February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28जनवरी25*आरोपी बदर की गिरफ्तारी और पूछताछ के महत्वपूर्ण निष्कर्ष*

लखनऊ28जनवरी25*आरोपी बदर की गिरफ्तारी और पूछताछ के महत्वपूर्ण निष्कर्ष*

लखनऊ28जनवरी25*आरोपी बदर की गिरफ्तारी और पूछताछ के महत्वपूर्ण निष्कर्ष*

पांच महिलाओं की हत्यारोपी बदर को कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन पर 24 जनवरी 2025 को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बदर ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बताया कि उसने गाजर के हलवे में चूहे मारने की दवा डालकर ख़ा रखी है। पुलिस ने उसे तत्काल बलराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ लगभग दो दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रखने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। 27 जनवरी 2025 को बदर को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था, और उसकी तस्वीरें मीडिया तथा सार्वजनिक स्थानों जैसे बस अड्डों और रेलवे जंक्शनों पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई थीं।

पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। बदर ने अजमेर में बेटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। बयानों में लगभग सारी बातें उसके बेटे द्वारा पूर्व में बतायी गई बातों जैसी ही हैं। पड़ोसियों से लड़ाई के बाद वे अजमेर गए, अजमेर में दोनों ने पूरे परिवार को समझाया कि सभी को मर जाना चाहिए, क्योंकि पड़ोसियों से विवाद चल रहा था और ऐसा करने से पड़ोसियों को फंसाया जा सकेगा। उसके बाद दोनों ने साथ में मिलकर घटना कारित की। शराब होटल के पड़ोस के ठेके से ख़रीदी गई थी।
घटना के बाद, बदर के बेटे ने उसे ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का सुझाव दिया था, लेकिन बदर यह साहस नहीं जुटा सका। उसने कई बार आत्महत्या करने का विचार किया, लेकिन हर बार ऐसा करने में असमर्थ रहा। घटना के बाद वह कानपुर में पैसे निकालने गया, फिर आगरा में वकील से मिला, लेकिन वकील ने केस लेने से इनकार कर दिया। फरारी के दौरान वह राजस्थान दिल्ली आदि जगहों में सफ़र करता रहता था और कहीं स्थायी रूप से नहीं रुका। रातों को बस से ही सफ़र करता था और दिन में घूमता था। दिल्ली में उसने परिवार से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह डर के कारण उनके घर तक नहीं गया, और मुलाक़ात नहीं हो पाई। वह करीब एक सप्ताह नेपाल में घूमता रहा और अंत में लखनऊ आया।
बदर ने कहा कि इनाम घोषित होने के कारण लोग उससे लगातार सवाल कर रहे थे और सब शक की निगाह से देखते थे, उसके पैसे भी ख़त्म हो गए थे, जिससे परेशान होकर उसने लखनऊ आने का सोचा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.