June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ26मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ26मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें

[26/05, 1:36 pm] +91 94151 97071: 🆔जहानाबाद (बिहार): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “2005 से पहले जहानाबाद में 3 बजे के बाद न कोई आता था और न ही जाता था। किसान पलायन कर रहे थे, हत्याएं और अपहरण हो रहे थे। ये तेजस्वी यादव क्या जाने, लालू यादव के राज में बिहार को क्या दंश सहना पड़ा है, क्या बिहार को मुसीबत सहनी पड़ी?”
[26/05, 1:38 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: चक्रवात रेमल पर आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने कहा, “इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजरने की संभावना है, जिसमें अधिकतम निरंतर हवा की गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।”
[26/05, 1:38 pm] +91 94151 97071: 🆔अजमेर, राजस्थान: रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगी। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[26/05, 1:39 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गंभीर चक्रवात ‘रेमल’ के अलर्ट के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
[26/05, 1:40 pm] +91 94151 97071: 🆔बेमेतरा, छत्तीसगढ़: बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर SP रामकृष्ण साहू ने कहा, “12 JCB की टीमें काम कर रही हैं…SDRF-NDRF की टीम काम कर रही हैं…पारदर्शिता से कार्रवाई की जा रही है…”
[26/05, 1:41 pm] +91 94151 97071: 🆔कृष्णा नगर में आग लगने की घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “3 लोगों की मृत्यु हो गई है। 10 लोगों का इलाज चल रहा है और इसका कारण बिजली के तारों का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है…यह दिल्ली में पहली घटना नहीं है। 2019 से अब तक ऐसी 10 या 12 घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार क्या कर रही है?… हर व्यक्ति की जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है…”
[26/05, 1:42 pm] +91 94151 97071: 🆔रायपुर (छत्तीसगढ़): बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में एक बड़े विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी…”
[26/05, 1:43 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर, ओडिशा: चक्रवात ‘रेमल’ पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा, “हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं…आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा…नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है…हमने सभी कलेक्टरों से बातचीत की है…उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी गई है…”
[26/05, 1:43 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली बहुत दर्द में है, दिल्ली बहुत परेशानी में है। दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने दर्द और आंसुओ का पहाड़ बना दिया है। हाहकार मचा है… इसका जिम्मेदार कौन है? कल की घटना हृदय विदारक है। आग लगने का सिलसिला जारी है। रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता। जांच रिपोर्ट नहीं आती हैं। सरकार सोई है…दिल्ली बहुत तकलीफ में है।”
[26/05, 1:44 pm] +91 94151 97071: 🆔नाहन, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “PM मोदी ने हमें वादा किया था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमने पता लगाया कि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं वो 30 लाख नौकरी हम आपको देंगे। हम हिंदुस्तान के स्नातकों के लिए एक नया अधिकार लाने जा रहे हैं जिसका नाम ‘पहली नौकरी पक्की अधिकार’।”
[26/05, 1:45 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर, राजस्थान: जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “इस गर्मी के मौसम में राजस्थान में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है…पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 50.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया…भीषण हीट वेव का दौर अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा…28-29 मई से अधिकतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है…”
[26/05, 1:47 pm] +91 94151 97071: 🆔चंदौली – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
एक की ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार
देश में एक ही नारा अबकी बार 400 पार
मोदी जी ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया
हमने बदलते हुए भारत को देखा है
10 वर्षों में भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया
देश में आतंकवाद,नक्सलवाद की समस्या खत्म
[26/05, 1:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी
यूपी के अधिकतम जिलों में तापमान पहुंच रहा 40 पार
40 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा तापमान,लोगों को परेशानी
भीषण गर्मी में लोगों को बाहर निकलना हुआ मुश्किल
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में चिलचिलाती धूप
भीषण गर्मी और लू से लोगों को नहीं मिल रही राहत
यूपी में अभी कुछ और दिनों तक रहेगी भीषण गर्मी
सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक लोगों को लग रही गर्मी
[26/05, 1:52 pm] +91 94151 97071: *🆔उन्नाव – ऑन ड्यूटी चौकी इंचार्ज की बेशर्मी का वीडियो वायरल*
चौकी में अर्धनग्न हालत में बैठा दारोगा रामनिवास,चौकी परिसर में स्थित मंदिर में चल रहा था धार्मिक आयोजन,महिलाओं के सामने अंडरगारमेंट पहन बैठा रहा दारोगा,आयोजकों के कई बार कहने के बाद भी नहीं पहने कपड़े,कोलुहागाड़ा चौकी इंचार्ज हैं दरोगा रामनिवास यादव,अचलगंज थाना क्षेत्र की कोलुहागाढा चौकी का वीडियो
[26/05, 1:53 pm] +91 94151 97071: 🆔बेबी केयर सेंटर में आग लगने का मामला
आग लगने की घटना का पीएम ने संज्ञान लिया
दिल्ली आग हादसे में मुआवजे का ऐलान
मृतकों के परिजनों को 2 लाख देने का ऐलान
घायलों को 50 हज़ार रुपये देने का ऐलान
[26/05, 1:53 pm] +91 94151 97071: *🆔शाहजहांपुर में हादसे में 12 की मौत का मामला ,सभी गंभीर घायलों को लखनऊ किया रेफर*
BJP MLA चेतराम ने परिजनों को सांत्वना दी
परिजनों को सरकारी मदद का भरोसा भी दिया
[26/05, 1:54 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ – सड़क हादसे में पत्रकार काशी राणा घायल
ई रिक्शा से टक्कर के बाद सड़क पर गिरे,बाइक से चुनाव कवरेज के दौरान हुआ एक्सीडेंट,प्रयागराज में चल रहा है पत्रकार का उपचार,महेशगंज थाना के बहोरीकपुर नहर का मामला
[26/05, 1:55 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा: दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी ,कहासुनी के बाद जमकर हुई फायरिंग,चले ईंट पत्थर,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,वीडियो में घर की छत पर खड़े होकर कर रहे फायरिंग,पुलिस ने जांच कर 10 लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज,एटा के निधौली थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.
[26/05, 1:56 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नशे का आदि बताया जा रहा है युवक, शव के पास से शराब के खाली पव्वे बरामद, अत्यधिक नशे के कारण मौत की आशंका, छतरी क्षेत्र के पंड्रावल-अतरौली मार्ग के पास की घटना.

