड़ा महंगा, दबंग लेखपाल ने पीड़ित किसान को मारा धक्का, लेखपाल के धक्का से किसान अचेत होकर गिरा, मौके पर पहुंचे दबंग लेखपाल का वीडियो वायरल, पीड़ित परिवार ने डीएम से की लेखपाल की शिकायत, डीएम ने पूरे मामले की जांच के दिए आदेश , किशनी तहसील के ग्राम सेहा की घटना.
➡रायबरेली- धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला आया सामने, पीड़िता का आरोप 10 लाख लो निकाह कर लो, भारत समाचार के हाथ लगा आरोपी का प्रेम पत्र ,. खुद को हिंदू बता युवती का किया था शारीरिक शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर तीन वर्षों तक किया शोषण, पीड़िता ने जुबैर के खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा, जेल से छूटने के बाद फिर कर रहा पीड़िता को परेशान, धर्म परिवर्तन करने, निकाह करने का बना रहा आरोपी , गदागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता, , चाहार के बहेरवा गांव का रहने वाला है जुबैर, पुलिस ने इस पूरे मामले में झाड़ा पल्ला, युवती के बयानों में धर्मांतरण की बात नहीं-सीओ, पीड़िता आरोपी के घर में ही रहना चाह रही- सीओ, पीड़िता ने एसपी को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
➡मेरठ – लेखा अधिकारी की कथित वाट्सअप चैट के साथ शिकायत, बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आई युवती पर आशिक हुआ , व्हाट्सएप कॉल, चैट करके अफसर ने किया परेशान, अफसर पर युवती से अश्लील चैटिंग करने का आरोप, युवती ने नगर आयुक्त को सबूतों के साथ भेजा है पत्र, चैट में युवती से संबंध बनाने को आतुर लेखा अधिकारी, ANA लवी त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई, मेरठ नगर निगम का लेखा अधिकारी है कृष्णा पाठक बिहारी
➡सहारनपुर – गेम के नाम ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा , सपी देहात के निर्देशन में की कार्रवाई, गेम खेलने के बहाने मोबाइल लेकर फरार हो गए थे, गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, बिहारीगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी, 8 फोन बरामद , पकड़े गए आरोपी बेहट, जनकपुरी के रहने वाले
➡आगरा – मौलाना द्वारा डिंपल पर दिए बयान का मामला, मौलाना के बयान को लेकर महिला आयोग सख्त, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का किसी को नहीं अधिकार, मौलाना को भेजा गया महिला आयोग की तरफ से नोटिस, धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही पिछली सरकारें-अध्यक्ष, धर्मांतरण के हुए कई बड़े खुलासे, कई आरोपी गिरफ्तार., आयोग के संज्ञान में नहीं था इतने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण
➡दिल्ली- कसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, लोकसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया- शाह, पाकिस्तान ने पहले गोलीबारी की – अमित शाह, कल सुलेमान ऑपरेशन महादेव में मारा गया- शाह, यासिर को भी सेना ने मार गिराया – अमित शाह, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मारा- शाह, ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में थे – शाह, A ग्रेड का आतंकी जिबरान भी मारा गया- शाह, विपक्ष किस चश्में से देख रहा मुझे नहीं पता- शाह, सेना ने आतंकियों को घेरकर मारा- अमित शाह, मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया- शाह, आतंक के आकाओं को मिट्टी में मिलाया- शाह, विपक्ष आतंकियों के मरने पर खुश नहीं- शाह, विपक्ष आतंकियों के जनाजे से दुखी है – शाह, आतंकियों को भेजने वाले आका भी मारे गए, आतंकियों का धर्म देखकर दुखी न हो विपक्ष, चिदंबरम पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे, आतंकियों की अमेरिकी राइफल पकड़ी गई, FSL से उनके हमले में शामिल होने की पुष्टि, मैं दावे से कहता हूं आतंकी पाकिस्तानी थे, 2 आतंकियों से पाक के वोटर कार्ड मिले, आतंकियों से पाकिस्तानी चॉकलेट मिली, पाक के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए, हमारे हमले में एक भी नागरिक नहीं मरे, आतंकवाद को जड़ से खत्म करूंगा, हम सरकार में हैं, हमारी जिम्मेदारी है, मनमोहन सिंह के समय के जैसा नहीं हो सकता, कोई आकर मारेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे, हम डोजियर नहीं, जवाब देते हैं, 100 किमी पाकिस्तान में घुसकर मारा, कांग्रेस ने सिंधु जल समझौता किया था, POK पंडित नेहरू की देन है, आज पाकिस्तान भारत की शरण में है, हमने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए, हम 71 के बाद POK मांगना भूल गए, 71 के बाद POK लेने का मौका था, कांग्रेस ने ही देश का बंटवारा किया, सारे आतंक की जड़ पाकिस्तान है, सरकार में रहते कांग्रेस ने POTA रद्द किया, मोदी सरकार हमले का बदला लेती है, कांग्रेस की सरकार में दाऊद भाग गया, सोनिया गांधी आतंकियों के लिए रोई थीं, 2005 से 2011 तक 27 आतंकी हमले हुए, 2014 के बाद देश में कहीं और हमले नहीं, हुर्रियत से नहीं हम नागरिक से बात करेंगे, कांग्रेस हुर्रियत से चर्चा करती थी, हम नहीं.
➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे अखिलेश यादव, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा, मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं- अखिलेश, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है- अखिलेश, सेना के पराक्रम पर गर्व है, सेना ने आतंकी ठिकाने तबाह किए हैं, हम पाकिस्तान को पाठ पढ़ा सकते थे, POK के मामले में सभी इंजन एक जैसे, BJP कहती थी 6 माह दो कब्जा कर लेंगे, सभी इंजन आपस में टकराते दिख रहे हैं, POK पर सरकार पीछे क्यों हटी, नहीं पता, आखिर सीजफायर क्यों किया, नहीं पता, लगा था कि POK हमारा हो जाएगा, लेकिन POK पर सरकार पीछे हट गई, सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन, पहलगाम में बचाने वाला कोई नहीं था, सरकार का खुफिया तंत्र नाकाम क्यों रहा, इनके मित्र ने सीजफायर का एलान किया, ठगों को सुरक्षा दी, आम जनता को नहीं, हमारी विदेश नीति फेल, ऑपरेशन सिंदूर पर कोई देश साथ नहीं, विदेश नीति का संकट काल चल रहा, सरकार आर्थिक मोर्चे पर फेल है, आर्थिक नीति पर पुनर्विचार करे सरकार, आर्थिक, सामाजिक नीति के लिए SIR करें, सरकार राजनीतिक नीति के लिए SIR करे, पाकिस्तान की तरह चीन से भी खतरा है, चीन हमारे बाजार छीन रहा, सरकार चुप है, चीन जमीन, बाजार छीन रहा, चीन राक्षस, अखिलेश यादव ने चीन को राक्षस कहा, GDP का 3% बजट रक्षा को दिया जाए, RDX वाली गाड़ी आजतक पकड़ी नहीं गई, किस दबाव में सीजफायर किया गया, BJP जब आई थी तो देश का क्षेत्रफल क्या था, BJP आज बताए कि देश का क्षेत्रफल क्या है, मुठभेड़ आखिर कल ही क्यों हुआ, तीनों आतंकी कल ही क्यों मारे गए, डिफेंस मिनिस्टर का भी रोल अदा कर रहे PM, हमारे ही बनाए हाईवे पर पीएम विमान से उतरे, हमने मिराज, सुखोई सड़क पर उतारे थे, चीन से मुकाबले की क्या तैयारी है.
➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहीं प्रियंका गांधी, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा, देश के जवानों को नमन , देश की सुरक्षा में सेना का योगदान, आतंकी बैसरन घाटी में क्या कर रह थे, पहलगाम हमला कैसे हुआ बताए सरकार, सरकार ने कश्मीर शांति का प्रचार किया था, परिवारों को हमने उजड़ने क्यों दिया, चुन-चुनकर हमारे नागरिकों को मारा गया, घाटी में एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था, सिक्योरिटी क्यों नहीं थी, बताए सरकार, सरकार के भरोसे पर्यटक घाटी में गए थे, शुभम को पत्नी ने सामने मार दिया, शुभम की पत्नी ने कहा, सुरक्षा नहीं थी, र्यटकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया, एजेंसी को हमले की जानकारी नहीं थी क्या, एजेंसियों की जिम्मेदारी कौन लेगा, क्या आईबी चीफ ने इस्तीफा दिया, क्या गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया, क्या गृहमंत्री ने जिम्मेदारी ली,. 11 साल से सत्ता में हैं तो जिम्मेदारी लीजिए, गृहमंत्री की नाक के नीचे मणिपुर जला, BJP सर जगह हमारे परिवार का नाम लेती है, 11 साल से सत्ता में हैं तो जिम्मेदार भी आप, देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता, मुंबई हमले के बाद CM ने इस्तीफा दिया था, अमेरिका ने कैसे सीजफायर का एलान किया, आपने कहा पाकिस्तान शरण में आया, आपने पाकिस्तान को शरण ही क्यों दी, ये लोग मेरी मां के आंसुओं तक चले गए, पिता शहीद हुए तो मां के आंसू निकले थे, इंदिरा जी ने पाकिस्तान का विभाजन किया, इंदिरा ने अमेरिका का मुकाबला किया था, आप तो संसद और सेना से सच छिपाते हैं, सरकार श्रेय लेती है तो जिम्मेदारी भी ले, ट्रप कौन हैं सीजफायर का एलान करने वाले.
