लखनऊ26सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[26/09, 2:32 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बदलापुर एनकाउंटर पर कहा, “हाईकोर्ट ने भी कहा है कि बदलापुर एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए…सरकार ने भी इसकी जांच का आश्वासन दिया है। इस मामले की पूरी जांच होगी और अगर कोई पुलिस अधिकारी दोषी पाया जाता है तो सरकार की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
[26/09, 2:33 pm] +91 94151 97071: 🆔करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…जब मुझे बताया गया कि हरियाणा से 15 से 20 हजार लोग अमेरिका गए हैं तो मैं हैरान हो गया। हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जा रहे हैं ये सवाल मेरे मन में उठा। फिर मैं डैलस में आपके भाइयों से एक छोटे से घर में जाकर मिला। आपके भाई डैलस में एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं।
[26/09, 2:33 pm] +91 62004 21979: 🛑संदिग्ध हत्यारे ने अपनी मौत से पहले लिखे नोट में इसकी जानकारी दी है। उसने यह क्रूर अपराध इसलिए किया क्योंकि वह महालक्ष्मी के व्यवहार से तंग आ चुका था। पुलिस ने पीड़िता महालक्ष्मी के सहकर्मी मुक्ति रंजन रॉय का लिखा सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। इस नोट में उसने बेंगलुरु शहर को हिला देने वाले भयानक अपराध को कबूल किया है। सूत्रों ने बताया कि सुसाइड नोट उसकी डायरी में लिखा गया था। आरोपी ने अपनी डायरी में लिखा था, “मैंने 3 सितंबर को अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की हत्या कर दी है।”
लिखा कि वह उसके घर गया था और उसकी 3 सितंबर को हत्या कर दी। उसने कहा था, “मैं उसके व्यवहार से तंग आ चुका था। मैंने निजी मामलों को लेकर उससे झगड़ा किया और महालक्ष्मी ने मुझ पर हमला किया। उसके कृत्य से क्रोधित होकर मैंने उसे मार डाला।” डायरी में उसने लिखा, “उसकी हत्या करने के बाद मैंने उसके शरीर के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया।”
पुलिस, हत्यारे मुक्ति रंजन रॉय के बारे में जानकारी जुटा रही थी, तभी उसे यह नोट मिला। रॉय ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला था। पुलिस सूत्रों ने बताया, “संदिग्ध हत्यारा बुधवार को पांडी गांव पहुंचा था और घर पर ही रुका था। वह दोपहिया वाहन पर घर से निकला था। स्थानीय लोगों को उसका शव मिला।”
[26/09, 2:34 pm] +91 94151 97071: 🆔उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…यहां भाजपा की सरकार आने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करेंगे…जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा, जम्मू में मेट्रो आएगी। हम हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे
[26/09, 2:35 pm] +91 94151 97071: 🆔महाराष्ट्र | मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मझगांव ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया की शिकायत पर मानहानि मामले में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत को दोषी ठहराया: डॉ. मेधा किरीट सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता
[26/09, 2:36 pm] +91 94151 97071: मानहानि मामले में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत को दोषी ठहराए जाने पर भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने कहा, “…मैं कोर्ट का आभार मानती हूं। मैं बहुत धन्यवाद करती हूं कि न्यायप्रक्रिया बहुत अच्छे से चलाई गई और मुझ पर जो आरोप चलाए गए थे उन्हें खारिज कर दिया गया। मैं अब सम्मान के साथ घूम सकती हूं और मैं आज इस फैसले से बहुत संतुष्ट हूं…
[26/09, 2:37 pm] +91 94151 97071: 🆔अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विकसित भारत के लिए सतत उद्योग पर केमिकल और पेट्रोकेमिकल कॉन्क्लेव 2024 में भाग लिया।
[26/09, 2:38 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भुवनेश्वर में भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए कहा, “कौन सी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा पर चली?… हमारे वामपंथी दल के साथी कहां से चले थे और कहां पहुंच गए। किससे दोस्ती की किससे दुश्मनी की समझ ही नहीं आया। आज केरल में वे आपस में नूरा कुश्ती करते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। पश्चिम बंगाल में लड़ते हैं और दिल्ली में साथी बनकर खड़े हो जाते हैं।
[26/09, 2:39 pm] +91 94151 97071: 🆔चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक है: मुख्यमंत्री कार्यालय
[26/09, 2:40 pm] +91 94151 97071: 🆔कुरुक्षेत्र: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…राहुल गांधी ने अपने चुनावी दौरे के लिए जिस स्थान को चुना है वहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा है कि ‘हमारी सरकार आ रही है। पहले तो मैं अपना घर भरूंगा और फिर मैं अपने करीबियों का घर भरूंगा’…
[26/09, 2:41 pm] +91 94151 97071: 🆔बारामूला: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष व गांदरबल से बडगाम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे ज़्यादा मतदान की उम्मीद थी क्योंकि कहीं कोई बहिष्कार का आह्वान नहीं था, कहीं कोई हमला नहीं हुआ, कहीं भी मतदाताओं को दबाने या डराने की कोशिश नहीं हुई लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए कुछ हद तक केंद्र सरकार भी दोषी है।