🆔अलीगढ़- घर में युवती की गला दबाकर हत्या का खुलासा , बड़ी बहन ने नशीला पदार्थ पिलाकर की थी हत्या , बड़ी बहन के साथ युवक ने मिलकर की थी हत्या, आरोपी, बड़ी बहन ने घटना में अपना जुर्म कबूला , क्वार्सी की तिकोना नगला कावेरी वाटिका की घटना, क्वार्सी थाना क्षेत्र के निधिवन कॉलोनी का मामला.
[26/05, 1:57 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद – चोरी के शक में युवक को दी गई तालीबानी सजा
रात के अंधेरे में लोगों ने युवक को पकड़ा,मोहल्ले के लोगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा,काफी देर तक भीड़ करती रही युवक की पिटाई,सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो,कटघर क्षेत्र के दस सराय का बताया जा रहा वीडियो.
[26/05, 1:57 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद – पुलिस के रडार पर आए पत्रकार बनकर वसूली करने वाले युवक, अवैध निर्माण के नाम पर अवर अभियंताओं से करते वसूली, शिकायत के लिए आईजीआरएस का लेते थे सहारा, M. D. A के अवर अभियंता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज़, रंगदारी मांगने वाले युवक और साथी के खिलाफ केस दर्ज़, पत्रकार बनकर अवर अभियंताओं से वसूली करते थे, कटघर थाने में दर्ज़ हुआ है आरोपियों पर मुकदमा.
🆔लखीमपुर- लापता किशोरी का शव बरामदगी मामला, मामले में किशोरी का पोस्टमार्टम किया गया, किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी, गैंगरेप का विरोध करने पर की गई हत्या, परिजनों ने 3 के खिलाफ हत्या की तहरीर दी, पढुआ में जौरहा नदी के किनारे मिला था शव.
[26/05, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔फ़िरोज़ाबाद- रॉक ऑन होटल में युवक ने लगाई फांसी, मौके से युवक के पास मिला सुसाइड नोट , मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, टूंडला के मोहम्मदाबाद NH2 हाईवे के पास की घटना.
🆔अयोध्या – राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज पर लगा 12 लाख का जुर्माना, ऑनलाइन निरीक्षण के बाद की गई कार्रवाई, कॉलेज प्रशासन अनजान, NMC ने की कार्रवाई.
[26/05, 2:02 pm] +91 89795 91992: ब्रेकिंग मलिहाबाद

वन रेंज मलिहाबाद क्षेत्र में बेख़ौफ़ लकड़ी ठेकेदार धड़ल्ले से रातोरात हरियाली पर आरा चलाकर प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ो को काटकर ठूंठों को मिट्टी से किया दफ़न।

नहीं रुक रहा मलिहाबाद रेंज में अवैध लकड़ी का कटान थाना मलीहाबाद क्षेत्र में पर चला आरा

*एक तरफ वन विभाग की टीम कहती है रात में करते हैं गस्त वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के क्षेत्र में दिन हो या रात हो चालू है अवैध कटान

*वन दरोगा ताहिर खान लकड़कट्टो पर महरवान इन्हीं के संरक्षण में हरे भरे पेड़ो को काटने का चल रहा अवैध लकड़ी का काला कारोबार।

*मुख्यमंत्री के वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को वन विभाग दिखा रहा ठेंगा।

*आखिर क्यों ये वन ताहिर खान सरकार की मनसा पर फेर रहे पानी

*हरियाली को नष्ट करने पर जुटे हुए लकड़ी से मोटी रकम लेकर

*मलिहाबाद रेंज फल पट्टी क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले आखिर

