लखनऊ28अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡लखनऊ – 5 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंद घरों की रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम , असगर,अदनान,अफरीदी,रिजवान की गिरफ्तारी, एक नाबालिग को भी पुलिस ने अरेस्ट किया , सोने-चांदी के आभूषण,4 हज़ार रुपए कैश बरामद, मड़ियांव थाना क्षेत्र में शातिर चोरों की गिरफ्तारी
➡लखनऊ- लखनऊ में एक छात्रा से सहेली ने किया विश्वासघात, सहेली के बॉयफ्रेंड ने छात्रा से किया जबरन दुष्कर्म, छात्रा की सहेली ने दुष्कर्म का बनाया अश्लील वीडियो , मिलने के बहाने बुलाकर अपने बॉयफ्रेंड घर ले गई थी, घर पहुंचने पर छात्रा ने परिजनों को दी जानकारी, पीड़िता की शिकायत पर साकिबा और अली पर FIR, सआदतगंज पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटी
➡लखनऊ- लखनऊ में दिनदहाड़े चोरी की घटना, ज्वैलरी शोरूम से 4 जोड़ी बालियां चोरी, ज्वैलर्स को बातचीत में उलझाकर चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, ठाकुरगंज थाने में लिखा गया मुकदमा
लखनऊ – स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही पर डिप्टी सीएम सख्त, अनुशासनहीन, गैरहाजिर दस डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई, लखनऊ के 4 डॉक्टर,1 डाटा इंट्री ऑपरेटर बर्खास्त, नीलमथा अबर्न PHC की डॉ.शिल्पी गुप्ता बर्खास्त, कल्लनखेड़ा आयुष्मान मंदिर की डॉ.कीर्ति राय बर्खास्त, चौपटिया के डॉ.मोहसिन रजा भी बर्खास्त किए गए, कटरा विजनवेग के डॉ.मुस्तकुल आफरीन बर्खास्त, डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी को बर्खास्त किया, हाथरस में एनस्थीसिया विशेषज्ञ शालिनी गुप्ता बर्खास्त, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.मीनल अग्रवाल भी बर्खास्त
➡सोनभद्र- फर्जी तरह से नौकरी कर रहे 4 लोगों पर FIR, पुलिस विभाग में गलत जाति के आधार पर नौकरी, एमपी से यूपी में फर्जी निवास के आधार पर लिया लाभ, फर्जी निवास, एससी जाति के आधार पर लिया लाभ ,आरक्षण का लाभ लेकर आरक्षी पद पर तैनात हैं , आरोपी उमेश कुमार, राकेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज, दीपक कुमार, संजय कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज, घोरावल कोतवाली में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
➡प्रयागराज- 11वीं के छात्र पीयूष की हत्या का खुलासा, रिश्ते के दादा ने की बेरहमी से हत्या की, गृह क्लेश को खत्म करने के लिए हत्या की, तांत्रिक के बताने पर दादा ने उतारा मौत के घाट, आरोपी की बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी, आरोपी को शक था कि उसकी दादी ने घर में जादू कराया, छात्र पीयूष के शरीर से हाथ और पैर भी काट डाला, शरीर के अलग-अलग अंगों को दो जगहों पर फेंक दिया, स्कूटी से नाले में शव को फेंकते महिला ने देख लिया, आरोपी सरण सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करेली के सादिया पुर इलाके का पूरा मामला
➡बस्ती- अनियंत्रित कार ने 2 बाइकों में मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 लोग गंभीर घायल, 7 लोग गंभीर घायल, 3 की हालत नाजुक, नगर थाना क्षेत्र की घटना
➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर कोतवाली में वाहनों की नीलामी, 101 बाइक की 11 लाख 10 हज़ार रुपये में नीलामी, 26 लोगों ने लिया था नीलामी में हिस्सा, हाजी वाहिद के नाम 11 लाख 10 हज़ार में छूटी बोली, सीओ खुर्जा, नायब तहसीलदार की मौजूदगी में नीलामी
➡सीतापुर- स्कूल में कुत्ते को बंद कर के चले गए शिक्षक, चार घंटों तक स्कूल में बंद रहा कुत्ता, ग्रामीणों ने स्कूल में बंद कुत्ते का बनाया वीडियो, शिक्षक से चाबी लाकर रसोइया ने निकाला बाहर, महोली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चठिया का मामला
➡वाराणसी- तहसील परिसर में जमकर मारपीट , लेखपाल और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट, मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे, मौके पर पहुंची कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस टीम, कैंट थाना क्षेत्र के सदर तहसील का मामला,
➡मुरादाबाद – अटल आवासीय विद्यालय के छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लगभग 8 छात्राएं, अध्यापिका धर्मावती के साथ CHC पहुंची, पेट दर्द और शरीर दर्द की शिकायत बताई, इलाज जारी, बिलारी क्षेत्र के गांव पिपली में स्थित है विद्यालय
