July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ26जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ26जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ26जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

➡️….लखनऊ : कौशल विकास से जुड़ रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

➡बचपन से छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रही सरकार
➡कौशल विकास से जोड़कर भविष्य के लिए किया जा रहा तैयार
➡स्कूलों में मनाया कौशल एवं डिजिटल इनिशिएटिव्स दिवस
➡छात्रों को संचार, बिक्री तकनीक, विपणन रणनीतियां बताई
➡विशेषज्ञों ने शिक्षकों, बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी.
➡️…बिजनौर – निजी अस्पताल में मरीज के घर वालों से मारपीट, अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ पर मारपीट का आरोप, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 2 दिन पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो, पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही, नगीना के अलका निजी अस्पताल में हुई मारपीट.
➡️….उन्नाव- टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकराई, बस सवार 9 लोग हुए गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चलाया रेस्क्यू, असोहा क्षेत्र के कांथा के निवासी हैं सभी घायल यात्री, अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे सभी यात्री, दही थाना क्षेत्र के कुमुदान खेड़ा के पास हुई दुर्घटना.
➡️…अलीगढ़ : 2 सगे भाइयों ने नामचीन स्वीट्स सेंटर के नाम की ठगी

➡17 लाख रुपये के सामान की हेराफेरी कर की ठगी
➡नोएडा की कंपनी से केसर, चांदी वर्क मंगाकर की ठगी
➡ठगी करने वालों ने समृद्धि टाउनशिप पर मगाया था माल
➡विकास स्वीट के आगे पानी भरे होने का बनाया बहाना
➡बहाना बनाकर अन्य जगह किया था केसर, चांदी वर्क
➡शाहपुर बॉर्डर आगरा रोड से दोनों अभियुक्तों को पकड़ा
➡कब्जे से 11 लाख रुपए का माल, कार भी की बरामद
➡मडराक पुलिस के नेतृत्व में सीओ ने किया खुलासा.
➡️…..हापुड़, उत्तर प्रदेश: हापुड़ के एडिशनल SP विनीत भटनागर ने कांवड़ यात्रा पर बताया, “श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमने व्यापक तैयारी की है। हमने 5 जोन, 17 सेक्टर और 39 सब-सेक्टर बनाए हैं, बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और वे 2 अलग-अलग शिफ्टों में काम करेंगे। ट्रैफिक को विभाजित किया गया है। कई जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, बैरियर भी लगाए गए हैं… CCTV कैमरे लगाए गए हैं…”.➡️…. दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व RJD नेता राबड़ी देवी के बयान पर कहा, “वे राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी है, वे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी है, पूर्व उपमुख्यमंत्री की माता हैं, उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है… आपातकाल के समय लालू जी जेल में थे… और आज यही लोग कांग्रेसे की गोद में खेल रहे हैं…”
➡️…. लखनऊ : एंबुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम में देशभर में यूपी टॉप पर

➡सिर्फ 7 मिनट में मरीजों तक पहुंच रही योगी की एंबुलेंस
➡देश में उत्तर प्रदेश की एंबुलेंस सेवा पहले पायदान पर
➡रोजाना 16 हजार से अधिक मरीजों को मिल रही सेवा
➡प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 की 2200 एंबुलेंस संचालित
➡रिस्पांस टाइम में राजस्थान दूसरे, केरल तीसरे पायदान पर
➡झारखंड का है सबसे खराब रिस्पांस टाइम 16.02 मिनट.
➡️ …अनंत अंबानी-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे. इस शाही शादी में देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए थे. इस ग्रैंड शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया था. इससे पहले जामनगगर में प्री वेडिंग हुई थी. लेकिन अभी भी शादी का जश्न खत्म नहीं हुआ है. लंदन में दोनों की पोस्ट वेडिंग सेरेमनी होगी. परिवार के सदस्य लंदन पहुंच चुके हैं. इसके लिए महलनुमा स्टोक पार्क कंट्री क्लब एंड होटल को दो महीने के लिए बुक किया गया है.
➡️…देवरिया – जमीन की पैमाइश के दौरान जमकर हुआ तांडव

➡तहसीलदार, उनकी टीम के सामने ही हुआ तांडव

➡एक पक्ष ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी

➡युवक ने अपने शरीर पर डाला मिट्टी का तेल

➡पुलिस और लोगों में हुई जमकर नोकझोंक

➡पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार

➡लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव का मामला

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.