*वन दरोगा ताहिर खान के संरक्षण में मलिहाबाद के मधवापुर गांव की नहर की पुलिया से नबीपनाह जाने वाली रोड 100 मीटर दूरी पर दाहिने हाथ के कच्चे गलियारे पर चला आरा।
लकड़ी ठेकेदार नन्दकिशोर के द्वारा कटवाये गए हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ ।॰सूत्र ।
[26/05, 4:05 pm] +91 75228 59004: *शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी, यूपी के अधिकतम जिलों में तापमान पहुंच रहा 40 पार, 40 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा तापमान,लोगों को परेशानी, भीषण गर्मी में लोगों को बाहर निकलना हुआ मुश्किल, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और लू से लोगों को नहीं मिल रही राहत, यूपी में अभी कुछ और दिनों तक रहेगी भीषण गर्मी, सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक लोगों को लग रही गर्मी.

➡लखनऊ – इंदिरा नगर में महिला की हत्या,लूटपाट का मामला, एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पहुंची, घर के नौकरों और परिचितों से अलग-अलग पूछताछ, आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस, घर से कुछ दूरी पर लगे CCTV में 2 संदिग्ध कैद, हत्यारों को पूरे घर में हर मूवमेंट की जानकारी थी, पुलिस दोनों संदिग्धों की कर रही तलाश, जाते जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार.

➡बांसगांव-बांसगांव में पीएम मोदी ने की जनसभा, उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज था- पीएम, पहले सरकारी जमीनों पर भी कब्जा था-पीएम, जब से योगी जी आए हैं, माहौल बदल गया-PM, जब से योगी जी आए मौसम भी बदल गया-P‘योगी जी अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट’, ‘माफियाओं के महलों की जगह गरीबों के घर बन रहे’.

➡गाजीपुर-गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, 10 साल में देश ने लंबी छलांग लगाई-CM, ‘देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘दुनिया में भारत के पासपोर्ट का सम्मान बढ़ा’, बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में रैली, कानून न मानने वाले ठिकाने लग गए- सीएम, मनबढ़ों की छाती पर बुलडोजर गरज रहा-सीएम, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं होता है- सीएम, ‘सपा,कांग्रेस राज में बेटियां सुरक्षित नहीं थी’, अब कोई माफिया परेशान नहीं करता है-सीएम.

➡मऊ – घोसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, मोदी आपका पक्का घर बना रहा है-पीएम, आपका आशीर्वाद मोदी के साथ है-पीएम मोदी, साजिश से तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाया गया-पीएम, ये लोग माफिया के लिए आंसू बहाते हैं-पीएम मोदी, इंडिया गठबंधन से आपको सतर्क करने आया हूं-पीएम, इंडिया गठबंधन सभी जातियों को लड़ाना चाहते हैं-पीएम, इंडिया गठबंधन के लोग संविधान बदलना चाहते हैं-पीएम, इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर आरक्षण खत्म कर देंगे-पीएम, सपा मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है-पीएम, ये लोग रातोंरात ओबीसी में डाका डाल रहे-पीएम मोदी, ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं-पीएम, आज अयोध्या में भव्य राममंदिर बनकर तैयार-पीएम, दुनिया भर के लोग अयोध्या दर्शन करने जा रहे-पीएम, सपा के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को ठुकराया-पीएम, ये लोग राम मंदिर को गालियां दे रहे हैं-पीएम मोदी, ये लोग राम मंदिर के फैसले को पलटना चाहते हैं-पीएम, फ्री गैस कनेक्शन और फ्री में राशन मिल रहा-पीएम, 4 जून को बड़ा मंगल के दिन ‘फिर एक बार मोदी सरकार-पीएम.

➡उन्नाव – ऑन ड्यूटी चौकी इंचार्ज की बेशर्मी का वीडियो वायरल, चौकी में अर्धनग्न हालत में बैठा दारोगा रामनिवास, चौकी परिसर में स्थित मंदिर में चल रहा था धार्मिक आयोजन, महिलाओं के सामने अंडरगारमेंट पहन बैठा रहा दारोगा, आयोजकों के कई बार कहने के बाद भी नहीं पहने कपड़े, कोलुहागाड़ा चौकी इंचार्ज हैं दरोगा रामनिवास यादव, अचलगंज थाना क्षेत्र की कोलुहागाढा चौकी का वीडियो.

➡सलेमपुर -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ होगा-अखिलेश, किसान सरकार बदलने के लिए तैयार है-अखिलेश, बीजेपी सरकार में नौजवान नौकरी ढूंढ रहा-अखिलेश, बीजेपी सरकार में परीक्षा में पेपर लीक हो रहे-अखिलेश, इस सरकार में 10 बार पेपर लीक हुआ-अखिलेश, पेपर लीक वालों के यहां बुलडोजर नहीं चल रहा-अखिलेश, बीजेपी ने आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद किया-अखिलेश, सरकार ने फौज की नौकरी को आधी अधूरी बना दिया-अखिलेश, सरकार आने पर अग्निवीर नौकरी खत्म कर देंगे-अखिलेश.

