लखनऊ29जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अबतक की सबसे बड़ी खबरें
[29/01, 4:45 pm] +91 75260 41253: *अमेठी- अयोध्या-प्रयागराज बार्डर पर श्रद्धालुओं का हंगामा*
श्रद्धालुओं से भरी कई बसें जनपद की सीमा पर रोकी गई
जिसके चलते घंटों से खड़े श्रद्धालुओं ने शुरू किया हंगामा।
एसडीएम व कई थानों की फोर्स श्रद्धालुओं को समझाने में जुटी
*प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को जिले की सीमा पर रोका गया।*
प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन को जिले में दी जा रही एंट्री
रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज बार्डर पर श्रद्धालुओं का हंगामा।
[29/01, 4:46 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ ब्रेकिंग
पुराने लखनऊ के सुप्पा कब्रिस्तान में अवैध रूप से चल रही पेड़ कटान
कब्रिस्तान के ज़िम्मेदारो के संरक्षण में हो रही पेड़ कटान
मुशर्रफ सलीम सलमान की मिली भगत से कब्रिस्तान के पेड़ो की चल रही अवैध कटान
बिना वन विभाग की अनुमति से कब्रिस्तान में लगे कई हरे भरे पेड़ो को कटा गया
वन विभाग के नियमो कानून को दर किनार करते हुए हो रही अवैध रूप से पेड़ो की कटान
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम से भी कब्रिस्तान के ज़िम्मेदारो मुशर्रफ और सलीम सलमान ने नहीं ली अनुमति
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सीकेटरी बिलाल नूरानी ने इस तरह से अवैध कटान पर अपनी नाराज़गी जताई
[29/01, 4:47 pm] Anju Agarwal Knp: Breaking News
जिन वाहनों का थर्ड-पार्टी बीमा नहीं होगा!!
उन्हें पेट्रोल-डीजल CNG भरवाने और फास्टैग खरीदने की अनुमति नहीं मिलेगी!!
वित्त मंत्रालय ने थर्ड पार्टी बीमा को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम!!
साथ ही बिना बीमा वाले वाहन मालिक के ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्युअल भी नहीं होगा!!
[29/01, 4:48 pm] +91 75260 41253: *गौतम अदाणी ने एक्स पर किया पोस्ट -*
महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित है।
हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
[29/01, 4:50 pm] +91 75260 41253: *अयोध्या- मिल्कीपुर उपचुनाव में डिंपल यादव करेंगी प्रचार*
कुमारगंज से मिल्कीपुर तक कल डिंपल यादव का रोड शो
9 किलोमीटर का रोड शो करेंगी डिंपल यादव, फैजाबाद एयरपोर्ट से कुमारगंज के लिए रवाना होंगी।
लगभग ढाई घंटे चलेगा डिंपल यादव का रोड शो।
[29/01, 4:53 pm] +91 75260 41253: *प्रयागराज- सबसे पहले नागा साधुओं ने किया अमृत स्नान*
महाकुंभ में सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान जारी
महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान जारी, अमृत स्नान के लिए लगातार निकल रहे हैं अखाड़े
शिविर से अखाड़े पहुंच रहे हैं स्नान करने के लिए, अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
[29/01, 4:55 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*
राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका HC ने की खारिज़
*कोर्ट में जमानत के लिए दायर की थी जमानत अर्जी*
जिला कोर्ट में रेगुलर बेल अर्जी दाखिल करें याची।
राकेश राठौर पर सीतापुर में रेप का मामला हुआ है दर्ज।
*शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप का है आरोप।*
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
[29/01, 4:58 pm] +91 75260 41253: *प्रयागराज महाकुंभ-*
मौनी अमावस्या पर उमड़ी भारी भीड़, संगम के बाद सबसे अधिक दबाव सिटी इलाके में रहा।
प्रभारी *IPS आर.एस. यादव* ने संभाला मोर्चा, टीम संग भीड़ नियंत्रण में जुटे।
[29/01, 5:11 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- युवक की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत*
आलोक नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत
कपड़े धोने और प्रेस का काम करता था युवक
*मौज़ज़्म नगर गांव में कपड़े धोने गया था युवक*
गोसाईगंज मौज़ज़्म नगर गांव का मामला
[29/01, 5:14 pm] +91 87658 77512: *🏵️शिवसेना यूबीटी ने साफ किया वक्फ संशोधन बिल पर अपना रूख, बोले- राजनीतिक उद्देश्य से.*
* वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आज कहा है कि समिति की मसौदा रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को बुधवार को होने वाली बैठक में स्वीकार किया जाएगा।
* इस संशोधन के लिए कई विपक्षी नेताओं ने असहमति जताई है।
* विपक्षी समूह में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने भी विधेयक पर असहमति जताई है।
*इस पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने कहा, “मैंने असहमति नोट दे दिया है। गलतफहमियां फैलाई जा रही है, विधेयक राजनीतिक उद्देश्य से लाया गया था, न्याय के लिए नहीं, यहां तक कि संविधान का भी सम्मान नहीं किया गया है।”*
[29/01, 5:15 pm] +91 87658 77512: *🏵️गाजा में कंडोम बांटने के लिए 5 करोड़ डॉलर… बाइडेन के दिए फंड को एलॉन मस्क के DOGE ने रोका*
* अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम के तहत पांच करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है।
*व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि एलॉन मस्क की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) को रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि बाइडेन प्रशासन ने गाजा में कंडोम बांटने के लिए इतनी बड़ी धनराशि को मंजूरी दी थी।*
[29/01, 5:15 pm] +91 87658 77512: *🏵️अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर नहीं लगा सकते SC-ST एक्ट, जमानत पर सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी*
* पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 (एससी/एसटी एक्ट) के प्रावधान केवल उन व्यक्तियों पर लागू होते हैं जो एससी/एसटी समुदाय से संबंधित नहीं हैं।
*इस मामले में अपीलकर्ता स्वयं एससी समुदाय के थे इसलिए उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के प्रावधान लागू नहीं हो सकते थे।*
[29/01, 5:16 pm] +91 87658 77512: *🏵️Earthquake in Uttarakhand: फिर डोली उत्तराखंड की धरती, इस शहर में पिछले छह दिन से लगातार आ रहा भूकंप*
* उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले छह दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर आया भूकंप का झटका लोगों में दहशत पैदा कर गया।
*उत्तरकाशी भूकंप के चार व पांच जोन में आता है जिस कारण यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है।*
[29/01, 5:16 pm] +91 87658 77512: *🏵️राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने दिया पाकिस्तान को पहला झटका, आर्थिक मदद पर लगाई रोक*
* डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिए अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए मु्श्किलें खड़ी होने लगी हैं।
* ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।
*ट्रंप ने मंगलवार को सभी संघीय अनुदानों एवं ऋणों पर भी रोक लगा दी। डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसे गैरकानूनी एवं खतरनाक बताया है।*
[29/01, 5:17 pm] +91 87658 77512: *🏵️Mahakumbh Stampede: काशी में अधिकारी उतरे सड़क पर, ऑटो और ई-रिक्शा संचालन पर लगाई रोक*
* Maha Kumbh 2025 में हुई भगदड़ के बाद वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं।
*महाकुंभ से लौटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काशी जोन में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस व्यवस्था से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।*
[29/01, 5:17 pm] +91 87658 77512: *🏵️महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पैरालंपिक की विश्व नंबर दो तीरंदाज, शीतल देवी, और उनके परिवार से मुलाकात की*
* इस खास मौके पर उन्होंने शीतल को स्कॉर्पियो-एन कार उपहार में दी.
*शीतल ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में तीरंदाजी स्पर्धा के मिश्रित टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।*
[29/01, 5:18 pm] +91 87658 77512: *🏵️US: अब व्हाइट हाउस में ‘न्यू मीडिया’ की एंट्री, ट्रंप का एलान; प्रेस सचिव ने बताया क्या है प्लान?*
* बड़ी संख्या में लोग, खासकर युवा खबरों से जुड़े रहने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।
* इसे देखते हुए ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वह पाडकास्टर, कंटेट क्रिएटर सहित अन्य इंटरनेट मीडिया आउटलेट के प्रतिनिधियों को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रूम में सीटें आवंटित करेगा।
*उन्होंने इन सभी के लिए ‘न्यू मीडिया’ नाम दिया है। इस कदम का उद्देश्य उन समूहों को प्रतिनिधित्व प्रदान करना है, जिनकी पहले ब्रीफिंग रूम में उपस्थिति नहीं थी।*
[29/01, 5:20 pm] +91 87658 77512: *🏵️सऊदी अरब में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीयों की मौत; जयशंकर बोले- परिवार के संपर्क में दूतावास*
* सऊदी अरब के जीजान के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई।
* जेद्दा में भारतीय मिशन ने बताया कि जीजान के पास एक भीषण दुर्घटना में 9 भारतीयों की मौत हो गई है।
*उन्होंने बताया कि वह इस घटना से प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और पूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है।*
[29/01, 5:20 pm] +91 93360 62371: *जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने तलवार लहराईं। जयकारे लगाते हुए संगम घाट पहुंचे हैं। रास्ते में RAF और पुलिस के जवान तैनात हैं।*
[29/01, 5:28 pm] Anju Agarwal Knp: *महाकुंभ में मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर्व पर तीन पीठों के शंकराचार्य ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी तीन पीठ के शंकराचार्यों ने एक साथ किया मौनी अमावस्या का पुण्य स्नान*
[29/01, 5:28 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
राजधानी लखनऊ में युवक की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत!!
आलोक नाम के युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत!!
कपड़े धोने और प्रेस का काम करता था युवक!!
मौज़ज़्म नगर गांव में कपड़े धोने गया था युवक!!
लखनऊ के गोसाईगंज मौज़ज़्म नगर गांव का मामला!!
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की!!
[29/01, 5:31 pm] Anju Agarwal Knp: ब्रेकिंग न्यूज। लखनऊ
चिनहट तिराहा पर बनी दुकानों पर चला लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
बिना नोटिस के लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चलाया बुल्डोज
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद अजय राय बैठे लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर कहा हो रही कारवाई को बताया गलत।
वही स्थली दुकानदारों के विरोध पर लखनऊ विकास प्राधिकरण हुआ वापस
वही 7 दिन का दिया मोहलत वही दुकानदारों ने कहा कोर्ट में चल रहा है केस।
मुकदमा दुकानदारों का कहना है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई करना गलत
है।
वहीं कांग्रेस नेता अशफाक ने लगाया आरोप मुस्लिम होने के कारण उनकी दुकान पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर
[29/01, 5:36 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- खादी एवं ग्रामोद्योग एक्सपो 2025 का उद्घाटन*
यूपी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजन
*मंडल स्तरीय खादी,ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी*
प्रदर्शनी का मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन
*लखनऊ में 15 दिन प्रदर्शनी का आयोजन चलेगा*
मंत्री राकेश सचान ने तमाम स्टालों का किया निरीक्षण
*ग्रामोद्योग विभाग के तमाम अधिकारी भी रहे मौजूद*
गोमती नगर के केंद्रीय संस्कृत विवि में लगी प्रदर्शनी
[29/01, 5:38 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- महिला ने गोमती नदी कूदकर आत्महत्या की कोशिश*
गोमती पुल पर स्कूटी खड़ी कर महिला नदी में कूदी
*स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला*
सकुशल बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में कराया भर्ती
तालकटोरा निवासी महिला मानसिक रूप से बीमार थी।
[29/01, 5:41 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- गढ़ी चुनौती के निवासियों के अधिकारों के रक्षक बने डॉ. राजेश्वर सिंह*
गढ़ी चुनौती, लखनऊ में NGT के अतिक्रमण हटाने के आदेश के खिलाफ डॉ. राजेश्वर सिंह ने कानूनी लड़ाई लड़ी।
8 अगस्त 2024 को न्यायाधिकरण ने तीन महीने में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।
लेकिन डॉ. सिंह ने प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन का मुद्दा उठाया।
स्थगन आदेश प्राप्त कर, उन्होंने निवासियों के पुनर्वास पर जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि बिना उचित प्रक्रिया के कोई विध्वंस न हो।
उन्होंने अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की, जिससे विस्थापन रोका गया
BJP नेता के रूप में गरीबों के साथ खड़े रहने का वादा निभाया
[29/01, 5:41 pm] +91 91981 25273: *अब पुरुष भी पैदा कर सकेंगे बच्चे, नर चूहों पर सफल रहा प्रयोग; जानिए क्या है स्टेम सेल इंजीनियरिंग, जिससे ये होगा संभव*
_चीन के शोधकर्ताओं ने केवल दो नर चूहे के जेनेटिक मेटेरियल का उपयोग करके चूहों को पैदा किया है। इसके लिए भ्रूण स्टेम सेल इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग किया गया। स्टेम सेल तकनीक नई नहीं है लेकिन पिछले सभी प्रयासों में पूरी सफलता नहीं मिल सकी थी। हालांकि चूहों की स्टेम कोशिकाओं में 20 अलग-अलग जीनों को एडिट करने के बाद शोधकर्ताओं को स्वस्थ चूहे पैदा करने में सफलता मिली।
[29/01, 5:41 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- गढ़ी चुनौती के निवासियों के अधिकारों के रक्षक बने डॉ. राजेश्वर सिंह*
गढ़ी चुनौती, लखनऊ में NGT के अतिक्रमण हटाने के आदेश के खिलाफ डॉ. राजेश्वर सिंह ने कानूनी लड़ाई लड़ी।
8 अगस्त 2024 को न्यायाधिकरण ने तीन महीने में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।
लेकिन डॉ. सिंह ने प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन का मुद्दा उठाया।
स्थगन आदेश प्राप्त कर, उन्होंने निवासियों के पुनर्वास पर जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि बिना उचित प्रक्रिया के कोई विध्वंस न हो।
उन्होंने अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की, जिससे विस्थापन रोका गया
BJP नेता के रूप में गरीबों के साथ खड़े रहने का वादा निभाया
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….