लखनऊ26अप्रैल24*संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का जीतना जरूरी -अम्ब्रीश सिंह पुष्कर
विधानसभा मोहनलालगंज में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए व देश में सद्भाव के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना जरूरी है।
श्री चौधरी शुक्रवार को विधानसभा मोहनलालगंज के परेहटा, खुजौली,अरोरा,गुमानी खेड़ा,हंसवा, हुसेनाबाद,नवीनगर,भजाखेड़ा,अमवा,असलमनगर,गढ़ा,अब्बास नगर,छतौनी, हसनपुर,कनेरी,मोती का पुरवा,करौंदी,मीरखनगर, व कासिमपुर में आयोजित सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की लोकप्रियता से भाजपा के बड़े नेताओं की भाषा बिगड़ गयी है।
भाजपा देश को सम्प्रादायिक आधार पर विभाजित करना चाहती है।
पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही ,युवाओ को नौकरी दी जाएगी वही मजदूरी 450 रूपए प्रतिदिन कर दी जाएगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से मुस्तैदी से चुनाव में जुटने के साथ ही भाजपा की हर साजिश से सावधान रहने की बात कही वही जन सम्पर्क तेज करने का आह्वान किया।
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि दलित,पिछड़ों का उत्पीड़न चरम पर है विश्वविद्यालयो में दलित छात्रों को भाजपा सरकार के इशारे पर पीटा जा रहा है,फर्जी मुकदमे लिखकर उनके भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर पासवान ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है बेरोजगारी खत्म करने के लिए भाजपा को हराना जरूरी है।
विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने कहा कि किसान भाजपा सरकार से परेशान हैं।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री गोमती यादव, राजबाला रावत, मायाराम वर्मा, नवनीत सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, भरत यादव, राम किशोर रावत, राज किशोर रावत राजू, राजू कुरैशी, गजराज रावत, संतोष रावत, मो o सूफियान, उत्कर्ष पटेल, संतराम रावत, अशर्फी लाल धीमान, रविदत्त रावत, अरिमर्दन रावत, सरवन रावत, मो.हनीफ , संजय सिंह, प्रमोद कश्यप, राम बाबू यादव, योगेंद्र रावत, अर्चना रावत, मायावती, हरी शंकर रावत, सहित कई लोग मौजूद रहे।।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*