November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

लखनऊ28मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[5/28, 19:56] +91 94122 84400: *UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म: सरकार का आदेश- शाम 7 से सुबह 6 बजे तक महिलाओं से ड्यूटी नहीं करा सकते*

UP में महिलाओं के लिए अहम खबर है। अब शाम 7 से सुबह 6 बजे तक उनसे ड्यूटी नहीं करवाई जा सकती है। यह नियम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों पर लागू होगा। योगी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने यह भी कहा है कि अगर किन्हीं कारणों से किसी महिला कर्मचारी की ड्यूटी शाम 7 से सुबह 6 के बीच में लगानी है तो इसके लिए उसकी लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी।
[5/28, 20:34] +91 97926 75744: *भूमि बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ परिवार, एक गंभीर*

*करारी को दशरथपुर सचवारा गांव में हुई मारपीट की वारदात*

कौशाम्बी। करारी कोतवाली अंतर्गत दशरथपुर सचवारा गांव में एक ही परिवार के लोग भूमि बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
दशरथपुर सचवारा गांव निवासी शारदा प्रसाद पुत्र भिखारी लाल ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह तीन भाई हैं। भूमि बंटवारे को लेकर शनिवार को भाई बृजलाल व सरजू प्रसाद ने कहा सुनी हो गई। इसी दौरान उनके लड़कों व वह खुद लाठी डंडो ंसे मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की छानबीन शुरू कर दिया है।

[5/28, 20:34] +91 97926 75744: *पथरी का इलाज कराने आई महिला की अस्पताल में मौत*

*सिराथू के वंदना हास्पिटल का मामला, परिवार ने किया हंगामा*

कौशाम्बी। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था विभागीय अफसरों की कार्यप्रणाली के चलते पटरी से उतरती दिख रही है। वर्तमान समय में तो जिस तरह से प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों की मनमानी चल रही है उससे शायद यह नहीं लगता कि विभागीय अफसरों की दहशत भी इन अस्पताल संचालकों के जेहन में है। इसके पीछे वजह क्या है यह तो उच्चाधिकारियों की जाच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
यहां बताना जरूरी होगा कि अकेले जिला अस्पताल के इर्द गिर्द दो दर्जन से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का संचालन हो रहा है। सबसे बडी बात यह है कि इन अस्पताल संचालकों द्वारा जिला अस्पताल में आए दूर दराज व गंभीर रोग के रोगियों को अपने अस्पताल की सुविधाओं को बताकर उन्हें भर्ती करा देते हैं। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि इन अस्पताल संचालकों के पास कितने डिग्री प्राप्त चिकित्सक हैं शायद यह भी जांच करने की फुर्सत विभागीय अफसरों को नहीं हैं। शायद विभागीय अफसरों की उदासीनता के कारण शनिवार को पइंसा कोतवाली के अफजलपुर वारी गांव निवासिनी यासमीन (25) सिराथू स्थित वंदना हास्पिटल में पथरी का इलाज कराने आई थी जिसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। हालांकि परिजनों के आरोपों पर जाएं तो उनका कहना है कि शनिवार को तकरीबन दस बजे उन लोगों ने मरीज को भर्ती कराया था और तीन बजे मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि प्रकरण की विभाग जांच कराएगा या फिर इसी तरह मरीज मौत के गाल में समाते रहेंगे। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।

[5/28, 20:34] +91 97926 75744: *सीएम से फरियाद, पुलिस कर रही विपक्षियों से सांठगांठ*

*शिकायतकर्ता ने बताया जान का खतरा, फर्जी मुकदमे में भी फंसाने की हो रही साजिश*

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुआ निवासिनी शहनवाज बेगम पत्नी अमानत उल्ला ने सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने एक प्लाट सदर कोतवाली अंतर्गत रामपुर बसोहरा गांव में लिया है। भूमि कीमती होने के कारण जब वह क्रय किए गए भूमि में निर्माण शुरू कराया तो 10 व 11 मई की रात भूमि मालिक अपने साथियों के साथ झोपड़ी में पहुंचकर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद फायर भी किया जिससे उसके पति अमानत उल्ला घायल हो गए। सदर कोतवाली पुलिस तहरीर पाने के बाद केस तो दर्ज कर लिया लेकिन विपिक्षयों से सांठगांठ कर गिरफ्तार के बाद भी छोड दिया। जिससे पीडित को न्याय नहीं मिल रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इसकी फरियाद उसने एसपी के अलावा मंडल स्तर के पुलिस अधिकारियों से किया है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर फर्जी मुकदमा में फंसाए जाने का ताना बाना बुन रही है।

[5/28, 20:34] +91 97926 75744: *विवेचनाधिकारी पर सांठगांठ का आरोप,एसपी से शिकायत*

*पिछले दिनों रामपुर बसोहरा में हुई वारदात का मामला*

कौशाम्बी। पिछले दिनों सदर कोतवाली के रामपुर बसोहरा गांव में जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी। पीडित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज भी किया। आरोप है कि कोतवाली में तीन दिन तक आरोपियों को बैठाने के बाद उन्हें शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।
शिकायतकर्ता शहनवाज बेगम पत्नी अमानउल्ला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र भी यह भी बताया कि कोतवाल सहित विवेचनाधिकारी पूरी तरह विपक्षियों से मिल चुके हैं, जहां पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है वहीं विवेचनाधिकारी मामले में लीलापोती भी कर सकते हैं। पीडित ने एसपी से मांग किया कि विचेनाधिकारी को बदला जाए ताकि न्यायोचित तरीके से केस की विवेचना हो सके।

[5/28, 20:34] +91 97926 75744: *कौशांबी में हुआ ब्लाक दिवस का आयोजन*

बारा, कौशाम्बी। विकास खंड कौशाम्बी में शनिवार को शासन के निर्देश पर ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी हेमराम मीना मौजूद रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का सुना। वहीं जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण को सम्बंधित अफसरों को कडे निर्देश दिए।
लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर थाना दिवस, समाधान दिवस, तहसील दिवस और ब्लाक दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जहां थाना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं विकास खंड कार्यालय परिसरों में ब्लाक दिवस का भी आयोजन किया गया। कौशाम्बी ब्लाक में जिलास्तरीय ब्लाक दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी व एसपी मौजूद रहकर लोगों की फरियाद को सुनकर शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।