लखनऊ28मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें
[28/05, 8:16 am] +91 93344 34370: . *🌷जय श्री राम*
*मंगलवार, 28 मई 2024 के मुख्य समाचार*
🔸हमास को तेलअवीव अटैक का मिला जवाब; इजराइल ने राफा में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 35 लोगों की मौत
🔸 *जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के परिजनों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी : अमित शाह*
🔸स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में बिभव कुमार को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
🔸चक्रवात रेमल ने बंगाल में मचाई भारी तबाही, हजारों घर तबाह, छह की मौत, पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में भारी बारिश से काफी नुकसान
🔸ममता बनर्जी ने की धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ टिप्पणी? बीजेपी बोली-मुख्यमंत्री कैसे धार्मिक ग्रंथों को ख़त्म करने की कामना कर सकती…
🔸INDI गठबंधन ने 1 जून को बुलाई बैठक, दिल्ली में होगी चुनावों को लेकर समीक्षा, ममता ने आने से किया इनकार
🔸पाकिस्तान में ईसाइयों पर हमला, फैक्टरी मालिक को आग में झोंका; पुलिस ने 450 लोगों पर लगाया आतंकवाद का आरोप
🔸भीषण गर्मी का दौर जारी:जून में हीट वेव के दिन दोगुने होंगे, प्रदेश में 11 शहरों में पारा 48 डिग्री से ऊपर
🔸केरल में अगले पांच दिनों में दस्तक दे सकता है मानसून, इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना- मौसम विभाग
🔹14 बार के चैंपियन राफेल नडाल फ्रेंच ओपन से बाहर, दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏
[28/05, 8:16 am] +91 93344 34370: *🌷भारत_समाचार पर बजे की बड़ी खबरें*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➡️लखनऊ- लखनऊ और आसपास के जिलों में बरस रही आग, दिन को तपती धूप और गर्म हवाओं से लोग परेशान, दोपहर में लू के थपेड़ों ने सड़क पर चलना दूभर, रात के वक्त वातावरण की गर्मी अलग बेहाल कर रही, मई में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया, लखनऊ समेत पूरे यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट है, प्रदेशवासियों को दिन-रात दोनों में सुकून नहीं मिलेगा.
➡️लखनऊ-निजी अस्पताल में बच्ची की मौत मामले ने पकड़ा तूल, अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का लगाया आरोप, कार्रवाई न होने पर लोगों ने किया थाने का घेराव, मुकदमा न लिखे जाने को लेकर थाने का किया घेराव, तीमारदार अस्पताल पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग, आशियाना थाने का मृत बच्ची के परिजनों ने किया घेराव, आशियाना थाना क्षेत्र के उर्मिला अस्पताल का मामला.
➡️मिर्जापुर -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी- पाठक, भारत माता को डायन कहते थे ये लोग- ब्रजेश पाठक, लखनऊ में इमामबाड़ा, मकबरा दिखाई देता- पाठक , ‘लेकिन मां विंध्यवासिनी ने अपना काम कर दिया’, मुगल काल में मंदिरों को तोड़ा गया- ब्रजेश पाठक, हमने तीर्थ स्थानों को पुनः स्थापित किया- पाठक, ‘पूरा देश मथुरा में भव्य मंदिर का इंतजार कर रहा ‘, ‘सपा की सरकार में हमने मिर्जापुर में तांडव देखा था’.
➡️बलिया -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान , साइकिल पंचर हो चुकी है- केशव प्रसाद मौर्य, मोदी ने राम मंदिर भी बनवाया- केशव मौर्य, गरीबों के जीवन में खुशहाली भी लाई- केशव, लेकिन अभी तो यह ट्रेलर है- केशव प्रसाद मौर्य, पिक्चर 4 जून के बाद दिखाई जाएगी- केशव.
➡️कानपुर -गंगा में नाला गिरने पर जल शोधन कंपनी पर केस दर्ज. तीन दिनों से गंगा में गिर रहा रहा सीसामऊ नाला , गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने लापरवाही पर दर्ज कराया केस, कानपुर रिवर मैनेजमेंट PVT LTD समेत 3 पर केस दर्ज, सीवेज पंपिंग स्टेशन में जल शोधन का काम करती कंपनी, जल निगम अधिकारियों की तहरीर पर कंपनी पर दर्ज हुआ केस.
➡️उन्नाव- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने छाया धूल का गुबार, नाला निर्माण राहगीरो के लिए बना परेशानी का सबब, नाला निर्माण के लिए खोदी गई पूरी मिट्टी सड़क पर फैली, धूल और मिट्टी के कारण राहगीरों का निकलना हुआ दूभर, नाला निर्माण में सिथिलता बन रही मुसीबत, भीषण गर्मी में फरियादी और पुलिस कर्मी धूल से परेशान, उन्नाव नगर पालिका द्वारा करवाया जा रहा नाला निर्माण.
➡️बदायूं- संदिग्ध हालत में मिला लापता मासूम का शव, लापता होने के कुछ घंटे बाद मिला मासूम का शव, मासूम की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कादर चौक क्षेत्र के गांव जोरी नगला का मामला.
➡️मऊ-भारत समाचार पर शिवपाल यादव EXCLUSIVE, इंडिया गठबंधन बहुत ज्यादा सीट जीतेगा-शिवपाल, PM को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए-शिवपाल, बीजेपी वाले धौंस दिखाकर सबको धमका रहे हैं-शिवपाल, मदरसा टीचरों को भी धमकाया जा रहा है- शिवपाल, प्रधानों को ओमप्रकाश राजभर धमका रहे हैं-शिवपाल , जनता ने मन बना लिया,वो डरने वाली नहीं है-शिवपाल.
