लखनऊ28मई25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – एटीएस के निशाने पर कई और ISI एजेंट, जांच जारी, मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद से नए सिरे से पूछताछ, दो अन्य की भी पुलिस रिमांड मंजूर, 2 और की तलाश, पाक के लिए जासूसी करने वाले संदिग्धों की धरपकड़, कोर्ट ने शहजाद की 10 दिनों की रिमांड स्वीकार की है, एक महिला की भूमिका को लेकर भी तहकीकात जारी, शहजाद की मदद से तीनों कई बार पाकिस्तान गए , तीनों की कई बार पाकिस्तान यात्रा की बात सामने आई, ATS ने कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरा, पीएम मोदी का 30 मई को है कानपुर दौरा, पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम, विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे सीएम, जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे सीएम योगी
➡लखनऊ – हज यात्री का पासपोर्ट हज कमेटी से गायब, वाराणसी के मो. नसीम शाह का पासपोर्ट गायब, लखनऊ हज कमेटी कार्यालय से हुआ ग़ायब, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई, महिला कर्मचारी निखत फातमा हुईं बर्खास्त, कर्मचारी मुस्सविर को भी किया गया निलंबित, नोडल अधिकारी आरिफ को कारण बताओ नोटिस , हज कमेटी ने सरोजिनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, तत्काल में हज यात्री का पासपोर्ट बनवाकर भेजा गया
➡लखनऊ – RCB ने LSG को हराकर क्वालीफायर-1 में बनाई जगह, RCB ने LSG को 6 विकेट से हराया, 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई, LSG ने 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, RCB ने 18.4 ओवर में चेज कर इतिहास रच दिया, जितेश शर्मा ने 85 रन, विराट कोहली 54 रन बनाए
➡लखनऊ – यूपी में कल से तीन दिन बारिश के आसार, 31 मई तक पूर्वी व पश्चिमी भाग में बारिश होगी, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार, आज 30 जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी, सितम्बर तक सामान्य से 10 फीसदी अधिक होगी बारिश
➡रायबरेली- कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल,कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,साइकिल सवार की हालत है नाजुक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ- यूपी दर्शन पार्क में लगेगा समर कार्निवाल, 30 मई से 24 जून तक लगेगा कार्निवाल, प्रदर्शनी, मुशायरा,संगीत की सजेगी महफिलें, LDA की ओर से समर कार्निवाल का आयोजन
➡कुशीनगर – रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव , पहचान 60 वर्षीय शंकर राजभर के रूप में हुई, घर से 1 किमी दूर रेलवे ट्रैक के पास मिला शव ,
➡मेरठ – नकली पुलिस ने सर्राफ की तलाशी ली, माल ठगा, सोने का कड़ा और 60 हजार कैश लेकर ठग फरार, सर्राफ को पुलिसवाला बताकर राह चलते तलाशी ली, शास्त्रीनगर के सुनील गोयल की बुढ़ाना गेट पर दुकान, नौचंदी के शास्त्रीनगर में सर्राफ को रोककर वारदातखड्डा थाना क्षेत्र भरपटिया चौराहे के पास की घटना
➡सहारनपुर – ग्राम प्रधान दतौली मुगल ने चोरी से कटवा दिए पेड़, दतौली मुगल में ग्राम समाज की जमीन से कटवाएं पेड़ , थाना फतेहपुर के गांव दतौली मुगल का मामला
➡नोएडा – ग़ाज़ियाबाद मे नोएडा पुलिस पर हमले का मामला , नोएडा पुलिस हमलावारों की कुंडली खंगालने में जुटी , सिपाही सौरभ को गोली मारने वाले की तलाश तेज ,गाजियाबाद पुलिस ने 40 आरोपियों को हिरासत में लिया ,31 आरोपियों का शांति भंग करने के आरोप में चालान , गांव में PAC बटालियन तैनात, 6 आरोपी जेल भेजे गए, आरोपी कादिर, गैंग से जुड़े अपराधियों की तलाश तेज
———————————————————————————–
————————————————————————————
More Stories
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।
लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”
लखनऊ3अगस्त25*उन्नत किस्म के पौधों को सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी।