September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से खास खबरें

लखनऊ26जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से खास खबरें

लखनऊ26जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से खास खबरें

[26/06, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “इमरजेंसी तो 26 जून 1975 में ही लगी थी और हम सब इमरजेंसी में जेल में थे और आज जो कांग्रेस के लोग संविधान के खतरे की बात कर रहे हैं, संविधान तो 1975 में खतरे में हुआ था…जब देश में आपातकाल लागू किया गया था तो सारे मौलिक अधिकार जब्त हो गए…संविधान बदलने वाले और संविधान को खतरे में डालने वाले लोग आज संविधान की बात कर रहे हैं…”
[26/06, 2:00 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: आपातकाल की 50वीं सालगिरह पर एनडीए नेताओं ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए।*
[26/06, 2:01 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर, राजस्थान: राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने जाने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “राहुल गांधी के विपक्ष का नेता चुने जाने से सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरा विपक्ष ऊर्जा से भर गया है। राहुल गांधी ने हमेशा इस सरकार को चुनौती दी है और पारदर्शिता के लिए लड़ाई लड़ी है… विपक्ष की उम्मीदें बढ़ गई हैं… परंपरा रही है कि अगर अध्यक्ष बिना चुनाव के चुना जाता है, तो उपाध्यक्ष विपक्ष का होता है…
[26/06, 2:02 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी, सदन के सभी सदस्यों को मुझे फिर से सदन के अध्यक्ष के रूप में दायित्व निर्वाहन करने का अवसर देने के लिए सबका आभार व्यक्त करता हूं…मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए भी मैं सभी का आभारी हूं…”
[26/06, 2:04 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “जो सबसे ज्यादा संविधान की दुहाइयां देते हैं उनको इस बात की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वो अपनी दादी और पिताजी ने नाम पर वोट बटोरते हैं तो क्या वे उनके किए कारनामों की भी जिम्मेदारी लेते हैं? आज जो संविधान की सबसे ज्यादा दुहाइयां देते हैं वे खुद का भी ट्रैक रिकॉर्ड देखें। ”
[26/06, 2:05 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा था युवक, परिवार के लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित, थाना क्षेत्र मक्खनपुर के गांव फुलरई की घटना.
🆔हरदोई- पोस्टमार्टम हाउस में शवों से जेवर उतारने का मामला , महिला कांस्टेबल ने की थी शिकायत, CMO ने बैठाई थी जांच, जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मचारी बर्खास्त, मृत लोगों की बॉडी से उतार देते थे सोने चांदी के आभूषण, जांच के बाद सीएमओ ने संविदा कर्मी को किया बर्खास्त.
[26/06, 2:06 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात – रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार की मौत, रोडवेज बस टक्कर मारकर मौके से हुई फरार, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, रसूलाबाद के बालाजी गेस्ट हाउस बेला रोड की घटना.
🆔इटावा- पीआरवी 112 ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, पीआरवी 112 की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, राहगीरों ने कराया पास के निजी अस्पताल में किया भर्ती, भरथना कस्बा के SAV डिग्री कॉलेज के पास की घटना.
[26/06, 2:08 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर – मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दरिंदगी, गांव के ही गांधी पार्क के पास युवक ने की दरिंदगी, लोगों द्वारा शोर मचाने पर युवक हुआ फरार, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के भाई ने दी तहरीर, रेउसा थाना क्षेत्र की घटना.
🆔लखनऊ- BJP नेता अवधेश कुमार के असलहे का लाइसेंस निरस्त, बीबीडी थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गन लाइसेंस निरस्त करने पर थाने में जमकर हंगामा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव भी धरने पर बैठे , असलहे का लाइसेंस निरस्त होने से कार्यकर्ता नाराज.
🆔सोनभद्र- कोयला लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी , हादसे में ट्रक चालक की मौत, एक अन्य घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिपरी क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास की घटना.
[26/06, 2:09 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या : बारिश से फिर धंसा रामपथ, लगाया गया बैरियर,विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर,बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड किया गया बंद,सड़क मरम्मत के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल,आनन-फानन में जेसीबी से रोड की कराई जा रही पटाई,BSA, PWD, पशु चिकित्सालय में भरा बारिश का पानी,पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर पानी,कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी घुसा पानी.
[26/06, 2:11 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर : विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या के आरोप का मामला,कुरारा SHO ने परिजनों की तहरीर पर नहीं लिखा केस,ससुरालियों पर जिंदा जलाकर हत्या का गंभीर आरोप,SI राजेंद्र सिंह पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप,थाना कुरारा इलाके के झलोखर गांव का मामला.
[26/06, 2:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इमरजेंसी की निंदा की
सदन आपातकाल की निंदा करता है
25 जून 1975 का दिन काला अध्याय
[26/06, 2:14 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – एंटी करप्शन ने तहसीलदार के पेशकार को पकड़ा, पेशकार को अरेस्ट कर गाड़ी से ले गई एंटी करप्शन, दातागंज तहसीलदार के पेशकार राजीव शर्मा को पकड़ा, बदायूं जनपद के दातागंज तहसील का पूरा मामला.
🆔मैनपुरी – बीमारी के चलते महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों का आरोप 1 घंटे तक कोई भी डॉक्टर नहीं था मौजूद, जिसकी वजह से सही इलाज न मिलने से हुई मौत- परिजन, शहर कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर की रहने वाली थी मृतक महिला.
[26/06, 2:16 pm] +91 94151 97071: *🆔SBSP के विधायक बेदी राम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।* जिसमें विधायक बेदी राम कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वो पैसा लेकर परीक्षा पास करवाते हैं। पेपर लीक करा देते हैं। रिजल्ट भी बदलवा देते हैं।
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है जिनके पेपर्स रद्द हो गए वो स्टूडेंट अपना पैसा वापिस मांगने आए हैं तो बेदी राम उनको हड़का रहे हैं और बता भी रहे हैं कि वो कैसे पेपर लीक और रिजल्ट बदलने का सिस्टम चलाते हैं।
बेदी राम यूपी में राजभर की पार्टी से गाजीपुर जनपद की जखनिया सीट से वर्तमान विधायक हैं।
पेपर लीक के मामले में वो विधायक बनने से पहले जेल भी काट चुके हैं और अभी भी वही धंधा करते वीडियो में दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बेदी राम या उनकी पार्टी ने अभी कोई बयान नहीं दिया है।
[26/06, 2:17 pm] +91 94151 97071: रिपोर्टर को देखते ही विधायक बेदीराम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और दवाई खाने लगे।
उसके बाद जब वो शांत हुए तो रिपोर्टर ने फिर सवाल किया तो बेदीराम भड़कने लगे और रिपोर्टर को घर के बाहर करने लगे। देखिए पूरा सीन।
[26/06, 2:19 pm] +91 94151 97071: 🆔आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर NDA के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “1975 से अब तक गंगा में बहुत पानी बह चुका है। इंदिरा गांधी ने इस (आपातकाल) पर खेद जताया था। 1977 के चुनाव में वे हार गई थीं… भाजपा को अब पीछे की तरफ देखकर कार चलाना बंद कर देना चाहिए…
[26/06, 2:20 pm] +91 98203 71177: दिल्ली- सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के सांसदों ने आज संसद के बाहर प्रदर्शन किया

