September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की बड़ी खबरें...*

लखनऊ28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की बड़ी खबरें…*

लखनऊ28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की बड़ी खबरें…*
👇

➡लखनऊ- आज सीएम योगी वर्चुअल संवाद करेंगे, ब्लॉक प्रमुखों से वर्चुअल संवाद करेंगे, जिला पंचायत अध्यक्षों से भी बात करेंगे, जिला पंचायत अध्यक्षों-सदस्यों से बात करेंगे, विकसित यूपी संवाद श्रृंखला के अंतर्गत संवाद

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 825 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, आज सुबह 10 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक में कार्यक्रम

➡लखनऊ- मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज, मैराथन रिजर्व पुलिस लाइन से केडी सिंह तक, सुबह 7 बजे शुरू होगी मैराथन प्रतियोगिता, लखनऊ पुलिस का विशेष आयोजन, मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजन, महिलाओं के हक़ में एक और मजबूत कदम

➡लखनऊ- वाराणसी की दो फ्लाइट्स डायवर्ट, खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स डायवर्ट, इंडिगो की फ्लाइट 6E-6805 हुई डायवर्ट, फ्लाइट्स अहमदाबाद से वाराणसी जा रही थी, फ्लाइट्स में 148 यात्री, 6 क्रू मेंबर थे सवार, फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई, दूसरी फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी, इस फ्लाइट्स में 186 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे, यात्रियों को विमान में ही करना पड़ा इंतजार, मौसम सामान्य होने पर रवाना हुईं वाराणसी

➡प्रतापगढ़- आज होगा सामाजिक न्याय, प्रतिनिधित्व सम्मेलन, पूर्व राष्ट्रपति के पौत्र इंद्रजीत सिंह होंगे शामिल, सुनार, लोहार, प्रजापति, अन्य जाति के लोग होंगे शामिल, इंजि. संदीप विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, अन्याय को सरकार के समक्ष रखें-अश्वनी सोनी, शहर के प्लाजा पैलेस में आज होगा सम्मेलन

➡गाजियाबाद- आज गाजियाबाद में खुलेंगे रजिस्ट्री दफ्तर, नवरात्रि के मद्देनजर आज खुलेंगे रजिस्ट्री दफ्तर, तीनों तहसील में रजिस्ट्री दफ्तरों में होंगी रजिस्ट्री, त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री में हुई है वृद्धि

➡एटा- बिजली लाइन पर काम करते वक्त हादसा, करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, ककरावली गांव निवासी श्याम की मौत, करंट की चपेट में आकर लाइन पर ही चिपका शव, हादसे के बाद गांव में मचा कोहराम, ग्रामीणों ने मशक्कत से शव को लाइन से उतारा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरावली गांव का मामला

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, मामले में महिला पुलिस की आरोपी से मुठभेड़, बदमाश शारिक के पैर में लगी गोली, शारिक ने भी महिला पुलिस पर चलाई गोली, मझोला थाना क्षेत्र के मनोरहपुर में हुई मुठभेड़

➡इटावा- 2 पक्षों में कहासुनी के बाद हुआ विवाद, एक पक्ष ने लाइसेंसी असलाह से की फायरिंग, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, दोनों पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी, विवाद में दोनों पक्षों के दो लोग घायल, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला

➡जालौन- एसपी दुर्गेश कुमार का बड़ा एक्शन, फर्जी बैनामा कांड में बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, कालपी के तत्कालीन कोतवाल निलंबित, कोतवाल समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच में लापरवाही बरतने पर निलंबित, छौंक गांव में हुआ था जमीनी फर्जीवाड़ा, विवेचना में गंभीर लापरवाही उजागर, वर्तमान कोतवाल परमहंस तिवारी पर आरोप, अतिरिक्त प्रभारी अशरफ खान भी घेरे में, दो वर्ष पुराना है फर्जीवाड़े का मामला, पूर्व सीओ पर भी कार्रवाई की तलवार, रिपोर्ट भेजी गई उच्च अधिकारियों को, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई, जांच में दोषी पाए जाने पर तुरंत एक्शन, कालपी कोतवाली क्षेत्र का है मामला

