July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

लखनऊ28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[28/06, 3:56 pm] +91 82185 65001: *लखनऊ – आज से स्कूल जाएंगे बच्चे, लौटेगी रौनक, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल आज से खुलेंगे, रोली चंदन लगाकर शिक्षक स्टूडेंट का करेंगे स्वागत*, 28 और 29 जून को होगा समर कैंप का आयोजन

*लखनऊ – क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस*, पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल, पासपोर्ट ऑफिस में बीते दिनों दलालों पर हुई है कार्रवाई, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आज 2 बजे से प्रेसवार्ता

*लखनऊ – उत्तर प्रदेश में हुए IAS अफसरों के तबादले*, राजगणपति सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए, पवन अग्रवाल बलरामपुर के डीएम बने, सिद्धार्थनगर के डीएम थे पवन अग्रवाल

*लखनऊ – ईडी ने हैलो राइड के निदेशकों की सम्पत्तियां जब्त की, निदेशकों, अध्यक्षों, एजेंटों और अन्य लोगों पर कार्रवाई, संबंधित 5.35 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां जब्त*, लखनऊ के अलावा प्रयागराज और कानपुर में हैं संपत्तियां, ईडी ने अभय कुमार, नीलम वर्मा, निखिल कुशवाह पर केस दर्ज कराया, राजेश पांडे, शकील अहमद, रागिनी गुप्ता और अन्य के खिलाफ भी केस

*सीतापुर – सीतापुर जिले में फर्जी हॉस्पिटल का बोलबाला, बिना डिग्री के कर रहे हैं मरीजों का इलाज*, शुभ केयर सेंटर के डॉक्टर राम जी रावत पर आरोप, मरीज से ₹25000 लिए और परिजनों से किया गाली गलौज, परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर लगाए गंभीर आरोप, जनपद के थाना रेउसा क्षेत्र का है पूरा मामला

*कानपुर – बिठूर में युवती से गैंगरेप का मामला आया सामने*, जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने दोस्तों संग किया गैंगरेप, कार में दोस्तों संग किशोरी को अगवा किया, 5 दिनों तक फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा, आरोपियों पर पोस्को,गैंगरेप,अपहरण की धाराओं में केस दर्ज, जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

*कानपुर – चौबेपुर से गैर समुदाय का युवक नाबालिका लेकर फरार*, नाबालिका को लेकर बीते 2 दिन पहले हुआ था फरार, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता ने दोनों को पकड़ा, कल्याणपुर स्टेशन से पकड़कर कल्याणपुर पुलिस को सौंपा

*शाहजहांपुर – कानून व्यवस्था को दी गई खुली चुनौती*, भरी बाजार में युवकों ने की जमकर फायरिंग, फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पैसों के लेनदेन को बताया जा रहा है विवाद, बदमाशों का पता लगाने में जुटी इलाकाई पुलिस, थाना तिलहर क्षेत्र के स्टेशन रोड पर हुई फायरिंग

*मुज़फ्फरनगर – भाजपा नेताओं के बीच चल रही अंतरकलह*, पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष पर किया बड़ा वार, भाजपा में इमरजेंसी लगने का लगाया आरोप, पूर्व विधायकों व पदाधिकारियों पर सूचना न देने का आरोप, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को हारने का कारण बताया, मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिये जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग, पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने फेसबुक पोस्ट कर साधा निशाना

*सोनभद्र – श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को अज्ञात टेलर ने मारी टक्कर*, सड़क हादसे में बोलेरो सवार आठ श्रद्धालु हुए घायल, लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी म्योरपुर, पांच की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर, जुगैल थाना स्थित जैत मंदिर में दर्शन कर वापस आ रहे थे सभी, मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं सभी घायल श्रद्धालु, हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की घटना

*आगरा – पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*, बदमाश मनीष को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, चेन लूट में फरार चल रहा था आरोपी मनीष, बाइक, तमंचा, कारतूस और कई खोखे बरामद, लूटी हुई चेन और नकदी भी हुई बरामद, आरोपी के खिलाफ आगरा और मथुरा में कई केस, पुलिस और एसओजी सिटी की संयुक्त कारवाई, ताजगंज थाना क्षेत्र के नोबरी कट के पास हुई मुठभेड़