➡हरिद्वार- मनसा देवी हादसे के बाद प्रशासन सख्त, वन-वे व्यवस्था, सेफ्टी ऑडिट की तैयारी, चंडी देवी, मनसा देवी प्रबंधन के साथ बैठक,. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय, मंदिर मार्गों पर अब वन-वे व्यवस्था लागू होगी, रास्ते में टॉयलेट्स, रेस्ट पॉइंट बनाए जाएंगे, परिसरों के अंदर, बाहर अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, परिसर में बिजली कनेक्शन का सेफ्टी ऑडिट होगा
➡बलिया-SHO और ABVP छात्र नेता के बीच धक्का मुक्की, DM पर गलत टिप्पणी करने पर SHO योगेंद्र गुस्सा, हाथ पकड़कर डीएम कार्यालय से बाहर जाने को कहा, इंस्पेक्टर के व्यवहार से छात्र नेता धरने पर बैठे
➡बरेली-महिला, पुरुष टीम को एडीजी जोन ने किया सम्मानित, ताइक्वांडो कराटे बुशु पेचक सिलाट में जीत, वाराणसी में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता, ताइक्वांडो में महिला टीम रही प्रथम स्थान पर, कराटे में महिला, पुरुष टीम रही उपविजेता, टीम को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित, एडीजी जोन ने 5 दिन की छुट्टी देने की घोषणा
➡बाराबंकी-जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया वृक्षारोपण, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ दरियाबाद में वृक्षारोपण , सिंचाई विभाग की जमीन पर वृक्षारोपण का आयोजन, शारदा सहायक सिंचाई विभाग के द्वारा आयोजन, स्वतंत्र देव सिंह ने जनता से वृक्ष लगाने की अपील की, जलशक्ति मंत्री ने बरगद, पीपल, पकड़िया का पेड़ लगाया
➡दिल्ली-राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का संबोधन, पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि- खरगे, पहलगाम में अपनों को मरते देखा- खरगे, मेहंदी वाले हाथों ने पति का शव उठाया-खरगे, हमने पाकिस्तान की निंदा की- खरगे, आपने सिर्फ झूठ के कारखाने बनाए- खरगे, आप बिना बुलाए जाकर गले मिलते है-खरगे, आपने पब्लिक सेक्टर में क्या किया- खरगे, क्या सरकार को पहले से हमले की आशंका थी-खरगे, आपका अहंकार तोड़ने वाले आएंगे- खरगे, गलती आप करते हैं,टिप्पणी दूसरों पर-खरगे, सरकार में अहंकार आ गया है- खरगे, सरकार सच सुनने का साहस दिखाए- खरगे, हम सर्वदलीय बैठक में आए,PM नहीं आए-खरगे, ‘आतंकी हमले से सरकार को सबक लेना चाहिए’
गृह मंत्री को अपनी कुर्सी खाली करनी चाहिए-खरगे, गृह मंत्री बताए कौन जिम्मेदार है- खरगे
➡लखनऊ-रहीमाबाद में युवक की हत्या से सनसनी, ईंट से कूच कर अमन दीक्षित की हुई हत्या, बहन के सामने भाई की निर्मम हत्या की, वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार, 3 महिलाओं समेत 6 पर नामज़द मुकदमा, जमीन के विवाद में हत्या होने की आशंका, लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी -दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर बोले अजय राय, ‘सरकार हिन्दू-मुस्लिम कर माहौल बनाना चाह रही’, ‘जानबूझकर चौड़ीकरण को बड़ा रूप दिया जा रहा’, ‘काशी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है’ , ‘दालमंडी में भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान का घर’, उसको बनाने की बात नहीं हो रही है
➡वाराणसी-दालमंडी चौड़ीकरण पर मुस्लिम पक्ष आया सामने, अंजुमन इंतजामिया कमेटी के ज्वाइंट सेकेट्री का बयान, ‘हम उनमें से नहीं जो थाली में सजाकर मस्जिदों को देंगे’, ‘पीठ अगर दीवाल से लग जाएगी तो हम खड़े हो जाएंगे’ , ‘हमारे सामने दो ऑप्शन या खड़े हो जाएंगे या मर जाएंगे’, ‘कुछ इसी तरीके का माहौल ज्ञानवापी के वक्त भी था’, ‘ दालमंडी चौड़ीकरण के पीछे सरकार की कुछ और मंशा’
➡प्रयागराज-प्रयागराज में CM योगी का जनप्रतिनिधियों से संवाद, प्रयागराज,विन्ध्यांचल के सांसदों-विधायकों की बैठक, जनप्रतिनिधियों से संवाद कर जानी क्षेत्रीय समस्याएं, सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास को प्राथमिकता-CM, सड़क, सेतु, ब्लैक स्पॉट जैसे कार्यों के प्रस्ताव लें-CM, ‘सिंगल कनेक्टिविटी सड़कों को दी जाए 100% मंज़ूरी’, प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों की निगरानी ज़रूरी-सीएम, ‘योजनाओं में कोई समझौता नहीं, तय होगी जवाबदेही’
➡बहराइच -अपराधी शेरू की संपत्ति कुर्क, 14A के तहत सम्पत्ति की गई कुर्क, DM के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई, नान-पारा तहसील प्रशासन द्वारा की कार्रवाई, अंबिका चौधरी की अध्यक्षता में कार्रवाई, नान-पारा क्षेत्र के कसाई टोला का मामला
[29/07, 7:03 am] +91 87380 48060: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*मंगलवार -29- जुलाई -2025*