[26/09, 2:41 pm] +91 94151 97071: अदालत ने संजय राउत को 15 दिन की कैद और 25,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया: डॉ. मेधा किरीट सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता
[26/09, 2:42 pm] +91 94151 97071: भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, “उद्धव ठाकरे के निकटतम सहयोगी, राज्यसभा के इतने वरिष्ठ सदस्य(संजय राउत) उन्होंने सोमैया परिवार के खिलाफ 100 करोड़ का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर जो अभियान चलाया था उसे लेकर हमने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तत्कालीन पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी।
[26/09, 2:43 pm] +91 94151 97071: 🆔नागपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी की सरकार जहां रोहिंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं वहीं अगर अपने ही देश के बच्चे, बिहार के बच्चे वहां(पश्चिम बंगाल) परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडागर्दी हो रही है, उन्हें मारा जा रहा है, भगाया जा रहा है।
[26/09, 2:44 pm] +91 94151 97071: 🆔बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “…दिल्ली से लेकर गांव तक कांग्रेस पार्टी के सभी लोग उनके(सिद्धारमैया) साथ खड़े हैं… पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैं कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है।”
[26/09, 2:45 pm] +91 94151 97071: ✍🏻नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा के कार्यकर्ता चाहे पुरानी पीढ़ी के हों या नई पीढ़ी के, उनकी मेहनत और परिश्रम ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। इतना ही नहीं, उनका हसमुख स्वभाव, गंभीर से गंभीर बात को भी बहुत ही समझदारी, तर्क और मजाकिया लहजे में कहने की क्षमता… यह सब हरियाणा से ही सीखा जा सकता है।”
[26/09, 2:46 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री मोदी ने 22 सितंबर को 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों से बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि एक देश हर क्षेत्र में अपनी महारत और विशेषज्ञता के कारण समृद्ध होता है, और यही एक देश को महान बनाता है…हमारे अंदर कुछ नया, कुछ और करने की भूख होनी चाहिए।”
[26/09, 2:47 pm] +91 94151 97071: 🆔भोपाल: शाजापुर जिले के मकसी में घटित घटना पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “मध्य प्रदेश में कई इस प्रकार की समाज विरोधी ताकतें हैं जिन्हें कांग्रेस भड़काने का प्रयास कर रही है… प्रशासन मुस्तैद है। मुख्यमंत्री इन घटनाओं को लेकर बहुत संवेदनशील हैं और सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है…
[26/09, 2:49 pm] +91 94151 97071: 🆔अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि चिंता न करें, मैं आ गया हूं और हम सभी लंबित काम शुरू करेंगे। अभी हम दिल्ली विश्वविद्यालय में खड़े हैं, यहां की सड़क टूटी हुई है, मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है, इसे तुरंत ठीक किया जाएगा। दिल्ली की अन्य सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी
[26/09, 2:50 pm] +91 94151 97071: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया।
[26/09, 2:52 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, “…हर व्यक्ति यह कह रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है। जिस तरह से 10 साल हरियाणा में भाजपा की सरकार चली है यह उसका परिणाम है, जनता ने उनका हिसाब चुकाने का इंतजाम कर लिया है।
[26/09, 2:54 pm] +91 94151 97071: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, “अगर वह निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच और आगे की जांच चाहते हैं…तो मौजूदा सरकार को लोकायुक्त को पूरी छूट देनी चाहिए…”
[26/09, 2:55 pm] +91 94151 97071: 🆔मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया, “10 बजे के करीब हमें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई… अग्निशमन का कार्य जारी है… यह एक व्यवसायिक इमारत है जहां कई दुकानें मौजूद हैं… कुछ देर में आग बुझाने का काम कर लिया जाएगा… अभी तक किसी के फंसने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है…”
[26/09, 2:57 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या, उत्तर प्रदेश: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए।उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लगा, मैं अपने आपको धन्य महसूस कर रहा हूं कि मुझे भगवान राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला।”
[26/09, 2:58 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “…हमने कल महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था… आज भी कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है, गुजरात में भी आज बहुत भारी बारिश की संभावना है… उत्तर पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है… हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट है।
[26/09, 3:00 pm] +91 94151 97071: 🆔रामगढ़, जम्मू-कश्मीर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं?
