लखनऊ28दिसम्बर24*बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले गिरोह की तलाश तेज, यूपी के कई जिलों में एटीएस ने बढ़ाई छापेमारी; कई गिरफ्तार*
* लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले गिरोह की जांच फिर तेज की है। गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाई गई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
* घुसपैठ कर कुछ बांग्लादेशियों को भी चिह्नित कराया जा रहा है।
*अलीगढ़ से बांग्लादेशी सिराज व उसकी पत्नी हलीमा की गिरफ्तारी के बाद इनके बारे में सुराग मिले थे। एटीएस की एक टीम को बांग्लादेशियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाने वालों की छानबीन में लगाया गया है। खासकर पासपोर्ट बनवाने में मददगार रहे जालसाजों की तलाश की जा रही है।*

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..