लखनऊ28दिसम्बर23*”लखनऊ में नाबालिग लड़की लाइये मून स्टार “होटल” में बिना आइडी के कमरा पाइये*”
लखनऊ – नाका कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर होटल मून स्टार में जम कर महिला ने किया हंगामा।
पूरा मामला यह है कि एक युवक एक नाबालिग लड़की को होटल मून स्टार में लेकर आया था और लड़की की बिना आइडी प्रूफ के ही कमरा ले लिया था।
मौक़े पर युवक की पत्नी पहुंची और हंगामा काट दिया देखते देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और घंटों हंगामा मचा रहा।
सूचना पाते मौके पर पहुंची नाका पुलिस युवक हो गया था फरार युवक की पत्नी नाबालिग लड़की व होटल स्टाफ को लेकर आई कोतवाली।
पड़ताल में पता चला कि होटल मून स्टार में नहीं जमा कराई गई थी नाबालिग लड़की की आइडी।
फरार युवक को नाका पुलिस पकड़े में हुई कामयाब और मुकदमा पंजीकृत करके दिखाया न्यालय का रास्ता।
पर सूत्रों की मानें तो मून स्टार होटल पर नहीं हुई कोई कार्रवाई।
रात्रि के दस बजे ही होटल के स्टाफ को छोड़ दी थी पुलिस।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों मून स्टार होटल पर मेहरबान हुई नाका कोतवाली पुलिस।
जबकी होटल लाज धर्मशाला में ठहरने से पहले जमा करा ली जाती है आईडी।
पर मून स्टार होटल में क्यों होता है सबकुछ नियम के विपरीत।
इसी तरह के होटलों में दे दिये जाते हैं अपराधिक घटनाओं का अंजाम।
*आवाज़ जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*।
*स्वतंत्र पत्रकार अटल बिहारी शर्मा लखनऊ*?

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*