लखनऊ27फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡महाकुंभ नगर-सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा एलान, महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एलान, एक हफ्ते का पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश, सभी को अलग-अलग समय पर मिलेगा अवकाश, 10 हजार रुपए स्पेशल बोनस देने का भी एलान, महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा
➡अयोध्या-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अयोध्या दौरा, एयरपोर्ट पर सखी स्टोर का किया उद्घाटन, भगवान सूर्य की प्राचीन मंदिर में किया दर्शन, अवध विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, कल विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम में होंगी शामिल
➡लखनऊ-यूपी वॉरियर्स की टीम पहुंची लखनऊ, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ स्वागत , कप्तान दीप्ति शर्मा सहित पूरी टीम पहुंची, इकाना स्टेडियम में होना है WPL का मैच
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ को लेकर बोले अखिलेश यादव, सरकार का दावा, कई लाख करोड़ की कमाई, मुख्यमंत्री पुरातन परंपरा का निर्वहन करें , इस धन का कल्याणकारी सदुपयोग करें, परंपरा कुंभ से कमाने की नहीं बल्कि दान की, मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति दी जाए, घायलों के उत्तम उपचार के लिए प्रबंध करें , लापता लोगों को खोजने में पैसा लगाया जाए, महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेकर दान करें
➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में नहीं रुक रहा अवैध निर्माण, सरोजनीनगर में 2 अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, गोसाईंगंज में 29 अवैध रो-हाउस भवन सील, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार में भी कार्रवाई, लखनऊ में 7 व्यावसायिक निर्माण सील किए गए, प्रवर्तन जोन-1, जोन-3 एवं जोन-4 ने की कार्रवाई
➡लखनऊ-वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त NR को लिखा पत्र, पार्किंग के संचालन को लेकर लिखा गया पत्र, पार्किंग के बेहतर संचालन को लेकर लिखा पत्र
➡लखनऊ, समाजवादी पार्टी की तमिलनाडु यूनिट भंग, अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकारिणी भंग, प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी यूनिट भंग की गई
➡लखनऊ-रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में लगी थी आग, जयपुरिया स्कूल अमौसी के पास लगी थी आग, सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, लखनऊ में सरोजनीनगर क्षेत्र में लगी थी आग
➡लखनऊ-सरकारी कर्मचारियों की संपत्ति विवरण का मामला, संपत्ति विवरण देने की तारीख 10 मार्च तक बढ़ी, मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों को देनी है जानकारी, अबतक 85% राज्य कर्मचारियों ने डेटा अपलोड किया
➡लखनऊ-कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोष्ठी, DCP पश्चिमी ने पुलिस अफसरों संग बैठक की, एडीसीपी पश्चिमी और सभी एसीपी रहे मौजूद, प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
➡लखनऊ-अवध शिल्पग्राम पर नगर निगम का कड़ा कदम, बकाया गृहकर की वसूली के लिए बैंक खाते सीज, अवध शिल्पग्राम, अवध विहार योजना के खिलाफ एक्शन, अवध शिल्पग्राम का 1,68,35,859 रुपए का गृहकर बाकी, नगर निगम ने अवध शिल्पग्राम के खातों को सीज कराया
➡लखनऊ-कैफे की आड़ में नशे के खेल का खुलासा, अवैध हुक्का कैफे पर पुलिस की छापेमारी, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आशीष सिंह,आदर्श वर्मा और प्रियांशु सिंह अरेस्ट, IIM रोड डार्क हाउस कैफे में चल रहा था हुक्का बार, लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान का स्थापना दिवस, कल बौद्ध धम्म सम्मेलन का होगा आयोजन, मंत्री जयवीर सिंह, MLC महेंद्र सिंह होंगे शामिल
➡रायबरेली-मेले में युवतियों के गुटों में जमकर मारपीट, चाऊमीन खाने के दौरान हुई थी बातचीत, बातचीत के दौरान जमकर हुई मारपीट, 4 युवतियों की बीच जमकर चले हाथ-पैर, बाल पकड़-पकड़ कर एक दूसरे को धुना, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अपशब्दों का भी युवतियों ने किया प्रयोग, बछरावां थाना क्षेत्र शेखपुर समोधा का मामला
➡रामपुर -सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा का मामला, फर्जीवाड़ा करने वालीं 3 सगी बहनें अरेस्ट , टांडा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा, तीनों बहनों पर पैसे निकालने का आरोप, शादी के नाम पर 1 लाख 53 हजार निकाले
➡मिर्जापुर -इंडियन बैंक गैपुरा से उचक्कागिरी का मामला, 2 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी से पीड़िता परेशान, 44 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चोरों को न पकड़ने से पीड़िता भटकने को मजबूर, कमिश्नर से लेकर SP तक से मिल चुकी पीड़िता, चौकी इंचार्ज गैपुरा के दुर्व्यहवार से परेशान पीड़िता, गरीब पीड़िता अपने लूटे हुए पैसे को लेकर परेशान
➡उन्नाव -आगामी पर्वों को लेकर पीस कमेटी की बैठक, उपजिलाधिकारी, CO सफीपुर, थाना प्रभारी रहे मौजूद,अधिकारियों ने की पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील, बैठक में गांव के सभी सम्मानित लोग रहे मौजूद, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवगांव गांव में आयोजन
➡अयोध्या-कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सपा का धरना, अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर लगाए आरोप, ‘1-2 महीने में दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाएं’, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रेप-हत्याएं हुईं, ‘अयोध्या में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था’, ‘कानून व्यवस्था संभालने में BJP सरकार फेल’, कचहरी के पीछे मंगलम गेस्ट हाउस पर धरना
➡गाजियाबाद-4 एसीपी के कार्यक्षेत्रों में हुआ फेरबदल, सिद्धार्थ गौतम को लोनी का ACP बनाया गया, श्वेता यादव को साहिबाबाद एसीपी का चार्ज, लिपि नगायच एसीपी मसूरी बनीं, उपासना पांडे को ACP वेव सिटी का चार्ज मिला
➡कन्नौज -जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए भटक रहा व्यक्ति, प्रशासनिक लापरवाही से जमीन पर अवैध निर्माण, राजस्व की कब्जादखल रिपोर्ट के बाद भी निर्माण, कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र के सुर्सी का मामला