*!! नाग पंचमी!!*
👇
*=============================*
*1* संसद, सिंदूर और संग्राम! विपक्ष ने की सवालों की बौछार, तो सरकार ने खड़ी की जवाबों की दीवार… लोकसभा में चले सियासी तीर
*2* पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई थी, लोकसभा में एस जयशंकर बोले- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई मध्यस्थता नहीं हुई थी
*3* अभी 20 साल विपक्ष में रहोगे… जब जयशंकर के भाषण के बीच होने लगा हंगामा, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
*4* ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज होगा ‘मेगा शो’, PM मोदी और अमित शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा,इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे
*5* पीएम मोदी बोले: नई शिक्षा नीति छात्रों के समग्र विकास में अहम, शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल जल्द करेंगे शुरू
*6* ‘हिंदू धर्म का सार सबको गले लगाना, न कि आपस में लड़ाई करना..’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान
*7* भागवत ने कहा, सच्चा हिंदू होने का मतलब किसी का विरोध करना नहीं है और न ही यह कहना है कि हम हिंदू नहीं हैं। हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदुत्व का असली मतलब सबको अपनाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को एकजुट करना चाहते हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हिंदुत्व किसी को बाहर करने की नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर चलने की बात करता है।
*8* ‘किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे…’, ओवैसी ने पूछा- आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है?,हम पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।
*9* ‘आधार कार्ड और वोटर आईडी को पुनरीक्षण में मान्य करें’, सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश
*10* नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले, उज्जैन में बरसते पानी में उमड़े लाखों श्रद्धालु; साल में एक बार होते हैं दर्शन
*11* राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 11 जिलों में स्कूल बंद; हिमाचल में 200 सड़कें ब्लॉक
*12* ट्रम्प बोले- मैं न होता तो दुनिया में 6 बड़े युद्ध चल रहे होते, इसमें भारत-पाक संघर्ष शामिल,पुतिन पर फिर बुरी तरह भड़के ट्रंप; अब 50 दिन का भी अल्टीमेटम नहीं, जंग खत्म करने की आखिरी मोहलत
*13* यमन में केरल की नर्स निमिषा की सजा रद्द, राजधानी सना की हाई लेवल मीटिंग में फैसला; भारतीय ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने जानकारी दी
*==============================*
[29/07, 7:29 am] Indra Kumar Singh Barabanki: #बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 𝟮 शिव भक्तों की मौत, 29 घायल , रात में 2 बजे जलाभिषेक के दौरान बंदर द्वारा बिजली का तार तोड़ने से टीन शेड में फैला करंट, करंट आने से मची भगदड़, मुबारकपुर निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की हुई मौत. त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए 10 घायलों में से 5 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया रेफर. हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 26 श्रद्धालुओं का चल रहा इलाज.
हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल है आज सावन के तीसरे सोमवार को हुआ बुरा हादसा, कल मनसा देवी मंदिर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें बाराबंकी के एक व्यक्ति की जान गई थी। #BarabankiStampede
[29/07, 7:40 am] Indra Kumar Singh Barabanki: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रयागराज-सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज,सीएम सुबह 10:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे,सीएम सर्किट हाउस सभागार में करेंगे बैठक,प्रयागराज, विंध्याचल मण्डल के सांसदों के साथ बैठक,
विधायकों, सदस्य विधान परिषद के साथ बैठक,बैठक में विकास, समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.
➡लखनऊ-सीएम योगी का आज प्रयागराज, गोरखपुर दौरा, प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक,विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधि होंगे शामिल,जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा,गोरखपुर में कुश्ती प्रतियोगिता का होगा समापन,पहलवानों को पुरस्कार देंगे सीएम योगी.
