लखनऊ27सितम्बर23*वासुदेव सिटी बस सर्विसेज के ड्राइवरों को दिया गया चिकित्सीय प्रशिक्षण!
लखनऊ दुबग्गा- खबर लखनऊ से है जहाँ आज ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा वासुदेव सिटी बस सर्विसेज के ड्राइवर को चिकित्सीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमे उन्हे बताया गया की यदि यात्रा करते समय किसी यात्री का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर या उनको हार्ट अटैक आता है तो इसलिए ऐसी स्थिति में आपको पता होना चाहिए कि मरीज की जान कैसे बचाई जा सकती है और इसके लिए आपको क्या करना चाहिए इन सब मुख्य बिंदुओं पर वासुदेव सिटी बस सर्विसेज के ड्राइवरों को प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! हार्ट अटैक एक गंभीर आपातकालीन स्थिति है, जो किसी को, कहीं भी और कभी भी पड़ सकता है। हार्ट अटैक पड़ने पर यदि तुरंत सही कदम उठा लिया जाए, तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
डॉक्टर दाऊद नजीर हुसैन व रक्षित पंत ने बताया की हार्ट अटैक तब आता है, जब दिल में ब्लड फ्लो कम या थम जाता है। ब्लड फ्लो में रुकावट आमतौर पर धमनियों में फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमने की वजह होती है। धमनियों में प्लेक के टूटने से क्लॉट बन सकते हैं और क्लॉट नसों को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है।
*हार्ट अटैक आने पर क्या नहीं करें*-
सबसे पहले तो घबराए नहीं
लक्षणों के अपने आप चले जाने का इंतजार न करें
एम्बुलेंस बुलाएं, पीड़ित को अस्पताल खुद ले जाने की कोशिश न करें
मरीज को अकेले अस्पताल लेकर चल देने से आप दोनों जोखिम में आ सकते हैं!
डॉक्टरों ने ड्राइवरों को सीपीआर के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया की यह एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीक हैं, जो हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट के वक्त जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे चिकित्सा सेवा पहुंचने तक मरीज के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में खून का बहाव और ऑक्सीजन बनाए रखने में मदद मिलती है। इसलिए फर्स्ट एड कोर्स या सीपीआर का प्रशिक्षण हर किसी को दिया जाना चाहिए, ताकि वो आपातकालीन स्थिति में तुरंत सही उपाय कर सकें।
इस मौके पर वासुदेव ग्रीन सेल की तरफ से जितेंद्र सिंह बिजनेस हेड और ऑपरेशन हेड सौरभ पांडे, साबरीश और सौरभ डे अमित आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की