➡सुल्तानपुर-मानहानि मामले में राहुल गांधी को लेकर कल सुनवाई, गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद, मामले में बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे राहुल गांधी, सुल्तानपुर दीवानी के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है केस.

➡सलेमपुर – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ होगा-अखिलेश, किसान सरकार बदलने के लिए तैयार है-अखिलेश, बीजेपी सरकार में नौजवान नौकरी ढूंढ रहा-अखिलेश, बीजेपी सरकार में परीक्षा में पेपर लीक हो रहे-अखिलेश, इस सरकार में 10 बार पेपर लीक हुआ-अखिलेश, पेपर लीक वालों के यहां बुलडोजर नहीं चल रहा-अखिलेश, बीजेपी ने आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद किया-अखिलेश, सरकार ने फौज की नौकरी को आधी अधूरी बना दिया-अखिलेश, सरकार आने पर अग्निवीर नौकरी खत्म कर देंगे-अखिलेश, सरकार आने पर नौकरियों में आयु सीमा बढ़ाएंगे-अखिलेश.

➡चंदौली – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, एक की ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम, देश में एक ही नारा अबकी बार 400 पार-सीएम, मोदी जी ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया-सीएम, हमने बदलते हुए भारत को देखा है-सीएम योगी, 10 वर्षों में भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया-सीएम, देश में आतंकवाद,नक्सलवाद की समस्या खत्म -सीएम.

➡अमेठी – सड़क निर्माण सही से न होने पर ग्रामीण नाराज, मानक के अनुरूप हो रहे काम को लोगों ने रुकवाया, ग्रामीणों का आरोप पीडब्ल्यूडी विभाग पर लगाया आरोप, 3 किलोमीटर की सड़क बनते ही पीछे की सड़क उखड़ रही, ग्रामीणों ने सड़क को सही तरीके से बनने की उठाई मांग, जगदीशपुर विधानसभा के बढ़ौली गांव का है मामला.

➡जालौन – राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई पर लगा जुर्माना, राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई पर 2 लाख का जुर्माना, फैकल्टी के मानक पूरा न करने पर NMC ने लगाया जुर्माना, NMC ने 1 माह के अंदर जुर्माना जमा करने के दिए निर्देश, जुलाई तक मानक पूरे न होने पर मान्यता हो सकती रद्द, राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई का मामला

➡फर्रुखाबाद – सरकारी अस्पताल की बड़ी मात्रा में फेंकी गई दवा, डॉक्सीसाइक्लिन की बड़ी मात्रा में में पड़े डिब्बे, डॉक्सीसाइक्लिन दवा एक्सपायर न होने के बावजूद फेंकी गई, दवाइयां सड़क के किनारे पड़ी होने से बनी चर्चा का विषय, गरीब असहाय लोगों को अस्पतालों में नहीं बाटी जाती दवा, नवाबगंज क्षेत्र के जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पास मिली दवाइयां, ब्लॉक नवाबगंज के जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पास का मामला.

➡देहरादून – बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी सुसाइड केस का मामला, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, दोनों आरोपियों की बेल पर सोमवार को सुनवाई होगी
[26/05, 4:39 pm] +91 94151 97071: 🆔राजकोट, गुजरात: राजकोट गेमिंग ज़ोन आग मामले पर राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया, “कल शाम टीआरपी गेमिंग ज़ोन में जो घटना घटी है उसकी जांच की जा रही है… कल रात तक हमें 27 शव बरामद किए थे… सभी शवों में से DNA का सैंपल और उनके परिजनों के सैंपल लेकर मैचिंग के लिए भेज दिया गया है… अभी FIR में 6 नाम हैं। मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी को हमारे द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं…”
[26/05, 4:41 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “तेजस्वी यादव भूल जाते हैं कि हम सभी बिहार के लोग पीएम मोदी को बहुत प्यार करते हैं… इस बार 40 की 40 सीटें पीएम मोदी को देंगे। ये ‘बिहारी-गुजराती’ करने का प्रयास जो तेजस्वी यादव कर रहे हैं, वे इस बार भी शून्य हो जाएंगे।”
[26/05, 4:42 pm] +91 94151 97071: *🆔सायन हादसा | मुंबई: बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने वाले आरोपी डॉ. राजेश ढेरे को शिंदेवाड़ी कोर्ट से जमानत मिल गई है।*
[26/05, 4:43 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* मोदी बोले- मैं कप प्लेट धोते-धोते बड़ा हुआ हूं, सपा सरकार में जिंदगी-जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था, अब माफिया कांप रहा

*2* ‘…पांच साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे’, पीएम मोदी ने मिर्जापुर में इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा पर अपना वोट कोई बर्बाद करना नहीं चाहता। हमारे उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति को समझने में बड़े माहिर हैं। कोई समझदार कभी भी डूबती कंपनी का शेयर खरीदेगा क्या? जो डूब रहे हैं उसको कोई वोट देगा क्या? पता है कि इनका डूबना तय है तो कौन वोट डालने की गलती करेगा? सामान्य मानवी वोट उसी को डालेगा जिसकी सरकार बनना तय है.

