*ब्रेकिंग न्यूज़।।*
*मोहनलालगंज, लखनऊ।।*
लखनऊ28जुलाई24*कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज अन्तर्गत एक गाँव में लड़की के साथ हुई अश्लीलता, भाई ने थाना दिवस अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्यवाही कि करि मांग।।
लड़की ने कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज अन्तर्गत एक गाँव के रहने वाले एक युवक पर लगाये है बेहद ही गंभीर आरोप।।
बीते दिन थाना दिवस में अधिकारियों के समझ प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा लड़की सहित भाई और भाभी।।
*लड़की का आरोप:* थाना दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक लड़की 27जुलाई की सुबह करीब 11 बजे अपने खेत से धान लगाकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाकर बैठा गाँव का युवक ने प्रार्थी की बहन के साथ जबरदस्ती कर बलात्कार करने की करि है कोशिश, लड़की के परिजनों ने पुलिस से न्याय कि गुहार लगाई।।
प्रार्थी ने युवक पर जाति सूचक शब्दों के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप।।
प्रार्थी के परिवार को युवक से जान का खतरा, थाना दिवस में लगाई न्याय की गुहार।।
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र मोहनलालगंज के एक गाँव का।।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,