लखनऊ28मई2024*यूपी में आज भी रहेगी भीषण गर्मी, झांसी, आगरा, मथुरा सबसे गर्म*
यूपी में गर्मी ने 132 साल पुराना रिकार्ड बराबर किया है. इसके बावजूद तपन में कमी नहीं है.
*लखनऊ:* यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है. नौतपा के बीच सूरज से आग बरस रही है. मंगलवार 28 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूरे यूपी में 25 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगे. इसके अलावा लू और तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं एक या दो स्थानों पर उष्ण रात्रि की संभावना भी है. अगले 24 से 48 घंटे गर्मी की यही स्थिति बनी रहेगी.
*झांसी, आगरा सबसे गर्म*
सोमवार झांसी 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा और 132 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की. वहीं आगरा ने 47.8 डिग्री के साथ 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले 27 मई 1998 को आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसके अलावा मथुरा में पारा 47 डिग्री रहा. हीटवेव के कारण जनजीवन बेहाल रहा. कई जगह भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत की सूचना भी आई है.
[28/05, 11:27 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लखनऊ
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें
48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला
बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान
आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस
अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री
बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार
गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी
औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी.
[28/05, 12:02 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भीषण गर्मी से सबका हाल है बेहाल। आदमी जीव जन्तु है सब परेशान। अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही है डेली प्रेशानी। भीषण गर्मी में नहीं है अयोध्या में छाया की उचित व्यवस्था। पेड़ कट चुके है। न्याघाट से श्रीराम अस्पताल तक यात्रियों को नही मिलती छाया। टायलेट और पेयजल की भी होती है दिक्कत। भीषण गर्मी अभी 2 जून तक सताएगी ?
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*