[26/09, 3:03 pm] +91 94512 14847: *जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर का निरीक्षण कार्य जारी*
*आज राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इन्टर कालेज,धनगढ़िया में निर्माणाधीन अध्यापक आवास का औचक निरीक्षण।*
[26/09, 3:05 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा में साधु कल्याण दास की हत्या का मामला,साधु के सिर में हथियार से हमला कर की गई थी हत्या,साधु की हत्या के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज,साथी साधु सियाराम और उसके लड़के पर मुकदमा,आरोपियों की गिरफ्तारी को चंबल का बीहड़ खंगाल रही पुलिस,पिनाहट के उटसाना गांव के पास आश्रम का मामला
[26/09, 3:07 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र: नकाबपोश युवकों ने बाइक मिस्त्री पर मारा धारदार हथियार ,चाकू, लाठी-डंडों और पेचकस से वार कर मिस्त्री को किया घायल ,10 से 12 की संख्या में थे नकाबपोश युवक ,आसपास के लोगों ने 2 बदमाशों को पकड़ा ,मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को लिया हिरासत में,रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कॉलोनी के पास की घटना
[26/09, 3:08 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर :राहगीर महिला ने आरपीएफ महिला सिपाही को पीटा ,RPF सिपाही द्वारा महिला को स्टेशन से भगाने का आरोप,पंजाब होटल के बाहर स्कूटी से जा रही थी RPF महिला सिपाही,राहगीर महिला ने पकड़ कर धुनाई कर दी, नीचे गिराकर पीटा,राहगीरों ने मारपीट के मामले को कराया शांत ,महिला को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ,थाना सदर बाजार के रेलवे रोड स्थित पंजाब होटल का मामला
🆔झांसी में ज़हरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत,मृतक ने 1 करोड़ रुपए का मित्रों के साथ एग्रीमेंट कराया था,प्लॉटिंग के लिए 1 करोड़ का मित्रों के साथ एग्रीमेंट कराया था,मृतक मोहित मिश्रा ने 24 लाख रुपये दोस्तों को दिये थे,लेकिन दोस्तों ने मोहित को धोका दिया,पार्टनरशिप नहीं दी,इसी में डिप्रेशन में मोहित ने खाया ज़हरीला पदार्थ
🆔रामपुर :अधिवक्ता के चेम्बर पर 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट,पुलिस मौके पर पहुंची, चेंबर पर अधिवक्ताओं का हुजूम,युवती के भाई ने अपनी बहन, उसके प्रेमी को जमकर पीटा
[26/09, 3:10 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम,डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण,मोहनलालगंज में स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण
[26/09, 3:11 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में अवैध प्रॉपर्टी डीलरों का बोल बाला,बिना लेआउट पास कराए की जा रही धड़ल्ले से प्लाटिंग,सरकारी राजस्व को खुलेआम लगाया जा रहा चूना,किसी भी प्लाटिंग में नहीं करवाया गया लेआउट पास,आरडीए के अधिकारियों की नाक के नीचे हो रही अवैध प्लाटिंग,आरडीए के अधिकारी ने खुद खोल दी प्रॉपर्टी डीलरों की पोल,अवैध प्लाटिंग पर की जाएगी कार्रवाई- आरडीए,सदर तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध प्लाटिंग
[26/09, 3:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यीडा के लगे स्टॉल्स,यीडा ने तीन नए प्रोजेक्ट्स पर किया फोकस,फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क,यमुना प्राधिकरण ने सेमीकंडक्टर पार्क को बनाया मेजर थीम ,सरकार का अप्रूवल मिलते ही भूमि का अलॉटमेंट होगा,सॉफ्टवेयर पार्क में इंफोसिस, विप्रो, टाटा ने दिखाई रुचि.
🆔संभल – नगर पालिका इओ आवास में बिजली चोरी करते पकड़े गए,इओ के आवास में डायरेक्ट लाइन से जलाई जा रही थी बिजली,बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग में पकड़ा बिजली चोरी का मामला,बिजली विभाग के एसडीओ और टीम मौके पर,चंदौसी नगर पालिका के वर्तमान इओ हैं कृष्ण कुमार सोनकर.
[26/09, 3:13 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या- 19 वर्षीय युवक की हादसे में दर्दनाक मौत, कंटीले तार की बाड़ से टकराई थी युवक की बाइक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खण्डासा थाना क्षेत्र के अटेसर गांव का मामला.
🆔बाराबंकी – मवेशी के आने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंसी गाड़ी,सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज की स्कूली गाड़ी फंसी,पुलिया बनाने को लेकर गांव वालों ने कई बार शिकायत की,गांव वालों ने कई बार PWD के अधिकारियों से की शिकायत,कोठी थाना क्षेत्र के रारी से टिकारिया रोड पर का मामला.
[26/09, 3:15 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद – संदिग्ध परिस्थिति में स्कूल के अंदर छात्र की हुई मौत ,छात्र की मौत से स्कूल में बच्चों, अध्यापकों में मचा कोहराम,स्कूल की घंटी बजने के बाद छात्र गया था नल से पानी पीने,नल की टोटी खोलते ही छात्र गिरा- अध्यापक ,6 वर्षीय बालक कक्षा 2 प्राथमिक विद्यालय बहोरा का था छात्र ,ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के बहोरा प्राथमिक विद्यालय का मामला.
🆔ग्रेटर नोएडा – कार का ट्रायल लेने के बहाने 2 बदमाश कार लेकर हुए फरार,कार मालिक को धक्का देकर मौके से फरार, घटना CCTV में कैद ,दिनदहाड़े कार लूट से इलाक़े में मचा हड़कंप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी,नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर की घटना.
[26/09, 3:16 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – करहल उपचुनाव में डिप्टी सीएम का बड़ा बयान,लाभार्थी को सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा’,डिप्टी सीएम ने समूह की महिलाओं को चेक वितरण किया,आवास योजना के पात्र को चाभी वितरण की गई ,उज्जला योजना के लाभार्थी को गैस कनेक्शन भी दिए,समाजवादी सरकार में लूट होती थी करहल में.
[26/09, 3:17 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – मोहनलालगंज में जाम में फंसी डीएम की फ्लीट,रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम में फंसी DM की फ्लीट ,10 मिनट जाम में खड़े रहे DM सूर्यपाल गंगवार,मोहनलालगंज वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
[26/09, 3:19 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी के करहल विधानसभा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाई चौपाल,डिप्टी सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा ,सारे अवगुणों से पूर्ण है जो वह है सपा
[26/09, 3:20 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद: छात्र को मदरसे से बाहर निकालना मौलवी को पड़ा महंगा,14 वर्षीय किशोर ने मौलवी का धारदार हथियार से रेता गलवारदात को अंजाम देकर आरोपी किशोर हुआ फरारमौलवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,भोजयर थाना क्षेत्र के त्योडी गांव स्थित मदरसे की घटना
[26/09, 3:23 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रावस्ती: मजार को लेकर स्थानीय राजनीति गरमा गई है,मीरा शाह मजार के दर्शन पर प्रशासन ने लगाई रोक,श्रावस्ती के कटरा में स्थित है मीरा शाह की मजार,कुछ हिंदू संगठनों ने मजार को अतिक्रमण बताया,मजार को प्रशासन से हटवाने की मांग की है
[26/09, 3:25 pm] +91 94151 97071: 🆔सपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान,मुख्तार की मौत पर बोले अफजाल अंसारी ,मुख्तार की हत्या करवाई गई
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*