➡झांसी- झांसी में अरविंद यादव हत्याकांड का मामला, मामले में आरोपियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 25-25 हजार के आरोपी अनिल की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी कैलाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, उनाव बालाजी रोड के पास छिपे थे दोनों बदमाश, आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, अब तक इस हत्याकांड में 14 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रिंकू समेत 3 लोग फरार, फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, सीपरी थाना पुलिस, एसओजी ने चलाया था ऑपरेशन

➡बलरामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा, आज मां पाटेश्वरी की पूजा करेंगे सीएम योगी, 9:40 बजे घुघुलपुर में पॉलिटेक्निक का उद्घाटन, नवनिर्मित पॉलिटेक्निक का लोकार्पण करेंगे सीएम, मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, विवि में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित, राजकीय पॉलिटेक्निक का लोकार्पण करेंगे सीएम, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 256 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण, 568 करोड़ की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास, 825.29 करोड़ की 124 परियोजनाओं की सौगात

➡औरैया- अछल्दा पुलिस और SOG को बड़ी सफलता, हत्या के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, अछल्दा क्षेत्र में दो दिन पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को दबोचा

➡हापुड़- पति, ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप, दहेज के लिए पिटाई करने का भी आरोप, पुलिस ने ससुराल पक्ष पर किया मुकदमा, गढ़ कोतवाली पुलिस तहकीकात में जुटी

➡रायबरेली- चोरों के घर को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखो के आभूषण किए पार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना

➡फिरोजाबाद- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, एटीएम कैश चोरी में वांछित था अभियुक्त, अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल, कब्जे से तमंचा, कारतूस, 4 एटीएम कार्ड बरामद, एसएसपी के निर्देशन में चल रहा विशेष अभियान

➡हापुड़- नानपुर फायरिंग केस में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी ने मेरठ कोर्ट में किया सरेंडर, 3 दिन पहले युवक पर की थी फायरिंग, बाल कटवाने आए युवक पर हुई थी वारदात, खुलेआम की गई कई राउंड फायरिंग, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, गढ़ कोतवाली पुलिस कर रही थी तलाश, अब कोर्ट में खुद पहुंचा आरोपी

➡बागपत- अलमारी से डब्बा निकाल रही महिला को सांप ने डसा, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा कुसुम का उपचार, चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर का मामला।

=========================
[28/09, 9:32 am] +91 87265 52793: लखीमपुर अपडेट्स-⤵️

🔸ओयल- लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर रोडवेज और ओमिनी की टक्कर ,हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत,12 घायल

🔹लखीमपुर- हाईकोर्ट जज बनकर ACJM-2 को ठग का फोन, MLA और वकीलों से बात कराने का बनाया दबाव, मजिस्ट्रेट ने आवाज पहचानकर खोला फर्जीवाड़ा

🔸बांकेगंज- गन्ने के खेत से युवक मरणासन्न अवस्था में मिला, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

🔹मैगलगंज- नई बस्ती खाखरा में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की

 

