October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- एसपी जीआरपी ने किया प्लेट फॉर्म का निरीक्षण, छठ पूजा की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण, थाना प्रभारी GRP, RPF के जवान भी मौजूद रहे, विभिन्न हिस्सों में रखी वस्तुएं जांची गई, ट्रेनों में भी चढ़कर यात्रियों से पूछताछ की, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए

➡लखनऊ- मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार के साथ हादसा, मामले में यूपीडा के अधिकारियों पर केस दर्ज, मंत्री के निजी सचिव ने केस दर्ज कराया, हादसे के बाद मंत्री दुर्घटनास्थल पर ही थीं, यूपीडा का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था, थाना नसीरपुर में एफआईआर दर्ज हुई

➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, यूपी में कानून व्यवस्था पर कोई जोर नहीं-संजय, किसानों को फसल के सही दाम नहीं मिल रहे-संजय, डुमरियागंज के पूर्व विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई-संजय, दिल्ली में फर्जी घाट तैयार किए गए- संजय सिंह, SIR एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ है- संजय सिंह

➡श्रावस्ती- खबर का शासन ने तुरंत लिया संज्ञान, कोविड वर्ष 2020 के भुगतान में गड़बड़ी का आरोप, लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष की शिकायत, शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, CMO डॉ. अजय प्रताप सिंह हुए थे निलंबित, IGRS शिकायत के आधार पर शासन ने मांगी रिपोर्ट, जांच में अनियमितता, बिना टेंडर भुगतान की पुष्टि, रिकवरी, कार्रवाई रिपोर्ट शीघ्र दें- चिकित्सा उप सचिव

➡रायबरेली- दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, युवती का दबंगों पर छेड़खानी का आरोप, 2 नामजद, अज्ञात लोगों पर दर्ज है FIR, पीड़िता ने सुनवाई न होने का लगाया आरोप, FIR के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी- पीड़िता, एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार, खीरो थाना क्षेत्र के बखरी बरवालिया का मामला

➡मेरठ- पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज अभद्रता, नशे में 2 युवकों ने गाली-गलौज, अभद्रता की, पुलिसकर्मियों को गालियां देकर पीटने का प्रयास, सिपाही, होमगार्ड को शराबियों ने हमला कर दौड़ाया, हंगामे की सूचना पर रोकने पहुंची थी पुलिस, दोनों शराबी शाकिर, तौसीफ को किया अरेस्ट, देहली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी की घटना

➡चंदौली- अमृत सरोवर पर छायाचित्र निर्माण विवाद, प्रधान पति दीपक कुमार गुप्ता की अशोभनीय टिप्पणी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थाने, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने जांचकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया

➡अयोध्या- 25 नवंबर को पीएम मोदी का अयोध्या दौरा, अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी, एयरपोर्ट पर सुरक्षा, व्यवस्था की समीक्षा हुई, किसी भी स्थिति को तैयारी पूर्ण- एयरपोर्ट प्रशासन

➡बदायूं- लकड़ी व्यापारी के अपहरण का मामला, 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रयुक्त कार, फोन, अवैध तमंचा, कारतूस बरामद, पैसे ऐंठने व बदनाम करने को बनाई योजना, अभियुक्तों पर कई थानों में दर्ज से कई केस, अलापुर पुलिस ने ककराला के पास से पकड़ा

➡कुशीनगर- जिले में छठ पूजा की धूम, छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, व्रती महिलाओं ने छठ मैया की पूजा की, छठ घाट पर विधि विधान से की पूजा, छठ घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

➡रायबरेली- छठ पूजा महापर्व का आज तीसरा दिन, हजारों की संख्या में पहुंची महिलाएं, पुरुष, घाट पर डूबते हुए सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ, बेदी की विधि विधान से की गई पूजा अर्चना, सईं नदी तट पर सुरक्षा के भी दिखे पुख्ता इंतजाम

➡बहराइच- लापता बच्ची की लाश मिलने से सनसनी, घर के बाहर खेलते वक्त अचानक लापता, घर से 100 मीटर दूर तालाब में मिला शव, रामगांव के नौतला निवासी थी 2 वर्षीय अंशिका, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका, थाना रामगांव इलाके के नौतला गांव का मामला

➡हापुड़- कार्तिक पूर्णिमा मेले में दुकानदारों से अवैध उगाही, प्राइवेट कर्मचारी अवैध उगाही में मस्त, दुकान के लिए 600 रुपए फुट के हिसाब से आवंटन, एक्स्ट्रा रुपए लेकर दी जा रही जमीन, हाथ से पर्ची काटकर अवैध धन उगाही, जिला पंचायत के अधिकारियों ने साधी चुप्पी, गढ़ के खादर क्षेत्र में है कार्तिक पूर्णिमा मेला

➡प्रयागराज- सांसद जिया उर रहमान बर्क से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत, आचार संहिता के उल्लंघन मामले की याचिका, मुरादाबाद के ACJM कोर्ट से जारी समन आदेश, आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी गई चुनौती, हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में चल रहा केस, मुकदमे की कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक, मामले में 8 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, कोर्ट ने राज्य सरकार, अन्य प्रतिवादी से मांगा जवाब, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने की सुनवाई

➡प्रयागराज- रावेंद्र पासी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, मुठभेड़ में फरार आरोपी कामरान गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में घायल अस्पताल में भर्ती, नामजद 5 आरोपी अभी भी चल रहे हैं फरार, फरार 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर बढ़ा इनाम, 25 हजार से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

➡बरेली- चोरी की योजना बनाते हुए 6 चोर गिरफ्तार, पुलिस के पहुंचते ही 6 चोर हुए फरार, 2 तमंचा, कारतूस, बाइक, स्कूटी बरामद, 2 लैपटॉप, 2 टैबलेट, देशी शराब, सिलेंडर बरामद, अलग अलग थाना क्षेत्रों में करते थे वारदात, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के नोआ नगला से गिरफ्तारी

➡इटावा- बीडीसी के घर में लगी भीषण आग, अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, बहेड़ा बीडीसी शशी दिवाकर के घर में आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, थाना बकेवर क्षेत्र के बहेड़ा गांव का मामला

➡झांसी- 12 वर्षीय बालक की निर्मम तरीके से हत्या, बालक का गला रेता, प्राइवेट पार्ट काटा, खेत में बने कमरे में भूसे के नीचे दबाया, आरोपी वारदात के बाद कमरे बंद कर फरार, लापता साहिल की परिवार कर रहा था तलाश, परिजनों ने दरवाजा खोला तब मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची, बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा का मामला

➡मुरादाबाद- छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने का मामला, डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह ने दी जानकारी, मदरसे को विदेशी फंडिंग की बात आई सामने, फंडिंग की जांच के लिए अधिकारियों की टीम बनी, मदरसे के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी- डीएम, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- डीएम, चंडीगढ़ की छात्रा के पिता ने आरोप लगाए थे, पाकबड़ा के लोदीपुर पल्लुपुरा में है मदरसा

➡दिल्ली- राष्ट्रपति से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री, द्रौपदी मुर्मू से भगवंत मान ने मुलाकात की, द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस, कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया

➡दिल्ली- SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों में होगा शुरू, मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान, ‘बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बनाया है’, अभी तक बिहार SIR के कारण का जवाब नहीं- पवन, जो सवाल किए उसका जवाब नहीं मिला- पवन, ‘अनेक बार सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा’

Taza Khabar