➡मैनपुरी -ओवरब्रिज के नीचे बाइक समेत गिरे युवक, हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, बेवर थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर-पिकअप की टक्कर से युवक घायल हुआ, पैदल रोड क्रॉस कर रहा था, लगी टक्कर , परिजन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, डॉ. ने गंभीर घायल को जिला अस्पताल भेजा, घाटमपुर थाना क्षेत्र मूसानगर रोड का मामला
➡अयोध्या-मकर संक्रांति से 26 फरवरी तक आस्था का महासैलाब, 45 दिनों में 1 करोड़ 26 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, लगभग 1 करोड़ 26 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए, DFMD और AI तकनीक के जरिए ट्रस्ट ने कराई काउंटिंग, कल देर शाम तक 1 करोड़ 26 लाख लोगों ने किए दर्शन, आंकड़ा केवल रामलला के दर्शनार्थियों का, अयोध्या आने वालों की संख्या लगभग 2 करोड़ से अधिक, लगभग 8-10 लाख लोग रोजाना आ रहे अयोध्या, 4-5 लाख ही कर पा रहे रामलला के दर्शन
➡बिजनौर -एंटी करप्शन टीम ने खंड लेखाधिकारी को पकड़ा, 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया , खंड सिंचाई लेखाधिकारी अरेस्ट, विभाग में हड़कंप, टीम आरोपी उज्जवल कंसल को थाने लेकर पहुंची, सिंचाई विभाग अफ़ज़लगढ़ में तैनात था उज्जवल, अर्जुन चौधरी की शिकायत पर टीम ने पकड़ा, थाना धामपुर के पीडब्ल्यू गेस्ट हाऊस का मामला
➡अयोध्या-तेज रफ्तार कार की ई रिक्शा से टक्कर, टक्कर से ई रिक्शा के उड़े परखच्चे, ई रिक्शा चालक की मौत, 7 यात्री घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सड़क पर खड़ी बस बनी हादसे का कारण, थाना कुमारगंज कुमारगंज बाजार का मामला
➡सोनभद्र-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, कमरे में मृत मिला युवक का शव, ओबरा नगर पंचायत में सफाई नायक था राजेश, ओबरा के अग्रवाल नगर वार्ड 18 का मामला
➡बस्ती-DIG बस्ती दिनेश पी ने की समीक्षा बैठक, रेंज के तीनों कप्तानों के साथ की मीटिंग, ‘महिला,पॉक्सो एक्ट के आरोपियों की अरेस्टिंग हो’, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए
➡अमेठी के सिरखिरी गांव में PDA की बैठक, सपा नेता सिन्धुजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक, ग्रामीणों को संविधान बचाने का संकल्प दिलाया
➡लखनऊ-बस कंडक्टर पर हमला कर लूट करने वाले गिरफ्तार, 8 आरोपियों को कृष्णानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV और सर्विलांस की मदद से हुई गिरफ्तारी, वारदात में प्रयोग चाकू और लूट का मोबाइल बरामद, हमले की साजिश रचने वाला शहजाद भी हुआ अरेस्ट
➡सीतापुर-महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्या का जनपद दौरा, तहसील सभागार में फरियादियों की सुनी समस्या, महिला अस्पताल में बच्चियों का मनाया जन्मोत्सव, 25 बच्चियों को बेबी किट भी की गई वितरित
➡अयोध्या-परिवार के साथ अयोध्या आए श्रद्धालु की मौत, दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद राजपूत की हुई मौत, हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए कतार में लगे थे राजेंद्र, अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत, रामजन्मभूमि के हनुमानगढ़ी क्षेत्र का मामला
➡बरेली-5 साल की बच्ची से झोलाछाप डॉक्टर ने किया रेप, बच्ची को टॉफी देने के बहाने घर में बुलाकर किया रेप, बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपी की पिटाई कर लोगों ने पुलिस को सौंपा, भुता थाना क्षेत्र के मल्लपुर गांव की घटना
➡बाराबंकी-रिश्वत लेते दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने दोनों को अरेस्ट किया, केस से नाम हटाने के लिए 30 हजार मांगे, CO हैदरगढ़ का पेशकार अशोक पांडेय अरेस्ट, चौकीदार रामकुमार भी दारोगा के साथ शामिल था
➡अयोध्या-कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, 7 यात्री गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती कराए गए, सड़क पर खड़ी रहने वाली बस बनी हादसे की वजह, थाना इनायत नगर के मिल्कीपुर बाजार की घटना
➡बुलंदशहर-पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने वाला अरेस्ट, आरोपी पति नरेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी नरेश के पास पिस्टल व 2 कारतूस बरामद, पत्नी सावित्री की हुई थी मौत, प्रेमी हुआ था घायल, खेत में अपने प्रेमी सरजीत के साथ बैठी थी सावित्री
➡देवरिया-सलेमपुर के आलोक होटल में छापेमारी, 4 युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा, देह व्यापार की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, होटल सीज,आलोक होटल का मालिक फरार
➡दिल्ली-केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलीं रेखा गुप्ता, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की मुलाकात
➡सहारनपुर-गागलहेड़ी पुलिस ने 2 गौकशों को अरेस्ट किया, शमशाद और रमजान को पुलिस ने अरेस्ट किया, भगवानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया
➡बिजनौर-गुलदार ने महिला पर किया हमला, हमले में महिला सुमन की मौत, वन विभाग और प्रशासन की लापरवाही, गुलदार को पकड़ने में वन विभाग नाकाम, चांदपुर के चौधेड़ी के पास जंगल की घटना
————————————————-
*बरेली में PAC जवान ने पत्नी को मार डाला: दो दोस्तों के साथ मिलकर जहर का इंजेक्शन लगाया; खुद खेत में जाकर लेट गया…*
*बरेली* में पीएसी के एक जवान ने अपनी पत्नी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मार डाला। वारदात 23 फरवरी की है। पीएसी जवान ने पत्नी की हत्या करने में दो दोस्तों की भी मदद ली थी। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह पति के अवैध संबंधों का विरोध करती थी. पुलिस ने मृतका मीनू के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज की है। पीएसी जवान और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मामला बिथरी चैनपुर का है।
*आगरा में महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गाइड से नाक रगड़वाई: शिवाजी के लिए गलत बोलने का आरोप, औरंगजेब को महान बताने पर भड़के पर्यटक…*
*आगरा* किले में महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गाइड को शिवाजी की प्रतिमा के सामने नाक रगड़वाई। दरअसल, शिवाजी को लेकर यूपी पर्यटन के गाइड ने कुछ टिप्पणी कर दी थी। औरंगजेब को महान बता दिया। इससे महाराष्ट्र के पर्यटक नाराज हो गए। वहीं गाइड का कहना है कि किसी पर्यटक को धक्का लग गया था। गाइड के नाक रगड़ने का 10 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो 20 फरवरी का बताया जा रहा है। पर्यटक गाइड की गर्दन पकड़कर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकाते हुए नजर आ रहे हैं।
*सिख समाज को सपा सरकार मिलेगा बड़ा सम्मान टिंकू अरोड़ा।*
