लखनऊ27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – शिक्षा निदेशालय में आग पर अखिलेश यादव का पोस्ट, ‘प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आग लगी, या लगाई गई?’, ‘तकनीकी कारणों से घटित हादसा, या वजह कुछ और?’, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो- अखिलेश
➡लखनऊ – राजधानी में मौसम का बदला मिजाज़, गर्म मौसम से लोगों को मिली राहत, राजधानी लखनऊ का मौसम सुहावना, तेज धूप के बाद आसमान में छाये बादल, 2 दिन सामान्य बना रहेगा मौसम, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
➡बाराबंकी – पहलगाम आतंकी हमले पर स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘किसी चीज की अति हो जाती है तो केंद्र निर्णय लेता है’, ‘पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे’, आतंकवादियों को नानी याद आ जाएगी- स्वतंत्र देव सिंह, पीएम मोदी के मन की बात सुनने पहुंचे थे स्वतंत्र देव, लोनीकटरा क्षेत्र के कबूलपुर बूथ पहुंचे थे स्वतंत्र देव सिंह
➡प्रयागराज – साज़िश की आग में झुलसी शिक्षा निदेशालय की फाइलें, शिक्षा निदेशालय में लगी आग महज़ हादसा नहीं लग रही, आग में संवेदनशील एडेड स्कूल के रिकॉर्ड्स जलकर राख, क्या एडेड स्कूल की भर्तियों के रिकॉर्ड जलाने की साजिश हुई ?, विभाग ने स्थिति साफ नहीं की, बड़े अफसरों की भूमिका पर सवाल
➡प्रयागराज- शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, फाइलें राख, दो महत्वपूर्ण अनुभागों में आज तड़के आग लगी, आग ने उन सेक्शनों को निशाना बनाया- सूत्र, जहां एडेड स्कूलों से जुड़ी संवेदनशील फाइलें थीं, कमरे के अंदर रखी सभी फाइलें जलकर हुईं राख, खासतौर पर ऐसे समय में भीषण आग लगी है, जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, फायर ब्रिगेड मौके पर, आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश- अधिकारी, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से निदेशालय में आग की आशंका, लेकिन अग्निकांड में साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा, सिविल लाइंस क्षेत्र के शिक्षा निदेशालय में लगी आग
➡प्रयागराज – डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, मूर्ति पर डाला गया तरल पदार्थ, खुरचा गया, BSP कार्यकर्ताओं ने दिया धरना,कार्रवाई की मांग, आरोपी युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी युवक, सिविल लाइंस के हाईकोर्ट चौराहे का मामला
➡पीलीभीत- आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर DM,SP का दौरा, इंडो नेपाल बॉर्डर पर डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण, APF नेपाल, सशस्त्र सीमा बल, पुलिस बल के साथ निरीक्षण, डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अभिषेक यादव ने मीटिंग की, सुरक्षा बलों को बॉर्डर पर सतर्क रहने के दिए गए निर्देश, थाना हजारा इलाके के इंडो नेपाल बॉर्डर का मामला
➡प्रयागराज – रविवार सुबह शिक्षा निदेशालय में अचानक लगी आग, आग लगने से निदेशालय की सैकड़ों फाइलें जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत से पाया काबू, एक प्रथम और द्वितीय अनुभाग में आग लगी थी आग, एडेड स्कूलों से जुड़ी फाइलें रखे अनुभाग में लगी थी आग, एडेड स्कूलों से जुड़ी संवेदनशील फाइलें जलकर राख हुईं, सामान्य दो अनुभाग, केंद्रीय अनुभाग भी प्रभावित हुआ, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, अग्निकांड में साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा, शिक्षा निदेशालय में ऐसे समय में भीषण आग लगी , जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं, आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश- अधिकारी
➡मथुरा – घर के बाहर सो रहे भाई बहन को मारी गोली, अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, 23 साल के अंकित के पेट में लगी गोली, बहन शालू के पैर को छूकर निकली गोली , इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, अंकित की हालत गंभीर हायर सेंटर आगरा रेफर, घर के बाहर सो रहे थे दोनों भाई बहन, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना मगोर्रा इलाके के सौंख कस्बे की घटना
➡बलिया – दबंगों ने IPL मैच देखने के दौरान मारी गोली, युवक को गोली मारने से इलाके में मचा हड़कंप , IPL देखने के दौरान हमलावरों ने मारी गोली- युवक, किसी तरह मौके से भागकर बचाई जान- युवक, काफी देर बाद ASP पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, पीड़ित युवक ने तीन हमलावरों के नाम भी बताए, नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव का मामला
➡सीतापुर – बाइक सवार मजदूरों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, कंपनी में मजदूरी के लिए जा रहे थे मजदूर, हादसे में 4 मजदूरों को आई गम्भीर चोटें, साथी मजदूरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, गम्भीर घायल मजदूर को हायर सेंटर रेफर किया, पुलिस ने रोडवेज बस, ड्राइवर को कब्जे में लिया, रामपुरकला थाना क्षेत्र के कंदुनी गांव का मामला
➡बस्ती- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, शव देख कर परिजनों के उड़े होश, रो रोकर बुरा हाल, सूचना पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक की पहचान विमल चौधरी के रूप मे हुई, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परासी गांव की घटना.
