March 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ28मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ28मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपीसीडा का बड़ा कदम, प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र, IRCTC को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित, संयंत्र के लिए 25 करोड़ का निवेश प्रस्तावित, अमेठी, हापुड़ के बाद प्रयागराज में तीसरा संयंत्र, संयंत्र की उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर/दिन होगी

➡लखनऊ-बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित निलंबित, डायग्नोस्टिक सेंटर के लाइसेंस के लिए मांगी थी घूस, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निलंबित किया, CDO, SDM की जांच में राजीव दीक्षित दोषी निकले, अंबेडकरनगर बेवाना CHC के डॉक्टर इंद्रेश यादव निलंबित, CMO डॉ. अवधेश कुमार यादव पर विभागीय कार्यवाही के आदेश

➡लखनऊ-योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, कैंट इलाके में शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में रहे मौजूद, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी रहे मौजूद

➡लखनऊ-प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोपी 4 डॉक्टरों पर एक्शन, संतकबीरनगर के 3, वाराणसी के एक डॉक्टर पर शिकंजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई के आदेश दिए, संतकबीरनगर के डॉ संदीप कुमार पर कार्रवाई होगी, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र कुमार पर कार्रवाई, वाराणसी के डॉ गोविन्द प्रसाद पर कार्रवाई होगी

➡लखनऊ-लखनऊ में टेंडर दिलाने के नाम पर 19 लाख ठगे, HDFC बैंक मैनेजर और NGO संचालक ने झांसा दिया, पूर्व सैनिक के साथ 19 लाख रुपए की ठगी हु, पहले पत्नी की बीमारी के नाम पर 9 लाख लिए, फिर सरकारी टेंडर के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे
पीड़ित की शिकायत पर गोमती नगर थाने में केस

➡लखनऊ-राज्य महिला आयोग में मासिक समीक्षा बैठक, बैठक में आयोग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा, डॉ बबीता सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव अन्य सदस्य रहीं मौजूद

➡लखनऊ-MSME मंत्री राकेश सचान का कल कार्यक्रम, माटीकला बोर्ड की तरफ से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, गांधी भवन प्रेक्षागृह शहीद स्मारक के सामने कार्यक्रम, कल सुबह 10.30 बजे कारीगरों को सम्मानित करेंगे

➡नोएडा -नोएडा प्राधिकरण की 217वीं बोर्ड बैठक संपन्न, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्ष में बैठक, प्राधिकरण का 2025-26 का 9 हज़ार 8 करोड़ का बजट पास, पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ 6808 करोड़ की हुई वसूली, औद्योगिक,संस्थागत,ट्रांसपोर्ट नगर की ज़मीनों में 6% कीमते बढ़ाई गई, हाईकोर्ट के गजराज केस में किसानो को भी दी बढ़ी राहत, आबादी का 10 प्रतिशत ज़मीन का पैसा देने को तैयार प्राधिकरण, एयर स्पेस,रक्षा इकाई,एव रोज़गार 2024 नीति को मिली हरी झंडी, स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी में आंशिक संशोधन के मॉडल पर मुहर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह,CEO लोकेश एम मौजदू रहे, CEO ग्रेनो रवी एनजी,DM मनीष वर्मा समेत सभी अफसर मौजूद

➡ग्रेटर नोएडा -यमुना अथॉरिटी की 84वीं बोर्ड बैठक संपन्न , 9700 करोड़ रुपए का होगा बजट, हुआ पास , पिछले वर्ष के बजट में 5 हजार करोड़ का फायदा हुआ, एयरपोर्ट के विकास,जमीन अधिग्रहण पर 1102 करोड़ होंगे खर्च, एयरपोर्ट में CISF के लिए कैंपस बनाया जाएगा, CISF के शादीशुदा कर्मियों के 477 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, 13 एकड़ जमीन आवंटित की गई, डेवलपर करेगा कैंपस का निर्माण, अनमैरिड के लिए एयरपोर्ट कैंपस में 544 लोगों के रहने की व्यस्था, एयरपोर्ट के पास रेस्क्यू सेंटर भी बनाया जाएगा
ESIC को 30 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी,, शहर में 15 लाख 65 हजार कार्ड धारक, हेरिटेज सिटी बसाने के लिए सभी अर्चन दूर

➡गाजीपुर-रील बना रहे व्यक्ति की गिरने से मौत, ई-रिक्शा पर खड़े होकर बना रहा था रील, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन चौराहे की घटना

➡गाजीपुर-फिर से विवादों में सुभासपा विधायक बेदीराम, बेदीराम के प्रतिनिधि पर मारपीट करने का आरोप, PWD के JE ने अरविंद राम पर लगाया आरोप, MLA प्रतिनिधि अरविंद राम साथी पीयूष पर आरोप, जेई के साथ मारपीट,बदसलूकी,धमकी देने का आरोप
बभनौली चट्टी से खुटहन सड़क मार्ग निर्माण मामला

➡देवरिया -गेहूं की खड़ी फसल में कई स्थानों पर लगी आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, डीएम ने अग्निकांड को लेकर की बड़ी बैठक, ढीले तारों को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश

➡आगरा -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने की कार्रवाई, थप्पड़ बाज दारोगा राजेश साहू को किया सस्पेंड, दरोगा राजेश साहू का सीसीटीवी हुआ था वायरल, दुकानदार को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे थे, ग्राहक के सामने दारोगा ने दुकानदार को जड़े थे कई थप्पड़, अमानत में खयानत के मामले में नोटिस तामील करने पहुंचा था दारोगा, मथुरा की महिला से चेन रखी थी दुकानदार ने गिरवी- एसीपी, चेन वापस न करने पर महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा-एसीपी, दुकान के बाहर न आने पर दुकानदार को दारोगा ने था पीटा , थाना लोहामंडी का मामला

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.