➡️नोएडा – दिल्ली हादसे के बाद नोएडा में फायर विभाग अलर्ट, सीएफओ ने किड्स गेमिंग जोन का किया निरीक्षण, अलग-अलग जगह पर फायर सेफ्टी का लिया जायजा, कमी पाए जाने पर होगी एफआईआर- सीएफओ, किड्स गेमिंग गेम को कराया जाएगा बंद- सीएफओ , राजकोट की घटना के बाद फायर विभाग अलर्ट, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देष पर चला रहा अभियान.
➡️अलीगढ़ – फर्निश फैक्ट्री अग्निकांड का मामला, एक और मजदूर मुकेश की हुई मौत, मरने वालों की संख्या हो गई है चार, 3 घायलों का दिल्ली में चल रहा इलाज, बॉयलर फटने पर फैक्ट्री में लगी थी आग, हरदुआगंज क्षेत्र की ताला नगरी की घटना.
➡️आगरा -जर्मन पर्यटक ने डांस कर बनाई रील , ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने बनाई रील, ताजमहल परिसर में डांस का वीडियो हो रहा वायरल, ताजमहल परिसर में रील बनाने पर है प्रतिबंध, एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल ने लिया संज्ञान, मामले की जांच के लिए बनाई टीम, होगी कार्रवाई, वीडियो में दिख रहा नोएल रॉबिन्सन है जर्मनी पर्यटक, पंजाबी गाने पर डांस करते दिख रहा है मशहूर इन्फ्लुएंसर.
➡️आजमगढ़-आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला , 2 महीने में मुख्यमंत्री हटा दिए जाएंगे-संजय सिंह , भाजपा केंद्र में आए या न आए,CM हटाए जाएंगे-संजय, PM ने बिहार की महिलाओं का अपमान किया-संजय, 300 से ज्यादा सीट गठबंधन जीतने जा रहा है-संजय.
➡️मैनपुरी -कंटेनर में जा रहे 80 जानवरों की दम घुटने से मौत , भीषण गर्मी के चलते जानवरों की दम घुटने से मौत, कंटेनर में बंद करके जानवर मुरादाबाद जा रहे थे , पशु तस्कर जानवरों को काटने के लिए ले जा रहे थे, पशु चिकित्सा अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मैनपुरी प्रशासन पशु तस्करों की पड़ताल में जुटी , कोतवाली भोंगाँव के मैनपुरी रोड की घटना.
➡️प्रयागराज-अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गैंगस्टर एक्ट में दर्ज FIR हाईकोर्ट ने रद्द की, चित्रकूट के कर्वी थाने में दर्ज था गैंगस्टर का केस, पत्नी निखत के मिलने के मामले में दर्ज हुई थी FIR, अब्बास, निखत, शाहबाज बनाए गए थे आरोप, शाहबाज की याचिका पर HC ने रद्द की FIR, जस्टिस सुरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ की बेंच ने दिया आदेश.
➡️बुलंदशहर- तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, टक्कर से कार पलटी, ट्रैक्टर चालक समेत 7 लोग घायल, घायलो को एंबुलेंस की सहायता से पहुंचा सीएचसी, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 34 का मामला.
➡️बलिया – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता झुलसी , परिजनों ने जिला अस्पताल में किया भर्ती , डॉक्टरों ने BHU वाराणसी के लिए किया रेफर, मायके वालों ने लगाया जलाने का आरोप, कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज का मामला.
➡️जालौन- नाबालिक के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, नाबालिक के पिता ने दुष्कर्म की घटना की दी तहरीर, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी, कुठौंद क्षेत्र के ग्राम पीपरी गहरवार का मामला.
➡️दिल्ली- भ्रष्टाचारियों पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, IANS को दिए इंटरव्यू में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ये समझ में नहीं आता है ये कौन सा गैंग है-PM, ये कुछ लोगों को बचाने के लिए नैरेटिव गढ़ते है-PM, आप कहते थे छोटों को पकड़ते हो बड़े छूट जाते हैं-PM, जब सिस्टम ईमानदारी से काम करने लगा-पीएम, बड़े पकड़े जाने लगे तब आप चिल्लाने लगे-पीएम, पकड़ने का काम एक इंडिपेंडेंट एजेंसी करती है-PM, उसे जेल में रखना कि बाहर ये कोर्ट तय करता है-PM, उसपर केस ठीक है या नहीं है कोर्ट तय करता है-PM, उसमें मोदी का कोई रोल नहीं है- पीएम मोदी, पहले भ्रष्टाचारी लोगों से लोग दूर रहते थे-PM, आरोप लगा तो लोग 100 कदम दूर रहते थे-PM, आज भ्रष्ट लोगों को कंधे पर बैठाने का फैशन-PM, लोग कल तक जिन बातों की वकालत करते थे-PM, आज वो चीजें हो रही हैं तो विरोध कर रहे हैं-PM, पहले लोग कहते थे फलाने को जेल में बंद कर दो-PM, अब वही लोग चिल्लाते हैं- पीएम मोदी, इसलिए मैं मानता हूं आप लोगों से पूछे-पीएम मोदी, छोटे लोग जेल जाने चाहिए या मगरमच्छ ?- पीएम, पूछो जरा पब्लिक को क्या ओपिनियन है- पीएम, मीडिया के लोग ओपिनियन बनाइए- पीएम मोदी
*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*
[28/05, 8:18 am] +91 82185 65001: *प्रेस विज्ञप्ति*
*इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिकी में उद्योग से जुड़ीं समस्याओं पर गंभीर मंथन में सहारनपुर में हापुड़ से भी पहुंचे पदाधिकारी*
चिलकाना रोड सहारनपुर स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार दिनांक को आयोजित इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक आम सभा में इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी बागवानी मित्र नवीन त्यागी ने नर्सरी उद्योग से जुड़े किसानों व कारोबारियों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में नर्सरी उद्योग के सामने कैसी समस्याएं उपस्थित हो सकती है, कैसे इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है, इस उद्योग से जुड़े लाखों लोगों के भविष्य को कैसे बेहतर किया जा सकता है- जैसे तमाम प्रश्न छाये रहें? वहीं इस मंथन में स्पष्टता से सरकार से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कारगर कदम उठाए जाने का आग्रह भी किया गया। जबकि इस आम सभा में संगठनात्मक सुधारों के प्रति भी कुशलता से काम किये जाने पर जोर दिया गया। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए सहारनपुर मंडल चैप्टर का गठन कर मौ. खालिद को इसका अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही तात्कालिक स्तर पर नर्सरी व्यवसाय में व्याप्त समस्याओं के प्रति भी सभी का ध्यान आकर्षित किया गया।