PDA चर्चा कार्यक्रम सहारनपुर नगर विधानसभा 03 में PDA कार्यक्रम का आयोजन नामदेव गुरुद्वारा रोड में किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार जी एस बब्बर जी ने की कार्यक्रम संयोजक सपा विधानसभा प्रभारी सहारनपुर नगर और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने PDA के बारे में विस्तार पूर्वक सभी सिख समाज के लोगों को बताया टिंकू अरोड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस सरकार में कारोबार खत्म हो गया है महंगाई चरम सीमा पर है युवाओं को रोजगार के नाम पर लाठी डंडे खाने पर रहे है हमारे 750 सिख किसान भाइयों ने काले कानून के विरोध में अपनी कुर्बानी दे दी लेकिन संसद भवन में 2 मिनट का मौन इन्होंने हमारे सिख किसान भाइयों की शहादत के लिए नहीं रखा यह सरकार अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ है 84 के दंगों में हमने अपने केशव की कुर्बानी दी तब भी कांग्रेसियों के आड़ में उपद्रव मचाने वाले जनसंघ के लोग थे हमने करीब से खुद पर उस खौफनाक मंजर को देखा और झेला है सिख समाज की भागीदारी भी राजनीति में पूर्ण रूप से होनी चाहिए तभी हमारे समाज के युवाओं का कल्याण होगा आने वाले 2027 चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सिख समाज का गौरव बढ़ाने का काम करेगी समाज सपा सरकार इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी , महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी , पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश इंजीनियर , प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा सरदार गुरविंदर बजाज और महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हरनीत सिंह प्रिंस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा को गुरु नानक देव जी चित्र भी भेंट किया गया इस मौके पर सरदार जसवंत सिंह, सरदार जसकीरत सिंह, सरदार नवजोत सिंह, सरदार गुरजोत सिंह , सरदार रंगदीप शंटी , सरदार चरणप्रीत सिंह , सरदार प्रिंस सिंह , सरदार हरमीत सिंह रिंकू , सरदार स्वर्णदीप सिंह , सरदार प्रभजोत सिंह लूथरा , सरदार गगनदीप सिंह , सरदार अमनप्रीत सिंह , सरदार जीतू सिंह , सरदार तेजपाल सिंह , सरदार सुरजीत सिंह , सरदार लवीश कालड़ा , सरदार गुरकीरत सिंह , सरदार पुरख दीप सिंह , सरदार मान सिंह लूरी, सरदार शेर सिंह , सरदार संजदीप सिंह , सरदार प्रभजोत सिंह , सरदार नमनप्रीत सिंह , सरदार नवप्रीत सिंह , सरदार हरमीत सिंह , सरदार अरुणदीप सिंह , सरदार कुलविंद्र सिंह , सरदार साहिब सिंह , सरदार मान सिंह कार्यक्रम में आदि लोग मौजूद रहे।
[27/02, 5:41 pm] +91 82185 65001: मिर्जापुर-एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ा, घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा
SO चील्ह को घसीटकर ले गई एंटी करप्शन टीम, थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा
एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए ले गई अपने साथ, चील्ह थाने से एंटी करप्शन टीम ने की अरेस्टिंग
2 दिन पूर्व जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था, एंटी करप्शन टीम कार्रवाई में जुटी
[27/02, 5:43 pm] +91 62004 21979: 🛑आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया।
स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है।
दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनंदन! *योगी आदित्यनाथ*
[27/02, 5:54 pm] +91 94566 47591: *संभल -*
*ASI की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जामा मस्जिद, टीम सर्वेक्षण करने पहुंची शाही जामा मस्जिद*
हाई कोर्ट के आदेश अनुसार जांच करने पहुंची, मस्जिद की पेंटिंग को लेकर हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
पेंटिंग की मांग लेकर हाईकोर्ट ने दिया ASI को निर्देश, ASI टीम रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में दाखिल करेगी
कल सुबह 10:00 बजे तक रिपोर्ट दाखिल करेगी टीम, जिसके बाद हाई कोर्ट पेंटिंग पर कल सुनाएगा निर्णय
टीम के एंट्री करने के बाद मस्जिद पर पुलिस तैनात, मस्जिद के अंदर ASI की टीम कर रही निरीक्षण, शाही जामा मस्जिद के अंदर ASI की टीम मौजूद.
[27/02, 6:09 pm] +91 82185 65001: *चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा*
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गई, जिससे देश में भारी बवाल मच गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मुद्दे को कैबिनेट और संसद में उठाएंगे। उनके सलाहकार राना सनाउल्लाह ने जियो टीवी को इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान को 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत से हार के बाद बारिश के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला रद्द हो गया। 1996 के बाद यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।
[27/02, 7:24 pm] Anju Agarwal Knp: संभल
ASI की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जामा मस्जिद टीम सर्वेक्षण करने पहुंची शाही जामा मस्जिद!!
हाई कोर्ट के आदेश अनुसार जांच करने पहुंची मस्जिद की पेंटिंग को लेकर हाई कोर्ट ने दिया निर्देश!!
पेंटिंग की मांग लेकर हाईकोर्ट ने दिया ASI को निर्देश ASI टीम रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में दाखिल करेगी!!
कल सुबह 10:00 बजे तक रिपोर्ट दाखिल करेगी टीम जिसके बाद हाई कोर्ट पेंटिंग पर कल सुनाएगा निर्णय!!
टीम के एंट्री करने के बाद मस्जिद पर पुलिस तैनात मस्जिद के अंदर ASI की टीम कर रही निरीक्षण शाही जामा मस्जिद के अंदर ASI की टीम मौजूद!!
[27/02, 7:24 pm] +91 98395 12294: *महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सी एम योगी का एलान, एक हफ्ते का पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश, सभी को अलग-अलग समय पर मिलेगा अवकाश,10 हजार रुपए स्पेशल बोनस देने का भी एलान, महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा*
[27/02, 7:24 pm] +91 98395 12294: *लखनऊ IIM रोड पर-कैफे की आड़ में नशे के खेल का खुलासा, अवैध हुक्का कैफे पर पुलिस की छापेमारी 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
[27/02, 7:25 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
राजधानी लखनऊ में नाबालिकों को नशे की आड़ में ढकेल रहे हुक्का बार वाले पर लखनऊ के थाना मड़ियांव SHO शिवानंद मिश्रा कि बड़ी कार्यवाही!!
डार्क हाउस कैफे के नाम पर चल रहे हुक्का बार पर कार्यवाही 6 हुक्का हुए बरामद!!