*4* हिमाचल में राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री ने 22 परिवार खरबपति बनाए, कहा- मोदी कहते हैं उनका भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन और चमचे ताली बजाते हैं

*5* राहुल गांधी ने कहा कि जब कोरोना आया तो मोदी कहते हैं कि थाली बजाओ। फिर लाइट बंद करो। प्रधानमंत्री का काम अस्पताल चलाने का है, वेटिंलेटर देने का है लेकिन नहीं कहते हैं थाली बजाओ। सारा काम अदाणी और अंबानी का करते हैं, मजदूरों के लिए गरीबों के लिए कुछ नहीं करते हैं। मीडिया सिर्फ अदाणी और अंबानी का है।

*6* पंजाब में प्रियंका गांधी की रैली, बोलीं- इनका साहस इतना बढ़ गया कि अपनी तुलना बड़े-बड़े गुरुओं से कर रहे हैं

*7* छठे चरण में हावी रहे स्थानीय समीकरण, यूपी में इंडिया और एनडीए के बीच ही रही आमने-सामने की लड़ाई

*8* यह मानव निर्मित आपदा, राजकोट अग्निकांड पर गुजरात HC ने लिया स्वत: संज्ञान, पूछा- गेमिंग जोन को कैसे मिली इजाजत

*9* अब राम मंदिर परिसर में VIP भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, लागू किए गए कड़े नियम

*10* नाशिक: झारखंड के बाद महाराष्‍ट्र में मिला नोटों का पहाड़, ज्वेलरी शॉप से 26 करोड़ कैश जब्त; 90 करोड़ की बेनामी संपत्ति का खुलासा

*11* हरियाणा -सैनी सरकार का संकट बढ़ा: राकेश दौलताबाद के निधन से खाली हुई एक और सीट, भाजपा के पास 42 का आंकड़ा; चाहिए 44 MLA

*12* निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत राज्य के कई नेताओं ने शोक भी जताया है। वहीं, दौलताबाद के निधन से भाजपा को बड़ा झटका भी लगा है। निर्दलीय विधायक की मौत के बाद पहले से अल्पमत में चल रही नायब सिंह सैनी सरकार के सामने बहुमत का आंकड़ा हासिल करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

*13* दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, 6 नवजात की मौत, 5 बच्चों का रेस्क्यू; आशंका- ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लगी

*14* महाराष्ट्र के अकोला में गर्मी के चलते धारा 144 लागू, भोपाल में ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी हुई; फलोदी देश का सबसे गर्म शहर, तापमान 50º

*15* तूफान रेमल आज रात बंगाल तट से टकराएगा, 135KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी; कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद, 394 फ्लाइट्स कैंसिल