आम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल त्यागी, संयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ग़ालिब खान, मेहर आलम खान, अशोक यादव, उत्तर प्रदेश चैप्टर अध्यक्ष रफीक खान का फूलमालाओं व बुकों से स्वागत किया गया। इसके बाद चर्चा में प्रमुख वक्ताओं ने नर्सरियों में बिजली सप्लाई, लाइसेंसिंग प्रक्रिया में उत्पीड़न, मॉडल नर्सरी एक्ट के ऐसे प्रावधानों पर जिसमें नर्सरी व्यवसाय पर गंभीर समस्या उत्पन्न होने वाली है, जैसे मुद्दों पर सराहनीय रूप से प्रकाश डाला गया और भविष्य में इसके समाधान के प्रति सचेत होकर आगे आने का आह्वान भी किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई.पी. सिंह ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मजबूती के साथ एकजुट होना होगा। अंत में सहारनपुर मंडल चैप्टर का गठन कर मौ. खालिद को अध्यक्ष, मान सिंह, अनिल कुमार मालिक को सचिव, रजनीश बंधू को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नरेन्द्र पाल ने आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन सभी के प्रति सादर आभार भी व्यक्त किये। इस तरह इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिकी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जो पुनः एकजुटता के प्रति समर्पित होकर मिलने का आग्रही भी रहा।
आपका अपना
पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया।।
[28/05, 8:30 am] +91 82185 65001: *मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान की पुलिस टीम द्वारा चोरी की हुई ई रिक्शा को कुए से किया गया बरामद… कुछ दिन पूर्व हुई थी ई रिक्शा चोरी दो शातिर चोर पकड़े गए।*
[28/05, 8:31 am] +91 82185 65001: *तमिलनाडु के तिरुपूर से भाईचारे की मिसाल पेश करता एक मामला सामने आया है. तिरुपूर के उट्टापालयम गांव में करीब 300 परिवार रहते हैं. यहां मुसलमानों के लिए एक मस्जिद है लेकिन हिंदुओं के लिए प्रार्थना करने के लिए कोई जगह नहीं है. इसलिए वहां के मुस्लिम परिवारों ने हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए करीब 6 लाख रुपए की जमीन दान की है.*
[28/05, 8:38 am] +91 82185 65001: 🌐उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
➡कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें
➡48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला
➡बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान
➡आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस
➡अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री
➡बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार
➡गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी
➡औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी.
[28/05, 8:41 am] +91 82185 65001: *Munsif Tv INDIA*
जाफर नवाज सब्जी मंडी पुल पर मौजूद वक्फ प्रोपर्टी 322 के लालच में कूटरचित स्टांप पर गढ़ डाली फर्जी किरायेदारी, सूचना मांगी तो हुआ खुलासा, अनवर हसन, साजिद, कामिल, बिलाल सहित एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
[28/05, 8:42 am] +91 87075 65377: 🆚बलिया से आई बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा। नारद राय ने मंच से लगया जय श्री राम का नारा।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर उन्हें मंच पर अपमानित करने का आरोप भी लगाया है। इसके बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात भी की है।
#Ballia #NaradRai #SamajwadiParty | @NARADRAIBALLIA
[28/05, 8:47 am] +91 87075 65377: 🆚UP : बदायूँ के महेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नि ममता को जेल भेज दिया है। महेश के सिर पर फूकनी और सिल बट्टे से वार करके जान ली गई थी। FIR में पत्नि ममता ने लूट के बाद हत्या होना बताया था। नकदी और ज़ेवर गायब मिला था। मगर जांच में ममता ही क़ातिल निकली। अब पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
शक के चलते होता रहता था विवाद…
ममता ने बताया वह अगर किसी से फ़ोन पर बात करती तो पति को शक होता की वह किसी प्रेमी से बात कर रही। इसी शक में वह उसे पीटता भी था। हत्या वाली रात भी विवाद हुआ था। महेश तो सो गया था। मगर ममता जागती रही .. सोते हुए ही पति को ठिकाने लगा दिया।
[28/05, 8:54 am] +91 82185 65001: कानपुर ब्रेकिंग*
👉 देर रात दाल मील मे काम कर रहे है मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियो मे दबकर हुई दर्दनाक मौत
आनन-फानन फैक्ट्री के कर्मचारियो ने मजदूर को अस्पताल भेजा*
डॉक्टरो ने मजदूर को किया म्रत घोषित घटना की सूचना मिलने पर परिजनो मे मचा कोहराम घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी संबंधित थाने व चौकी की पुलिस सूत्र – *पुलिस ने बिना पंचनामा भर शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस पूरा मामला पनकी थाना के चौकी इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत गौरी दाल मील का।
[28/05, 8:57 am] +91 82185 65001: *मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, उप निरीक्षक ने सफाईकर्मी से की छेड़छाड़*
भोपाल। सीधी में सात लड़कियों से दुष्कर्म की घटना के बाद अब पुलिस मुख्यालय में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां एक सफाईकर्मी ने गुप्तचर शाखा (इंटेलीजेंस विंग) में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक पीयूष मणि तिवारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
सफाईकर्मी के सुपरवाइजर की शिकायत के बाद आरोपित उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आरोपित के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस मुख्यालय में आउटसोर्स पर काम कर रही सफाई कंपनी के सुपरवाइजर ने गुप्तचर शाखा के एडीजी जयदीप प्रसाद को शिकायत कर बताया कि महिला सफाईकर्मी रविवार सुबह परिसर में ही बने स्टेट सिचुएशन सेंटर में सफाई के लिए पहुंची तो पीयूष मणि तिवारी यहां पहले से मौजूद था। महिला ने उसे बाहर जाने के लिए कहा, पर वह नहीं गया।