➡बस्ती – आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बनाया वीडियो, निमंत्रण में लोगों से कहासुनी की बात कह रहा व्यक्ति, कहासुनी के बाद आए लोगों ने पीटकर दी थी गालियां, पिटाई और गालियों से आहत होकर आशीष ने दी जान, आम के पेड़ पर लटकता मिला था आशीष का शव, पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा बडहपेड़ा का मामला
शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ, गंगा एक्सप्रेसवे सबसे लंबा एक्सप्रेसवे- सीएम, गंगा एक्सप्रेसवे का सीएम ने जायजा लिया, विकास कार्यक्रम में बोल रहे सीएम योगी, इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा- CM योगी, इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे-सीएम योगी, एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया
➡संभल- मानसिक विक्षिप्त चढ़ा डीजल ट्रेन के डिब्बे पर, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट मे आने से झुलसा , RPF ने कराया सरकारी अस्पताल मे भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, चंदौसी रेलवे स्टेशन के निकट का मामला
➡अल्मोड़ा – हेड कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी, हेड कांस्टेबल अनिल रावत बागेश्वर के रहने वाले थे , उधमसिंहनगर से ट्रांसफर होकर अल्मोड़ा आए थे, लोवर लिंक रोड के पास लाश पड़ी होने की सूचना मिली, हेड कांस्टेबल की मौत के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस ने पड़ताल कर बॉडी को मोर्चरी में रखवाया
➡दिल्ली- NIA ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथों में ली, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच NIA के हवाले की गई, वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में NIA टीम जांच में जुटी, अपराध स्थल पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही NIA की टीम, प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी कर रही है एनआईए की टीम, प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच हो रही है, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी NIA टीम की सहायता करने में जुटे.
➡दिल्ली – पहलगाम आतंकी हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आतंकी हमले से मन में गहरी पीड़ा- पीएम मोदी, आतंकी हमला कायरता को दर्शाता है- पीएम मोदी, आज हर भारतीय का खून खौल रहा है- पीएम मोदी, हमले से हर एक भारतीय गुस्सा है- प्रधानमंत्री मोदी, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना- पीएम मोदी, आतंक के खिलाफ संकल्प मजबूत करना है- पीएम मोदी, पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ भारत के साथ है- पीएम, पूरा देश आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ- PM, लोगों ने आतंकी हमले में अपने परिजनों को खोया- PM, दुश्मनों को J&K का विकास पंसद नहीं आया- पीएम मोदी, पीड़ितों को न्याय मिलेगा, मिलकर ही रहेगा- पीएम मोदी, एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है- PM नरेंद्र मोदी, आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे- प्रधानमंत्री मोदी, आतंकियों के आका चाहते हैं कश्मीर तबाह हो- PM मोदी ,ये हमला आतंकियों की हताशा दिखाता है- पीएम मोदी, वैश्विक नेताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की- PM
➡हरिद्वार – चारधाम यात्रा को लेकर 25 चिकित्सा सहायता केंद्र तैयार, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बैठक की, चारधाम यात्रा में 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट स्थापित किए जा रहे , 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच होगी, 60 विशेषज्ञ डॉक्टर, 40 एमबीबीएस चिकित्सक विशेषज्ञ तैनात , बद्रीनाथ मार्ग पर 5, यमुनोत्री मार्ग पर 2 अतिरिक्त केंद्र स्थापित
——————————————————————————
[27/04, 1:14 pm] +91 95191 91829: *🔯ये सब लोकल कश्मीरी हैं..!!*
*🔯इन्होंने आतंकियों की मदद की थी..!!*
खुफिया एजेंसियों ने ये सूची जारी करी है :👇🏼👇🏼