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने के लिए कांग्रेस से माफी मांगने की मांग करते हुए नारे लगाए
[26/06, 2:20 pm] +91 62004 21979: 🛑झांसी: ब्यूटी पॉर्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले आशिक ने होटल में जाकर फांसी का फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही मुरैना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मुरैना पुलिस ने दीपक की फोटो झांसी पुलिस को भेजी है। इस फोटो की पहचान झांसी पुलिस ने कर दी है। इस आधार पर झांसी पुलिस मुरैना रवाना हो गई है। मालूम हो कि दतिया के ग्राम बरगांय निवासी राजू अहिरवार की पुत्री काजल की शादी चिरगांव में तय हो गई थी। रविवार को शादी
बारात आने में थोड़ा समय था इसलिए काजल अपनी सहेलियों के साथ तैयार होने के लिए विवाह घर के पास स्थिंत एक ब्यूटी पार्लर में चली गई। रात 9.30 बजे एक युवक मोटर साइकिल से आया था। उसके हाथ में तमंचा था। मुंह पर रुमाल बांधें हुए था। उसने ब्यूटी पार्लर के दरवाजे का कांच तोड़ा और फिल्मी स्टाइल में कहने लगा कि काजल बाहर आओ, तुमने हमें धोखा दिया है। इसी बीच सिरफिरे आशिक ने काजल को सीने में गोली मार दी थी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पड़ी थी। परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे थे। वहां उसकी मौत हो गई थी। बताया गया कि गोली लगाने वाला युवक काजल का प्रेमी था। वहीं नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं और हो, इसलिए यह कदम उठाया।
[26/06, 2:20 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “इमरजेंसी एक ऐसा दौर था जिसे इतिहास में एक कालेखंड के तौर पर देखा गया। जिस तरह से इमरजेंसी के दौर में पूरे देश को बंधी बनाने का प्रयास किया गया, देश पर तानाशाही थोपने का प्रयास किया गया…वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को इससे सीख लेने की जरूरत है…”

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.