कुछ देर बाद उसने महिला के कंधे पर हाथ रखा और छेड़छाड़ की कोशिश की। महिला के चिल्लाने पर आसपास के कर्मचारी भी पहुंच गए। हालांकि, रविवार होने के चलते परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी। गुप्तचर शाखा के आइजी अंशुमान सिंह ने उपनिरीक्षक को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया के आरोपित लगभग 50 वर्ष का है। वह हाल ही में कार्यवाहक उपनिरीक्षक बना है। कई वर्ष से पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा में पदस्थ रहा है।
[28/05, 9:00 am] +91 82185 65001: *रुपये के लेनदेन की बात पर सरिया मारकर हत्या, सिंगरौली के बैढ़न से गिरफ्तार*
*✍🏻 विकास तिवारी*
सीधी। पैसे के लेन-देन को लेकर आरोपित ने युवक के सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को सिंगरौली जिले के बैढ़न से गिरफ्तार किया है। डॉ रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय टीम ने यह खुलासा किया है।
*साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के ऊपर संदेह हुआ*
गठित टीम आरोपित को ढूंढने में जुट गई। गठित टीमों द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के पर शंका हुई। तलाश की जाने पर घटना दिन के बाद सुबह 5 बजे ही बैढ़न सिंगरौली चला गया था। जो पुलिस संदेही विकास यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया।
*अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था*
सिंगरौली में नौकरी के लिए जाना था पैसे नहीं था। अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था, पूर्व के उधारी के पैसे नहीं लौटने के कारण पैसे देने से मना कर दिया और बोला की तुम्हारी औकात नहीं है पैसे लेने जब वापस ही नहीं कर पाते तो उधारी नहीं लिया करो। उधारी के पैसे को लेकर पूर्व में भी दोनों में कहा सुनी हुई थी।
*शराब के नशे में धुत कर सुनसान जगह पर ले जाकर मार डाला*
आरोपित ने अजय प्रजापति को शराब पीलाकर शराब के नशे में धुत किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे के सरिया से सिर पर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया। हत्या करने के बाद सिंगरौली चला गया। आरोपित से घटना करने मे उपयोग मे लिया जाने वाला हथियार लोहे के सरिया, घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
*यह है मामला*
22 मई की रात डायल 100 पर सूचना मिली कि कुकड़ीझर लोहाड़ी टोला वाली नहर पुलिया के किनारे एक व्यक्ति मोटर सायकल मे औंधे मुंह पड़ा हुआ है, जिसके सिर से खून बह रहा गंभीर चोट लगी है। शव का पहचान अजय प्रजापति के रूप मे किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अभिषेक उपाध्याय, उनि. आकाश राजपूत, उनि. तरूण बेड़िया, सउनि. राजमणि अहिरवार, सउनि. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, सउनि. मनोज वर्मा, प्रआऱ रावेन्द्र सिंह, मप्रआर. ममता पाठक, प्रआर. जितेन्द्र पाठक, आर. भावेश पाण्डेय, आजाद खान, शिवेन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार पुलिस लाईन से आर. बालेन्द्र सिंह, शंकरराज सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी का सरहनीय योगदान रहा है।
[28/05, 9:09 am] +91 84750 18754: बलिया – बलिया में चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी को झटका
वाराणसी में अमित शाह से मिले पूर्व मंत्री नारद राय
गृहमंत्री अमित शाह से नारद राय की हुई मुलाकात
पूर्व MLA राम इकबाल सिंह भी साथ में मौजूद थे
ओपी राजभर ने नारद की शाह से मुलाकात कराई
बलिया में 7वें चरण में 1 जून को होना है मतदान
[28/05, 9:09 am] +91 84750 18754: लखनऊ – 13 RTO, ARTO को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई
परिवहन आयुक्त ने कम राजस्व पर की कार्रवाई
राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता पर एक्शन
ARTO प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम पर एक्शन
ARTO प्रशासन प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल पर एक्शन
RTO प्रशासन प्रवर्तन उन्नाव अरविंद सिंह पर भी कार्रवाई
ARTO प्रशासन सीतापुर, ARTO प्रवर्तन सीतापुर पर भी एक्शन
फर्रूखबाद,बांदा, कानपुर, आजमगढ़ और अयोध्या में भी एक्शन
[28/05, 9:22 am] +91 82185 65001: आगरा
लाइव सुसाइड के प्रयास का वीडियो आया सामने
प्रेमी से विवाद के बाद केरला एक्सप्रेस के सामने कूदी महिला
ट्रेन से कटते हुए लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
प्रेमिका को कटते हुए देखता रहा प्रेमी, बचाने की नहीं की कोशिश
आरपीएफ टीम ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल भेजा
30 सेकंड के वीडियो में कैद हुआ झगड़े और ट्रेन से कटने का दृश्य
लोहामंडी राजा मंडी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 का मामला।।
आपका अपना
पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया।।
[28/05, 9:32 am] +91 82185 65001: *अपडेट…..*🔹🔸
*👉जमीन खा गई या फिर आसमान निगल गया….!*
*👉पांच दिन के होने के बावजूद भी नहीं लग सका जम्मू की नहर मे डूबे मजदूर का पता….!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
बता दें कि पिछले करीब एक माह पूर्व सरिया सेटरिंग के काम पर जम्मू गया मिर्ज़ापुर निवासी विकास पुत्र राजकुमार उम्र (26) वर्ष बीते शुक्रवार को काम पर छुट्टी होने के कारण अपने अन्य साथियो के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था! जो अचानक नहर मे डूब गया था! जिसकी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की जा रही है! लेकिन इसके बावजूद भी पिछले करीब पांच दिनों का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक भी नहर मे डूबे मजदूर का कोई पता नहीं चल पाया है! जबकि घटनास्थल पर मौजूद मजदूर के परिजनो की ओर से भी जम्मू की नहर किनारे अपना डेरा डालकर नहर मे डूबे मजदूर की लगातार तलाश कराई जा रही है!
