लखनऊ27फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[27/02, 8:53 am] +91 79913 32429: *देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लखनऊ का ये इलाका, पकड़ा गया गैंगस्टर*
लखनऊ। बुधवार रात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना रंजीत को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर के अंदर लगने वाले महंगे तार चोरी करने वाले गिरोह के सरगना के पैर में गोली लगी है, जिसमें वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना रंजीत समेत उसके तीन साथियों को दबोच लिया।
मुठभेड़ देर रात मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव की मोड़ पर हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से गिरोह के सरगना के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल रंजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है।
*मुठभेड़ को लेकर क्या बोली पुलिस?*
मुठभेड़ को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रंजीत काकोरी के घनश्यामपुर खालिसपुर का रहने वाला है। उसके अन्य साथी मनोज उर्फ छोटू, विपिन कुमार गौतम और शिव यादव उर्फ सोनू हैं। हमें सूचना मिली थी कि सहिलामऊ गांव की मोड़ पर ट्रांसफार्मर खोला जा रहा है। इसके बाद मलिहाबाद, रहीमाबाद, ठाकुरगंज थाने की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस पहुंची तो एक सेंट्रो कार मिली, जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे जबकि दो लोग ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। जैसे ही पुलिस उनकी तरफ बढ़ी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं कार में बैठे बदमाश, कार लेकर भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया लेकिन कार आगे जाकर एक संकरे रास्ते में फंस गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रंजीत के पैर में गोली लग गई और उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
[27/02, 9:16 am] +91 79913 32429: *उत्तरप्रदेश नई आबकारी पॉलिसी का असर*
*शराब की दुकानों के आवेदन ने भर दिया UP सरकार का खजाना*
उत्तर प्रदेश में देशी मदिरा, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर *दुकानों के आवंटन* के लिए *अब तक* 1,99,232 *ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।*
जिससे *UP सरकार* को *1,066.33 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस मिली है।*
UP *आबकारी आयुक्त IAS* आदर्श सिंह *के मुताबिक भ्रष्टाचार* और *पारदर्शिता* की *समस्या न हो।* इस लिए *ई-लॉटरी 6 मार्च 2025 को खोली जाएगी।*
और *पंजीकरण 27 फरवरी* 2025 *तक जारी रहेगा।*
वही आबकारी आयुक्त *IAS आदर्श सिंह ने बताया-* कि 14 *फरवरी* 2025 से प्रदेश की *27,308 दुकानों* के लिए पंजीकरण *प्रक्रिया शुरू* की गई थी। और *17 फरवरी* 2025 से आवेदन भी शुरू हुए और *27 फरवरी को शाम 5 बजे* तक *आवेदन किए जा सकते हैं।*
[27/02, 12:19 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ — पॉलीटेक्निक चौराहे पर जली स्कूटी
बीच चौराहे पर शार्ट सर्किट पर जल गयी स्कूटी
स्कूटी सवार युवती शार्ट सर्किट से धूआ उठने के बाद स्कूटी छोड़कर भागी
आग लगने से स्कूटी की टंकी मे भरे पेट्रोल से लगी भीषण आग
बीच सड़क पर धू-धू कर जल गयी स्कूटी
गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे की घटना |
[27/02, 12:19 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ — लखनऊ में महाकुंभ के नाम पर 1.50 करोड़ की ठगी
संस्था के बैंक अकाउंट में एड कराया अपना नंबर और नेट बैंकिंग से किया लेनदेन
लखनऊ की एक संस्था से गुजरात में बैठकर साइबर ठग ने 1.50 करोड रुपए ठग लिए
संस्था को पैसे डोनेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया
उसने संस्था की डिटेल लेकर उसके बैंक खाते में अपना नंबर एड करा लिया
बैंक से पैसा निकालने पर संस्था के डायरेक्टर को इसकी भनक तक नहीं लगी
संस्था ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में अपील की
जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने उनसे संपर्क कर मामले की FIR दर्ज की।।
[27/02, 12:19 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ — DIG राधेश्याम ने हज़रतगंज मे दर्ज कराई FIR
रोहताश प्रोजेक्ट लिमिटेड समेत विवेक खुल्लर और नीलिमा खुल्लर पर FIR
प्लाट के नाम पर 5 लाख की जालसज़ी के मामले मे FIR
जॉइंट पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुई FIR
सुल्तानपुर रोड सेक्टर C मे खरीदा था 2017 मे प्लाट
DIG लोजिस्टिक्स राधेश्याम के भाई घनश्याम विश्वकर्मा ने खारीदा था 5 लाख की शुरुआती रकम देकर प्लाट
रोहताश बिल्डर के ज़रिये इंदिरानगर के सेक्टर 13 निवासी विवेक खुल्लर और नीलिमा खुल्लर से री-सेल का प्लाट
7 साल बीत जाने के बाद भी न तो प्लाट मिला ना ही रकम – FIR
उक्त बिल्डर से संपर्क करने पर कहा गया की ये साइट और ऑफिस बंद कर दिए गए है – FIR
RTGS के माध्यम से 3,76,200 और 1,23800 कैश की रकम दी थीं
हज़रतगंज पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*