*अलीगढ़ – युवक बच्चों को दिखा रहा था अश्लील वीडियो*, विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजन शव लेकर छर्रा थाने पहुंचे, किया प्रदर्शन, पुलिस ने घटना में नहीं की निष्पक्ष कार्रवाई- पीड़ित पक्ष, छर्रा थाना इलाके के नगला जफर मंजिल भीकमपुर की घटना

*दिल्ली – विपक्ष सदन में उठाएगा नीट का मुद्दा, संसद सत्र की कार्यवाही का पांचवा दिन आज*, कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर बैठक में फैसला, विपक्षी दलों ने तैयार की है खास रणनीति, आज दोनों सदनों में नीट पर चर्चा की मांग करेंगे

*दिल्ली – सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक में सम्मिलित हुए*, कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में INDIA जनबंधन दल हुए सम्मलित, हम सभी एकजुटता के साथ सदन में प्रतिबद्ध हैं- खरगे,‘जनता के मुद्दों एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध’
————————————————————————-
[28/06, 4:07 pm] +91 94509 57111: ब्रेकिंग

अयोध्या

सदर तहसील तिकोनिया पार्क में लगा पीपल का पेड़ गिरा। कई लोग हुए घायल घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। अचानक भरभरा कर गिरा पीपल का पेड़। कई गाड़ी और दुकान हुई क्षतिग्रस्त।
[28/06, 4:10 pm] +91 82185 65001: 🆔दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अफसोस की बात है। ये नया निर्माण हुआ था। दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच होनी चाहिए।”
[28/06, 4:17 pm] +91 93344 34370: *🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* राज्यसभा में प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुईं सांसद फूलो देवी, पूर्व PM देवेगौड़ा की विपक्ष से अपील- NEET पर जांच जारी, इस पर संसद में बहस न करें

*2* अयोध्या से लेकर संविधान और नेहरू से इंदिरा तक… संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

*3* नीट को लेकर सरकार संवेदनशील और पूरी तरह से सतर्क है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन जब ये विषय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ये क्या सर्वोच्च न्यायालय के विजडम से ऊपर समझते हैं. जब एनटीए चीफ को हटा दिया गया, जांच जारी है, मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है तो इस तरह का माहौल बनाने का क्या मतलब है

*4* ‘संसद में मेरा अपमान हुआ…ये सभापति की गलती’, जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार तो नाराज हुए मल्लिकार्जुन खरगे

*5* राहुल गांधी बोले- युवा NEET को लेकर डरे हुए हैं, हम संसद में उनकी आवाज बनेंगे; NTA मॉनिटरिंग कमेटी ने पेरेंट्स-स्टूडेंट्स से सुझाव मांगा

*6* राहुल गांधी बोले- सदन में पहले नीट में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला

*7* MP की लाड़ली बहना की तर्ज पर महाराष्ट्र ने लाड़की बहना योजना शुरू की, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान

*8* महाराष्ट्र बजट में एलान: महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता, पांच लोगों के परिवार के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर

*9* महाराष्ट्र सरकार ने खोला खजाना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये; किसानों के बिजली बिल माफ

*10* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।

*11* दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत, 8 घायल, कई कारें दबीं; कांग्रेस बोली- मोदी ने उद्घाटन किया; भाजपा का आरोप- 2009 में बना

*12* शाम को जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत सोरेन, बिरसा मुंडा जेल के बाहर जुटे समर्थक; 5 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली है जमानत

*13* कर्नाटक में वैन और लॉरी की टक्कर, 13 की मौत, 4 घायल, गाड़ी में 17 लोग सवार थे, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ

*14* दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश… भारी बारिश के बाद एक्शन में आए LG

*15* बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली के चलते दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद
*=============================*
[28/06, 4:50 pm] +91 94509 57111: 🆔दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “अफसोस की बात है। ये नया निर्माण हुआ था। दुर्भाग्यपूर्ण है, जांच होनी चाहिए।”

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.