*रिपोर्ट:- शौक़ीन अहमद*
[28/05, 9:33 am] +91 82185 65001: 🅰️Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला
[28/05, 9:33 am] +91 82185 65001: 🅰️लखनऊ- पूर्व IAS देवेंद्र दुबे की पत्नी की हत्या का मामला, हत्या के मामले में उनके चालकों पर गहराया शक , कल दोनों चालकों समेत 6 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ , वारदात में इस्तेमाल स्कूटी मालिक से भी की पूछताछ .
[28/05, 9:33 am] +91 82185 65001: *अयोध्या में रोपे जाएंगे 38 लाख पौधे*
रामनगरी में वृहद अभियान चलाकर 38 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। सभी विभाग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वन संरक्षक प्रणव जैन ने बताया कि फलदार व ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक संख्या में लगाने की योजना है। इसमें सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरूद, आम, सागौन, शीशम आदि पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग के अलावा 26 अन्य विभाग पौधरोपण अभियान में शामिल होंगे। किस विभाग को कितने पौधे लगाने का लक्ष्य है, उसकी सूची भी वन विभाग ने बना ली है।जनता की सहभागिता के लिए उन्हें भी पौधे देने की योजना बनाई जा रही है। हर घर एक पौधा देने की तैयारी है।
[28/05, 9:55 am] +91 82185 65001: लखनऊ…
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना
अबू धाबी से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास से बरामद हुआ 48 लाख रुपए का सोना
इंडिगो की फ्लाइट से अबू धाबी से पहुंचा था लखनऊ
सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाया था सोना
लखनऊ एयरपोर्ट से फरार 29 तस्करों के खिलाफ एफआईआर होने के बाद थम गई थी सोने की तस्करी
मई माह में सोना लाने की दूसरी घटना
29 फरार सोना तस्करों को नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस व कस्टम की टीम
कस्टम विभाग के लचीले रवैया के कारण बढी लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी।
[28/05, 9:56 am] +91 82185 65001: *बुलन्दशहर*
*मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी राशन वितरण योजना में घोटाला*
*डीलरों के फर्जी हस्ताक्षर करके गोदाम से 3 हजार कुंतल राशन निकाला गया और बाजार में बेच दिया गया।*
*DM ने ADM प्रशासन सहित 11 अधिकारियों से जांच कराई। आरोप सही पाए गए।*
*युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता रविंद्र सिंह और सप्लाई इंस्पेक्टर सहित 7 पर धारा 409,420, 120बी,201 व 3/7 के तहत FIR हुई है।*
*जब घोटाला खुलने लगा तो इन्होंने मार्केट से राशन खरीदा और डीलरों को वापस पहुंचाकर उसकी भरपाई करने का प्रयास किया। लेकिन डीलरों ने खुला राशन लेने से मना कर दिया।*
*जांच के बाद जिलाधिकारी बुलन्दशहर CP सिंह ने की बड़ी कार्यवाही*।।
आपका अपना
पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया।।
[28/05, 9:59 am] +91 82185 65001: *#🌐EXCLUSIVE*
*गोरखपुर को लेकर क्या है रवि किशन का विजन, बताया जीते तो कैसे करेंगे विकास*
_जानिए आज तक से क्या बोले रवि किशन,
वि किशन ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि संसद में उनका पहला टर्म था और इसी में उन्होंने 486 सवाल संसद में उठाए. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से सांसद बनने के बाद उनके नेतृत्व में क्या बदलाव हुए.