➡लखनऊ-यूपी में 23 IAS अधिकारियों का तबादला,नेहा शर्मा प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनीं,मोनिका रानी विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा बनीं,गौरव दयाल गृह सचिव बने,राजेश कुमार अयोध्या के नए कमिश्नर बने
कृष्णा करुणेश ACEO नोएडा बने,दीपक मीणा गोरखपुर के DM बनाए गए,रवींद्र कुमार मंदर गाजियाबाद के DM बने,मनीष कुमार वर्मा डीएम प्रयागराज बने,मेधा रूपम नोएडा की नई DM बनाई गई,प्रणय सिंह DM कासगंज बनाए गए,
आलोक सिंह विशेष सचिव बनाए गए,कपिल सिंह DM कानपुर देहात बने,अक्षय त्रिपाठी DM बहराइच बनाए गए,अमनदीप डुली DM ललितपुर बने,पवन कुमार गंगवार DM मिर्जापुर बने,प्रियंका निरंजन DM गोंडा बनाई गईं,
जयनाथ यादव विशेष सचिव कृषि उत्पादन बने,प्रणता ऐश्वर्या CDO सीतापुर बनीं,मिनिष्ती एस गन्ना आयुक्त बनीं,प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव समाज कल्याण बने,सारिका मोहन सचिव वित्त विभाग बनीं,अमृत त्रिपाठी सचिव उच्च शिक्षा बने.
➡वाराणसी-CM योगी का वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, स्थलीय निरीक्षण के साथ सीएम करेंगे समीक्षा, PM मोदी के दौरे से पहले सीएम ने किया निरीक्षण, 2 अगस्त को पीएम मोदी का प्रस्तावित है काशी दौरा.
➡हरदोई-युवक पर अज्ञात हमलावरों ने की फायर,घटना से युवक गंभीर रूप से घायल, युवक बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर गिरा, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप की घटना.
➡ बागपत-बागपत में सानिया की हत्या का मामला, सानिया के शव का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दोबारा किया पोस्टमार्टम, 2 चिकित्सकों के साथ मिलकर किया पोस्टमार्टम, किशोरी की गला घोंटकर, मुंह दबाकर की थी हत्या, सानिया के शरीर पर मिले 10 चोट निशान,प्रेमी के साथ जाने से नाराज परिजनों ने की थी हत्या, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव का मामला.
➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत, जहरीले जंतु के काटने से हुई मौत,डॉक्टर ने बच्ची को किया मृत घोषित,लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡ हापुड़-महिला ने पति लगाया 3 तलाक देने का आरोप, दहेज के लिए मारपीट करने का भी लगाया आरोप,एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,धौलाना में दर्ज हुई महिला की एफआईआर.
➡हरदोई-अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, खेत से घर लौट रहा था मृतक किसान,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कासिमपुर क्षेत्र के हरदलमऊ के पास हुआ हादसा.
➡आगरा -पूर्व प्रधान की तालाब में पैर फिसल कर डूबने से मौत, घर से खेत को निकला था पूर्व प्रधान रामसरन राजपूत , कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला बाहर, खैरागढ़ क्षेत्र के खुशियापुर गांव के तालाब में हुई मौत.
➡हापुड़-50 हजार के इनामी डबलू यादव के एनकाउंटर मामला, STF के दारोगा केशव शाडिल्य ने डबलू पर दर्ज कराई FIR,एनकाउंटर से पहले STF पर फायरिंग करने की FIR दर्ज कराई,
फायरिंग में दो सिपाहियों के बीपी जैकेट में लगी थी गोली,एनकाउंटर के समय डबलू के साथी का नहीं लगा कोई सुराग,अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ दूसरा साथी.
➡हरदोई-युवक ने मकान पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा,बंदर की तरह छलांग लगाकर मकान पर चढ़ा युवक,एक मकान से कूदकर दूसरे मकान पर चढ़ा युवक,युवक के हाईवोल्टेज ड्रामा देखने वालों की लगी भीड़,
नागरिकों से युवक को पकड़कर मकान से उतारा,नागरिकों ने पुलिस बुलाकर युवक को किया हवाले,हरदोई के कासिमपुर थाना चौराहे का मामला .
➡हापुड़-दुकानदार ने दी कीटनाशक की एक्सपायरी दवा,किसान को दुकानदार ने दी एक्सपायरी दवा,दवा से फसल बर्बाद होने का लगाया आरोप,किसान ने कंपनी से यारा कंपनी का उर्वरक खरीदा था,अधिकारी मामले की जांच में जुटे.
➡ मुज़फ्फरनगर- दिनदहाड़े घर में घुसकर साइकिल की चोरी,घर के अंदर घुसकर चोर ने साइकिल की चोरी की,चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद,मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- महिला के परिजनों ने दुकानदार को पीटा, 15 लोगों पर दुकान में तोड़फोड़ का आरोप, दुकानदार का आरोप सब्जी लेने आई थी 2 महिलाएं, सब्जी वाला न होने पर इंतजार करने को कहां था, मामूली बात पर बहस बाजी के बाद मारा थप्पड़, विरोध करने पर परिजनों को बुला पिटवाने का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा, पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज, जांच शुरू, थाना एत्मादौला क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी-खनन विभाग की मिलीभगत के चलते हो रहा खनन, बाजार शुक्ल क्षेत्र में चल रहा अवैध मिट्टी खनन, रात्रि में हो रहे खनन से ग्रामीण हो रहे परेशान, ग्रामीणों ने खुदाई का वीडियो बनाकर किया वायरल, बाजार शुक्ल क्षेत्र के दूधाधारी का बताया जा रहा वीडियो.