मोहम्मद आदिल रहमान डेन्टू (21)
मोहम्मद आसिफ अहमद शेख (28)
मोहम्मद अहसान अहमद शेख (23)
मोहम्मद हारिस नजीर (20)
मोहम्मद आमिर नजीर वानी (20)
मोहम्मद यावर अहमद भट
मोहम्मद आसिफ अहमद खांडे (24)
मोहम्मद नसीर अहमद वानी (21)
मोहम्मद शाहिद अहमद कुटे (27)
मोहम्मद आमिर अहमद डार
मोहम्मद अदनान सफी डार
मोहम्मद जुबैर अहमद वानी (39)
मोहम्मद हारून राशिद गनई (32)
मोहम्मद जाकिर अहमद गनी (29)
[27/04, 1:20 pm] +91 96513 34025: *सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की साजिश रचने के संदिग्ध स्थानीय आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग,शोपियां और पुलवामा जिलों में सक्रिय 14 आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की गई है।
लिस्ट के अनुसार पहचाने गए आतंकवादियों में से 8 लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं,जबकि 3-3 जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादियों का “धरती के अंत तक” पीछा किया जाएगा। आश्वासन दिया कि हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की “पहचान की जाएगी, उनका पता लगाया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी।
[27/04, 1:27 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत, थाना हैदरगंज के पूरे मनोहर भेरूगंज गांव में गिरी आकाशीय बिजली, गेंहू के मड़ाई के दौरान खेत में गई थी किशोरी, आकाशीय बिजली गिरने से झुलस कर किशोरी वैष्णवी की मौत।
[27/04, 1:28 pm] +91 95191 91829: *🔯गद्दार निकला मोहम्मद साहिल खान..!*
१. अभी तो केवल 28 मारे हैं, इतने में तुम्हारी फट गई।
२. मेरे घर के पास एक मंदिर बना हुआ है, वो मंदिर मेरी आँखों में चुभता है।
३. मैं उस मंदिर को तोड़कर दिखाऊंगा, जिसे रोकना है रोक ले।
*ये सोच है मोहम्मद साहिल खान की, स्थानीय लोगों ने इलाज कर दिया है।*
[27/04, 1:37 pm] +91 95191 91829: *आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता*
1993 किस्तवार : बस हाइजेक की गई , सिर्फ हिन्दू मार दिए बाकी छोड़ दिए
1998 वंधामा : सिर्फ हिन्दुओ के घर मे चुन कर 23 लोग मारे
1998 ऊधमपुर : प्राणकोट गाव में हिन्दुओ को जबर्जस्ती कलमा पढ़ने को कहा , 29 को मारा
2000 , चित्तीसिंहपुर गाव मे 36 सिख चुन कर मारे
2000: 105 हिन्दू अमरनाथ यात्री मारे , 2001 मे भी मारे , 2017 मे भी
2003 नंदीमार्ग गाँव : 24 हिन्दू घर से निकाल कर मारे
2006 डोडा : 54 हिन्दू चुनकर मारे , जिनमे 4 छोटी 3 साल की बच्चीया भी , इतना बेदर्दी से मारा की पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर को हार्टअटैक आ गया
2021 : स्कूल मे हमला किया , चुन चुन कर सिर्फ हिन्दू टीचर मारे
जैसे लोग ये सब भूल गए 2025 पहलगांम भी भूल जाएंगे…
[27/04, 1:42 pm] +91 95191 91829: 𝐁𝐈𝐆 𝐄𝐗𝐂𝐋𝐔𝐒𝐈𝐕𝐄 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐍𝐄𝐖𝐒.
*🔯पूरे पाकिस्तान में, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जगह जगह Wolf Attack शुरू हो चुके हैं…!*
1 = कुछ देर पहले, पाकिस्तान की उत्तरी वजीरिस्तान के घारियूम तहसील में रिमोट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में 8 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
2 = उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान तहसील में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कम से कम 4 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी.
3 = पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा की गंडावाग में अज्ञात लोगों के द्वारा किए गए गोलीबारी में 2 जवान मारे गए हैं. सरकार के द्वारा हताहतों की संख्या छुपाई जा रही है.
4 आज सुबह-सुबह कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के नूरक मीर अली पर स्थित पाकिस्तानी सेना के शिविर पर ड्रोन से हमला किया है. TTP का एक धड़ा इत्तेहाद उल मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली है..!!
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,