[27/02, 7:26 pm] Anju Agarwal Knp: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡महाकुंभ नगर-महाकुंभ नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ नगर में पुलिसकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम, पुलिसकर्मियों का सीएम योगी से संवाद कार्यक्रम, पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं सीएम योगी, अर्थव्यवस्था में 3.5 लाख करोड़ की वृद्धि- सीएम
सही मार्ग पर चलिए आस्था का सम्मान करिए- सीएम, PAC में 3 महिला बटालियन का गठन हुआ- सीएम, निष्पक्ष तरीके से पुलिस में भर्ती की गई – सीएम, 1.56 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई- सीएम योगी, पुलिस ने कुंभ में बेहतरीन काम किया – सीएम योगी, अच्छी कानून व्यवस्था सुशासन स्थापित करती है- CM, यूपी पुलिस ने माफिया की पैंट गीली कर दी- सीएम, कुंभ में मित्र पुलिस के व्यवहार की चर्चा हो रही- सीएम, महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एलान, एक हफ्ते का पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवकाश, सभी को अलग-अलग समय पर मिलेगा अवकाश
➡महाकुंभ नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ, ’66.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया’, भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई- सीएम, इस महाकुंभ में नए-नए रिकॉर्ड बने – सीएम योगी, कुंभ ने आर्थिकी, आस्था का नया संदेश दिया- सीएम, 45 दिनों में 100 देशों का प्रतिनिधित्व हुआ- सीएम, रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु विदेश से कुंभ आए – सीएम, टीम भावना से महाकुंभ सफल हुआ – सीएम योगी, सभी विभागों ने मिलकर काम किया – सीएम योगी, प्रयागराज स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हुआ- सीएम, महाकुंभ की सुविधा देख लोग उत्साहित दिखे – सीएम , 13 हजार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं – सीएम, मेला क्षेत्र में 43 हॉस्पिटल बनाए गए थे- सीएम, 3.25 करोड़ लोग परिवहन निगम की बस से आए- CM, 12 कॉरिडोर प्रयागराज में विकसित हुए – सीएम, जो आया वो स्वच्छता की तारीफ करके गया- सीएम, महाकुंभ में 1.5 लाख शौचालय बनाए गए थे- सीएम, 4 लाख डस्टबीन,11 हजार सफाईकर्मी लगे थे- सीएम, केंद्र-राज्य सरकार ने 7500 करोड़ खर्च किए- सीएम, 6 लाख वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था थी – सीएम
➡महाकुंभ नगर-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 2025 जैसा महाकुंभ कभी नहीं हुआ, 2031 कुंभ की अभी से तैयारियां शुरू हो गईं, ‘काशी, अयोध्या, विंध्याचल, चित्रकूट भी श्रद्धालु पहुंचे’, सपा-कांग्रेस, RJD, TMC ने कुंभ पर सवाल उठाए, जल के दूषित होने की अफवाह फैलाया, गंगाजल जैसे हरिद्वार में है वैसे ही प्रयागराज में है
➡महाकुंभ नगर-स्वच्छताकर्मियों को 10 हजार अतिरिक्त बोनस, बोनस, वेतन वृद्धि के लिए CM का जताया आभार, स्वच्छताकर्मियों ने CM योगी का जताया आभार, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया स्वच्छताकर्मियों का हौसला
➡महाकुंभ नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ, नेत्र कुंभ शिविर में कार्यक्रम में CM मौजूद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य साथ मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कार्यक्रम में मौजूद
➡लखनऊ-मदिरा की दुकानों के आवंटन की तारीख बढ़ी, आवेदन करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ी, आवंटन के लिए अबतक 365268 आवेदन मिले, कल शाम 5 बजे तक के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, ई-लाटरी 6 मार्च को खोली जाएगी
➡बदायूं पहुंचे लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव, किसान सम्मेलन में पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव, किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना, सम्मेलन के दौरान किसानों को किया संबोधित, तीन किसानों को सांसद ने किया सम्मानित, श्यामपुर गांव में कोल्ड स्टोरेज का किया उद्घाटन
➡सीतापुर-दलितों की भूमि पर जबरदस्ती मकान बनाने पर विवाद, जमकर हुई मारपीट, महिलाओं को भी पीटने का आरोप, पुलिस में शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर शाहपुर का मामला
➡लखनऊ में कार्यालय से चेक चोरी मामला, ICICI और इंडियन बैंक के 21 चेक गायब, पीजीआई थाने में पुलिस ने लिखा मुकदमा, मनोज कुमार शर्मा के ऑफिस से चेक गायब
➡अलीगढ़-अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण जांच, 10-12 हजार रुपये लेकर होती है भ्रूण जांच, गाइडलाइन के विपरीत भ्रूण जांच का मामला, दंपति ने 10 हजार देकर कराई जांच, वीडियो वायरल, वीडियो में कर्मचारी रुपये लेने की बात कबूल रहा, भ्रूण जांच में लड़की होनी की कर रहा है दावेदारी, वीडियो की जांच कर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में जुटा, अतरौली थाना इलाका सांवरिया हॉस्पिटल का मामला
➡आगरा -25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था अभियुक्त , झरना नाले के पास से शानू गिरफ्तार, थाना सदर बाजार निवासी अभियुक्त शानू, सर्विलांस, SOG,ट्रांस यमुना पुलिस की कार्रवाई
➡मैनपुरी पहुंचे पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी , 2027 चुनाव पर रामआसरे विश्वकर्मा का बयान, ‘सपा 2027 के प्रत्याशियों का जल्द ऐलान करेगी’, ‘जल्द ऐलान होने से उम्मीदवार को फ़ायदा मिलेगा’, कमजोर जिलें में जिलाध्यक्ष को बदलेंगे, प्रदेश सरकार झूठ बोलकर पीठ थपथपा रही
➡नोएडा-बिना फिटनेस, परमिट के दौड़ रहे वाहन, मामले में परिवहन विभाग की कार्रवाई, 317 वाहनों के रजिस्ट्रेशन किए रद्द, अधिकतर स्कूल बसें बिना फिटनेस,परमिट , बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल रहे स्कूल, नियमों का उल्लंघन कर रही स्कूल बसें , नामी स्कूल रयान की बसें बगैर परमिट, फिटनेस, गौर, आर्यावर्त स्कूल की बसें भी बगैर परमिट, फिटनेस, नोएडा, ग्रेनो में 317 वाहनों के परमिट, फिटनेस नहीं
➡बागेश्वर-DM आशीष भटगांई ने किया औचक निरीक्षण, कपकोट विकासखंड कार्यालय व तहसील का औचक निरीक्षण, जनसेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
➡बाराबंकी -मेले में दो गांवों के पक्षों के बीच में मारपीट, मामला कंट्रोल करने को दारोगा ने तानी पिस्टल, महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद, भीड़ उग्र होती देख दारोगा ने तान दी पिस्टल, उपद्रव में शामिल 9 लोगों को किया गिरफ्तार, सतरिख थाना क्षेत्र परी माता मंदिर का मामला
➡मिर्जापुर-एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ा, घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा, SO चील्ह को घसीटकर ले गई एंटी करप्शन टीम, थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ा , एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए ले गई अपने साथ, चील्ह थाने से एंटी करप्शन टीम ने की अरेस्टिंग, 2 दिन पूर्व जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था, एंटी करप्शन टीम कार्रवाई में जुटी
