लखनऊ28फरवरी25*उपनिबंधक कार्यालय में स्टाम्प ड्यूटी चोरी करवाए जाने वालो की अब ख़ैर नहीं*
*लखनऊ ब्रेकिंग:–* अफसर और बाबुओं के प्यादे की तरह उपनिबंधक कार्यालयों में डीड राइटरों व विधि व्यवसायियो की संलिप्तता से विभाग में स्टाम्प चोरी को अंजाम देने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री रविन्द्र जायसवाल के आदेश पर स्टाम्प चोरी पर विराम लगाए जाने के लिए प्रदेश स्तर में जारी किया गया सख्त पत्र, जारी हुए आदेश पर अपर महानिरीक्षक निबंधन आशीष कुमार ने कहा है कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में शातिर गिरोह सक्रिय हैं, जो सुनियोजित ढंग से स्टाम्प चोरी कराकर राज्य सरकार को राजस्व क्षति पहुंचा रहे है। ऐसे दस्तावेज लेखकों एवं विधि व्यवसायी यदि कोई हो तो उनकी जिलेवार सूची (नाम, पता एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित) तैयार कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की नियमानुसार अनुसंशा यथाशीघ्र की जा सके और स्टाम्प चोरी की घटनाओं को तत्काल प्रभाव से रोका जा सके।
फिलहाल बात की जाए जनपद चित्रकूट की तो यहां विभागीय शह पर ऐसे कई चेहरे है जो हर रोज लाखों की स्टाम्प ड्यूटी चोरी करवाकर विभागीय अधिकारी और लिपिक की जेबें गर्म कर रहे हैं साथ ही जनपद चित्रकूट में प्रमाणित दस्तावेजों में चोरी के कई मामले मौजूद हैं जिनमें करोड़ों की भूमि पर नाकुछ की स्टाम्प ड्यूटी जमा करवाकर सरकारी राजस्व को चूना और विभागीय अधिकारी और बाबू को मीठा पान लगाया जा रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।