July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें

लखनऊ29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें

लखनऊ29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें

[29/07, 9:13 pm] +91 94151 97071: 🆔झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “सोरेन परिवार पर बहुत तरीके से लांछन लगे और मेरा कीमती समय भी इन लोगों ने जाया किया… न्यायालय सर्वोपरि है। यहां अंधकार नहीं होता। लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं जो न्यायालय के समय को बर्बाद करते हैं और बेवजह समाज में काम करने वाले लोगों की आवाज़ को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। आज न्यायालय के आदेश से ये बाद साबित हो गया।”
[29/07, 9:13 pm] +91 94151 97071: 🆔समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।

उन्होंने लिखा है, “आपसे अनुरोध है कि सरकार को निर्देश दें कि मृतक छात्रों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।”
[29/07, 9:14 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा, “कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। मैं एक कार्यकर्ता के पद से इस पद तक पहुंचा हूं इसलिए मैं हर कार्यकर्ता को सम्मान दूंगा… आने वाले दिनों में मैं इन कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करूंगा…”
[29/07, 9:16 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में UPSC के 3 अभ्यर्थियों की मौत की घटना पर राज्यसभा में कहा, “…लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा…यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो….”
[29/07, 9:17 pm] +91 94151 97071: 🆔राहुल गांधी ने कहा, “आपने जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस ‘चक्रव्यूह’ को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।”
[29/07, 9:18 pm] +91 94151 97071: 🆔इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा…20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया…हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है…”
[29/07, 9:19 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “…अगर आप चाहते हैं तो मैं एनएसए, अंबानी और अडानी का नाम हटा देता हूं और सिर्फ 3 नाम लूंगा।”
[29/07, 9:21 pm] +91 94151 97071: 🆔अमृतसर, पंजाब: आठवें सिख गुरु, गुरु हर कृष्ण साहिब जी की जयंती के अवसर पर अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) में आतिशबाजी और दीपमाला सजाई गई।
[29/07, 9:40 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलन्दशहर MP-MLA कोर्ट से पूर्व विधायक वंशी पहाड़िया को सजा
पूर्व सांसद पुत्र विकास तोमर समेत 6 लोगों को सजा
चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन में 5 माह की सजा
2009 चुनाव में जहांगीरपुर थाने में दर्ज हुआ था केस
🆔उन्नाव: अनियंत्रित पिकअप ने महिलाओं को रौंदा,1 महिला की अस्पताल लाते समय दर्दनाक मौत,हादसे में घायल 4 महिलाओं का इलाज जारी,गंभीर हालत में एक महिला कानपुर रेफर,धान की रोपाई करके लौट रही थी महिलाएं,अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आई 5 महिला,माखी थाने के पावा गांव के पास का मामला
[29/07, 9:42 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ जेल में बंद LDA के पूर्व कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत,भ्रष्टाचार मामले में चार दिन पूर्व भेजा गया था जेल,जेल गए पूर्व कर्मचारी को सुनाई गई थी 4 साल की सजा,तबियत खराब होने पर लाया गया था बलरामपुर अस्पताल,मृतक राज नारायण 10 साल पहले LDA से हो चुके थे रिटायर,70 वर्षीय राज नारायण की हार्ट अटैक से जेल में मौत,पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
🆔अम्बेडकरनगर :गैस वितरक एजेंसी के मैनेजर से 50 हजार की लूट,3 अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को दिया गया अंजाम,लूट के बाद फरार हुए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस,एसपी और एएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण,महरूवा थाना क्षेत्र के लोहरा बरामदपुर की घटना
[29/07, 9:44 pm] +91 94151 97071: 🆔सुल्तानपुर कादीपुर बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न,दिनेश कुमार शुक्ला चुने गए अध्यक्ष,अखिलेश उपाध्याय चुने गए गए सचिव,अन्य पदों पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन

🆔गोंडा बलरामपुर रोड पर कार-ऑटो में टक्कर ,टक्कर में ऑटो सवार लोगों को आई चोटें ,एक महिला, 8 महीने का बच्चा हुआ घायल ,हादसे में ऑटो के चालक को भी आई चोटें ,लोगों ने एंबुलेंस से सभी को भेजा अस्पताल ,गोंडा से बलरामपुर जाने वाली रोड की घटना
[29/07, 9:45 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-डिप्टी CM केशव मौर्य ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की,विधान परिषद में DGP,वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक ली,जनसमस्याओं का थानों पर प्राथमिकता से समाधान हो-केशव,विधानसभा परिषद में उठा था कानून व्यवस्था का मुद्दा,गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे,ADG एलओ अमिताभ यश,गृह सचिव संजीव गुप्ता रहे मौजूद
[29/07, 9:46 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज पूर्व विधायक रामकृपाल कोल को बड़ा झटका,MP/MLA कोर्ट ने रामकृपाल कोल को सुनाई 7 साल की सजा,कोरांव थाने में दर्ज मामले में रामकृपाल कोल हुई सजा,2007 में रामकृपाल समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था केस,17 साल तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने आज सुनाई सजा,रामकृपाल कोल को दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई
🆔मेरठ: 4 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी से विवाद के बाद अकेला घर में रह रहा था मृतक,घर के कमरे पर फांसी पर लटका मिला व्यक्ति का शव ,थाना लोहियानगर क्षेत्र के लोहियानगर का मामला
[29/07, 9:47 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी ट्रेन में TTE स्टाफ़ ने शराब से भरे 5 बैग बरामद किए,TTE ने सभी बैग आरपीएफ पुलिस को बुलाकर सौंप दिए,झांसी अहमदाबाद वरौनी ट्रेन में शराब से भरे 5 बैग बरामद
[29/07, 9:47 pm] +91 84168 20888: *आबकारी विभाग ने समिट बिल्डिंग का निरिक्षण किया*
लखनऊ, संवाददाता, अमित/उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाए जाने हेतु, चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में, पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में, रात्रि आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 द्वारा आबकारी विभाग के स्टाफ के साथ थाना विभूति खंड क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग में संचालित बारों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
बारों में मदिरा का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया। ग्राहकों की आईडी कार्ड द्वारा उम्र वेरीफाई की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार चलाने, पीओएस मशीन से शराब की बिक्री करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। इस निरिक्षण में आबकारी टीम से सिपाही अब्दुल कलाम, अमित सिंह और सुनील गोंड शामिल थे। अभी भी थाना विभूति खंड क्षेत्र में कई ऐसे बार हैं, जो नियम अनुसार नहीं चल रहे हैं या समय के विपरीत चल रहे हैं, जिसपर आबकारी विभाग की टीम की तरफ से जल्द निरीक्षण होंगे।
वहीं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने बताया कि “जनपद लखनऊ के हर मदिरा बिक्री कर्ता यानी वाइन शॉप, मॉडल शॉप और बारों में निरीक्षण किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर उचित से उचित कार्यवाही भी की जाएगी। अवैध रूप शराब की बिक्री और नियम के विपरीत चलने पर, उक्त संचालक को कतई बक्शा नहीं जाएगा।”
[29/07, 9:48 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में मुआवज का ऐलान
एलजी ने 10-10 लाख मुआवजे का एलान किया
मृतकों के परिवारों को 10 लाख की वित्तीय मदद
🆔फर्रुखाबाद : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पेड़ से लटकता मिला युवक का शव ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना कादरी गेट क्षेत्र के कछियाना का मामला
[29/07, 9:49 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी में कांवड़ियों ने के किया चक्का जाम,कांवड़ियों के लेन में अन्य वाहनों के जाने से कांवड़ियों में रोष,चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे,मौके पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों को समझाने में जुटी,रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर जीटी रोड का मामला
[29/07, 9:50 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ा,रिफाइंड के पैकेट बिक्री करने लिए ले जाते पकड़ा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बाजार में बिकवाती है पैकेट,ग्रामीणों ने रिफाइंड पैकेट को ले जाते रंगे हाथ पकड़ा,सूचना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का पति मौके पर पहुंचा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पति ने ग्रामीणों से की अभद्रता,शमशाबाद ब्लॉक के कलुआपुर सानी आंगनबाड़ी केंद्र का मामला
[29/07, 9:52 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा में पति के साथ जा रही महिला ने नहर में लगाई छलांग,बीमारी से परेशान होकर महिला ने नहर में लगाई छलांग,गोताखोरों की मदद से महिला को ढूंढने का प्रयास जारी,महिला मिरहची थाना क्षेत्र के यादवगढ़ी की है निवासी,थाना कोतवाली देहात इलाके के जिरसिमी नहर की घटना
🆔बुलन्दशहर:स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़,पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर,जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
🆔वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,6 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,वाराणसी में बदला गया गंगा आरती का स्थल,बढ़ रहे गंगा के जलस्तर की वजह से बदला गंगा आरती स्थल,गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले का स्थान हुआ जलमग्न,करीब 63.02 मीटर पहुंचा गंगा का जलस्तर
[29/07, 9:53 pm] +91 94151 97071: 🆔शामली में कार ने बाइक सवार कपड़ा व्यापारी को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौके पर मौत,पुलिस ने ई-रिक्शे से शव को घटनास्थल से हटाया,शामली जलालाबाद चौकी के पास की घटना
🆔जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड का मामला
🆔सीबीडीटी में 2 नए सदस्यों की हुई एंट्री,रमेश कुमार पर्वत CBDT में मेंबर बनाए गए,लखनऊ में डीजी इन्वेस्टिगेशन हैं रमेश पर्वत
🆔महराजगंज में 3 लड़कियों के एक साथ गुमशुदगी से मचा हड़कंप,लड़कियों के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी ,पुलिस ने लड़कियों को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द,घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से निकली थी लड़कियां,थाना परसामालिक के एक गांव की रहने वाली थी तीनों लड़कियां
[29/07, 9:54 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ में गुडंबा इलाके में डम्पर की बिजली पोल में टक्कर,बिजली पोल का तार टूटने से महिला झुलसी,डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
🆔महोबा: तेज रफ्तार सवारियों से भरा ऑटो पलटा,ऑटो सवार 7 यात्री बुरी तरह हुए घायल ,एंबुलेंस की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल,श्रीनगर थाने के कानपुर-सागर हाइवे की घटना
[29/07, 9:56 pm] +91 84451 78119: श्रीबी आर टी एम संस्थान के तत्वावधान में समाजसेवी एबम प्रधानाचार्य स्वर्गीय रामबाबू तिवारी की पुण्य तिथि पर आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मानसमारोह पर मुझे सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी अविनासकृष्ण सिंह, एस पी विनोद कुमार ,अपरजिलाधिकारी रामजी मिश्र ।
[29/07, 9:56 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा में पत्रकारों से टिकट के सवाल पर बोले ब्रजभूषण
बीजेपी अब मुझे टिकट नहीं देगी, नहीं देगी, मैं मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखता, जो लोग देखते हैं उन्हें देखने दीजिए…
[29/07, 9:58 pm] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर में चाकू से हमले में युवक गंभीर रूप से घायल,आपसी विवाद में चला चाकू,युवक गंभीर घायल,घायल युवक के 2 दोस्तों पर चाकू मारने का आरोप ,घायल युवक को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर ,अकबरपुर कोतवाली के दहीरपुर गांव की घटना
🆔उन्नाव:जाम लगाए परिजनों ने जमकर किया बवाल,पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव,जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भांजी लाठियां,जाम लगाए महिलाओं,पुरुषों पर चली लाठियां,पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर भांजी लाठियां,पत्थर बाजों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने पीटा,पुलिस ने जबरन शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा,जाम लगाए परिजनों को समझाने गई थी पुलिस,देर रात संदिग्ध हालात में घायल मिला था युवक,इलाज के दौरान हुई थी निजी अस्पताल में मौत,हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,कोतवाली गंगाघाट के त्रिभुवन खेड़ा चौराहे का मामला
[29/07, 10:06 pm] +91 99562 82731: *अर्थदंड से दंडित किया गया तमंचा का अभियुक्त*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में तमंचा के साथ पकड़े गए अभियुक्त मूलभवन पुत्र छोटेलाल निवासी मलाक भायल थाना कोखराज को थाना पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई है सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को जेल में बिताई गयी अवधि वा 1500 रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है अर्थदंड ना अदा करने पर 10 दिन की कारावास की सजा सुनाई गई है