➡कानपुर देहात -सिकंदरा पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर मारा छापा, हार-जीत की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों को पकड़ा, 7 लाख 87 हज़ार रुपये,7 फोन, ताश के पत्ते बरामद, जुआरियों की 2 बाइक, कार समेत 4 वाहन भी पकड़े, पिंडारथू के पास खेतों में कमरे में हो रहा था जुआ
➡अम्बेडकरनगर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, किसानों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे , NH 233 के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण, उचित मुवावजा न मिलने के आरोप में चल रहा धरना, किसानों की भूमि ऐसे ही छीन ले रहे, 2013 से जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ा, पूरे प्रदेश में किसानों की जमीन की लूट मची है, भाजपा सरकार लुटेरी सरकार है, अलीगंज थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास धरना
➡पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर, बारिश से पाकिस्तान-बांगलादेश मैच रद्द, आखिरी ग्रुप मैच बारिश के चलते रद्द, पाकिस्तान बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर
➡दिल्ली-सोने के दाम में भारी गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 909 रुपए सस्ता, सोना 85,738 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा, 22 कैरेट सोना 78,536 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 95,725 रुपए प्रति किलो
➡देवरिया-ग्राम प्रधान उपचुनाव जीतने के बाद हुड़दंग, कानून की जमकर उड़ाई गयी धज्जियां , बीच सड़क गाड़ियों से जमकर स्टंटबाजी, कार के चारों तरफ लटके दिखे स्टंटबाज, वीडियो वायरल, दबंगों पर कार्रवाई नहीं, SP ने CO को मामले की जांच सौंपी थी, एक सप्ताह बीतने के बाद भी जांच अधूरी, बघौचघाट थाना क्षेत्र मेदीपट्टी गांव का मामला
➡एटा -पंखे से लटका मिला महिला का शव, फांसी लगाकर सुसाइड करने की आशंका, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का चल रहा था केस, कोर्ट के आदेश पर पति लाया था ससुराल, विवाहिता की मौत से परिवार में मचा कोहराम, कोतवाली जलेसर क्षेत्र दौलतपुर मुस्की का मामला
➡दिल्ली-आतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी, आतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, AAP विधायक दल के साथ मिलने का समय मांगा
➡संभल -ASI की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जामा मस्जिद, टीम सर्वेक्षण करने पहुंची शाही जामा मस्जिद, हाई कोर्ट के आदेश अनुसार जांच करने पहुंची
➡ग्रेटर नोएडा -हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली, वसूली करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में , युवती समेत तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से ब्लैकमेल कर वसूले 40,000 नगद बरामद, मकान मालिकों पर झूठे मुकदमे की देते थे धमकी, दुष्कर्म के झूठे केस से डराकर करते थे ब्लैकमेलिंग, हनी ट्रैप गिरोह में कई वकीलों के नाम भी सामने, बादल, प्रिंस, जेहरा के रूप में हुई आरोपियों की पहचान, बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, की बरामदगी
➡नोएडा -सेक्टर 105 में कार डिवाइडर से टकराई, कार चालक समेत कई लोग घायल हुए, पुलिस, लोगों की मदद से कराए गए भर्ती, डिवाइडर में टकराने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 105 की घटना
➡फर्रुखाबाद-23 ग्रामों पंचायतों में करीब 1.19 करोड़ का घोटाला, 7 ब्लॉकों की पंचायतों में पाई वित्तीय अनियमितता , विधानसभा लेखा समिति तक पहुंचने पर मामला खुला, प्रधान,पंचायत सचिव की मिलीभगत से बजट का बंदरबाट, 2019-20 की ऑडिट रिपोर्ट में 1.19 करोड़ की गड़बड़ी, लेखा परीक्षण में अपुष्ट भुगतान, फर्जी खर्च हुआ उजागर, फर्रुखाबाद सातों ब्लॉको की 23 ग्राम पंचायतों का मामला
➡कौशाम्बी -15 फ़रवरी को सफाई कर्मी की हत्या का खुलासा, ज़मीन के लिए हुई थी सफाईकर्मी की हत्या, आरोपी के खेत के बगल में आबादी की ज़मीन थी, मृतक कब्जे की नियत से झोपड़ी बनाकर रहता था , कई बार ज़मीन को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, आरोपी ने महेश के कुल्हाड़ी से वार कर की थी हत्या , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मोहब्बतपुर पइंसा थाना इलाके में हुई थी हत्या
➡कन्नौज-दवा लेने आया अधेड़ रैन बसेरे में हुआ बंद, जिला अस्पताल के रैन बसेरे में बंद हुआ , रैन बसेरे को शौचालय समझ गया था शौच करने, एक घंटे से अधिक समय तक कैद रहा अधेड़, जानकारी पर अस्पताल प्रशासन ने निकलवाया बाहर, कन्नौज जिला अस्पताल में रैन बसेरे का मामला
➡श्रावस्ती-बेसिक शिक्षा विभाग का अजीबो-गरीब कारनामा, दिवंगत अध्यापक को कार्यशाला में आने के निर्देश , नहीं पहुंचने पर ड्यूटी से किया अनुपस्थित, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पर कार्रवाई की तैयारी के बीच खुलासा, दिसंबर में ही हो गई थी सहायक अध्यापक की मौत, जमुनहा ब्लॉक में कार्यशाला के लिए बुलाए गए थे शिक्षक, नौकरी छोड़ चुकी टीचर को भी आने के दिए थे निर्देश, जमुनहा ब्लॉक चमरपुरवा कंपोजिट विद्यालय में तैनात थे, सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे धर्मेंद्र कुमार, 9 जनवरी को गंभीर बीमारी के चलते हुई थी मौत
➡प्रतापगढ़-इंटर के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या का मामला, जनपद के शिक्षक संघों ने CM,DM,SP को दिया ज्ञापन, एसपी ऑफिस में सीओ सिटी को दिया ज्ञापन, प्रबंधक, प्रधानाचार्य पर कार्रवाई को रोकने की मांग, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक प्रबंधक महासभा ने ज्ञापन भेजा, साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के छात्र ने की थी आत्महत्या, पिता की शिकायत पर प्रधानाचार्य को भेजा गया है जेल
➡मेरठ-घर में महिला ने आग लगाकर किया आत्मदाह, 90% जली महिला की हुई दर्दनाक मौत, चीखें सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे घर में, पति के अवैध संबंधों के चलते पति से था विवाद, कल रात भी पति-पत्नी में हुई थी लड़ाई, पुलिस ने घर से जला सुसाइड नोट किया बरामद, पति और बच्चे गए हुए थे किसी काम से बाहर, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर तहकीकात में जुटी, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र खुशहाल कॉलोनी की घटना
➡ऋषिकेश-जानकी झूला के पास गंगा का जलस्तर बढ़ा, जलस्तर बढ़ने से करीब 100 श्रद्धालु टापू पर फंसे, रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
➡कन्नौज -राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे असीम अरुण, गोष्ठी में पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण, मंत्री असीम अरुण ने छात्रों के कार्यों की सराहना की, ‘कन्नौज को सुंदर बनाने पर कॉलेज काम कर रहा’, ‘राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज 3 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा’, तिर्वा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन
➡संभल -ASI की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जामा मस्जिद, टीम सर्वेक्षण करने पहुंची शाही जामा मस्जिद, हाई कोर्ट के आदेश अनुसार जांच करने पहुंची, मस्जिद की पेंटिंग को लेकर हाई कोर्ट ने दिया निर्देश, पेंटिंग की मांग लेकर हाईकोर्ट ने दिया ASI को निर्देश, ASI टीम रिपोर्ट बनाकर हाई कोर्ट में दाखिल करेगी, कल सुबह 10:00 बजे तक रिपोर्ट दाखिल करेगी टीम, जिसके बाद हाई कोर्ट पेंटिंग पर कल सुनाएगा निर्णय , टीम के एंट्री करने के बाद मस्जिद पर पुलिस तैनात, मस्जिद के अंदर ASI की टीम कर रही निरीक्षण, शाही जामा मस्जिद के अंदर ASI की टीम मौजूद