➡दिल्ली-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का आज दूसरा दिन, आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बोलेंगे, दोपहर 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह.
——————————————————————
[29/07, 1:31 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- 13,991 दिव्यांग बच्चों की उम्मीद बनी सरकार, एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना से देगी शैक्षिक मजबूती, योगी सरकार ने स्वीकृत किये 839.46 लाख रुपये, दिव्यांग बच्चों की पात्रता डिजिटल रूप से होगी तय, बहुस्तरीय समिति निगरानी और सत्यापन करेगी, समिति स्कूल से जिला स्तर तक निभाएगी जिम्मेदारी, कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को मिलेगा लाभ, परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट स्कूल में लाभ.
➡लखनऊ- विधान परिषद की आपदा राहत समिति , समिति ने पार्षद सीबी सिंह को दोषमुक्त किया, ठाकुरगंज में नाले में गिरने से पेंटर की मौत मामला, सीबी सिंह पर पुलिस ने दर्ज किया था केस., समिति ने नगर आयुक्त, पुलिस को तलब किया था,. पुलिस को 24 घंटे में FIR के निस्तारण के निर्देश
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, प्रेमानंद महाराज के बयान पर बोले निषाद,. उनके बयान से मां की कोख कलंकित हुई- निषाद, प्रेमानंद को माफी मांगनी चाहिए – संजय निषाद, ऐसे बाबाओं से महिलाएं दूर हो जाएंगी – निषाद, न्यायालय का काम बाबा लोग कर रहे – निषाद, प्रेमानंद का बहिष्कार होना चाहिए- संजय निषाद
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस, सपा पर एके शर्मा ने बोला हमला,. ये लोग बिजली की चिंता का दिखावा कर रहे- शर्मा, सुपवा त सुपवा चलनियों बोले जेमें 72 छेद- शर्मा, जहां-जहां समस्या हुई वहां समाधान हुआ- शर्मा, हमारे समय में बिजली का उत्पादन बढ़ा- शर्मा
➡ललितपुर- LUCC द्वारा दो हजार करोड़ की ठगी का मामला, 16 राज्य 100 जिलों में संचालित थी फर्जी कंपनी, ठगी के मामले मे एजेंट और निवेशकों का प्रदर्शन, उत्तराखंड की तरह यूपी में LUCC पर जांच की मांग, पैसा दोगुना करने की लालच में फंसे हजारों निवेशक, ललितपुर से संचालित हुई थी फर्जी LUCC कम्पनी, पुलिस अब तक 42 से अधिक ठगों भेज चुकी जेल, पैसा वापस नहीं मिला तो दे देंगे जान- प्रदर्शनकारी, मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट,. राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
➡प्रयागराज- LIC एजेंट की हत्या की सनसनीखेज वारदात , बैट-स्टंप से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, LIC एजेंट की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या की, दो संदिग्ध युवकों से पलिस कर रही पूछताछ, आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, हंडिया के धनंजैया गांव में हत्या की वारदात
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में अलग-अलग जगह चार मुठभेड़, सभी मुठभेड़ में पांच बदमाशों को लगी गोली, जेठवारा पुलिस-दुष्कर्म के 2 आरोपियों में मुठभेड़, रियाज अहमद, आतिफ के पैर में लगी गोली, सांगीपुर पुलिस की भी बदमाश से हुई मुठभेड़, शातिर बदमाश छैला बाबू के पैर में लगी गोली. महेशगंज पुलिस की बदमाश अंशु दुबे से मुठभेड़, फतनपुर पुलिस-बदमाश रवि सिंह के बीच मुठभेड़, रवि पर 12 मुकदमे दर्ज, साथी आकाश सिंह अरेस्ट, सभी के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, सभी घायलों का पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती
➡प्रयागराज- अपहरण कर महिला की हत्या से सनसनी, ममेरी ननद ने मौलाना संग की वारदात, निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद, ईंट पत्थर से सिर कूचकर की थी हत्या, चार महीने पहले लापता हुई थी महिला, पति ने अपहरण का लिखाया था केस, हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका, मौलाना और ममेरी ननद गिरफ्तार हुए, मौलाना ने महिला से लिए थे साढ़े 9 लाख, रुपया दोगुना करने के लिए रकम ली थी, ममेरी ननद के संपर्क में था आरोपी मौलाना, झाड़ फूक करने घर आया जाया करता था , मेजा के उरुवा गांव की सनसनीखेज वारदात
➡देवरिया- तत्कालीन सचिव चंद्र प्रकाश मिश्रा पर आरोप, 44 लाख से अधिक की अनियमितता का आरोप, 2014-15 में भटनी ब्लॉक के 4 गांव में सचिव थे, विकास के नाम पर दिखाया था लाखों रुपये खर्च, DPRO कार्यालय 10 वर्षो से खर्च का मांग रहा दस्तावेज, नोटिस के बाद तत्कालीन सचिव ने नहीं दिया दस्तावेज, वर्तमान में ADO पंचायत के पद पर तैनात चंद्र प्रकाश
➡गाजियाबाद- फर्जी एंबेसी चलाने वाला हर्षवर्धन रिमांड पर, नटवरलाल की पुलिस कस्टडी रिमांड हुई शुरू, मेडिकल के बाद पुलिस ने कस्टडी में लिया, अगले 5 दिनों तक पुलिस पूछताछ करेगी, पुलिस, STF, सेंट्रल इंटेलिजेंस करेगी पूछताछ, अन्य एजेंसियां भी हर्षवर्धन से करेंगी पूछताछ, विदेश में मिले 20 खातों की भी जांच होगी, डासना जेल से पुलिस टीम लेकर बाहर निकली
➡मेरठ – जिले की काव्या सुपर डांसर्स में 12वें नंबर पर, 6 साल की काव्या पांचवें सेशन में टॉप 12 में , पिता मोनू गांव में लगाते हैं मोमोज का ठेला, 3 साल की उम्र से डांस सीख रही है काव्या सिंह, मेरठ के खिरवा गांव के निवासी हैं काव्या के पिता, मुंबई में आयोजित हो रहा है टीवी शो सुपर डांसर्स
➡गोंडा – नवाबगंज में टेंट कारोबारी के बेटे ने दी जान, कमरे में कुंडे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, रात ठीकठाक खाना खाकर सोने गया विनीत, सुबह देखा तो फंदे से लटक रही थी लाश, श्री गांधी विद्यालय में इंटर का छात्र था विनीत, पुलिस मोबाइल और डायरी से कर रही जांच, नवाबगंज कस्बे के मोहल्ला पड़ाव की घटना
➡हापुड़- 3 घरों में हुई डकैती के बाद फिर हुई चोरी, बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, हजारों की नगदी और लाखों के जेवर चोरी, ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश, करीब 15 दिन पूर्व 3 घरों में हुई थी डकैती, थाना सिंभावली के गांव माधापुर का मामला
➡फर्रुखाबाद – घर में घुसकर की करीब 6 लाख की चोरी, नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 6 लाख की चोरी , सो रहे लोगों को पदार्थ सुंघाकर किया था बेहोश, 3.50 लाख नगद 2 लाख के करीब जेवरात पार, परिजनों ने आंख खुलने पर सामान अस्त-व्यस्त देखा, थाना कंपिल क्षेत्र के माझगांव का मामला
➡फतेहपुर – महिला की खौफनाक हत्या से सनसनी, महिला के साथ शराब पी फिर हत्या की, महिला के नशे में होने के बाद जंगल में की हत्या, मुहं पर किया हमला फिर गुप्तांग में हाथ डाला, पिता की हत्या के शक में महिला की हत्या की, किशनपुर क्षेत्र दमहा नाले के पास मिला शव
➡अलीगढ़ – उज्जीवन समूह की महिलाओं से ठगी , महिलाओं को पहले उज्जीवन समूह से जोड़ा, बैंक से उनके आधार कार्ड पर लोन दिलवाया, लोन का पैसा इकट्ठा कर समूह की महिला फरार, आरोपी महिला करीब 28 लाख लेकर फरार, पीड़ित महिलाओं ने आज डीएम से शिकायत की , थाना क्वार्सी क्षेत्र टीचर्स कॉलोनी की हैं महिलाएं
➡अलीगढ़- दबंगों ने प्लॉट पर कब्जा करने के लिए तोड़ी दीवार, मालिक के विरोध करने पर लाठी, हथियार से पीटा, बचाव में पहुंची पत्नी, बेटी को भी पीटने का आरोप, एक की हालत गंभीर, जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर, लेखपाल पर पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, गोण्डा थाना इलाके के गांव नगला पीपल की घटना
—————————–
[29/07, 2:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
डोगरा रेजीमेंट सेंटर के एमटी पार्क में घास काटने वाली मशीन से घास काट रहे लांस हवलदार की मौत, घास काटने वाली मशीन में उतरा करेंट, करेंट से हुए मौत, सुबह लगभग 7:00 बजे हुई घटना, 5 मराठा लाइट रेजीमेंट यूनिट में लांस हवलदार पद पर तैनात था 37 वर्षीय नितेश गाटे, महाराष्ट्र के अकोला जनपद का रहने वाला था नितेश गाटे।
[29/07, 2:48 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आज नाग पंचमी है। राम नगरी अयोध्या में भी नाग पंचमी की धूम। शिव मंदिरो में चल रहा जलाभिषेक। सरयू तट पर स्थित शेषावतार मंदिर में भी श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक। मंदिर के बाहर श्रद्धालु सर्प को पिला रहे दूध। मान्यता है आज के ही दिन महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की मौत का बदला लेने के लिए यज्ञ किया था। श्रावण मास शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन रोका गया था यज्ञ। आज ही की दिन गुड़िया पीटने की भी है परंपरा।
[29/07, 3:10 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* शाह ने बताया- पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए, सेना ने ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान ढेर; हमने भागने नहीं दिया
*2* शाह ने कहा कि चिदंबरम का बयान पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने जैसा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकी हमले के दोषी तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं, लेकिन विपक्ष इस बात से नाखुश लगता है। इसके साथ ही अमित शाह ने बताया कि पूरी तस्दीक के बाद ही ऑपरेशन महादेव को अंजाम दिया गया