[29/07, 10:06 pm] +91 99562 82731: *थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा की गई*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में फरार अभियुक्तों हासिम उर्फ मोटका पुत्र नसीम वा अख्तर उर्फ अकबर अली निवासी मखदुमपुर बहादुरपुर कोतवाली मंझनपुर के बिरुद्ध अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके बाद न्यायालय ने अभियुक्तों के बिरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की उद्घोषणा का निर्देश मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दिया है न्यायालय से आदेश मिलने के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस 29 जुलाई को अभियुक्तों के घर पहुंची है अभियुक्तों के घर दरवाजे पर 82 की नोटिस चस्पा किया है अभियुक्तों को अदालत में हाजिर होने के लिए पुलिस ने मुनादी कराई है

[29/07, 10:07 pm] +91 99562 82731: *आबकारी अधिनियम के 02 अभियुक्तों को अर्थदंड की सजा*

*कौशाम्बी* कोखराज पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए आबकारी अधिनियम के 02 अभियुक्तों को अर्थदंड की सजा दिलायी गयी अर्थदण्ड अदा ना करमे पर अभियुक्त को 10 दिन वा दूसरे को 15 दिन की कारावास की सजा सुनाई गई है

हीरालाल पुत्र शिवनाथ यादव निवासी असवा थाना कोखराज को जेल में बिताई गयी अवधि वा ढाई हजार रुपए के अर्थदण्ड से न्यायालय ने दंडित किया है अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त को 10 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है वा भोला सरोज पुत्र जोखू लाल निवासी काकराबाद थाना कोखराज को न्यायालय ने एक हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.