August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन शिलान्यास कल, सुबह 10.45 बजे अवध विहार योजना शहीद पथ पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡लखनऊ-एलडीए ने 10 अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर, वीसी के निर्देश पर प्रवर्तन टीम की बड़ी कार्रवाई, BBD,गोसाईंगंज,सैरपुर-काकोरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई, 70 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, अवैध रूप से बनी सड़क,नाली,बाउंड्रीवॉल-साइट ऑफिस तोड़े, नूरपुर, बेहटा व ढकवा गांव में 22 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त, काकोरी के मेंहदीनगर,बहुरू व गहलवारा में कार्रवाई, सैरपुर के पलहरी गांव में 13 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

➡लखनऊ-काशी रुद्रास और नोएडा सुपर किंग्स के बीच मुकाबला, काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनीं, काशी की शुरुआती पारी में ही 3 विकेट गिर गए, अब तक खेले गए 7 मैचों में से काशी ने 6 मैच जीते, नोएडा सुपर किंग्स ने 7 मैच खेले,जिसमें 3 मैच जीते

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में फिर से सक्रिय होगा मानसून, बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम का असर, 3 से 4 दिन तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना, बारिश की शुरुआत दक्षिणी जिलों से होगी, रविवार तक पश्चिमी यूपी भी बारिश की सम्भावना

➡लखनऊ-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 250 घरों का सर्वे किया, स्वास्थ्य टीम को डायरिया का कोई रोगी नहीं मिला, कैम्प में 9 मरीजों को देखा गया,दी गई जरूरी दवाएं, ब्लीचिंग पाउडर,एंटी-लार्वा रसायन का छिड़काव किया, जुल्लागंज की मामा कॉलोनी,शिव शक्ति नगर में सर्वे, स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में बताया

➡लखनऊ-इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 3 दिवसीय रोजगार महाकुंभ संपन्न, सरकार दृढ़संकल्पित,हर युवा को रोजगार- अवनीश अवस्थी, 16,897 युवाओं का विभिन्न कंपनियों,संस्थानों में हुआ चयन, BCS कंसल्टिंग,इकोनॉमिक टाइम्स की सहभागिता से आयोजन

➡लखनऊ-एयरपोर्ट पर DRI ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर DRI ने की कार्रवाई , बैंकॉक से लखनऊ आए 2 यात्रियों से ड्रग्स बरामद, 2 यात्रियों से 24 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, 23.935 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ, फ्लाइट संख्या IX 105 से लखनऊ पहुंचे थे यात्री

➡लखनऊ-षड्यंत्र के तहत छात्रा से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी अली,शाकीबा को अरेस्ट किया, बॉयफ्रेंड से बनवाए थे छात्रा के शारीरिक संबंध, सहादतगंज पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

➡लखनऊ – मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, थाना गाजीपुर की ANTF टीम ने गिरफ्तार किया, आरोपी सुभाष चंद्र को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 56 लाख कीमत की हेरोइन बरामद, 2 मोबाइल फोन और बाइक, कैश भी बरामद,

➡दिल्ली- 75 साल में रिटायरमेंट पर बोले मोहन भागवत, न मैं रिटायर होऊंगा, न किसी से कहूंगा-भागवत, मैंने कभी नहीं कहा, कोई रिटायर हो- भागवत, जबतक काम कर सकते हैं,करना चाहिए-भागवत, 75 साल बाद भी काम करने को तैयार-भागवत

➡आगरा – साइबर क्राइम सेल ने 3.68 लाख रूपए वापस कराए, पीड़ित व्यक्ति की फ्रॉड की गई रकम वापस कराई, APK फाइल के जरिए व्हाट्सएप हैक कर की थी ठगी, पेमेंट गेटवे को ट्रैक कर पीड़ित की धनराशि करायी बरामद, धनराशि पाकर पीड़ित ने आगरा पुलिस की प्रसंशा की, आगरा पुलिस की अपील अनजान मैसेज खोलने बचें, एपीके फाइल्स भेज साइबर अपराधी हैक कर रहे मोबाइल

➡हापुड़- डाई खाद लेने के लिए किसानों की लगी भीड़, सैकड़ों की संख्या में किसान लाइन में लगे, डाई के लिए सुबह से ही लाइन में लगे किसान, नवीन मंडी में स्थित केंद्र पर पहुंचे किसान

➡हरदोई- लाइनमैन का शव गांव पहुंचा,लोगों ने लगाया जाम, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, विद्युत अधिकारियों पर लगा उत्पीड़न का आरोप, दो दिनों से लापता लाइन मैन का मिला था शव, हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत , ईंट भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार फर्रुखाबाद से जा रहा था अपने घर , बाइक सवार सदर MLA का बताया जा रहा कर्मचारी , थाना शमशाबाद क्षेत्र के रमपुरा जसू के पास की घटना

➡बाराबंकी -साइबर ठगों ने एक खाते से निकाले रुपये , खाते से आठ बार में निकले 78975 रूपये , पंजाब नेशनल बैंक खाते से निकले रूपये, आठ बार में खाते से उड़ाए गए रूपये , खाते से पैसे कटने पर जानकारी हुई, जैदपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡जालौन-गाली-गलौज कर रहे युवक की पिटाई , युवक की पिता-पुत्र ने की जमकर पिटाई, घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे युवक , युवक की पिटाई की घटना CCTV कैमरे में कैद, कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बाराबंकी-महिला आयोग ने महिलाओं के मामले का लिया संज्ञान, महिला उत्पीड़न में त्वरित मुकदमा दर्ज किया जाए-बबीता सिंह , DRDA सभागार में महिलाओं की समस्याओं की जनसुनवाई, 13 महिलाओं ने बबीता सिंह से लगाई न्याय की गुहार

➡बदायूं-दबंगों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की, मारपीट में ढाबा पर खाना खा रहा युवक हुआ घायल, 112 पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, बिसौली कोतवाली क्षेत्र की बिल्सी रोड पर है ढाबा

➡कौशाम्बी -अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर , घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, कौशांबी के सरायअकिल थाना इलाके की घटना

➡बदायूं-अवैध अतिक्रमण हटाने गई तहसील टीम पर पथराव, पुलिस की गाड़ियां तोड़ी, JCB से टकराकर युवक घायल, आक्रोशित परिजन ने जमकर हंगामा किया,सड़क जाम, पुलिस की प्रदर्शन कर रहे लोगों में हुई नोकझोंक, पुलिस को परिजनों और भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा, SDM,पुलिस ने परिजनों को समझाकर स्थिति संभाली, हजरतपुर थाना क्षेत्र के दुंदीनगला का है मामला

➡आजमगढ़ -किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी विकास यादव को पुलिस ने अरेस्ट किया, 3 साल से किशोरी का कर रहा था शारीरिक शोषण, आजमगढ़ तियरा मोड से पुलिस ने अरेस्ट किया

➡अलीगढ़ -लॉ स्टूडेंट और जेएन मेडिकल के जूनियर डॉक्टर में मारपीट, जेएन मेडिकल के ट्रामा में एकत्रित हुए AMU के लॉ स्टूडेंट्स, जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल, इमरजेंसी पर डाला ताला, मेडिकल की इमरजेंसी के बाहर गंभीर पेशेंट दर्द से कराह रहे, इमरजेंसी के अंदर से मरीजों को भी निकाला जा रहा है, हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा, सिविल लाइन थाने के जेएन मेडिकल कॉलेज का मामला

➡अमेठी-5 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, ट्रांसफार्मर जलने के बाद से मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप, वारिशगंज विद्युत उपकेंद्र पर लोगों ने कई शिकायतें की, शिकायत के बावजूद अब तक नहीं लगा नया ट्रांसफार्मर, कटारी गांव के चौधराना मोहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप

——————————————————————