➡कन्नौज-पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान दो सगे भाई हुए घायल , घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव का मामला
➡झांसी -स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 3 युवतियां सहित संचालक को पकड़ा , स्पा की आड़ में चल रहा था अनैतिक कार्य, कई आपत्तिजनक सामग्री भी की बरामद, थाना सीपरी बाजार आवास विकास का मामला
➡रायबरेली-महिला का शव मिलने से सनसनी, नदी में मिला महिला का शव, घर से भैंस चराने गई थी मृतका, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पुलिस ने शव निकाला बाहर, डीह थाना क्षेत्र खुरहटी के पास की घटना
➡मथुरा-प्रेमानंद जी महाराज से मिले एक्टर आशुतोष राणा, आशुतोष राणा ने प्रेमानंद जी का लिया आशीर्वाद, ‘आपकी दृष्टि पड़ जाए तो मैं सैनिटाइज हो जाऊंगा’, आशुतोष राणा ने प्रेमानंद जी को सुनाया शिव तांडव, वृंदावन स्थित केलीकुंज आश्रम पहुंचे थे आशुतोष राणा
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ हादसे को लेकर बोले अखिलेश यादव, ‘2 शब्द मृतकों,लापता लोगों के लिए भी लिख देते’, ‘सच को छिपाना ‘अपराधबोध’ की निशानी होती है’
➡बुलंदशहर-अवैध हथियार रखने वालों पर पुलिस कार्रवाई जारी, कार्रवाई करने के बाद भी युवकों में खौफ नहीं, हथियारों के साथ वीडियो बनाने से नहीं आ रहे बाज़, अवैध हथियार संग वीडियो वायरल कर रहा युवक, कोतवाली देहात क्षेत्र धमरावली निवासी है युवक
➡रुड़की-उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर फायरिंग, खानपुर MLA उमेश कुमार के यहां फिर फायरिंग, युवक ने कार्यालय पर उमेश की होर्डिंग पर फायरिंग की, कार्यालय प्रभारी ने पुलिस से की शिकायत
➡पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर, बारिश से पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच रद्द, आखिरी ग्रुप मैच बारिश के चलते रद्द, पाकिस्तान बगैर कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर, बांग्लादेश भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, दोनों टीमें आखिरी पायदान पर रहीं, 1-1 प्वाइंट के साथ आखिरी पायदान पर रहीं, ग्रुप में फिसड्डी रही पाकिस्तान-बांग्लादेश की टीम
➡ललितपुर-महिला आयोग की सदस्य के सामने लगाए आरोप, प्रसूता की सास का 3 हजार घूस लेने का आरोप, महिला चिकित्सालय में स्टाफ पर लगाया आरोप, अर्चना पटेल ने न्याय का दिया आश्वासन , महिला आयोग सदस्य ने प्रसूता को माला पहनाई, अर्चना पटेल ने माला पहना प्रसूता का किया स्वागत, PWD गेस्ट हाउस में सुनी महिलाओं की समस्याएं
➡बदायूं-2 पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उघैती के गोदी नगला गांव का मामला
➡अलीगढ़-कुट्टू का आटा से फूड पॉइजनिंग का मामला, खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग द्वारा छापेमारी, आटे की दुकान पर की गई छापेमार कार्रवाई, सेठ फकीरचंद, प्रदीप कुमार किराना कोठी पर छापा, सुरेंद्र प्रोविजनल स्टोर पर की गई छापेमार कार्रवाई, FDA विभाग की टीम ने कुट्टू के आटे को कराया नष्ट, प्रतिबंधित करने के बाद भी बिक रहा था कुट्टू का आटा
➡अमेठी -दो वाहनों के बीच हुई टक्कर, चपेट में आया बाइक सवार युवक, खड़े टैंकर में कार ने मारी टक्कर, कार की चपेट में आया बाइक सवार, लोगों ने घायल को भेजा अस्पताल, पीपरपुर थाना क्षेत्र दुर्गापुर कस्बे का मामला
➡बदायूं -2 पक्षों में जमकर मारपीट मामले में कार्रवाई, 2 आरोपियों को अरेस्ट कर शांति भंग की कार्रवाई , भगतपुर निवासी 2 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा, दो पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल, उघैती थाना क्षेत्र गोदी नगला गांव का मामला
————————————————-
[27/02, 7:27 pm] +91 98395 12294: *यू पी, बिजनौर -एंटी करप्शन टीम ने खंड सिंचाई लेखाधिकारी को पकड़ा, 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया*
[27/02, 7:38 pm] +91 82185 65001: 🆚गाजियाबाद-बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने से मना किया, पटाखा फोड़ने से रोकना परिवार को पड़ा भारी
एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर मचाया उत्पात, घर से खींचकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की
लाठी-डंडों से मारपीट, बवाल का वीडियो वायरल, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की घटना
[27/02, 8:13 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज औरैया*
*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भसोरा गांव निवासी कलयुगी पुत्र ने वृद्ध मां के साथ लाठी डंडों से की मारपीट।*
*घायल अवस्था में वृद्ध महिला को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में कराया भर्ती।*
*आरोपी बेटा मां को फोन पर दे रहा गाली गलौज और धमकी।*
*पीड़िता ने बिधूना कोतवाली पुलिस से लगाई मदद की गुहार*।
*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के भसोरा गांव की घटना।*
[27/02, 8:42 pm] +91 82185 65001: विवेक त्रिपाठी
महाकुंभ में यूपी पुलिस के अधिकारियों-जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस ने अपना सब कुछ दिया. सबसे बेस्ट.. बिना थके.. बिना रुके.. महाकुंभ तो 45 दिन तक चला लेकिन ड्यूटी महाकुंभ के शुरू होने के 10 दिन पहले से ही लग गई थी. इस दौरान पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लगातार काम करते रहे. न दिन देखा, न रात.. न ठंड देखी, न गर्मी.. न बारिश, भीड़ के सैलाब के सामने धैर्य रखा. अक्सर लोगों के गुस्से पर शांत रहे.. अब बारी थी सरकार की.. महाकुंभ पूर्ण हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपना दिल दिखाने में पीछे नहीं रहे.. महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और 10 हजार रुपए का स्पेशल बोनस देने का ऐलान किया. लगभग दो महीने घर परिवार भूलकर लगातार ड्यूटी करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक सप्ताह की छुट्टी देने की घोषणा भी की. ये छुट्टी सभी को फेज वाइज मिलेगी. सीएम ने महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए 75 हजार पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार जताया.
सीएम योगी ने कहा, पुलिस ने पहले दंगा और माफिया मुक्त यूपी बनाया. अब ‘मित्र पुलिस’ के रूप में पूरी दुनिया में अपनी अलग तस्वीर स्थापित की. सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, लोग धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया. सीएम योगी ने कहा, पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार देश-विदेश में तारीफ हो रही है. इस दौरान सीएम योगी पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए और उनके योगदान को यादगार बताते हुए सबकी सराहना की. वैसे विश्व के इतने बड़े आयोजन के लिए पुलिस की व्यवस्थाओं की तारीफ तो बनती ही है.. डीजीपी प्रशांत कुमार जी आपने बहुत मेहनत की.. आप इस तारीफ के हकदार हैं..
