June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ27जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[28/01, 6:18 AM] Awadhesh Yadaw Agra: आगरा अपडेट,,,,,,,

*आंबेडकर विवि में नए कुलपति ने संभाला कार्यभार, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं*

आंबेडकर विवि मेंं नए कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार दोपहर कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक राय ने उनका स्‍वागत किया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य कर चुके प्रो. पाठक ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि छात्रों की समस्‍याओं का समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर का समय से पालन कराया जाएगा।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी एवं सभी सहायक कुलसचिवों के साथ बैठक की। उन्‍होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और छात्रों के बीच अनुसंधान योग्यता को बढ़ावा देनेे पर ध्‍यान दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं को ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को वृहद स्तर पर कंप्यूटराइजेशन की जरूरत है। ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाए, जिसमें नए पुराने सभी छात्रों का संपूर्ण डाटा हो। कॉलेजों की संबद्धता में पारदर्शिता होनी चाहिए।

-मनीष भारद्वाज ब्यूरो चीफ दैनिक पब्लिक व्यू आगरा।
[28/01, 7:27 AM] Awadhesh Yadaw Agra: *बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक और लिस्ट जारी की*

*इस लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।*

जनपद *एटा* में *सदर सीट* पर अजय यादव का नाम शामिल।

*अलीगंज विधानसभा* के लिए *जुनैद मियां* को अपना प्रत्याशी बनाया गया।

इसमें जनपद एटा, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद,कन्नौज आदि जिलों के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी।

*पटियाली विधानसभा 102 से बसपा ने प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा जी को दी टिकट*
[28/01, 7:29 AM] Awadhesh Yadaw Agra: *पश्चिमी यूपी में भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है*

*इसलिए अमित शाह ने जाट नेताओं से बात करने को बुलाया*

*RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि न्योता मुझे नहीं उन 700 से अधिक किसानों के परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिया*

*15 से 18 जिलों में जाट और गुर्जरों की 18 परसेंट से अधिक संख्या है जो वोट 2014, 2017,2019 में भाजपा को मिला*

*लेकिन किसी कानून के खिलाफ जब केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी जाटों को पाकिस्तानी खालिस्तानी आतंकवादी देशद्रोही से नवाजा और उन पर पुलिस द्वारा ठंड में लाठियां और पानी की बौछार कराई,सड़क पर गड्ढे और कीलै गढ़वाई*

*उसे किसान भाई भुले नहीं है और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने को तैयार है*

*उसी जाट और गुर्जर लाइन में भाजपा के दर्जनों विधायक व मंत्रियों को लोग गांव में नहीं घुसने दिया जा रहा और कहीं कहीं मारपीट भी हो रही है*
[28/01, 7:45 AM] Awadhesh Yadaw Agra: यूपी चुनाव में कांग्रेस को झटके पर झटके- प्रियंका गांधी सलाहकार टीम के सदस्य पूर्व सांसद राकेश सचान ने छोड़ी पार्टी, BJP में हुए शामिल

वहीं कांग्रेस के एक और बड़े नेता राज बब्बर के भी पार्टी छोड़ने के कयास ,
समाजवादी पार्टी में वापसी कर सकते हैं राज बब्बर
[28/01, 7:45 AM] Awadhesh Yadaw Agra: Ghaziabad- चेकिंग के नाम पर वसूली करने वाला निलंबित, एसएसपी ने दारोगा,2 कांस्टेबल को किया निलंबित, बेटी की शादी के लिए ले जा रहे 3 लाख कैश, जबरन सीज करने के नाम पर वसूले थे 30 हजार, एनएच 9 पर चेकिंग के दौरान रोककर की वसूली।

#Ghaziabad
[28/01, 7:45 AM] Awadhesh Yadaw Agra: कांग्रेस के एक और स्टार प्रचारक राज बब्बर थाम सकते हैं सपा का दामन~ सूत्र
[28/01, 7:45 AM] Awadhesh Yadaw Agra: लखनऊ-अखिलेश यादव के खिलाफ बीएसपी ने उतारा प्रत्याशी

अखिलेश यादव के खिलाफ BSP के कुलदीप नारायन

करहल विधानसभा में बीएसपी के कुलदीप नारायन।
[28/01, 7:45 AM] Awadhesh Yadaw Agra: लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष @Mayawati ने किया ट्वीट

‘यूपी-बिहार में परीक्षार्थियों का हंगामा जारी है’

‘UPTET, RRB-NTPC रिजल्ट पर हंगामा जारी है’

ये सरकारों की विफलता का प्रमाण हैं-मायावती

‘युवाओं,बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा’
[28/01, 7:49 AM] Awadhesh Yadaw Agra: दिल्ली-यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव मामला

दिल्ली हाईकोर्ट में चुनाव स्थगित करने की याचिका

कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने याचिका दाखिल की

कोरोना थर्ड वेव का हवाला देकर याचिका दाखिल की,

देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है-जगदीश,
[28/01, 9:22 AM] HP Singh Pamar Rajgarh: *पदोन्नति में आरक्षण का फैसला आज*

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए एक खुशखबर है। यह खुशखबर उनकी पुन: पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने पर है जो अप्रैल 2016 से बंद है। असल में शुक्रवार (आज) को सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट पदोन्नति में आरक्षण मामले में फैसला सुनाने जा रही है। यह फैसला आने के बाद प्रदेश में फिर से सरकारी कर्मचारी प्रमोशन पाने के हकदार बन जाएंगे।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को गत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.