*3* केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं आज चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं और हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं। ये राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है, वो भी पाकिस्तान में बनी है। ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है
*4* लोकसभा में अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने नेहरू और इंदिरा के फैसलों को ऐतिहासिक भूल बताया। शाह ने कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद और पाकिस्तान पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है
*5* गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार तीन पीढ़ियों से चीन प्रेम में लिप्त रहा है। उन्होंने कहा कि जब डोकलाम में भारतीय सेना चीन से आमने-सामने थी, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत से गुप्त मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने यह भी पूछा कि राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन के बीच क्या समझौता हुआ था। नेहरू पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा परिषद की सदस्यता ठुकराकर चीन को खुश किया
*6* लोकसभा में प्रियंका गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि सबसे पहले मैं उन सैनिकों, जवानों को नमन करना चाहती हूं, जो दुर्गम क्षेत्रों में हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। 1948 से लेकर अब तक हमारे देश की अखंडता की रक्षा करने में उनका बड़ा योगदान है। हमारी आजादी अहिंसा के आंदोलन से हासिल हुई, लेकिन उसे कायम रखने में हमारी सेना का बहुत बड़ा योगदान है।
*7* ‘कश्मीर में लोग सरकार भरोसे गए और उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया’ लोकसभा में प्रियंका गांधी
*8* प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार टीआरएफ को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘टीआरएफ ने कई आतंकी हमले किए, लेकिन 2023 में उसे आतंकी संगठन घोषित किया गया। एक संगठन इतना बड़ा हमला करता है और सरकार को पता नहीं चला? हमारी एजेंसियां हैं, इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा, क्या किसी ने इस्तीफा दिया? खुफिया विभाग गृह मंत्रालय के तहत आता है, क्या गृह मंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली
*9* वसुंधरा मोदी से मिलीं, राजस्थान सीएम भी दिल्ली में थे, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासत तेज, उपराष्ट्रपति की रेस से जोड़कर देखा जा रहा
*10* विधानसभा से पास बिल को राष्ट्रपति-राज्यपाल की मंजूरी कब तक, SC में 19 अगस्त से सुनवाई, CJI की बेंच बोली- केंद्र-राज्य 12 अगस्त तक पक्ष रखें
*11* भारत को ‘प्रलय’ मिसाइल के परीक्षण में मिली सफलता, डीआरडीओ ने कहा- लक्ष्य पर सटीक हमला
*12* कोई गड़बड़ी निकली तो हम हस्तक्षेप करेंगे, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में 12 अगस्त को होगी सुनवाई
*13* 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए नागचंद्रेश्वर के दर्शन, उज्जैन में 2 किमी लंबी लाइन; सेंधवा के नांगलवाड़ी में 50 हजार से ज्यादा भक्त पहुंचे
*14* फिंगरप्रिंट के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, जल्द मिल सकती है नई सुविधा, अभी लेनदेन के लिए PIN का इस्तेमाल होता है
*15* हिमाचल में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, एमपी में भोपाल समेत 34 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूल बंद
*16* अमेरिका-EU ट्रेड डील से फ्रांस नाराज, कहा- ट्रम्प सिर्फ ताकत की भाषा समझते हैं, फ्रेंच PM बोले- ये डील यूरोप के लिए काला दिन
*17* गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहा है कारोबार
*===============================*
[29/07, 3:35 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: *सोशल मीडिया की खबर पर एक्शन,कारण बताओ नोटिस जारी*
सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर का असर हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास खंड बल्दीराय में मनरेगा योजना में गड़बड़ी पर तत्काल एक्शन लिया है। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।जांच में खुलासा हुआ कि 28 जुलाई 2025 को बारिश के दिन भी 1374 मजदूरों की फर्जी हाजिरी एम-प्रणाली ऐप पर दर्ज की गई,जबकि मौसम के कारण उस दिन कोई भी कार्य कराया जाना संभव नहीं था। जानकारी के अनुसार कुल 155 मस्टर रोल पर यह हाजिरी दर्ज की गई।इस मामले में 27 ग्राम पंचायतों के नाम सामने आए हैं। सीडीओ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जवाब असंतोषजनक पाया गया,तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*