1.*एक था टाइगर नहीं, टाइगर जिंदा है… दुनिया की टॉप 20 Economy में भारत की ग्रोथ सबसे तेज, चीन और अमेरिका को भी पीछे छोड़ा, वर्ल्डबैंक के बाद IMF ने भी जताया भरोसा*
2.*’निर्भया केस के बाद सुधार, लेकिन सिर्फ कानून बनाकर ऐसी घटनाओं को नहीं रोक सकते, क्रियान्वयन जरुरी’, पुणे बस रेप कांड पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान*
*WEST BENGAL*
3.*दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक रात्रि में मेट्रो की संख्या में वृद्धि वाली PIL पर HC ने नहीं किया हस्तक्षेप, अधिकारियों को जनहित में विचार करने के निर्देश*
4.*फर्जी वोटर कार्ड मुद्दे पर CM ममता ने सुब्रत बख्शी की अध्यक्षता में बनाई विशेष समिति, टीम में अभिषेक-फिरहाद समेत बड़े नेता; EC ने भी की बैठक, उठाए कदम*
5.*बैंडेल स्टेशन पर टिकट काउंटर पर नशे में धुत युवकों ने मचाई तोड़फोड़, RPF से मारपीट, 2 गिरफ्तार*
6.*चोपड़ा TMC विधायक हमीदुल रहमान के सुरक्षा गार्ड की रहस्यमय मौत, होटल से शव बरामद, 1 गिरफ्तार*
7.*अहिरीटोला शव बरामदगी: बारासात कोर्ट ने आरोपी मां और बेटी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा*
8.*नवाब सिराजुद्दौला की संपत्ति डूबने से HC चिंतित, बंगाल सरकार की भूमिका पर उठाए सवाल, राइटर्स बिल्डिंग का भी किया जिक्र, लगाई फटकार*
9.*राजारहाट में बहुमंजिला कुआं खोदने के दौरान हादसा, 2 मजदूर जमीन में दबे*
*NATIONAL*
10.*दिल्ली विधानसभा के बाहर 7 घंटे तक चला AAP विधायकों का प्रदर्शन, कल राष्ट्रपति से मिलने जाएंगी आतिशी*
11.*मणिपुर में मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान, 246 हथियार, जूते-हेलमेट शामिल, गवर्नर भल्ला ने दिया था अल्टीमेटम*
12.*HC के आदेश पर संभल मस्जिद पहुंची ASI की तीन सदस्य टीम, कल हाईकोर्ट में दाखिल करेगी रिपोर्ट*
13.*’याद रख लीजिए, JDU का खाता इस बार नहीं खुलना चाहिए, ऐसा करना है कि न चाचा लालटेन पकड़ पाएं और न ही फूल पर बैठ पाएं’ बिहार CM नीतीश पर PK के बयान से हलचल*
14.*राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का गतिरोध हुआ खत्म, वापस लिया गया 6 विधायकों का निलंबन*
15.*हरियाणा कांग्रेस का कड़ा एक्शन, पूर्व विधायक रामबीर सहित 5 नेताओं को पार्टी से निकाला*
——————————————–
[27/02, 9:05 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे को लिखा गया पत्र!!
लखनऊ रेलवे स्टेशन के पार्किंग के संचालक को लेकर लिखा गया पत्र!!
पार्किंग के बेहतर संचालन को लेकर लिखा गया!!
पार्किंग के संचालन से मिलेगी आम जनता को सुविधा!!
पत्र का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई के दिए गए निर्देश!!
[27/02, 9:05 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
सूबे के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटीपर रहे पुलिस कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा!!
पुलिस कर्मियों को 1 सप्ताह की छुट्टी,और 10 हजार रुपए का विशेष बोनस दिया!!
पुलिस,एवं अन्य सुरक्षा बलों की जमकर प्रशंसा की,मेहनत को सराहा की CM ने!!
CM ने कहा आज आपकी वजह से यह महाकुंभ वैश्विक सराहना पा रहा है!!
महाकुंभ सेक्टर 1 के गंगा पांडाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम!!
पुलिस विभाग के बड़ा खाना पर आमंत्रित किए गए थे मुख्यमंत्री एवं सुरक्षा कर्मी!!
[27/02, 9:06 pm] Anju Agarwal Knp: Lko Big Breaking
राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर जारी!!
लखनऊ के शहीद पथ रोड पर एक्सीडेंट में महिला की दर्दनाक मौत!!
अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला की मौत एडमिट बहू से अस्पताल मिलने जा रही थी महिला!!
अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से महिला की हुई मौत एक्सीडेंट में बाइक चला रहा बेटा भी हुआ घायल!!
लखनऊ के हुसडीया शहीद पथ गोमती नगर क्षेत्र का मामला!!
[27/02, 9:07 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
25 फ़रवरी को 22 वर्षीय मुस्कान फातिमा को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
दुबग्गा तिराहे से नहरिया जाने वाले रास्ते पर पैदल रोड क्रॉस कर रही मुस्कान को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
एरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही मुस्कान फातमा
घटना के 48 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
घटना का सीसीटीवी होने के बाद भी पुलिस अभी तक अज्ञात वाहन का नहीं लगा पाई हैं पता
*पूरा मामला थाना दुबग्गा क्षेत्र का हैं*
[27/02, 10:05 pm] +91 79913 32429: प्रतापगढ़:
मनबढ़ दुकानदार की दबंगई, खेत में जानवर चराने से मना पर अधेड़ को पीटकर किया अधमरा।
अंतू थाना क्षेत्र के पूरे भैया निवासी उदय बहादुर सिंह का स्वामीनाथ गुप्ता के दुकान के बगल खेत है।
आए दिन स्वामीनाथ गुप्ता के जानवर गेहूं का खेत चर कर उदय बहादुर सिंह नुकसान कर रहे थे।
जिसकी उलाहना देने उदय बहादुर सिंह स्वामीनाथ गुप्ता की दुकान पर पहुंचे।
बातचीत और कहांसुनी के दौरान स्वामीनाथ गुप्ता उसके तीनों बेटों महिलाओं ने मिलकर अकेले पाकर अधेड़ व्यक्ति पर कर दिया घातक हमला
लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से लैस हमलावरों के हमले में अधेड़ को आई है गंभीर चोटे।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गड़वारा चंद्रबली सिंह,
हमले की तहरीर मिलने के बाद अंतू पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया है मुकदमा।
[27/02, 10:21 pm] +91 91981 25273: महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है…
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री
[27/02, 10:30 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को किया आमंत्रित
कल सभी विधायक और मंत्रियों का रात्रि भोज
शाम 7:30 बजे राजभवन में रात्रि भोज का कार्यक्रम
सभी 403 विधायक और 56 मंत्री रात्रि भोज में आमंत्रित
सभी विधान परिषद सदस्यों को भी रात्रि भोज में बुलाया गया
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी रात्रि भोज में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ भी रात्रि भोज में होंगे शामिल
यूपी विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति राजभवन आमंत्रित
[27/02, 10:33 pm] +91 93360 62371: *प्रयागराज महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और ₹10 हजार का स्पेशल बोनस : मुख्यमंत्री*
*- महाकुम्भ की पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद, बोले- फेज वाइज मिलेगी एक-एक हफ्ते की छुट्टी*
*- सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए 75 हजार पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों के प्रति जताया आभार*
*- बोले योगी, पुलिस ने पहले दंगा और माफिया मुक्त यूपी बनाया अब ‘मित्र पुलिस’ के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित की अपनी अलग तस्वीर*
*- सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की, कहा- लोग धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया*
*- आलोचना करने वालों को सीएम ने दी नसीहत, बोले- महाकुम्भ में भागिदारी करने वाला ही इसके स्केल को समझ सकता है, दूर बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी करना आसान है*
*- आस्था और अर्थव्यवस्था के इतने बड़े संगम को महाकुम्भ ने कर दिखाया है साकार, बोले मुख्यमंत्री*
*- पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार की हो रही देश-विदेश में तारीफ : योगी आदित्यनाथ*
*- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया राज और बेटी व व्यापारियों में असुरक्षा के लिए जाना जाता था, आज यूपी पुलिस को देखकर माफिया की पैंट गीली हो जाती है : योगी आदित्यनाथ*
*- सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके योगदान को यादगार बताते हुए उसकी सराहना की*