*16* IPL फाइनल में आज KKR vs SRH, दोनों के बीच पहला खिताबी मुकाबला, कोलकाता चौथी और हैदराबाद तीसरी बार पहुंची; आंकड़ों में KKR भारी
*=============================*
[26/05, 4:43 pm] +91 94151 97071: 🆔चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज पेट्रोल और डीज़ल का दाम क्या है… आज आटा, सब्जी, तेल सब कुछ महंगा है… घर में कोई बीमार पड़ता है तो घबराहट होती है कि किस तरह इलाज करवाएंगे… आज खेती से किसान कमा नहीं पा रहा है… हर खेती के सामान पर पीएम मोदी ने GST लगा दी है… पीएम मोदी से पूछिए किसानों की क्या समस्या है?… वे कुछ नहीं बोलेंगे… वे 10 सालों में किसी किसान के साथ खेतों में नहीं दिखे हैं ये पूछते हुए कि आपकी समस्या क्या है?…”
[26/05, 4:45 pm] +91 94151 97071: 🆔जीरकपुर, (पंजाब):उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “6 चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है 6 चरणों के चुनाव में 400 पार का नारा था जो संकल्प था वो बिल्कुल 400 पार के आसपास पहुंच गया है और 7वें चरण में 400 पार हो जाएगा।…”
[26/05, 4:45 pm] +91 94151 97071: 🆔ग्वालियर: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, “इन्होंने(INDIA गठबंधन) उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है… मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा… पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।”
[26/05, 4:46 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे समर्थन और सहयोग मांगने आया हूं। 10 साल से भाजपा की सरकार ने हमें और आप सभी को धोखा दिया है। अगर हम 10 साल पीछे मुड़कर देखेंगे तो इन भाजपा वालों की हर बात झूठी निकली… देश के यही प्रधानमंत्री कहते थे कि अगर हम सत्ता में आ जाएंगे तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे… आज डीज़ल-पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है, बीज-कीटनाशक दवाईयां, खाद भी महंगी कर दी और इन्होंने बोरी से चोरी भी शुरू कर दी… ”
[26/05, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था… सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना ली थीं। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।’
[26/05, 4:50 pm] +91 94151 97071: 🆔ऊना, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऊना में गुरुद्वारा किला बाबा बेदी साहिब में मत्था टेका।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
[26/05, 4:50 pm] +91 94151 97071: 🆔बांसगांव, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस​ मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।”
[26/05, 4:51 pm] +91 94151 97071: 🆔ऊना, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और हामीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा, “…राहुल गांधी एक बार फिर झूठ बोलकर गए… राहुल गांधी आपने तो अपनी सरकार में विधेयक को फाड़ने का काम किया था और दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान पर अपना माथा टेक कर काम शुरू किया… मोदी सरकार की योजनाओं का अगर सबसे ज्यादा लाभ किसी को मिला तो SC-ST और OBC को… राहुल गांधी देश में झूठ बोलना बंद कीजिए… इस बार कांग्रेस 40 सीटों के लिए भी हाथ जोड़ रही है…”
[26/05, 4:52 pm] +91 94151 97071: 🆔पटियाला, पंजाब: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मुझे यहां अच्छा माहौल लग रहा है और मुझे लगता है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जनता अब भाजपा की राजनीति से ऊब चुकी है और कांग्रेस पार्टी को समझ रही है कि हमारे नेता ईमानदारी से काम करना चाहते हैं…”
[26/05, 4:53 pm] +91 94151 97071: 🆔कैमूर, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगों। मैं आज यहां से राहुल गांधी को कहना चाहता हूं PoK भारत का है रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।”
[26/05, 4:55 pm] +91 94151 97071: 🆔दानापुर, बिहार: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “छठे चरण का मतदान हो चुका है…प्रधानमंत्री मोदी के किए हुए वादों पर आक्रोशित होकर जनता INDIA गठबंधन के प्रत्याशी का बटन दबाती है और उनको विजयी होने का आशीर्वाद देती है…”
[26/05, 4:56 pm] +91 94151 97071: 🆔हरिद्वार: SP ट्रैफिक पंकज गैरोला ने कहा, “चारधाम यात्रा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं…2 दिन यहां काफी ट्रैफिक रहा है। हमने डायवर्ज़न प्लान को लागू किया है… शहर में दिन के समय भारी वाहन के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है…”
[26/05, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गंभीर चक्रवात ‘रेमल’ की चेतावनी के बीच कोलकाता हवाईअड्डे ने उड़ानें निलंबित कर दीं है। हवाई अड्डे सहित शहर में बारिश शुरू हो गई है।
[26/05, 4:58 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गंभीर चक्रवात ‘रेमल’ के अलर्ट के बीच शहर में बारिश शुरू हो गई है।

IMD के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा।
[26/05, 5:00 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “मुझे वाराणसी को कोई संदेश देने की जरूरत नहीं है, वाराणसी ही पूरे देश को संदेश दे रहा है कि 4 जून को प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनेगी और हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे। मुझे लगता है कि लोग इस बात को समझते हैं कि पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण है।
[26/05, 5:01 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “… कल छठे चरण के मतदान के बाद NDA गठबंधन लगभग 350 से ज्यादा सीटों पर पहुंच चुका है। बिहार में 40 की 40 सीटों की एक औपचारिक घोषणा 4 जून को होनी बाकी है।”
[26/05, 5:01 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, “दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में नवजात बच्चों की मृत्यु की खबर बहुत ही दुखदायक है। पीड़ा की इस घड़ी में बच्चों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहन संवेदना प्रकट करता हूँ एवं ईश्वर से घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
[26/05, 5:02 pm] +91 94151 97071: 🆔घोसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा- कांग्रेस का इंडी गठबंधन सभी जातियों को आपस में लड़ा रहा है….वो चाहते हैं कि सभी जाति आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए। उन्हें इससे ये फायदा होगा कि जब समाज के लोग एकजूट नहीं रहेंगे और आपस में लड़ेंगे तो आपका असली मुद्दों से ध्यान हट जाएगा।”
[26/05, 5:05 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में कल अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक रहा। राजस्थान में अगले 3-4 दिन भी ऐसे ही रहने वाले हैं और हमने रेड अलर्ट जारी किया है। उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी होगी। हरियाणा में भी हमने रेड अलर्ट जारी किया है…पंजाब के लिए यह 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट है…”
[26/05, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔अमृतसर, पंजाब: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दर्शन किए।
[26/05, 5:09 pm] +91 94151 97071: शशि थरूर ने कहा, “मैं हर बार जब यहां आता हूं तो सुकून मिलता है… ये बहुत सुंदर इलाका है और यहां आना बहुत खास अनुभव है…”
[26/05, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: चक्रवात रेमल से पहले बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई।

IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।
[26/05, 5:12 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश-*