➡वाराणसी – चौबेपुर में हैरान करने वाली घटना आई सामने , नाबालिग गैंग रेप पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया , दो महीने पहले हुआ था घटना का खुलासा, पीड़िता ने 7 आरोपियों के खिलाफ दी थी तहरीर, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया था केस, बेटी के जन्म लेते ही मामला फिर सुर्खियों में आया, अबतक कुल 3 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी,, 4 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर, रेप पीड़िता ने प्रशासन से की मांग, पीड़िता ने आरोपियों के DNA टेस्ट की मांग की, सातों आरोपियों का हो DNA टेस्ट-पीड़िता, वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र का मामला,
➡रायबरेली- सीएम योगी से मिले पूर्व MLA राजाराम त्यागी, सीएम से कस्बे की समस्याओं को लेकर की वार्ता, महाराणा कस्बे में जाम को लेकर लिखित शिकायत, बाईपास के लिए मुख्यमंत्री को दिया लिखित शिकायत, बछरावां से पूर्व विधायक है राजा राम त्यागी
➡मिर्जापुर – कलकलिया पुल के लेन में आई दरार, इमिलियाचट्टी अदलहाट जरगो मार्ग पर है पुल , 2 महीने पहले बना था कलकलिया नदी पर पुल, बारिश होने पर पुल के दोनों लेन में आई दरार, जर्जर हो चुके पुल के पास से नए पुल का निर्माण, सैकड़ों गांव को वाराणसी शक्तिनगर हाईवे से जोड़ता है , मिट्टी बैठने के कारण आयी पुल में दरार
चुनार तहसील क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र- ज्वैलरी और फर्नीचर की दुकान से चोरी, दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी , दुकान में घुसे आधा दर्जन से ज्यादा चोर, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी की घटना
➡गाजियाबाद- ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, यूपी STF ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट, धनराशि दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे, मैच्योरिटी से अधिक धनराशि दिलाने का लालच, 7 मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित आधार कार्ड बरामद, STF ने गिरफ्तारी कर कौशांबी थाने में दाखिल किया
➡दिल्ली- संघ के 100 साल पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, सभी सरकारों में हमारे संबंध अच्छे रहे- भागवत, राज्य सरकारों से भी हमारा संबंध अच्छा रहा-भागवत, BJP में सबकुछ संघ तय नहीं करता- मोहन भागवत, BJP-RSS में मतभेद का कोई मुद्दा नहीं- भागवत, ‘BJP को हम सलाह दे सकते है,फैसले वो खुद करती है’, नेतृत्व पारदर्शी और स्वच्छ होना चाहिए- भागवत, भ्रष्टाचार पर नए बिल के साथ संघ, संसद जैसा तय करेगी, वैसा होगा- भागवत, बिल पर अभी बहस जारी है- मोहन भागवत
➡आगरा- नई आबादी कर्बला में जुए की फड़ पर छापा, मकान में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ , पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को अरेस्ट किया, कब्जे से कैश, 6 मोबाइल, 3 एक्टिवा बरामद , जुआ, सट्टे के खिलाफ आगरा पुलिस का अभियान, न्यू आगरा की नई आबादी कर्बला का मामला
➡हापुड़- युवक ने घर में घुसकर चाकू से महिला पर हमला बोला, हमले के दौरान घर में मौजूद बच्चों को युवक ने पीटा , पीड़ित महिला से पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा , पिलखुवा कोतवाली के गांव गालंद का मामला
➡बरेली- टाटा नकली नमक के गोदाम पर FSDA का छापा, गोदाम में भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली नमक, भारी मात्रा में नकली नमक टाटा के पाउच बरामद, छापेमारी के बाद व्यापारी मौके से हुए फरार, मीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में गोदाम पर छापेमारी
➡बस्ती- पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार को भेजा जेल, दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब को किया बरामद, निशानदेही वाले स्थान से भी अवैध कच्ची शराब बरामद, पुलिस ने आरोपी को केशवनपुर से किया गया गिरफ्तार,
➡बहराइच- दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ी गई तीन लड़कियां, किसान महाविद्यालय में चल रही थी BPED की परीक्षा, कॉलेज प्रशासन द्वारा तीनों लड़कियों को पकड़ा गया, पकड़ी गई 3 लड़कियों को पुलिस के हवाले किया, विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यवाही को लेकर दी तहरीर, पुलिस ने अबतक नहीं दर्ज की FIR,तीनों कोतवाली में मौजूद, कोतवाली देहात के किसान महाविद्यालय का मामला
————————————————
More Stories
नई दिल्ली1सितम्बर25*पुतिन ने जमकर की भारत और चीन की तारीफ, यूक्रेन में तख्तापलट पर दे दिया बड़ा बयान*
नई दिल्ली सितम्बर25*अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 622 लोगों की मौत, 1500 से ज्यादा घायल, 6 रही तीव्रता..!*
प्रतापगढ़1सितम्बर25*राष्ट्रीय हनुमान दल का अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ विकास सिंह जोरदार स्वागत….