*महाकुम्भ नगर, 27 फरवरी।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 की पूर्णाहुति के अवसर पर गुरुवार को गंगा मंडपम में आयोजित एक विशेष संवाद कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को दुनिया का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। सीएम योगी ने कहा कि इस आयोजन ने आस्था और अर्थव्यवस्था के समन्वय का एक नया प्रतिमान स्थापित किया है, जिसे दुनिया ने देखा और सराहा। सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की कि महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा। साथ ही, अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये का स्पेशल बोनस और सभी को फेज वाइज एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाएगा।
*हमारी पुलिस ने समाधान का रास्ता चुना और असंभव को संभव बनाया*
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से अपने संबोधन में कहा कि महाकुम्भ जैसा विशाल आयोजन एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने इसे एक ऊंची चोटी तक पहुंचाया। यह आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। अगर हम समस्या के बारे में सोचते तो बहाने मिलते, लेकिन समाधान के बारे में सोचा तो रास्ते मिले। हमने समाधान का रास्ता चुना और इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बनाया। उन्होंने पीएम मोदी के ‘दिव्य-भव्य और डिजिटल कुम्भ’ के थीम की चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बन गया है। उन्होंने महाकुम्भ की आलोचना करने वालों को भी खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो महाकुम्भ का भागिदार बना होगा वहीं इसके स्किल और स्केल के बारे में समझ पाएगा। किसी कोने में बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी कर देना आसान बात है। उन्होंने महाकुम्भ के दौरान पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की और कहा कि कई बार कुछ लोग जवानों को धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया।
*आस्था और अर्थव्यवस्था का ऐसा अनोखा संगम दुनिया में कहीं नहीं दिखा*
सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और महाकुम्भ में राज्य सरकार ने करीब साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की अर्थव्यवस्था में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये की अभूतपूर्व वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी आस्था को अर्थव्यवस्था के साथ इस तरह नहीं जोड़ा गया। भारत के ऋषियों ने कहा था कि यदि हम सही मार्ग पर चलें और आस्था का सम्मान करें, तो अर्थ और कामनाओं की सिद्धि स्वतः प्राप्त होगी। महाकुम्भ ने इसे साकार करके दिखाया।
*अभूतपूर्व भीड़ और बेहतरीन प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण है महाकुम्भ*
मुख्यमंत्री ने पुलिस बल की क्षमता और समर्पण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की स्थाई आबादी 25 लाख है, लेकिन महाकुम्भ में प्रतिदिन औसतन डेढ़ से दो करोड़ लोग आए। अब तक 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल, ज्यादातर मुख्यमंत्री, 100 देशों के राजनयिक, 12 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लिया। सीएम ने कहा कि उन्हें पहले दिन से भरोसा था कि हम इसे सफल बनाएंगे, क्योंकि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उन्होंने पुलिस की क्षमता को करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार की तारीफ हर व्यक्ति कर रहा था।
*पुलिस सुधार और अवस्थापना में क्रांतिकारी बदलाव किये गये हैं*
सीएम योगी ने पुलिस सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की स्थिति को बेहतर करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ”लखनऊ पुलिस लाइन में टूटी छत और चारपाई पर सोते जवानों को देखकर मैंने तुरंत सुधार का फैसला लिया। आज यूपी पुलिस का बजट 40 हजार करोड़ रुपये है। हर जनपद में पुलिस बैरक की सबसे बड़ी इमारतें बन रही हैं।” उन्होंने बताया कि 54 पीएसी कंपनियों, जिन्हें समाप्त कर दिया गया था, उन्हें बहाल किया गया, 3 महिला बटालियन शुरू की गईं और 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी की गई, जबकि 60 हजार की प्रक्रिया चल रही है। आगे 30 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगा।
*पुलिस ने चुनौतियों पर विजय पाई और अनुशासन का दिया परिचय*
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया राज और असुरक्षा से जूझ रहा था, लेकिन आज यह निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। पहले जो माफिया वीआईपी बनकर घूमते थे, उनका सामना हमारी पुलिस से हुआ तो उसकी पैंट गीली हो गई। सीएम ने कहा कि महाकुम्भ में पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौनी अमावस्या पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, लेकिन 15-20 मिनट में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। आग की घटनाओं को 10 मिनट में नियंत्रित किया गया, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
*भारत का मान बढ़ा, यूपी का गौरव बढ़ा*
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ ने भारत की वैश्विक छवि को मजबूत किया और उत्तर प्रदेश को देश में नई पहचान दी। सीएम ने पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा 28 से 30 जनवरी के बीच मात्र तीन दिन में 15 करोड़ लोग महाकुम्भ में आए। जो भी आया, संगम में डुबकी लगाकर, अभिभूत होकर गया और आपको धन्यवाद देकर गया। यह आपकी व्यवहारिक दक्षता और संवेदनशीलता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अभी तक स्नान नहीं कर पाए हैं, वे ड्यूटी के साथ स्नान करें और संगम का जल अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इस संवाद के साथ ही सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके योगदान को यादगार बताते हुए उसकी सराहना की।
इस अवसर पर दोनों डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, प्रयागराज के विधायकगण हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरूप्रसाद, पूजा पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
[27/02, 11:07 pm] +91 91981 25273: *Oscar विजेता Gene Hackman का निधन, हॉलीवुड एक्टर के साथ घर में मिला पत्नी का भी शव*
_हॉलीवुड जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। 95 साल के ऑस्कर विनिंग अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा का बुधवार को निधन हो गया। जीन हैकमैन ने अपने पूरे करियर कई सुपरहिट फिल्में दीं।_
[27/02, 11:07 pm] +91 91981 25273: *अमेरिका और इजरायल की बढ़ी धड़कन, ईरान बना सकता है 6 न्यूक्लियर बम, मिडिल-ईस्ट में बदलेगा पॉवर बैलेंस?*
_शिया देश ईरान तेजी से परमाणु बम बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। इजरायल और अमेरिका से सीधी दुश्मनी मोल लेने वाले ईरान के इस कदम ने अमेरिका और इजरायल की धड़कनें बढ़ा दी हैं।_
[27/02, 11:07 pm] +91 91981 25273: *Prayagraj: डायवर्जन खत्म! फिर बदली प्रयागराज रेलवे स्टेशन की व्यवस्था, हटाया गया आपात प्लान*
_महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर महादेव की कृपा ऐसी रही कि यात्रियों को आपात प्लान के कारण डायवर्जन का सामना नहीं करना पड़ा। रेलवे ने आपात प्लान हटा दिया, जिससे यात्रियों को सीधे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं हुई।_
[27/02, 11:07 pm] +91 91981 25273: *नजफगढ़ क्या हो जाएगा नाहर सिंह गढ़? दिल्ली विधानसभा में BJP विधायक ने रखा नाम बदलने का प्रस्ताव*
_दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज यानी बृहस्पतिवार को सदन में नजफगढ़ के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया। नजफगढ़ से विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखे जाने की मांग की है।_
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मार्च 25*कुम्हार, ततमा एवं अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग सदन में उठाया :विजय खेमका ।
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।