ये कमांडो है पत्ता हिलने से पहले पेड़ काट डालता है- बलिया में अखिलेश यादव की तरफ़ पहुँच रहे व्यक्ति को कमांडोs ने विद्युत गति से पकड़ा !!
[26/05, 5:13 pm] +91 94151 97071: 🆔गुरदासपुर, पंजाब: SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ”आज सभी राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष पंजाब में हैं…मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आप पंजाब में वोट मांगने आए हैं…आपकी पार्टियों ने पंजाब का पानी छीन लिया… अकाली दल पंजाबियों की पार्टी है…अगर अकाली दल मजबूत है तो हम सब मजबूत हैं… दिल्ली की सभी पार्टियों से दूर रहें…”
[26/05, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी : ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराया,विद्युत पोल से टकराते ही ट्रक में लगी आग,ट्रक से फंसे ड्राइवर को मौके से बाहर निकाला,घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया,टहरौली थाना क्षेत्र के कुकरगांव का मामला
🆔इटावा: घर पर सोते समय युवक पर पड़ोसी ने किया हमला,लोहे की रोड से सिर पर पड़ोसी ने किया हमला,हमले में युवक के सिर में आई गंभीर चोट,इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र की घटना
[26/05, 5:21 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर: लड़की के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए भेजा अस्पताल,सीतापुर के थाना रामपुर कला इलाके का मामला
🆔मुरादाबाद : अज्ञात शख्स ने मछली के तालाब में ज़हर डाला,तालाब में ज़हर के चलते लाखों मछलियां मरी,किसान ने लगाया प्रधान पर ज़हर डालने का आरोप,तालाब में पाली जा रही थी साढ़े चार लाख मछलियां,किसान का लाखों रुपये का हुआ नुक्सान,पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार,मुंढापांडे थाना क्षेत्र के सेजना गांव का मामला
[26/05, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच : पेट्रोल की पिपरिया में लीकेज के बाद लगी आग,आग लगने से दुकान में रखा सामान भी जला,आग बुझाने गए पति-पत्नी के भी पैर झुलसे,आग लगने से 50 हजार के नुकसान की आशंका,घायल दंपति का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,रामगांव के किशुन पुर के रहने वाले है दंपति
🆔चेन्नई-आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मैच आज
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद में होगी टक्कर
KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा फाइनल
शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
[26/05, 5:24 pm] +91 94151 97071: ✍🏻 आपको बताते चलें, यूपी पुलिस 🚓 🚨 के कमांडो ने अखिलेश यादव तक पहुंचने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की तरफ लपकने वाले समाजवादी कार्यकर्ता को हिरन जैसी फुर्ती दिखाकर दबोच लिया और नीचे गिराकर पुलिस के हवाले किया।
देखिए बलिया के फेफना में आयोजित अखिलेश यादव की सभा का वायरल वीडियो
[26/05, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार,फरार चल रहे इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,सेंट्रल जोन की रायपुरवा पुलिस ने गिरफ्तारी की
🆔हाथरस पुलिस ने बाइक चोरी करने वालों को अरेस्ट किया,पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने चोरी की 15 बाइकों को भी किया बरामद,थाना सादाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की
[26/05, 5:25 pm] +91 78600 85421: अयोध्या।

*गाली बाज दरोगा गोविंद अग्रवाल सस्पेंड।*

एसएसपी राज करण नैय्यर ने किया सस्पेंड।

थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल का गाली देते हुए वीडियो हुआ था वायरल, थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद को सुलझाने गए थे दरोगा गोविंद अग्रवाल, मामले को सुलझाते सुलझाते धारा प्रवाह रूप से दे रहे थे गाली, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई, भाजपा नेता सुनील शास्त्री ने आईजी प्रवीण कुमार से की थी शिकायत।
[26/05, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा : शॉर्ट सर्किट से झोपडी में लगी भीषण आग,झोपड़ी में रखा घर का सामान जल हुआ राख,जलेसर कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर का मामला
*🆔फिरोजाबाद चुनाव आयोग ने ADM का किया ट्रांसफर,एडीएम अभिषेक सिंह को हटाया गया*
सपा नेताओं ने ADM की शिकायत थी
ट्रांसफर आदेश आते ही DM ने किया रिलीव
7 मई को फिरोजाबाद में हुई थी वोटिंग
[26/05, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ : पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार,2 वर्ष से फरार चल रहे इनामी को किया गिरफ्तार,अलीगढ़ सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तारी की
🆔अलीगढ़ : चलती मोटरसाइकिल में अचानक लगी भीषण आग,आग लगने के कारण धू-धूकर जली मोटरसाइकिल,बाइक सवार युवक ने बाइक से कूदकर बचाई जान,अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके की घटना
[26/05, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : अमौसी ओवरब्रिज से गिरी अनियंत्रित स्कूटी ,स्कूटी सवार एक की मौके पर मौत,एक घायल,अमौसी ओवर ब्रिज से नीचे गिरे स्कूटी सवार,घायल को CHC सरोजिनी नगर में कराया भर्ती,अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरी स्कूटी
🆔फतेहपुर : दबंगो ने 2 युवकों पर धारदार हथियार से किया हमला,शुभम तिवारी व अमरजीत पर किए कई ताबड़तोड़ वार,दोनों युवक घायल, एक नाजुक स्थिति में कानपुर रेफर,फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव की घटना
[26/05, 5:32 pm] +91 94151 97071: *🆔 लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय”के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 43 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट अडानी ग्रुप की कंपनी, अंबुजा सीमेंट में हुआ*। चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने आशीर्वाद दिया और कहा कि चयनित छात्रों ने जिस समर्पण और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। छात्रों ने यह साबित किया है कि यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहते हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी। अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह नियुक्ति संकाय के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें भी अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी|”
[26/05, 5:33 pm] +91 94151 97071: *🆔नासिक में सुराना सर्राफ़ा के यहाँ IT ने 26 करोड़ बरामद किये.*
[26/05, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: 3 शातिर लुटेरों समेत ज्वेलर्स को पुलिस ने दबोचा,अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश ,लुटेरों के पास से स्कूटी,बाइक समेत कैश बरामद,मुख्य आरोपी पर अलग अलग थानों में 28 केस दर्ज ,पुलिस ने चार घटनाओं का किया खुलासा
🆔अयोध्या: डीजे संचालक की हत्या व डकैती का खुलासा,पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम को मिली सफलता,एक बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार,डकैती में गया डीजे से संबंधित सामान बरामद,विरोध करने पर डीजे संचालक की हत्या की थी,थाना इनायतनगर के टकसरा में हुई थी हत्या
[26/05, 5:36 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच ::पेट्रोल की पिपरिया में लीकेज के बाद लगी आग,आग लगने से दुकान में रक्खा सामान भी जला,आग बुझाने गए पति-पत्नी के भी पैर झुलसे,आग लगने से 50 हजार के नुकसान की आशंका,घायल दंपति का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,रामगांव के किशुन पुर के रहने वाले है दंपति
🆔अलीगढ़ : पति-पत्नी के विवाद में पति ने लगाई फांसी ,पति की मौत के बाद पत्नी ने भी खाया जहर,गंभीर हालत में पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी,अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके की घटना।

