January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27जनवरी24*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ27जनवरी24*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ27जनवरी24*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में दो आईएएस के तबादले ,बी चन्द्रकला को सचिव महिला कल्याण बनाया गया ,अनुराग यादव को सचिव नियोजन बनाया गया ,छुट्टी से लौटे अनुराग यादव को मिली जिम्मेदारी ,सचिव कृषि राजशेखर को अतिरिक्त चार्ज मिला,राजशेखर को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त चार्ज मिला ,प्रमुख सचिव सहकारिता बाबूलाल मीना छुट्टी पर गए , बाबूलाल मीना के छुट्टी पर जाने के चलते अतिरिक्त चार्ज मिला.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का किया स्वागत-पाठक,आज आवास पर गिरीश यादव साथ में रहे मौजूद ,अनुराग ठाकुर का स्वागत एवं अभिनंदन किया-पाठक , ‘राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव ने किया स्वागत’.

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, आज हमारी संगठन की दो बड़ी बैठकें हुईं-भूपेंद्र, ‘गांव चलो अभियान’ 4 फरवरी से चलेगा-भूपेंद्र, 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा अभियान-भूपेंद्र, लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर बैठकों करेंगे, क्लस्टर बैठकों के माध्यम से कामों को बताएंगे,सरकार के काम को जन जन तक पहुंचाएंगे-भूपेंद्र ,’हमें चुनाव में महान जनता का आशीर्वाद मिलेगा’ , यूपी के चुनाव का प्रभारी नियुक्ति किया गया-भूपेंद्र,आज भाजपा के केंद्रीय नेतृव ने नियुक्त किया है, उनके नेतृव में हम बेहतर काम करेंगे-भूपेंद्र चौधरी,’सपा-कांग्रेस की चुनाव के बाद की स्थित क्या होगी’ ,इनकी दोनों की विचारधारा सब जानते हैं-भूपेंद्र , कांग्रेस और सपा के गठबंधन को लेकर बोले,इनका गठबंधन चुनावी गठबंधन है-भूपेंद्र चौधरी

➡बाराबंकी- सपा राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप फतेहपुर पहुंचे , कौमी एकता सम्मेलन,मुशायरा में पहुंचे अरविंद सिंह गोप, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर की ओर से था आयोजन, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के पिता की याद में था कार्यक्रम, स्व. मौलाना सिराज अहमद कमर की याद में था कार्यक्रम, अरविंद सिंह गोप ने चेयरमैन को कार्यक्रम करने पर दी बधाई, आवाम से सपा के हाथों को मजबूत करने की अपील की, फतेहपुर तहसील के नगर पंचायत परिसर में था आयोजन.

➡गोंडा- गोंडा के एक बीएचएमएस डॉक्टर ने किया सुसाइड,सुसाइड से पहले डॉक्टर ने छोड़ा सुसाइड नोट,पत्नी, साले को मौत का जिम्मेदार ठहराया,डॉक्टर से परिवार छुड़वाना चाह रही थी पत्नी, परिवार न छोड़ने पर बार-बार कर रही थी प्रताड़ित, पत्नी से तंग डॉक्टर देवी दयाल ने की आत्महत्या,कोतवाली नगर की आवास विकास का मामला.

➡प्रयागराज- माघ मेला में पिंक बूथ का हुआ उद्घाटन,परेड थाना के परेड में पिंक बूथ की हुई स्थापना,महिला अपराध को रोकने के लिए खुला पिंक बूथ, LKG की दिशा ने पिंक बूथ का किया उद्घाटन,CP,DIG माघ मेला,तीनो डीसीपी रहे मौजूद,14 जनवरी से माघ मेले की हुई है शुरुआत,24 फरवरी तक चलेगा माघ मेला.

➡गोरखपुर- CM योगी ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद,ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना, CM योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे, सीएम कल दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, CM योगी साथ ही लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, सफाई मित्र सम्मान समारोह में होंगे सम्मिलित,CM योगी जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय, युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे.

➡बाराबंकी – तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा में हुई टक्कर, भीषण टक्कर से 8 लोगों की हालत गंभीर,घायलों को सीएचसी रामनगर में कराया भर्ती , रामनगर के महादेव चौकी के पास की घटना

➡देहरादून- मुख्यमंत्री धामी से मिला किसानों का दल , सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रहे मौजूद ,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे मौजूद ,हरिद्वार के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की ,गन्ना मूल्य में वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया , सीएम आवास पर किसानों के दल ने की मुलाकात , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास’ , ‘कृषि, बागवानी के क्षेत्र में योजनाएं चलाई जा रही हैं’, ‘किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम जारी’, ‘राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं’.

➡हरिद्वार- गुटखा व्यापारी के गोदाम पर राज्य कर विभाग का छापा, हरिद्वार में टैक्स चोरी कर व्यापार कर रहा था व्यापारी,ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर चौक के पास है गोदाम ,गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के गोदाम पर की गई छापेमारी ,अधिकारियों ने दिलबाग गुटखे के 80 कट्टे जब्त किये, फर्म मालिक सामान से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाए.

——————————————————————————