[28/05, 10:00 am] +91 82185 65001: 🌐राजस्थान में पानी के संकट पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं
[28/05, 10:10 am] +91 84750 18754: मेरठ – मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
4 महीनों से मेडिकल कर्मियों को वेतन नहीं मिला
वेतन न मिलने से परिवार का बंद हुआ खर्चा
कई बार प्रदर्शन, धरना देने का भी नहीं हुआ असर
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने शासन से मांगा है वेतन
मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मियों की संख्या 550 है
[28/05, 10:10 am] +91 84750 18754: मेरठ – सपा विधायक रफीक अंसारी जेल भेजे गए
कल बाराबंकी में हुई थी रफीक की गिरफ्तारी
देर शाम मेरठ पहुंचे, कोर्ट के सामने पेश किया
1995 के मामले में सपा विधायक को जेल
101 गैर जमानती वारंट पर भी कोर्ट नहीं आए थे
अपने नामांकन पत्र में विधायक ने केस छुपाया था
मेरठ शहर से दूसरी बार विधायक हैं रफीक अंसारी
[28/05, 10:56 am] +91 87075 65377: सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें, 48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला, बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान, आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री, बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी, औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी
➡लखनऊ- 13 RTO,ARTO को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई, परिवहन आयुक्त ने कम राजस्व पर की कार्रवाई, राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता पर एक्शन, ARTO प्रशासन फतेहपुर पुष्पांजलि मित्रा गौतम पर एक्शन, ARTO प्रशासन प्रवर्तन कौशांबी तारकेश्वर मल्ल पर एक्शन, RTO प्रशासन प्रवर्तन उन्नाव अरविंद सिंह पर भी कार्रवाई, ARTO प्रशासन सीतापुर, ARTO प्रवर्तन सीतापुर पर भी एक्शन, फर्रूखबाद,बांदा, कानपुर, आजमगढ़ और अयोध्या में भी एक्शन
➡अम्बेडकरनगर – प्रेमी युवक का फंदे से लटकता मिला शव , हत्याकर शव को लटकाए जाने की जताई जा रही आशंका , प्रेमिका से मिलने कल उसके घर गया था प्रेमी युवक , मुलाकात के दौरान प्रेमिका पर चाकू से हमले का आरोप, कल दिन में पुलिस ने केस लिखा, रात में प्रेमी का शव मिला, बसखारी थाना क्षेत्र के टांडा रोड बसखारी का मामला.
➡वाराणसी- ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की दर्दनाक मौत, घटना में मृतका का भाई और बेटा हुआ घायल, गंभीर घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय नेशनल हाईवे की घटना
➡बरेली- जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र को 10 साल की सजा, दोनों पक्षों के बीच मे चल रहा था प्रॉपर्टी का विवाद, 19 दिसम्बर 2018 को हुई थी घटना, पिता-पुत्र ने पीड़ित पर चाकू से किया था जानलेवा हमला , 10 साल की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना भी लगा, मीरगंज थाना के कस्बे के टायर एजेंसी के पास की घटना
➡लखीमपुर- नेपाली युवकों द्वारा SSB अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल , लकड़ी के बने पुल पर आपत्ति जताने पर नेपाली भड़के थे, मोहाना नदी पर लकड़ी का बना था पुल, SSB के अधिकारी मौके पर तस्करी की सूचना लेकर पहुंचे थे, पेट्रोलिंग के बाद भी किसी को पुल बनने की सूचना नहीं थी, वायरल वीडियो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा, SSB तृतीय वाहिनी के सहायक कमांडेंट से मारपीट की गई.
➡फर्रुखाबाद – बेटे ने पिता को लाठी-डंडों से मारपीट कर किया अधमरा , बेटा शराब का है आदी, पिता ने शराब पीने से किया था मना, बेटे ने पिता को गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा, घायल पिता को परिजनों ने सीएचसी में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के लहरा गांव का मामला
➡रायबरेली – मित्र पुलिस की बर्बरता का मामला आया सामने, दारोगा प्रकाश पांडेय पर गंभीर आरोप, जमीनी विवाद के मामले पुलिस पर गंभीर आरोप, दारोगा पर घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप, मारपीट से शरीर पर दिखे चोट के निशान, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवा सर्की गांव का मामला
➡मेरठ – सपा विधायक रफीक अंसारी जेल भेजे गए, कल बाराबंकी में हुई थी रफीक की गिरफ्तारी, देर शाम मेरठ पहुंचे, कोर्ट के सामने पेश किया, 1995 के मामले में सपा विधायक को जेल, 101 गैर जमानती वारंट पर भी कोर्ट नहीं आए थे, अपने नामांकन पत्र में विधायक ने केस छुपाया था, मेरठ शहर से दूसरी बार विधायक हैं रफीक अंसारी
➡मुरादाबाद- ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश हुए घायल, गोकशी के 2 आरोपी पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती, थाना पाकबड़ा इलाके के डिंगरपुर रोड की घटना.
➡लखीमपुर- प्रेमी की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या, प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी मिलने पहुंचा था, प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को पकड़कर पीटा, लाठी-डंडों, धारदार हथियार से प्रेमी की हत्या की, वारदात को अंजाम देकर प्रेमिका के घरवाले फरार हुए, नीमगांव के मिर्जापुर में प्रेमी की हत्या से हड़कं
➡मुरादाबाद – पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने वाले युवक चिन्हित, मुरादाबाद प्राधिकरण ने आरोपियों को किया चिन्हित, धमकाकर अवर अभियंताओं से करते हैं अवैध वसूली, अवैध निर्माण के नाम पर करते है अवैध वसूली, गैंग प्राधिकरण के मेट से भी कर रहा अवैध वसूली, अधिकारियों के नाम पर आम लोगों से भी वसूली की, वीसी MDA ने 3 से 4 आरोपियों को चिन्हित किया है, जल्द होगी सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई.
