April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

लखनऊ27अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

लखनऊ27अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

[27/04, 7:12 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*गोसाईगंज में सपा नेताओं ने निकला कैंडल मार्च*
अयोध्या।
गोसाईगंज में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गोसाईगंज नगर में वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद वैस अंसारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडल मार्च का जुलूस नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित ईदगाह से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पूर्वी छोर रामबली इंटर कॉलेज के गेट पर समाप्त हुआ जिसमें सपा के विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद,विधानसभा प्रत्याशी रहे रामसागर वर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल,शहर इमाम हाजी अब्दुल हक बरकाती,सेवानिवृत्ति लेखपाल निजामुद्दीन,हाफिज जी जमुनीपुर,मोहम्मद आरिफ, इश्तियाक अंसारी,तनवीर अरशद राजू,सैयद मसरूर अनवर सहित सैकड़ो की तादाद में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्ती एवं हाथों में जलती हुई मामबत्तियां लेकर पूरी तरह शांति एवं मौन धारण कर चलते रहे राम बाली गेट पर 2 मिनट का मन रखकर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जुलूस का समापन किया गया

✍️
*सनकी पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला*
अयोध्या ।
सनकी पति ने पत्नी के गले पर किया चाकू से वार महिला की हालत गंभीर। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार महिला को भेजा जिला अस्पताल।पूराकलंदर थाना क्षेत्र के विनायक पुर का मामला सरोज नाम की महिला के गले पर चाकू से हुआ हमला रविवार की सुबह हुई घटना।
[27/04, 7:12 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*◆ जिला चिकित्सालय में 50 के सापेक्ष 21 पदों पर है चिकित्सकों की नियुक्ति, कैसे मिले बेहतर इलाज*

*◆ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सर्जन व हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति को लेकर लिखा पत्र*
अयोध्या।
राममंदिर में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से जिला अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं का महत्व बढ़ जाता है। इसके बाद भी जिला अस्पताल में 50 के सापेक्ष 21 पदों पर चिकित्सको की नियुक्ति है। फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन की कमी की वजह से अस्पताल में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है।
[27/04, 7:13 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *चौकी प्रभारी निलंबित*

पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गभाना थाने में कुछ लोगों ने दलित सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके. संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.