लखनऊ27अगस्त24*शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी टी 20 क्रिकेट लीग में बारिश ने डाला खलल, गोरखपुर लायंस और काशी रुद्राक्ष का मैच कैंसिल, गोरखपुर लायंस ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे
➡लखनऊ-यूपी कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सेटलमेंट डीड के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, डाटा सेंटर संशोधन नीति को मिली मंजूरी, रजिस्ट्री पर नहीं लगेगा स्टाम्प शुल्क, संस्कृत छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ी, ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना को मंजूरी, रख रखाव मेंटिनेंस के लिए अनुरक्षण नीति लाई जा रही
➡लखनऊ-लखनऊ और आस-पास उमस के बाद मौसम ने ली करवट , लखनऊ, बाराबंकी अयोध्या के कई इलाकों में हो रही तेज़ बारिश , उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहावना
➡अमेठी -जिले में 28 नये प्रसव केंद्र का हुआ संचालन, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और DM ने किया उद्घाटन, राज्यमंत्री ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना, 28 स्वास्थ्य उपकेंद्रो पर शिशु प्रसव केंद्र का संचालन शुरू, प्रसव कक्ष की व्यवस्था से गर्भवती महिलाओं को लाभ-राज्यमंत्री, स्वास्थ्य उपकेंद्रो पर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा-मयंकेश्वर शरण, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोटवां में राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण
➡लखीमपुर- सीडीओ को निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं, ग्राम पंचायत सचिवालय में ताला लटकता मिला, ताला देख CDO अभिषेक कुमार ने जताई नाराज़गी, लापरवाह सेक्रेटरी मनोज यादव को किया निलंबित, पंचायत सहायक की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश, दिलावरपुर ग्राम पंचायत सचिवालय का मामला
➡इटावा-युवक राहुल के अपहरण का परिजनों ने लगाया आरोप, जेल में बंद युवक को शर्तो पर प्रधान ने कराई जमानत, हत्या करवाने को लेकर प्रधान ने जेल से निकाला था बाहर, हत्या करने से मना करने पर युवक का अपहरण करने का आरोप, प्रधान विवेक के ऊपर युवक राहुल को गायब करने का आरोप, पुलिस के कार्रवाई न करने पर, पीड़ित मां ने SSP से लगाई गुहार, एसएसपी ने पीड़ित मां को कार्रवाई का दिया आश्वासन,थाना बकेवर क्षेत्र के कस्बा लखना का मामला
➡कुशीनगर-अवैध लकड़ी के खेप को पुलिस ने पकड़ा, शीशम, सागौन की 184 बोटा लकड़ी बरामद, वाहन सहित बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रुपये, पुलिस ने कुशीनगर के दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार, गोंडा, बहराइच के जंगलों से काटी गई थी लकड़ियां, बिहार जा रही थी, तुर्कपट्टी के नायरा पेट्रोल पंप के पास से की गई बरामद
➡वाराणसी-काशी के युवाओं को जापान-चेकोस्लाविया में मिला रोजगार, सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन , युवाओं को रोजगार से जोड़कर जीवन में रंग भर रही सरकार , पूर्वांचल के युवाओं को देश-विदेश में मिल रहा नौकरी का अवसर, मेले में 12 कंपनियों ने किया प्रतिभाग, सैकड़ों युवाओं को रोजगार, 480 युवाओं ने किया प्रतिभाग, रोजगार पाने वालों में 6 महिलाएं
➡अमेठी-अमेठी में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातें, अलग-अलग 2 स्थानों से बाइक चोरी की घटना , बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, पुलिस ने पूरे मामले को लेकर शुरू की जांच पड़ताल , जामो थाना क्षेत्र के हरगांव-दुलापुर गांव का मामला
➡बांदा-ससुरालीजनों से प्रताड़ित महिला पुलिस चौकी पहुंची, चौकी इंचार्ज ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल का लगाया आरोप, दहेज मांगने-मारपीट से प्रताड़ित महिला पहुंची थी चौकी, चौकी इंचार्ज रोशन गुप्ता ने चरित्रहीन होने का लगाया आरोप, महिला को रात 10 बजे तक जबरन चौकी में बैठाए रखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की लगाई गुहार, एसपी अंकुर अग्रवाल ने सीओ नरैनी को सौंपी जांच, नरैनी कोतवाली के करतल चौकी क्षेत्र का मामला
➡बदायूं-लूट के बाद महिला की हत्या मामले में नया मोड़, पति सरताज खान ही निकला महिला का हत्यारा, शादी के 4 साल बाद भी बच्चा न होने पर की हत्या, पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, पत्नी की हत्या के बाद लूट की रची थी साजिश, पुलिस-SOG टीम ने 12 घंटे में किया सफल अनावरण, पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡औरैया-युवाओं में नहीं थम रहा रील बनाने का शौक, पुलिस जीप के साथ खड़े होकर युवक ने बनाई रील , युवक ने रील पर लिख दिया किंग ऑफ ककोर , ककोर ग्राम पंचायत के हरी का पुरवा है युवक
➡बुलंदशहर- 78 दिन में हत्या आरोपी अदनान को उम्रकैद की सजा, फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 के ADGC ने 50 हजार जुर्माना लगाया, सजा के बाद भी अदनान चेहरे पर कोई अफसोस नहीं है , आसमां के हत्यारे अदनान का इकबालनामा था वायरल, खुर्जा इलाके में हुई थी आसमां की हत्या की वारदात
➡कौशाम्बी- दर्शन कर घर लौट रहे बोलेरो सवारों से मारपीट, नशे मे धुत बदमाशों ने गाड़ी में की तोड़फोड़, मैहर से दर्शन कर घर जा रहे थे श्रद्धालु, महेवा से स्कार्पियो सवार बदमाश कर रहे थे पीछा, मंझनपुर थाना के ओसा के पास का मामला
➡अमेठी- प्रधान पर लगे आरोपों की जांच न पूरी होने का मामला, प्रभारी मंत्री ने कहां की पूरे मामले की होगी जांच, आखिर जांच क्यों नहीं हुई अभी तक पूरी-गिरीश चंद्र, गांव का नहीं रूकेगा विकास-गिरीश चंद्र यादव, कटारी गांव की महिला ग्राम प्रधान पर लगे हैं आरोप
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।