October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

लखनऊ27जून*यूपीआजतक न्यूज़ से लखनऊ की खास ख़बरे

[6/27, 20:00] Ankur Gupta Bidhuna: आयुष हेल्थ कैम्प में वितरित किया गया निशुल्क चश्मा व औषधियां!

लखनऊ-

लखनऊ स्थित निशातगंज के पेपर मिल कॉलोनी में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी एवं सेवाधाम (एन०जी०ओ0) एवं ट्युलिप आप्टिकल कैसरबाग के सौजन्य से रविवार को आयुष हेल्थ कैंप एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री अरविंद एवं मुकेश महाराज द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक श्री सुखलाल भारती ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को निशुल्क दवाएं और चश्मे का वितरण करना है। उन्होंने बताया कि लगभग 100 से अधिक लोगों को निःशुल्क चश्मा दिया गया और 200 से अधिक लोगों को निःशुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया गया।
सुखलाल भारती ने बताया क्या इस तरह का आयोजन आयुष मिशन के तत्वावधान में आगे भी होता रहेगा उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जहां गरीबों का मुफ्त इलाज होता है,वही सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह/डॉ0 मनोज चन्द्रा

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/27, 20:11] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

बिजली विभाग में वन फेज मीटर खरीद में घोटाले की तैयारी

मध्यांचल में 6 लाख नए बिजली मीटर टेंडर में जमकर धांधली

गाजियाबाद की मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी को लाभ पहुंचाने की
तैयारी

फर्जी कागजों के सहारे टेंडर लेती है मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी

मॉडर्न ट्रांसफार्मर कंपनी की टाइप टेस्ट रिपोर्ट फर्जी है

मॉडर्न ट्रांसफार्मर की एडीएस लैब की रिपोर्ट भी फर्जी है

मध्यांचल डायरेक्टर योगेश कुमार,RS यादव देते हैं संरक्षण

चेयरमैन एम देवराज से मॉडर्न ट्रांसफार्मर की शिकायत हुई

मध्यांचल में फर्जी कागज लगाकर करोड़ों के टेंडर लूटे जा रहे.

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar