[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
LDA VC डाॅ.इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लॉटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज,सुशांत गोल्फ सिटी,PGI व बिजनौर थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: कानपुर
अधिवक्ता और उनके पुत्र पर तेज़ाब से हमला
पड़ोसी पर तेजाब फेंकने का लगाया आरोप
पुलिस ने घायल अधिवक्ता को मेडिकल के लिए भेजा
आरोपी पड़ोसियों को किया गिरफ्तार
बिधनू थानाक्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी की घटना।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हुआ ऐलान
बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों का किया ऐलान
17 मई से शुरू होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं
24 मई तक मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं रहेगी जारी
सुबह 8 से 11 बजे तक पहली पाली की परीक्षाएं होगी
दोपहर 2 से 5 तक द्वितीय पाली की होगी परीक्षाएं।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: अतीक के दफ्तर में खून के धब्बे मिलने का मामला
खून के सैंपल में इंसानी हीमोग्लोबिन की पुष्टि- सूत्र
मामले में आसपास पूछताछ कर रही है पुलिस
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: उमेश पाल मर्डर केस में बड़ी खबर
गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन मिली
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली गुड्डू की लोकेशन
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
अब प्लेटफॉर्म पर मिलेगी ऑटो-टैक्सी बुकिंग सुविधा,रेल यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर ही सुविधा दी जाएगी,इनकी मदद से वे ऑटो-टैक्सी बुक कर सकेंगे,लखनऊ जंक्शन टैक्सी स्टैंड पार्किंग की सुविधा जल्द,सुविधा शुरू करने के लिए एजेंसी नामित कर दी गई है।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
जाली हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया
फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने का एक और मामला
नगर स्वास्थ्य अधिकारी के जाली हस्ताक्षर से जालसाजी
नियुक्ति, ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में फंसे बाबू
नगर निगम के बाबू मो. जुनैद का नया खेल सामने आया
मृतक आश्रित को नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया
नगर आयुक्त के जाली हस्ताक्षर से जारी किया पत्र
चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया
मृतक आश्रित को नौकरी नहीं मिलने पर की शिकायत
पीड़ित मंगलवार को नगर आयुक्त से की शिकायत
नौकरी के नाम पर बाबू ने पांच लाख रुपये मांगे थे
पहले ही निलंबित है बाबू,अब बर्खास्त करने की तैयारी
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: प्रयागराज
उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर
खान सौलत हनीफ को पुलिस लेगी कस्टडी रिमांड
पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी
27 अप्रैल को जेल से तलब किया गया है
उमेश पाल अपहरण के मामले में नैनी जेल में है बंद
पुलिस ने खान सौलत हनीफ को भी बनाया आरोपी
साजिश रचने का पुलिस को मिला है प्रमाण।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
पाकिस्तानी जालसाज ने युवती से 33 लाख ठगे
खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताकर की लाखों की ठगी
खुद को डॉक्टर बताकर शादी के बहाने जाल में फंसाया
शादी का प्रस्ताव रखा और उससे 33 लाख ठग लिए
विकासनगर इलाके की एक युवती ठगी का शिकार हुई
पीड़िता ने विकासनगर थाने में केस दर्ज कराया है
पीड़िता के मुताबिक उसका पहले से तलाक हो चुका है
दूसरी शादी के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी
इस दौरान उसे डॉ. हैरी आनंद की आईडी से मैसेज आया।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: प्रयागराज
शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी ज़ैनब की तलाशी के लिए पुलिस ने प्रयागराज के हटुवा में छापेमारी की लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शाइस्ता फ़रार हो गई।
प्रयागराज के आसपास ही किसी जिले में छुपी हुई है अतीक की पत्नी, पुलिस को इसकी जानकारी मिली है।
सूत्रों की मानें तो शाइस्ता और उसके अन्य गुर्गों को कुछ मुस्लिम महिलाओं ने शरण दी हुई है।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
एलडीए में फाइलों के गायब होने का सिलसिला जारी
योजनाओं में भूखंडों घोटालों से जुड़ी फाइले गायब हैं
अब शमन मानचित्र से जुड़ी 200 फाइलें गायब हुईं
जानकारी के बाद अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
इंजीनियरों को एक दिन में 5 जगह करना था निरीक्षण
जोनल अधिकारियों द्वारा मांगी गई फाइलें मिली गायब
आलाया अपार्टमेंट से जुड़ी फाइल भी एलडीए से गायब
आलाया अपार्टमेंट के मानचित्र से जुड़ी दो फाइलें गायब
कई अन्य और बड़े विवादित मामले की फाइलें भी गायब
गोमती नगर के भूखंडों की फाइले भी गायब हो गईं हैं।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
PWD बजट सरेंडर की जांच में बड़े खुलासे
PWD के सरेंडर बजट की जांच में बड़ी अनियमितताएं
अफसरों ने मनमाने ढंग से बनाया 295 सड़कों का चौड़ीकरण प्रस्ताव, मंत्री के पत्र के बाद PWD अफसरों में मचा हड़कंप
मंत्री ने प्रमुख सचिव,विभागाध्यक्ष से पूछा चयन का आधार
295 सड़कों में से 176 के प्रस्ताव वित्त समिति को किस आधार पर भेजे
इन सड़कों के प्रस्ताव की लागत 3000 करोड़ से अधिक थी
मानकों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से किया गया चयन
2022-23 का PWD का 33% बजट करना पड़ा है सरेंडर।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
भ्रष्टाचार के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रोफेसर निलंबित
प्रोफेसर नीलम गुप्ता कार्यवाहक प्रधानाचार्य वाराणसी निलंबित
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने की बड़ी कार्रवाई
छात्रवृत्ति देने में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित
गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति देने का आरोप।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
चौराहों की मॉनिटरिंग अब ट्रैफिक कमांड सेंटर करेगा
71 चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान होंगे मुस्तैद
71 चौराहों पर स्थानीय थाने के जावन भी होंगे मुस्तैद
डीजीपी ने की समीक्षा बैठक में दिये गए दिशा निर्देश
व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक कमांड सेंटर बनेंगे
162 चौराहों के लिए ड्यूटी चार्ट भी पेश किया गया
स्थानीय थाने की पुलिस की तैनाती तय की गई
डीजीपी ने योजना तत्काल लागू करने के दिये निर्देश।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
करोड़ों की ठगी करने वाला संजय शेरपुरिया गिरफ्तार
संजय शेरपुरिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताता था संजय
नेताओं का करीबी बताकर करता था लोगों से ठगी
संजय शेरपुरिया बड़े-बड़े खेल करने में है माहिर
संजय की ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये है
एसटीएफ ने विभूतिखंड इलाके से किया गिरफ्तार।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एलडीए को दिए निर्देश
एमार टाउनशिप में STP के अवैध निर्माण की जांच के निर्देश
एमार गोमती ग्रीन्स के ग्रीन बेल्ट में चल रहा STP निर्माण
बिना स्वीकृत नक्शे के ग्रीन बेल्ट एरिया में हो रहा निर्माण
अवैध रूप से सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निर्माण हो रहा।
[26/04, 11:21 am] Archana Khanna: लखनऊ
मंत्री नंद गोपाल नंदी की प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात
भूपेंद्र चौधरी के साथ बंद कमरे में हुई नंदी की मुलाकात
दिल्ली परिक्रमा करने के बाद भी नहीं बनी नंदी की बात
केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं ने नहीं की नंदी से मुलाकात
नंद गोपाल नंदी ने खुलकर किया था निर्णय का विरोध
पत्नी का टिकट कटने से मंत्री नंदी पार्टी से नाराज
कैबिनेट मंत्री के साथ पत्नी को बनाए रखना चाहते थे मेयर
यूपी BJP ने कई कारणों के चलते काटा पत्नी का टिकट

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*