वाया-खीरी न्यूज़ अपडेट
[28/09, 10:04 am] +91 90443 83919: *उन्नाव*

*सिटी पैलेस गेस्ट हाउस पर पड़ा छापा हुई कार्यवाही*

सूत्र गेस्ट हाउस को किया गया सीज।
[28/09, 10:04 am] +91 90443 83919: उन्नाव

उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा शालिनी सिंह से भेंट कर विगत दिवस हुई बैठक में आयी शिक्षक समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री ज्ञापन दिया तथा गहन चर्चा की। वित्त एवं लेखा अधिकारी ने संगठन द्वारा उठाए गए हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि आपके द्वारा उठाई गई समस्त समस्याओं के निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आधे से अधिक ब्लॉकों की लेखा पर्चियां बन गई है शीघ्र ही भेज दी जाएगी ।जिनकी नहीं बनी है वह भी बन रही है शीघ्र ही भेज दी जाएगी ।जिस पर संगठन ने उन्हें धन्यवाद दिया ।जनपद के कई शिक्षकों के व्यक्तिगत कार्य उनसे कहे गए थे उन पर भी समीक्षा की गई ।काफी काम हो चुके थे बाकी शीघ्र करने का आश्वासन दिया ।लंबित एरियरों के बारे में उन्होंने कहा शीघ्र ही कार्य पूर्ण किया जाएगा ।आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खातों के आईएफएससी परिवर्तन के बारे में उन्होंने बताया कि सभी पूर्ण कर लिए गए हैं 29 सितंबर को वेतन ट्रेजरी में लगा दिया जाएगा दशहरे के पूर्वी वेतन का भुगतान हो जाएगा ।संगठन ने उन की कार्य कुशलता के लिए उन्हें बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि कार्यालय में व्याप्त अनियमितताएं दूर होकर सारे लंबित कार्य शीघ्र ही पूर्ण होंगे ।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संरक्षक राघवेंद्र सिंह महामंत्री राम जन्म सिंह उमेश मिश्र तौसीफ अली रामबाबू सिंह आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
[28/09, 10:06 am] +91 90443 83919: उन्नाव अपडेट

उन्नाव

*एसपी उन्नाव की सख्त कार्यवाही: चोरी की घटनाएं न रोक पाने पर थाना आसीवन के उपनिरीक्षक हरिनिवास शर्मा और मुख्य आरक्षी प्रदीप को किया गया लाइन हाजिर*

*उन्नाव, 27 सितम्बर 2025:*
जनपद उन्नाव में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर उठते सवालों के बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) उन्नाव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना आसीवन के उपनिरीक्षक हरिनिवास शर्मा और मुख्य आरक्षी प्रदीप को तत्काल प्रभाव से *लाइन हाजिर* कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, थाना आसीवन क्षेत्र में बीते कुछ हफ्तों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। स्थानीय जनता द्वारा इन घटनाओं को लेकर बार-बार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन थाना स्तर पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे थे।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी उन्नाव ने मामले में कड़ा रुख अपनाया और थाना प्रभारी स्तर तक जवाबदेही तय करते हुए यह सख्त कदम उठाया। एसपी की इस कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में *हड़कंप* मच गया है।

*कड़ी चेतावनी भी जारी*
एसपी उन्नाव ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहने की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ *आगामी दिनों में और भी कड़ी कार्यवाही* की जाएगी।

*जनता में मिला समर्थन*
इस कार्यवाही के बाद स्थानीय लोगों ने एसपी की कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह पुलिस विभाग में जवाबदेही तय की जाए, तो निश्चित ही अपराधों में कमी आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

*आगे क्या?*
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एसपी की इस कार्रवाई के बाद थाना आसीवन सहित अन्य थानों की कार्यशैली में क्या बदलाव आता है और क्षेत्र में अपराधों पर कितना अंकुश लग पाता है।
[28/09, 11:18 am] +91 87265 52793: देश-विदेश की प्रमुख खबरें

🗓️ 28 सितम्बर 2025

🔹 भगत सिंह की 118वीं जयंती पर पूरे देश में श्रद्धांजलि, जन्म 1907 में लायलपुर ज़िले के बंगा गाँव में हुआ था

🔹 प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से विचार साझा करेंगे

🔹 बलरामपुर- सीएम योगी घुघुलपुर पहुंचे, पॉलिटेक्निक का उद्घाटन, लोकार्पण-शिलान्यास और जनसभा करेंगे

🔹 संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री जयशंकर बोले, भारत का पड़ोसी देश वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है

🔹 स्वामी चैतन्यानंद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा, छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में आगरा से गिरफ्तार

🔹 भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे, टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी

🔹 पश्चिम बंगाल में आज से दुर्गा पूजा उत्सव शुरू, भव्य पंडाल और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं

🔹 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पोर्टलैंड में सैनिक तैनाती का आदेश दिया, विरोध प्रदर्शनों को रोकने का निर्देश

🔹 रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र में नाटो और यूरोपीय संघ पर रूस के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया

Taza Khabar