➡आगरा- चंबल के बीहड़ में खाई में गिरकर साधु की मौत , 2 दिन पहले हो चुकी मौत, आज मिला साधु का शव, देवगढ़ के भूमिया बाबा मंदिर पर रहता था साधु, पिनाहट के गांव सूबेदारपुरा के बीहड़ का मामला
➡एटा – व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आात्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चाचा-भतीजे के बीच लेनदेन को लेकर हुई थी मारपीट, मारपीट में घायल भतीजे का अस्पताल में चल रहा था इलाज, भतीजे की मौत की झूठी खबर सुनकर चाचा ने किया सुसाइड, अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव बोरर्रा की घटना
➡दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, खेल में अल्पसंख्यक कोटा की बात क्यों, धर्म के आधार पर कोटा कैसे दे सकते हैं, मैं दलित,आदिवासी,OBC की लड़ाई लड़ रहा, विपक्ष के लोग कोर्ट को गाली दे रहे, कलकत्ता हाईकोर्ट के आरक्षण फैसले का स्वागत, ED ने 2200 करोड़ रिकवर किया है, हम जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हैं, भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
—————————————————————————
[28/05, 11:43 am] +91 82185 65001: 🌐*India Cricket Team के हेड कोच पद के लिए आवेदन की डेडलाइन खत्म, BCCI और गौतम गंभीर दोनों रहे खामोश*
_भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा सोमवार को खत्म हुई। बीसीसीआई और हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है।_
[28/05, 11:43 am] +91 82185 65001: *🌐दिल्ली-यूपी समेत चार राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, मानसून को लेकर IMD ने दी गुड न्यूज; जानिए किन शहरों में मिलेगी राहत*
_देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है। IMD ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए हरियाणा और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।_
[28/05, 11:43 am] +91 82185 65001: 🌐*पुणे पोर्श केस: डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत, तीन लाख में बदल दिया था रईसजादे का ब्लड सैंपल; अस्पताल के चपरासी ने खोली पोल*
_पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में सोमवार को 17 वर्षीय आरोपी की ब्लड जांच रिपोर्ट में कथित रूप से हेरफेर करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए चपरासी ने डॉक्टरों को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।_
[28/05, 11:45 am] +91 82185 65001: *🌐मलिन बस्ती की निःशुल्क पाठशाला में बाँटी किताबें*
*सुलतानपुर। मलिन बस्ती में चल रही सरिता की पाठशाला में सोमवार को धन गुरुनानक लंगर ट्रस्ट ने बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की है*
यह निःशुल्क पाठशाला ग्रीष्म कालीन है यहाँ के मेधावियों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा।
शहर के घासीगंज मुहल्ले में ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मलिन बस्ती है। वहाँ के बच्चे व परिवार वाले कूड़ा बिनते है. सीडब्लयू की सदस्य मजिस्ट्रेट सरिता यादव ने बच्चों के कल्यानार्थ यहाँ निःशुल्क कक्षाएं शुरू की है जिसमे नामी संस्था हंगर स्ट्राइक व धन गुरु नानक लंगर समिति के साथ भाईं स्थित मानसिक मंदित संस्थान का सहयोग है. बीस मई से शुरू यह निःशुल्क पाठशाला शाम पांच से साढ़े छ बजे तक चलती है। इसमें मलिन बस्ती के साथ कूड़ा बिनने वाले बच्चे भी शामिल है। सोमवार को यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को बुनियादी ज्ञान देने वाली प्राथमिक स्तर की पुस्तकों का वितरण धन गुरु नानक लंगर सेवा के गगन दीप सिँह ने पाठ्य पुस्तके वितरित की जिससे यहाँ पढ़ने वाले बच्चे गिनती पहाड़ा के साथ हिंदी शब्दों व व्यंजन की शिक्षा आसानी से मिलेगी. पाठशाला की संचालिका सरिता या
[28/05, 11:48 am] +91 82185 65001: *कानपुर ब्रेकिंग।।*
*विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) के दफ्तर में देर रात्रि नशेबाजी करते हुए कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल!*
*जेई दफ्तर के अंदर देर रात्रि मदिरा की मस्ती करते नज़र आए केस्को कर्मचारी!*
*क्षेत्र में बिजली काफी देर से न आने पर क्षेत्रीय लोग शिकायत करने केस्को पहुंचे थे, जहाँ जेई दफ्तर के अंदर घुसते ही देखा लोगों ने अय्याशी चल रही है!*
*क्षेत्रीय लोगों द्वारा जब वीडियो बनाया जाने लगा तो शराब को छुपाते नज़र आए केस्को कर्मचारी!*
*पूरा मामला आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता केस्को का है!*
[28/05, 12:10 pm] +91 82185 65001: *गोरखपुर – CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया प्रातः भ्रमण!!*
-भ्रमण के दौरान CM ने बच्चों को पास बुलाकर बात की
-सभी बच्चों को CM ने चॉकलेट भी दिए
-सभी बच्चों के साथ CM ने फोटो खिंचवाई
-वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने CM का किया अभिवादन.