[26/05, 5:37 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ:निलंबन और बहाली के बाद अधिकारियों के हाथ खाली,अवध डिपो में 6.5 लाख के टिकटों की हेराफेरी मामला,9 माह में 9 अफसरों,कर्मियों को निलंबित किया गया,टिकटों की चोरी में 9 माह से निलंबन, बहाली का खेल ,गायब टिकटों को लेकर अधिकारियों के हाथ खाली हैं,9 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर चार्जशीट दी,लेखाकार और बैग प्रभारी को निर्दोष बताया जा चुका है
🆔बदायूं: घर से निकला नाबालिग रहस्यमय ढंग से गायब,3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर मचा हड़कंप ,पुलिस क़ी टीमों के साथ स्वाट टीम तलाश में जुटी,ग्रामीणों ने सकुशल बरामद करने क़ी लगाई ग़ुहार,बदायूं के बिसौली कोतवाली के पिंदारा का मामला
[26/05, 5:39 pm] +91 94151 97071: 🆔 अपडेट लखनऊ – इंदिरा नगर में महिला की हत्या, लूटपाट का मामला,एसीपी और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पहुंची,घर के नौकरों और परिचितों से अलग-अलग पूछताछ,आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस,घर से कुछ दूरी पर लगे CCTV में 2 संदिग्ध कैद,हत्यारों को पूरे घर में हर मूवमेंट की जानकारी थी,पुलिस दोनों संदिग्धों की कर रही तलाश,जाते जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार
[26/05, 5:39 pm] +91 94151 97071: 🆔सुल्तानपुर-मानहानि मामले में राहुल गांधी को लेकर कल सुनवाई
गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी
बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था परिवाद
मामले में बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे राहुल गांधी
सुल्तानपुर दीवानी के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है केस
[26/05, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच – करंट की चपेट में आने से 3 झुलसे, 1 की मौत,कटीले तार से कपड़ा उतारते वक्त हुआ हादसा,बहराइच के कोतवाली देहात इलाके के बेडनापुर का मामला
🆔महोबा – महिला का बोरी में बंद शव तालाब से हुआ बरामद ,पुलिस ने महिला के शव को पानी से बाहर निकाला ,हत्याकांड के खुलासे को लेकर तलाशे जा रहे सुबूत ,चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रतनसागर तालाब की घटना
[26/05, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔ऋषिकेश – हनुमान घाट पर गंगा नदी में डूबा युवक,SDRF ने युवक की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन
गंगा में स्नान करते समय युवक तेज बहाव में बहा
पशुलोक बैराज,भीमगौड़ा बैराज तक सर्च अभियान
गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है युवक जमन सिंह
[26/05, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔बिजनौर – खेत में काम कर रहे किसान की मौत ,गर्मी से किसान की हार्ट अटैक से मौत की सम्भावना ,थाना नूरपुर क्षेत्र के झीरन गांव का मामला
🆔लखीमपुर – तेज रफ्तार रोडवेज बस और मैजिक की टक्कर,सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत,भीषण टक्कर से सवारियां उछलकर बाहर गिरी,हादसे के बाद खाई में जा गिरी रोडवेज बस,खीरी थाने के नकहा शंकरपुर हाइवे पर हादसा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.