[28/05, 12:11 pm] +91 82185 65001: *लक्सा थाना क्षेत्र के सूरजकुंड में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के दौरान विधुत स्पर्शाघात से संविदा कर्मी की हुई मौत*
*वाराणसी*
जानकारी के अनुसार बेनिया उपकेंद्र से जुड़ा संविदाकर्मी नौशाद मरम्मत हेतु ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, अचानक विद्युत आपूर्ति चालू होने के कारण विद्युत स्पर्शघात से मृत्यु हो गई है।
[28/05, 12:11 pm] +91 82185 65001: *परिवहन कमिश्नर की कार्यवाही*
*उत्तर प्रदेश के परिवहन कमिश्नर चन्द्र भूषण सिंह ने सरकार के ख़जाने में कम राजस्व पहुचाने वाले 13 आरटीओ /एआरटीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है.. कमिश्नर परिवहन ने यह कार्यवाही राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिलता बरतने पर की है..*
[28/05, 12:15 pm] +91 82185 65001: *सिंथेटिक पनीर का धड़ल्ले से उत्पादन और बिक्री*
*एक्सपायरी डेट के पाउडर से बन रहे पनीर की होटलों में आपूर्ति*
*नोडल अधिकारी लें संज्ञान तो होगा बड़ा खुलासा*
*एक ही डेयरी बना रही कुंतलो सिंथेटिक पनीर*
*संकल्प नैब*
*सहारनपुर।* पूर्व में सिंथेटिक दूध के उत्पादन के बाद अब सिंथेटिक पनीर का धड़ल्ले से उत्पादन करके होटलों में आपूर्ति की जा रही है, लेकिन कार्रवाही शून्य होने के कारण फ़ूड विभाग पर स्वाभाविक सवाल उठ रहा है।
उत्तर प्रदेश सहित देश भर में जहां दुग्ध उत्पादन दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है और आवश्यकता बढ़ती जा रही है जिसके चलते ही मिलावट का खेल भी अपने चरम पर है। एक ही डेयरी अपने उद्योग के माध्यम से कुंतलो पनीर एक्सपायरी डेट के पाउडर (सूखा दूध )से बना रही है और होटलों तथा केटर्स के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है। यूं तो शहर और देहात के विभिन्न क्षेत्रों में सिंथेटिक पनीर का उत्पादन होटलों और शादी विवाह के लिए काम करने वाले केटर्स के माध्यम से आपूर्ति किया जाता है। सूत्रों की माने तो शहर के ही एक ठीक चलने वाले होटल पर ही प्रतिमाह 5 लाख रुपये के पनीर की खपत हो रही है, जिससे समझा जा सकता है कि सहारनपुर में ही कितना सिंथेटिक पनीर प्रतिदिन उत्पादित किया जा रहा है। जब देसी घी बनाने के लिए सिंथेटिक दूध का उत्पादन सहारनपुर में शुरू हुआ तो सिंथेटिक पनीर की आपूर्ति हरियाणा के यमुना नगर और जगाधरी से की जाती थी लेकिन देखते ही देखते यहां सिंथेटिक पनीर का उत्पादन शुरू हो गया और अब जगह-जगह सिंथेटिक पनीर बन और बिक रहा है और 140 रुपये किलो में बिकने वाला सिंथेटिक पनीर 220 रुपये किलो बिकने लगा है। यह तभी सम्भव हो पाया है जबकि खाद्य विभाग ने सिंथेटिक पनीर बनाने वालों को अवैध रूप से प्राश्रय देना शुरू किया है। नोडल अधिकारी अगर इस दिशा में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तो बहुत से सफेद कोलर वाले भी सामने आ जाएंगे। एक्सपायरी डेट के पाउडर (सूखे दूध)की कीमत कम होने के कारण ही उसका उपयोग किया जाता है और जन स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जाता है।
[28/05, 12:15 pm] +91 82185 65001: *अपडेट सिंथेटिक पनीर न्यूज़*
*होटलों और शादी में पनीर सेवन से परहेज़ ही स्वास्थ्य का बचाव*
*जनहित में जन स्वास्थ्य के लिए जन साधारण को समझाने को जारी*
सिंथेटिक पनीर में जहां ह्रदय पर दुष्प्रभाव डालने वाले पाम ऑयल का उपयोग किया जाता है वहीं चीन से आयातित प्रोटीन पाउडर का उपयोग किया जाता है ताकि पनीर की वसा( चिकनाई) को दर्शित किया जा सके, ऐसे में किसी होटल के विरोध में नही अपितु जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके, इसलिए जन साधारण से आगृह है कि वे प्रायः पनीर के सेवन से परहेज़ करके अपने स्वास्थ्य की रक्षा को संकल्पित होंगे तो ही सिंथेटिक पनीर के उत्पादन में स्वत: कमी आ जायेगी।
*पनीर बनाने की प्रक्रिया समझिए*
नकली पनीर बनाने के 2 तरीके है पहला दूध में से सारा क्रीम निकाल लिया जाता है सप्रेटा दूध जो बचा उसमे अरारोट मिलाया जाता है फिर उसमे GM’s नाम का केमिकल मिलाया जाता है जो उसको मुलायम करता है उसके बाद चिकनाई के लिए उसमें पाम ऑयल मिक्स किया जाता है फिर उसको फाड़ के पनीर तैयार कर लिया जाता दूसरा तरीका होता है दूध के पाउडर से पानी में मिक्स करके दूध बनाया जाता है फिर उसके बाद उसमें फॉर्मलीन नाम का एक केमिकल ऐड किया जाता है पाम तेल डालकर उसको भी फाड़ लिया जाता है और पनीर तैयार किया जाता है यह पनीर खाने में बहुत ज्यादा नुकसान करता है आपको हार्ट ब्लॉकेज डायबिटीज और दुनिया भर की सास के संबंधित बीमारियां पैदा करता है।
*पनीर मूल्य का अंतर*
अगर सही दूध से पनीर निकला जाए तो 1 किलो दूध में सिर्फ मात्र डेढ़ सौ ग्राम पनीर निकलता है और ₹60 से 70₹ किलो दूध है यानी के 600₹ se ₹700 के दूध में डेढ़ किलो पनीर और मार्केट में पनीर बिकता है 440 रुपये किलो, जबकि होटल वालों को 220 रुपए किलो पनीर की आपूर्ति ही उसके सिंथेटिक होने को प्रमाणित करने में सक्षम है।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा